Ghar Baithe Mobile Job se 10,000 Kamane ke 5 Tarike

ghar baithe mobile job

Ghar Baithe Mobile Job करके पैसे कैसे कमाये : इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो पैसे कमाना नहीं चाहता। हर कोई अपनी लाइफ को सुखद बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है ताकि वह आराम से रह सके और अपनी मनमर्जी के काम कर सके। लेकिन पैसे कमाना कोई आसान बात नहीं है। आदि के समय की बेरोजगारी को देखते हुए लोग 10 से 12 हजार में पूरे दिन काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन अगर आप थोड़ा दिमाग से काम नहीं तो कम समय में बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं। शायद आपको यह बात सुनकर यकीन नहीं होगा लेकिन अगर आप चाहे तो आप अपने मोबाइल की मदद से भी हजारो रुपये कमा सकते हैं, वह भी बेहद आसानी से। आज के इस पोस्ट में हम इसी बारे में बात करने वाले हैं। आज हम जानेंगे की ‘घर बैठे Mobile Jobs करके पैसे कैसे कमाये‘? So Let’s Start!

Ghar Baithe Mobile Job के लिए Requirements :

मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपको काफी ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं है और ना ही आपको कोई खास इन्वेस्टमेंट करनी है। आगरा थोड़ी सी मेहनत करने के लिए तैयार हो तो आप बिना किसी मेहनत के अपने स्मार्टफोन से हजारों रुपए बिना किसी इन्वेस्टमेंट के और आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ गिनी चुनी चीजों की जरूरत होगी, लेकिन क्या? आइये जानते हैं :

1. Smartphone : अब जब हम यहां मोबाइल से पैसे कमाने की बात कर रहे हैं तो स्मार्टफोन सबसे जरूरी चीज होती है। अगर आप जियो फोन से पैसे कमाने के बारे में सोचेंगे तो यह तो लगभग इंपॉसिबल है क्योंकि हम आपको जो तरीके बताएंगे उसके लिए आपके पास Android फोन हो तो अधिक बेहतर है। आप अपने एंड्रॉयड फोन की मदद से आसानी से Mobile Jobs कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते। इसलिए मोबाइल जॉब्स करके पैसे कमाने के लिए आपके पास सबसे पहले स्मार्टफोन होना जरूरी है।

2. Internet Connection : यह जमाना जिओ का जमाना है और आज के समय में हर किसी के पास भर भर के इंटरनेट मौजूद होता है। इंटरनेट के कम कीमत के कारण अभी के समय में हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। हम अपना अधिकतर समय आजकल इंटरनेट से जुड़े हुए कार्य को करने में ही गुजारते हैं। मोबाइल जॉब्स करके पैसे कमाने के लिए भी आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए क्योंकि आप जितने भी Mobile Jobs करोगे उनमे आपको Internet की जरूरत होगी। इसलिए Internet की सुविधा पहले ही कर ले। अगर आपके इंटरनेट स्पीड स्लो है तो आप एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन ले सकते हैं क्योंकि Slow Speed का मतलब हैं कम काम! इसलिए अगर ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि आपके पास अच्छा Internet Connection हो।

3. Bank Account and PayTm : हमारे पास अब पूरा सेटअप मौजूद है लेकिन अगर आप मोबाइल जॉब करना चाहते हो तो अपना काम पूरा करने के बाद आपको पेमेंट तो रिसीव करना होता है। इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट तो होना ही चाहिए और साथ में कुछ ऑनलाइन वोटर जैसे कि पेटीएम और PayPal भी होना चाहिए। ऑनलाइन Wallet पर अकाउंट होना इसलिए जरूरी है क्योंकि काफी सारी कंपनियां केवल PayTm और Paypal जैसे ऑनलाइन Wallet में ही पेमेंट करती हैं।

अगर आपके पास यह सभी चीजें मौजूद है तो आप मोबाइल जॉब करके आसानी से बिना किसी रूकावट के पैसे कमा सकते हैं! पेंशन के बारे में जानते हैं जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन Ghar Baithe Mobile Job के द्वारा पैसे कमाने वाले हैं।

Ghar Baithe Mobile Job से पैसे कमाने के 5 तरीके :

Ghar Baithe Mobile Job se kamaye
Mobile Jobs करके पैसे कैसे कमाये

मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं। अगर आपके थोड़ी बहुत Basic Technical Knowledge हैं तो आप अपने फ़ोन की मदद से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आज हम इस पोस्ट में आपको मोबाइल से पैसे कमाने के लिए 5 शानदार तरीको के बारे में बताने वाले हैं :

1. मोबाइल  से Online Photos Sell करे

आज कल का जमाना Media का जमाना हैं। हर किसी को तस्वीरे खिंचने का शौक होता हैं। आप भी दिन में न जाने कितनी तस्वीरे खिंचते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की आप Online अपनी Photos Sell करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने सेल्फी कैमरे का उपयोग करने की जगह है बैक कैमरे का उपयोग करने की आदत डालनी पड़ेगी यानी कि खुद की सेल्फी लेने से अच्छा दूसरी और खूबसूरत चीजों की तस्वीरें लेने की आदत डालें और यह आदत आपको काफी Profit दिलवाएगी।

पूरी जानकारी के लिए आप हमारी ये Video जरूर देखें जिसमे हमने LIVE पूरा सिखाया है।

अगर आप सर्च करेंगे तो आपको काफी सारे ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे जहां पर आप अपनी खींची गई तस्वीरों को अच्छी खासी कीमतों में बेच सकते हैं। Fotolia, iStock Photos और Shutterstock जैसे शानदार प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम हमारी तस्वीरों को बेच सकते हैं। हो सकता है कि शुरुआत में हमें हमारी खींची गई तस्वीरों के लिए कम कीमत मिले लेकिन धीरे-धीरे जब हमारी क्वालिटी बढ़ती जाएगी और हमारी तस्वीरें अच्छी होती जाएगी वैसे हमारी तस्वीरें के लिए हमको ज्यादा पैसे मिलना शुरू हो जाएंगे। अगर आप अच्छी तस्वीरें खींचते हो तो ऐसा भी हो सकता है कि यह काम एक दिन आप का प्रोफेशन बन जाए इसलिए एक बार इसमें अपनी किस्मत जरूर आजमाए।

2. मोबाइल  से Content Writing Job करके पैसे कमाये

गर आप इंटरनेट से पैसा कमाने के बारे में थोड़ी बहुत नॉलेज रखते हो तो यह जरूर जानते होंगे कि इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन और फास्ट तरीकों में से एक Content Writing भी है। Content Writing के माध्यम से हम इंटरनेट से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप Content Writing के बारे में नहीं जानते तो बता दे की कंटेंट राइटिंग में आपको आपका क्लाइंट आपको टॉपिक देता है और आपको उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना होता हैं। इसके लिए आपका Client आपको पैसे देता हैं।

अगर आपके पास अच्छी Writing Skills हैं और आप Search Engine Optimization की नॉलेज रखते हो तो आप Content Writing माध्यम से बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो। कंटेंट राइटिंग का पूरा काम आती क्वालिटी पर डिपेंड करता है यानी कि आप जितना अच्छा लिखते हो आपको उतने ही अच्छे पैसे मिलते हैं। ध्यान रहे की आपका लिखा गया कंटेंट आपके क्लाइंट के लिए उपयोगी होना चाहिए तभी वह उसके पैसे देने में फुर्ती करेगा और आपको आगे भी Order देगा। अपने कंटेंट राइटिंग के करियर की शुरुआत Orders प्राप्त करने के लिए आप Fiverr और Freelancer जैसे तरीको का इस्तेमाल कर सकते हो।

3. मोबाइल से Surveys करके पैसे कमाये

इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से Surveys करके पैसे कमान भी हैं। अगर आप गूगल और प्ले स्टोर पर सर्च करोगे तो आपको काफी सारे ऐसे Applications और Websites मिल जाएगी जो आपको छोटे-छोटे Tasks यानी की Surveys करने के पैसे देंगे। अगर आप इस काम को मुश्किल समझ रहे हो तो बता दो कि यह है पैसे कमाने के सबसे फास्ट और आसान तरीका में से एक है।

Surveys में मिलने वाले Tasks में कोई खास काम नहीं दिया जाता। इस वेबसाइट पर साइन अप करने के लिए या फिर घोड़े पर अपनी राय देने के लिए कहा जाता है और कभी कबार आपसे किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए भी कहा जा सकता है। कुछ Websites पर आपको एक छोटे से Tasks को पूरा करने के लिए 1 से 2$ भी मिल जाते हैं यानी की आप रोजाना 5 से 10 Tasks भी कम्प्लीट करते हो तो महीने के 300$ तक कमा सकते हो जो की आजकल काफी सारे Jobs में भी सम्भव नहीं हैं।

Ye bhi padhen,

पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका -5 तरीके

Paisa Kamane Wala Apps (Download)-पैसे कमाने का एप्प

PUBG से पैसे कैसे कमाए?

Facebook से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में

4. मोबाइल से YouTube Channel बनाकर पैसे कमाये

आप सभी लोग यूट्यूब का उपयोग जरूर करते होंगे और आपके काफी सारे फेवरेट यूट्यूब पर भी होंगे जो काफी अच्छा अच्छा Content डालते होंगे और आप उनके Content को रोजाना देखते भी होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह यूट्यूब इतनी ज्यादा मेहनत तो करते हैं और अपनी वीडियो जो बनाने में इतना पैसा क्यों लगाते हैं। केवल किसी को एंटरटेन करने के लिए कोई भी इतनी मेहनत नहीं कर सकता। दरअसल इसमें Youtubers का भी काफी ज्यादा फायदा होता हैं।

यूट्यूब पर अगर आप अच्छा Content डालते हो तो आपको अच्छे Views भी मिलते हैं। अगर यूट्यूब पर आपके अच्छे Views आते हैं तो आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हो और जब YouTube Channel पर Adsense Approve हो जाए तब आप उससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो। इसके अलावा की यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए काफी सारे तरीके मौजूद है जैसे कि Affiliate Marketing, Paid Promotion, Sponsored Videos आदि। बस अगर आपको किसी चीज की जरूरत है तो वह है अच्छा Contentऔर अच्छे Views! अगर आपको लगता है कि आप लोगों को अपनी वीडियोस से प्रभावित कर सकते हो तो बिना किसी देरी के जल्द ही अपने यूट्यूब चैनल शुरू करें

5. मोबाइल से Blog बनाकर पैसे कमाये

जिस तरह से आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हो उसी तरह से आप अपना ब्लॉग बनाकर और उस पर आर्टिकल अपलोड करके पैसे कमा सकते हो। जब आप अच्छे आर्टिकल लिखते हो और लोग आपके आर्टिकल्स को देखते हैं तो आप एडवरटाइजमेंट कंपनियां जैसे कि Google Adsense आदि के लिए Apply कर सकते हो। आपके ब्लॉग पर जितना हाई क्वालिटी ट्रैफिक होगा और जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा आपको उस हिसाब से एडवर्टाइजमेंट से पैसे मिल जाते हैं।

लेकिन अभी के समय में जो बड़े और High Level के Blogs है वह Advertisement से ज्यादा दूसरे Mathodes जैसे कि Affiliate Marketing, Sponsored Articles, Paid Promotion, Referral Commission आदि के माध्यम से लाखो करोड़ो रुपये कमा रहे हैं। शायद यही कारण है कि Blogging इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीकों में नंबर एक पर आता हैं। कुछ लोगों का मानना है कि मोबाइल से Blogging करना संभव नहीं है लेकिन यह बात बिल्कुल गलत हैं क्योंकि मैं खुद भी Blogging का अधिकतर काम मोबाइल से ही करता हूँ।

6. Online jobs using mobile phone without Investment

मोबाइल द्वारा किए जाने वाले कुछ ऑनलाइन काम हैं जो आप घर से कर सकते हैं। निम्नलिखित विचारात्मक सुझाव दिए जा रहे हैं:

  1. डेटा एंट्री और वर्ड प्रोसेसिंग: आप अपने मोबाइल से डेटा एंट्री कार्य और शब्द प्रोसेसिंग कर सकते हैं। यह विभिन्न कंपनियों और व्यवसायों के लिए एक सामान्य आवश्यकता हो सकती है।
  2. वर्चुअल असिस्टेंट: आप वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में काम कर सकते हैं और किसी के लिए ईमेल संदेश लिख सकते हैं, निर्मितियों को आयोजित कर सकते हैं, या अन्य सामान्य कार्यों को संचालित कर सकते हैं।
  3. ऑनलाइन विपणन और व्यापार: आप अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन विपणन कर सकते हैं, जैसे कि एमेजॉन, इबे, फ्लिपकार्ट आदि पर। आप खुद के उत्पादों को बना सकते हैं या दूसरों के उत्पादों को बेच सकते हैं।
  4. ऑनलाइन शिक्षा: आप अपने विशिष्ट ज्ञान या कौशल को साझा करने के लिए ऑनलाइन शिक्षा दे सकते हैं। यह विभिन्न विषयों पर विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर किया जा सकता है।
  5. सोशल मीडिया मैनेजमेंट: आप व्यापारों को उनके सोशल मीडिया खातों को प्रबंधित करने के लिए वर्चुअल सोशल मीडिया मैनेजर की भूमिका निभा सकते हैं।

So Guys, उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह पोस्ट ‘घर बैठे Mobile Job करके पैसे कैसे कमाये‘ पसन्द आया होगा। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा वो कोई सवाल है तो आपन हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं और ऐसी अन्य रोचक जानकारियां प्राप्त करते रहने के लिए हमारे Free Newsletter को Subscribe करना न भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *