PDF Kaise Banate Hai Mobile Me – मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाये

PDF Kaise Banate Hai Mobile Me

जो लोग स्मार्टफोन्स और लैपटॉप के द्वारा काम या पढाई करते है वह डिजिटल डॉक्युमेंट्स के बारे में सटीक रूप से जानते होंगे जो धीरे धीरे ऑफलाइन डॉक्युमेंट्स की जगह लेते जा रहे हैं। सबसे अधिक काम आने वाला डिजिटल डॉक्युमेंट पीडीएफ होता है जो पढाई और प्रोफेशनल वर्क दोनों में काम आता हैं। जिनके पास लैपटॉप या कम्प्यूटर आदि डिवाइज है वह तो आसानी से पीडीएफ बना सकते है लेकिन जिन लोगो के पास केवल स्मार्टफोन्स है उन्हें पीडीएफ बनाने में दिक्कत आती हैं। ऐसे में वह ‘मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाये’ (PDF Kaise Banate Hai Mobile Mein) के विषय के बारे में जानना चाहते हैं। इस लेख में हम इस विषय की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

PDF क्या होता हैं?

जिओ के आने के बाद हमारे देश में टेलीकॉम के सेक्टर में एक क्रांति आई जिसकी वजह से इंटरनेट और कालिंग सुविधाए पहले के मुकाबले काफी सस्ती हो गयी। क्युकी लोगो के पास इंटरनेट का करीब असीमित एक्सेस आ चूका था तो वह साधा मोबाइल छोड़कर स्मार्टफोन्स खरीदने लगे जिसकी वजह से भारत में स्मार्टफोन इंडस्ट्री भी काफी ग्रो हुई।

आज हर किसी के पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन हैं। यही कारण हैं की देश में काफी तेजी से डिजिटलाइजेशन हो रहा हैं जिसकी वजह से काम से लेकर पढाई तक सब कुछ स्मार्टफोंस और लैपटॉप्स के द्वारा हो रहा हैं। क्युकी सब काम डिजिटल तरीको से हो रहे है तो डॉक्युमेन्ट भी डिजिटल ही उपयोग किये जाते हैं।

डिजिटल डॉक्युमेंट कई तरह के होते हैं जिनमे से एक पीडीएफ भी हैं। पीडीएफ (PDF) की फूल फॉर्म ‘Portable Document Format’ होती हैं। पीडीएफ एक प्रकार का डिजिटल फॉर्मेट डॉक्युमेंट होता है जिसमे टेक्स्ट और इमेजेस होती हैं। इसे 1992 में Adobe के द्वारा लाया गया था और आज यह सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाला डिजिटल डॉक्युमेंट हैं।

PDF का उपयोग क्या हैं- Pdf kaise banate hain

काफी सारे लोग जो पीडीएफ से परिचित नहीं वह इसके सटीक उपयोग के बारे में नहीं जानते। अगर आप भी नहीं जानते की पीडीएफ का उपयोग क्या है तो जानकारी के लिए बता दे की पीडीएफ एक प्रकार का डिजिटल डॉक्युमेंट है जिसका उपयोग टेक्स्ट और इमेजेज आदि फॉर्मेट को एक फाइल के रूप में तैयार करने के लिए किया जाता हैं जिसे वर्चुअली लोगो के साथ साझा भी किया जा सकता हैं।

PDF Kaise Banate Hain Mobile Me

PDF Kaise Banate Hai Mobile Me
PDF Kaise Banate Hai Mobile Me

काफी सारे लोगो को लगता है की मोबाइल में पीडीएफ बनाना एक मुश्किल काम है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हैं क्युकी आप आराम से मोबाइल में घर बैठे हुए पीडीएफ बना सकते हो। लेकिन कैसे? इसके लिए आपको कोई ऐसा एप्प डाउनलोड करना होगा जो आपको पीडीएफ बनाने का एक्सेस दे। ऐसे एप्प्स की कोई कमी नहीं है जिनके द्वारा आप आसानी से घर बैठे हुए पीडीएफ बना सके। इनमे से सबसे बेहतरीन एप्प्स कुछ इस प्रकार हैं:

Google Docs : गूगल डॉक्स दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक गूगल के द्वारा बनाया गया एक प्रोडक्ट है। गूगल डॉक्स को वेब और एप्प फोनो फॉर्मेट में एक्सेस किया जा सकता है। किसी भी तरह के डिजिटल डॉक्युमेंट को गूगल डॉक्स में आसानी से देख सकते हैं। अगर आप पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो उसमें भी गूगल डॉक्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा।

अगर आप नहीं जानते कि गूगल डॉक्स में पीडीएफ कैसे बनाते हैं तो इसके लिए आपको गूगल डॉक्स को डाउनलोड करके उसमें अपने जीमेल अकाउंट लॉग इन करना होगा और उसके बाद + के विकल्प पर क्लिक करके अपना डॉक्युमेंट तैयार करना होगा। डॉक्युमेंट तैयार होने के बाद आप अंत में जब इस डॉक्युमेंट को सेव या सेंड करोगे तो आपसे पूछा जायेगा की आप इसे किस फाइल में सेव या सेंड करना चाहते हो। तब PDF का विकल्प चुने।

Adobe Acrobat Reader : अगर आप पीडीएफ पर काफी काम करते हो यानी कि रोजाना पीडीएफ को एक्सेस , एडिट और क्रिएट करते हो तो शायद Adobe Acrobat Reader आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होगा। एडोब ही वह कंपनी थी जिसने सबसे पहले पीडीएफ को लोगों के सामने प्रस्तुत किया और आज भी यह पीडीएफ से जुडी हुई सबसे बेहतर सुविधाए प्रदान कर रही हैं।

Adobe Acrobat Reader का इंटरफ़ेस वाकई में काफी आसान है और आप इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इस पर अकाउंट बनाकर आसानी से पीडीएफ को एक्सेस, एडिट और क्रिएट कर सकते हैं। अगर आप अपने मोबाइल में पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो Adobe Acrobat Reader App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्प के द्वारा आप आसानी से अपने मोबाइल में पीडीएफ बना सकते हो।

WPS Office : WPS ऑफिस सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट बनाने वाली सबसे बड़ी कम्पनियो में से एक है जिसकी मालिक Kingsoft Office Software Corporation Limited हैं। WPS के द्वारा स्मार्टफोन्स यूजर्स के द्वारा भी ऐसे काफी सारे रिलायबल सॉफ्टवेयर्स बनाये हुए है जो प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में उनकी मदद करते हैं। ऐसा ही एक सॉफ्टवेयर WPS Ofiice भी हैं जिसके द्वारा कई तरह के डिजिटल डॉक्युमेंट्स को एक्सेस और एडिट किया जा सकता हैं।

WPS Office के एप्प के द्वारा आप आसानी से अपने मोबाइल में ही पीडीएफ को बना सकते हो, एक्सेस कर सकते हो और एडिट भी कर सकते हो। क्युकी WPS Office का इंटरफ़ेस बेहद शानदार है तो इसे आसानी से एक्सेस भी किया जा सकता हैं। इस एप्प पर पीडीएफ बनाने केलिए बस आपको एप्प को डाउनलोड करके इस पर अकाउंट बनाना हैं और Create के विकल्प पर क्लिक करके PDF बनाना शुरू करना हैं।

ऑनलाइन पीडीएफ कैसे बनाये – Pdf kaise banate hain

अपने फ़ोन में पीडीएफ बनाने का एक्सेस देने वाले एप्प्स को डाउनलोड करके पीडीएफ बनाने के तरिके के बारे में तो हम आपको बता चुके है लेकिन अगर आप यह जानना चाहते हो की ‘बिना एप्प डाउनलोड किये मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाये’ तो इसका जवाब भी हमारे पास हैं। इसके लिए आप एक बेहद ही लोकप्रिय एक वेबसाइट SmallPDF.com का उपयोग कर सकते हैं।

SmallPDF एक बेहद ही लोकप्रिय वेबसाइट है जिसके द्वारा आप आसानी से घर बैठे हुए पीडीएफ बना सकते हैं। पीडीएफ बनाने के लिए, उन्हें एडिट और एक्सेस करने के लिए SMallPDF.com पर काफी सरे टूल्स मौजूद हैं। इस वेबसाइट के द्वारा आप आसानी से अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या पीसी में किसी भी ब्राउज़र को एक्सेस करते हुए आसानी से पीडीएफ बना सकते हो।

निष्कर्ष!

घर बैठे हुए पीडीएफ आसानी से बनाया जा सकता है वो भी अपने मोबाइल में लेकिन कई लोग इसके बारे में नहीं जानते जिसकी वजह से उन्हें कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं। यही कारण हैं की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने ”मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाये’ (PDF Kaise Banate Hai Mobile Me) के विषय पर पूरी जानकारी आसान भाषा में दी हैं। उम्मीद हैं की यह लेख आपके लिए फायदेमंद और ज्ञानवर्धक साबित हुआ होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *