Paytm Se Paise Kaise Kamaye?

paytm se paise kaise kamaye

इंटरनेट से पैसे कमाने की सीरीज़ को आयेज बढ़ते हुए आज हम Paytm se paise kaise kamaye के बारे मे बताने जा रहे हैं! वैसे आप सभी PayTm से फ्री recharges और cashback के बारे मे पहले से जानते होंगे, इसलिए हम इस पोस्ट में हम Free recharges या cashback के साथ साथ आपको PayTm के बिज़्नेस करना सिखाएगा!

आज के टेक्नोलॉजी वाली इस युग में हर चीज इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि बहुत लोगों को उसको समझने का वक्त भी नहीं मिलता और बहुत चीजें हम लोगों को फायदा देने वाली भी हैं। इसके बारे में हम लोग को नहीं पता होता, इसीलिए आज हम आपको पेटीएम के जरिए आप लोग घर बैठे कैसे आराम से पैसा कमा सकते हैं उसके बारे में बताएंगे।

आज हम आपको बताएंगे सबसे आसान और सिंपल तरीका जिससे कि आप पेटीएम से आराम से हजारों रुपए कमा सकते हैं। कुछ ही दिनों में बस उसके लिए आपको करनी पड़ेगी थोड़ी सी मेहनत, जी हां पेटीएम बहुत तरह से आप को पैसा देता है लेकिन बहुत कम लोगों को ही उस पैसों के बारे में पता होता है।

चलिए स्टार्ट करते हैं…

PayTm Kya hai?

PayTm का नाम हर कोई जानता है, सभी जानते है की PayTm क्या है। PayTm एक बहुत ही शानदार App है। PayTm के लगभग भारत में आज की तारीख में 5 से 10 करोड़ से ज्यादा Downloads है, इसका कारण है PayTm एक बहुत ही शानदार App है जिसको उपयोग करना बहुत ही आसान है। PayTm को Use करने के लिए बस हमे उसे Bank Account से Connect करना होता है।

PayTm ने एक तरह से भारत की बहुत चीज़े बदल दी है। सबसे पहली बात तो यह है की PayTm एक भारतीय कंपनी है जो तेजी से भारत में अपनी पकड़ बना रही है। PayTm शुरू में एक महज मामूली सा एक वालेट था लेकिन अब PayTm एक E-Commerce साईट और Ticket Booking, Railway Ticket Booking, Recharge, ऑनलाइन Ticket Booking, Cinema Ticket Booking जैसे ऑफर्स हमे देता है।

PayTm आज भारत का सबसे बड़ा Wallet बन चूका है साथ ही अब इसका नाम सबसे बड़ी E-Commerce Sites में भी आता है जिसे हम साईट तो नहीं लेकिन App कह सकते है। हाल ही में PayTm ने अपना Mall App भी Launch किया है जिसका नाम है PayTm Wallet… इस App की खासियत की वजह से और बढ़िया सर्विस की वजह से इस App के 50 लाख से ज्यादा Succesfull Downloads हो चुके है।

क्या PayTm पैसे कमाने के लिए सेफ है?

जी हा… PayTm पैसे कमाने के लिए बिलकुल सेफ है.. क्योंकि दोस्तों, अब आप ही बताइये ऐसा तो है नही की PayTm से हम पैसे कमाएंगे तो PayTm को कोई फायदा नहीं होगा.. PayTm को भी फायदा होगा और वो भी पैसे कमायेगा इसलिए हमे डरने की कोई जरूरत नहीं है PayTm पैसे कमाने के लिए बिलकुल सेफ है। PayTm के करोड़ो में Downloads है जिनमे से 75% से भी ज्यादा Active Users है।

तो अब आप सभी PayTm के बारे में शायद पर्याप्त जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे.. मैं आपको बता दू की मैं आपको आज यहा यानि की PaisaKamaye blog पर PayTm के बारे में बताने नहीं आया हु बल्कि आज मैं आपको PayTm से पैसे कमाने के बारे में बताऊंगा.. यानि आप PayTm से भी बढ़िया पैसे कमा सकते है और आप उन पैसे को किसी भी चीज़ में काम ले सकते है। PayTm से पैसे कमाना बहुत ही आसान है।

तो चलिए बिना आपका समय गवाए मैं Article पे आता हु और आपको बताता हु की PayTm से पैसे कैसे कमाए…

PayTm se paise kaise kamaye?

दोस्तो, PayTm कोई फ्री में पैसे तो बाटता है नही.. इसलिए हमे PayTm से पैसे कमाने के लिए थोड़ी सी तो मेहनत करनी होगी.. तो चलिए अब देखते है PayTm से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीके.. जिनसे और भी हजारो लोग Satisfied है..। तो चलिए शुरू करते है..

Paytm BC Agent बन KYC करके

paytm bc agent registration

अगर Paytm BC Agent प्रति व्यक्ति यानी कि एक व्यक्ति का दिन में फुल केवाईसी करते हैं तब आपको paytm कंपनी की तरफ से ₹40 दिया जाएगा। दिन में अगर आप जितने ज्यादा आदमियों का केवाईसी कंप्लीट करेंगे, या भरेंगे उसके हिसाब से ही आपको उतने पैसे मिल जाएंगे। Paytm कंपनी की ये सहूलियत पेटीएम केवाईसी एजेंट को देती है ताकि वह लोग इससे अच्छा पैसा कमा सकें। आपको केवाईसी एजेंट बनने के लिए बस एक छोटा सा रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। उसके बाद paytm.kyc की टीम आकर आपको ऐप्रोव कर देगी। उसके बाद आप जितने मर्जी लोगों का केवाईसी कर सकते हैं और हर व्यक्ति पर आप ₹40 कमा सकते हैं।

Paytm Cashback Offers से कमाए

जी हां अगर आप लोग पेटीएम से और पैसा कमाना चाहते हैं तो उसका एक सबसे अच्छा तरीका पेटीएम ऑफर कैशबैक है इसके जरिए आप जब भी किसी भी व्यक्ति का रिचार्ज करें या फिर आप कभी भी अपना रिचार्ज करेंगे तब आपको पेटीएम की तरफ से कुछ कैशबैक मिलता है बहुत से लोग कई यों का अपने दोस्त या फिर किसी भी फैमिली मेंबर का रिचार्ज करते हैं तब उन्हें बहुत पैसा कैशबैक में मिल जाता है।

जिस कारण से उनके पास एक अच्छी कमाई का स्रोत मिल जाता है बहुत से लोग दुकानों पर भी जो रिचार्ज करते हैं वह पेटीएम ऐप के जरिए ही करते हैं। जिस कारण से उनको अगर वह ₹100 का रिचार्ज करते हैं तो उन्हें ₹20 कैशबैक आ जाता है तो, आप लोग खुद सोचे कि दिन में आप जितने ज्यादा लोगों का रिचार्ज करेंगे, आपको कितना ज्यादा कैशबैक मिलेगा। कभी कभी तो कैशबैक आपको पूरा का पूरा ही मिल जाता है।कई बार आप को कई प्रकार। के बिल भरने पर भी कैशबैक मिलता है पानी का, बिजली का ।

PayTm पर चीज़े Sell करके

दोस्तों, अगर आपका कोई बिज़नस है तो यह केवल आपके लिए ही है। आप सोच भी नहीं सकते की आप PayTm से कितना बढ़िया पैसे कमा सकते हो.. इस तरीके से.. जी हा.. आपने देखा होगा की PayTm पर बहुत सारे सेलर Add है जिनका Product लाखो की संख्या में बिकता है।

आप भी अपने Product को PayTm में बेच सकते है। अगर आप PayTm पर कुछ समय तक अच्छे ऑफर देते हो तो पक्का कुछ समय में आपके रोज़ाना के हजारो रूपये आने लग जायेंगे आप सोच भी नहीं सकते इतने रूपये.. तो दोस्तों, अगर आपका कोई Selling का बिज़नस है जैसे Mobile Phone Selling, Beauty Items Selling, Electronic Item Selling तो आप इन्हें PayTm पे Promot कर सकते हो..

आप को अपने समान बेचने के लिए PayTm पर Sign Up करने के लिए PayTm का Seller वाला एक अलग App Download करना पड़ेगा.. और साथ ही अछि कमाई के लिए PayTm वालो से ख़ास तौर पर कांटेक्ट रखना होगा.. आप यकीन मानो अगर आप अच्छा बिज़नेस करना चाहते हो तो आपको यह जरूर Try करना चाहिए मेरे हिसाब से आप आसानी से महीने के 2 से 3 लाख रूपये इस तरीके से PayTm से कमा लोगे.. बस आपको अपना थोडा सा दिमाग लगा के Product को सही टाइम पे सही कीमत में बेचना और खरीदना होगा…. यह आपके किये सच में बहुत फायदेमन्द साबित हो सकता है…

Ye bhi padhen,

4 Paisa Kamane ka Idea (पैसा कमाने के तरीके)

Facebook से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में

Youtube से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में

Seller बनके पैसे कमाए यानि Business Account खोलके

आपने E-Mitra वालो को तो देखा ही होगा.. अगर मैं थोड़ी Modern Language में कहु तो Cyber Cafe वालो को आपने देखा ही होगा.. आप बहुत बार उनके पास Recharge डलवाने, अपना DTH रिचार्ज करवाने, अपना Postpaid Recharge करवाने, अपने घर के नल के बिल भरवाने, अपने घर के बिजली यानि लाइट के बिल भरवाने के लिए गए होंगे.. मैं भी बहुत बार गया था जब मैं छोटा था..।

मेरी तरह आपने भी सोचा होगा की यह लोग हमसे उतने की पैसे में काम कैसे करते है यानि यह हमसे पैसे उतने ही लेते है जितने का बिल होता है तो इनको क्या मिलता होगा..यह सवाल आपके मन में भी मेरी तरह हजारो बार आया होगा की इनके बचता क्या है यानि इनके ऐसा क्या फायदा होता है जिसके लिए यह अपना खर्चा करके हमारा काम करते है..अब वह कोई पागल तो है नही… जो की हमारे लिए समाज सेवा करेंगे.. उनको भी इसमें कोई फायदा होता है..।

तो मैं आपको बता दू की उनके Account Fix रहते है जैसे की अगर वह Mobile Pe या Airtel Money या PayTm किसी का भी बिज़नेस Account खोल लेता है और वह रिचार्ज भी उसमे से ही करता है, किसी की चीज़ खरीदनी है तो भी उसी में से खरीदता है, बिल भरने होते है तो भी वह उसी में से भरता है.. इसमें उनको सभी कामो के परसेंटेज के हिसाब से पैसे मिलते है यानि कमीशन मिलती है। जैसे मोबाइल रिचार्ज डालने पर 3%, DTH रिचार्ज डालने पर 10% आदि। यानि अगर उनके महीने में 2 लाख से 3 लाख का रिचार्ज आदि कर लिया तो उनके 15 हजार से 30 हजार तक रूपये कही नही जा रहे। ऐसे ही PayTm में भी बिज़नेस अकाउंट है।

आपको उससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो PayTm में As बिजनेस पे Sign Up करना पड़ेगा यानि बिज़नेस Account बनाना पड़ेगा… फिर आप जितने भी रिचार्ज आदी करोगे.. बील भरोगे तो आपको उसमे कमीशन मिलेगा जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हो…

Paytm Mall Affiliate से पैसे कमाए

आपको बताएंगे कि पेटीएम मॉल के जरिए भी आप लोग पैसा कमा सकते हैं, आप अपने मोबाइल के अंदर पेटीएम वॉलेट ऐप इंस्टॉल कर ले, उसके बाद उसमें से किसी भी प्रोडक्ट पर कैशबैक ऑफर रहता है। यानी कि अगर आप लोग कोई भी प्रोडक्ट उस में से चूस करके उसको अपने फ्रेंड रिलेटिव को शेयर करते हैं और उसके अंतर्गत अगर आपका रिलेटिव या फ्रेंड उसमें से कोई भी एक या दो प्रोडक्ट खरीद लेता है तो, उसमें से भी आपको कुछ कैशबैक मिलता है।

paytm mall affiliate se kaise kamaye

जैसे कि आप लोग अगर पेटीएम मॉल खोलेंगे उसमें अगर आप लोग कोई भी अगर 10000 का मोबाइल किसी को शेयर करके सेल करवा रहे हैं। तब आपको उसके अंदर लगभग 400 से ₹500 तक का कैशबैक भी मिल जाता है।

बहुत बार लोग ऐसे ही करते हैं पेटीएम मॉल के जरिए जो भी आपको प्रोडक्ट अच्छा लगता है और सस्ता लगता है वह अपने फ्रेंडों रिलेटिव के साथ शेयर करके, फिर अगर वो खरीद लेता है तब आप उस पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप जितने भी प्रोडक्ट देखेंगे उन सभी पर कुछ कैशबैक अलग अलग दिया होता है।

Third Party Apps से Paytm Cash कमाए

ऐसी कुछ एप्स भी होती हैं जिसके जरिए आप और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं वह भी कई तरह की गेम खेल कर या फिर कुछ वीडियोस देख कर, आज हम आपको उसी आपके बारे में बताएंगे कई बार कुछ ऐप्स ऐसी होती हैं जिसके अंदर अगर आप लोग स्पिन करे यानी कि 4 गोले का एक राउंड शेप का सर्कल होता है उसके अंदर आपको स्पिन बटन दबाना होता है।

जब आप स्पिन बटन दबाएंगे तो वह चार राउंड घूमेगा, उसके बाद एक टाइम पर रुक जाएगा, उसके बाद अगर उस पर जो साइन होगा प्लस माइनस, मल्टीप्लाई, डिवाइड हो तब कुछ क्वेश्चन मिलेंगे और आपको उस को सॉल्व करना है अगर वह क्वेश्चन आप सही सवाल करेंगे तो उसके जरिए कुछ पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे। (Download Link)

https://play.google.com/store/apps/details?id=info.earntalktime

फिर आप पेटीएम से उस पैसे का यूज कर सकते हैं।

ऐसे ही कुछ गेम्स होती हैं जिसके अंदर आप पेटीएम के जरिए खेल सकते हैं अगर आप जितनी ज्यादा वह गेम खेलेंगे और जितने ज्यादा पॉइंट कमाएंगे तब भी आपको कुछ कैशबैक मिलता रहेगा। ऐसे ही paytm के जरिए हम लोग बहुत से गेम खेल कर और वीडियो देखकर बहुत से कुछ क्वेश्चन सॉल्व कर के भी ऐसे पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने पेटीएम से ही और पैसे कमा सकते हैं अगर आप लोग अपने दोस्तों या फैमिली रिलेटिव को पेटीएम एप शेयर करेंगे और अगर उन लोगों ने उस को इंस्टॉल कर लिया तब आपको और कैशबैक मिल जाएगा, बहुत बार तो पेटीएम ऐप में ही बहुत सी ऐड आती रहती है अगर आप लोग दिन में वह ऐड भी देखोगे तब भी 1 दिन में 500 से ऊपर रुपए कमा सकते हो। ये बहुत से तरीके थे जिनके जरिए हम लोग पेटीएम ऐप से हजारों रुपए तक कमा सकते हैं।

सुझाव

दोस्तों, मैं उम्मीद करता हु की आपको यह पोस्ट “PayTm se Paise kaise kamaye” पसन्द आया होगा और अब आप PayTm से सरल तरीको से पैसे कमा सकते है। दोस्तों, पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूले…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *