मोबाइल में गेम खेलना हर किसी को पसन्द होता हैं। क्योंकि सारे लोग अपने मोबाइल में घंटों बैठकर गेम खेलते हैं लेकिन इससे उन्हें कुछ हासिल नही होता। काफी सारे लोग सोचते हैं कि Mobile Games केवल मनोरंजन का साधन हैं लेकिन क्या हो अगर हम आपसे बोले की आप आसानी से अपने घर बैठे हुए अपने मोबाइल में गेम खेलकर अच्छा पैसा भी कमा सकते हो।
आपको इस बात पर विश्वास नही होगा लेकिन यह बिल्कुल सच हैं कि आप आसानी से घर बैठे हुए गेम खेल कर पैसे कमा सकते हो वह भी बिना पैसे लगाए। जी हाँ, इस लेख में हम आपको ‘बिना पैसे लगाए गेम खेलकर पैसे कैसे कमाये’ के विषय पर जानकारी देंगे।
Contents
क्या बिना पैसे लगाए गेम खेलकर पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं?
इंटरनेट पर काफी सारी ऐसी वेबसाइट्स और प्ले स्टोर पर काफी सारे ऐसे एप्प्स मौजूद हैं जिनपर पैसे लगाकर Game खेलकर अगर उन Games में अच्छा Perform किया जाय तो पैसे कमाये जा सकते हैं। लेकिन यह एक तरह का जुआ होता हैं और ऐसी अधिकतर Websites और Apps Illegally काम कर रही होती हैं।
ऐसे में कई लोगो को लगता हैं कि बिना पैसे लगाए गेम खेलकर पैसे कमाना असम्भव हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। अगर आप सही एप्प्स और वेबसाइट्स का चयन करें तो आप आसानी से बिना पैसे लगाए गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
बिना पैसे लगाए गेम खेलकर पैसे कैसे कमाये?
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि बिना पैसे लगाए गेम खेलकर पैसे कमाये जा सकते हैं तो सामान्य सी बात हैं कि आपके दिमाग मे यह सवाल चल रहा होगा कि आखिर ‘बिना पैसे लगाए गेम खेलकर पैसे कैसे कमाये’?
तो बता दे कि ऐसे काफी सारे एप्प्स और वेबसाइट्स मौजूद हैं जिन पर बिना पैसे लगाए Game खेलकर पैसे कमाये जा सकते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे एप्प्स और वेबसाइट्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके द्वारा आप बिना किसी भी तरह का पैसा लगाए Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
जिन एप्प्स और वेबसाइट्स के द्वारा बिना पैसे लगाए Game खेलकर पैसे कमाये जा सकते हैं, वह कुछ इस प्रकार हैं:
Loco App
सबसे पहले अगर आप Loco App के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दे की यह एक ऐसा एप्लिकेशन हैं जिसमे आप आसानी से घर बैठे हुए पैसे कमा सकते हैं वह भी बिना पैसे लगाए। दरअसल इस एप्प काफी सारे जनरल नॉलेज को इम्प्रूव करने वाले गेम्स हैं जिनमे आपको कुछ सवालों का जवाब देना होता है और सही जवाब देने पर आपको रिवॉर्ड मिलता हैं।
इस ऐप में आपको जो रिवॉर्ड मिलता हैं उसे आप पेटीएम के द्वारा केश में प्राप्त कर सकते हो। इस एप्प पर पैसे कमाने के लिए आपको इसमें केवल कुछ सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का उत्तर देना होता है और उसके बदले में आपको रिवॉर्ड मिल जाता है वह भी बिना एक भी रूपये लगाए। ऐसे में अगर आप बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो Loco App एक बेहतरीन विकल्प हैं।
MPL (Mobile Premier League)
मोबाइल प्रीमीयर लीग या फिर कहा जाए तो एमपीएल एक लोकप्रिय ऐप है जिस पर काफी सारे गेम्स उपलब्ध है जिन्हें खेलकर लोग आसानी से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन काफी सारे लोगों को लगता है कि एमपीएल से पैसे कमाने के लिए पैसे लगाना जरूरी है जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि इस एप्प से बिना पैसे लगाए भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
दरअसल एमपीएल पर काफी सारे ऐसे गेम्स उपलब्ध है जिनमें बिना पैसे लगाए भी एंट्री ली जा सकती है वह एंट्री लेने के बाद उनसे पैसे कमाए जा सकते हैं। ऐसे में आप MPL के द्वारा घर बैठे हुए बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसा कमा सकते हो और उन देशों को पेटीएम आदि में विथड्रॉ कर सकते हो।
Gamezop App
Gamezop एक वैज्ञानिक एप्लीकेशन है जिस पर काफी सारे शानदार गेम्स उपलब्ध हैं जिनमें आप बिना पैसे लगाए एंट्री ले सकते हो और उनके एम्स में अच्छी परफॉर्मेंस देते हुए अच्छा पैसा कमा सकते हो। अगर आप गेम खेल कर पैसे कमाने के शौकीन हो तो Gamezop App आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
Gamezop App को आप आसानी से इसकी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो। एप्प को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आप आसानी से इस पर गेम खेलकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हो। इस एप्प में कमाए गए पैसो को आप आसानी से विथड्रॉ कर सकते हो।
Qureka App
Qureka App भी Loco App की तरह ही एक शानदार एप्प हैं जिसमें विभिन्न प्रकार के कॉन्टेस्ट उपलब्ध हैं जिनमें अच्छी परफॉर्मेंस देकर आप आसानी से पैसे कमाये जा सकते हैं वो भी बिना एक भी रुपया लगाए। इस एप्प पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े हुए गेम्स मौजूद हैं जिनमें आसान सवालों का जीवब देकर पैसे कमा सकते हैं।
Qureka App पर जब आप कॉन्टेस्ट में भाग लेते हो और सवालों का जवाब देते हो तो आपको Reward मिलता हैं। इस Reward को आप पैसों में बदलकर आराम से PayTm आदि के माध्यम से Withdraw कर सकते हैं। यानी कि Qureka App ‘बिना पैसे लगाए गेम खेलकर पैसे कैसे कमाये’ का एक बेहतरीन जवाब हैं।
Bulb Smash
Bulb Smash एक बेहतरीन Game हैं जो ना केवल काफी मनोरंजक हैं बल्कि अगर आप इस गेम में अच्छा परफॉर्म करते हो तो इससे अच्छे पैसे भी कमा सकते सकते हो वो भी बिना कोई पैसा लगाए। ऐसे में अगर आप ‘बिना पैसे लगाए गेम खेलकर पैसे कैसे कमाये’ प्रश्न का उत्तर जाना चाहते हो तो वह Bulb Smash हो सकता हैं।
Bulb Smash एक लोकप्रिय गेम हैं जिसमें आपको बल्ब फोड़ने होते हैं। इस गेम में अगर आप अच्छी परफॉर्मेंस देते हो और अच्छी रैंक प्राप्त कर लेते हो तो गेम के द्वारा आपको कैश रिवॉर्ड दिया जाता हैं जो आपकी रैंकिंग के अनुसार कुछ सौ रूपये से लेकर हजारो रूपये तक हो सकता हैं। एप्प में कमाए गए पैसे PayTm के द्वारा आसानी से Withdraw किये जा सकते हैं।
YouTube Streaming करे
अगर आपको गेम खेलने का शौक हैं और आपको किसी गेम में महारथ हासिल हैं तो बिना पैसे लगाए गम खेलकर पैसे कमाने के लिए आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं। आपको अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी गेमिंग वीडियोज को अपलोड करना होगा और ऑनलाइन गेमिंग को स्ट्रीम करना होगा। इस तरिके से आप बिना पैसे लगाए गेम खेलकर कमा सकते हो।
जब आपका चैनल ग्रो करेगा और उससे अधिक लोग जुड़ेंगे तो एडवर्टाइजमेंट, डोनेशंस और स्पॉन्सरशिप जैसे तरीको के द्वारा आप आसानी से घर बैठे हुए काफी अच्छा पैसा कमा पाओगे। अगर आपका चैनल ग्रो कर जाता है तो आप इससे ना केवल कुछ सौ या हजार रूपये बल्कि लाखो करोड़ो भी कमा सकते हो वो भी केवल गेम खेलकर।
निष्कर्ष!
आज के समय में गेमिंग को लेकर लोगो की दिलचस्पी काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं। लेकिन मुख्य रूप से गेम्स केवल मनोरंजन के लिए खेले जाते हैं। लेकिन अगर कोई व्यक्ति चाहे तो गेम खेलकर पैसे भी कमा सकता हैं वो भी बिना पैसे लगाए। जी हाँ, यह बिलकुल संभव हैं। इस लेख में हमने ‘बिना पैसे लगाए गेम खेलकर पैसे कैसे कमाये’ के विषय को कवर करते हुए कुछ ऐसे एप्प्स के बारे में बताया हैं जिनके द्वारा बिना पैसे लगाए पैसे कमाए जा सकते हैं।