Internet Se Paise Kaise Kamaye? 5 नए तरीके

Internet se paise kaise kamaye

क्या हम सच में इंटरनेट से पैसे कमा सकते है? अगर हाँ तो Internet se Paise kaise kamaye? आज के इस पोस्ट में हम इसी विषय पर बात करने वाले है की इंटरनेट से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

एक समय था जब इंटरनेट कुछ गिने-चुने लोगो के लिए ही उपलब्ध था लेकिन आज के समय में यह पूरी दुनिया में फ़ैल चुका हैं। इंटरनेट अब लोगो के जीवन में इस कदर जुड़ चुका हैं की अब इसके बिना जीवन की कल्पना कारण भी मुश्किल हैं। इंटरनेट और तकनीकी का पिछले कुछ सालो में काफी ज्यादा विस्तार हुआ हैं। रिलायंस जिओ के बाद भारत में इंनटरनट के क्षेत्र में एक अलग ही क्रांति आ गयी। जिओ के इंटरनेट पैक काफी सस्ते थे और कंपटिशन में बने रहने के लिए अन्य कंपंनियों ने भी अपने पैक्स जजिओ की तरह ही सस्ते कर दिए।

इसके बाद स्मार्टफोन आदि गैजेट भी सस्ते दामों में और अच्छी क्वालिटी के साथ मर्क्केट में आये जिसके चलते इंटरनेट का उपयोगग करने के मामले में भारत का स्थान विश्व स्तर पर पहले से अधिक बढ़ गया। इस बात में कोई शक नहीं हैं की इंटरनेट ने लाखो रोजगारो को चीन हैं लेकिन इंटरनेट की मदद से लोगो ने अपने दीमाग का इस्तेमाल करते हुए करोड़ो रुपये भी कमाए हैं। यहा तक की दुंनिया के सबसे अमिर व्यक्तियो की लिस्ट में भी उन्ही का नाम सबसे आगे हैं जिनका बिजनेस इंटरनेट पर आधारित हैं Jeff Bezos या फिर Mark Zuckerberg हो।

अगर हम अपनी मेहनत के साथ लोगो से हटकर काम करे या फिर स्मार्ट वर्क करे तो हम भी इन लोगो के बराबर पहुंच सकते हैं लेकिन अगर हम इतना आगे की न भी सोचे तब भी हम थोड़ी सी मेहनत करके इंटेरनेट की मदद से बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में पहली बार सुन रहे हैं तो आपको यह थोड़ी हैरानी वाली बात लगेगी लेकिन यह बिलकुल सच हैं की आप थोड़ी सी मेहनत करके इंटरनेट से शानदार पैसे कमा सकते हो

इंटरनेट से पैसे कमाने के कई तरिके हैं लेकिन दुख की बात हैं की उनमे से अधिकतर फर्जी या स्कैम हैं। कुछ तरीको में आपको काफी ज्यादा गैजेट्स की और कुछ तरीको में अच्छी कहसि इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी। लेकिन कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिनकी मदद से आप आसानी से और कम इंवेस्टमेंट या बिना इन्वेस्टमेंट के भी पैसे कमा सकते हो। जी हा, आज हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ ऐसे ही तरीको के बारे में बताने वाले हैं। So, Let’s Start!

Internet se paise kaise kamaye

1. Surveys से Internet से पैसे कमाए :

अभी के समय में अगर Internet se paise kaise kamaye का कोई सबसे बेहतरीन और आसान तरीका हैं तो वह Surveys के माध्यम से पैसे कमाना ही हैं। इस तरिके से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह की किसी भी नॉलेज की जरूरत नहीं होती हैं। Surveys में भाग लेकर पैसे कमाना बहुत ही आसान हैं। Surveys के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह के खास गैजेट की जरूरत नहीं हैं यानि की आप आसानी से अपने Computer या Laptop के माध्यम से भी इस आसान तरिके से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं भी हैं तो भी आप अपने स्मार्टफोन की मदद से Surveys में भाग ले सकते हैं और शानदार पैसे कमा सकते हैं।

Surveys में भाग लेने से पैसे कैसे मिलते हैं?

अगर आप इस तरिके के बारे में पहली बात से रहे हो तो आपके मन में यह सवाल जरूर की आखिर हमे Surveys में भाग लेने से पैसे कैसे मिलेंगे। यह समज़ना बहुत ही आसान हैं। दरअसल तेजी से बढ़ते हुए कम्पटीशन के चलते हर कम्पनी अपने आपको बेहतर बनाने में ले हुई हैं और इसके लिए उन्हें अपने ग्राहकों को अच्छे तरीके से संजना पड़ता हैं। कम्पनिया यह काम कई तरह के आकड़ो पर करती हैं और ऐसे आकड़े के लिए Surveys किये जाते हैं। इसके लिए कम्पनिया लाखो करोड़ो रूपये दने को तैयार होती हैं। कम्पनिया यह काम खुद नहीं करती बल्कि ऐसे कम्पनियो को यह काम सौपती हैं जो Surveys करवाने में माहिर होती हैं। Surveys करवाने वाली कई कम्पनिया उन्हें मिले पैसो का कुक प्रतिशत हमे देती हैं। अगर देखा जाये तो इस प्रोसिस में हमे केवल अपनी राय देने के पैसे मिलते हैं।

अब बात आती हैं Search करने की, यानि की ऐसी कम्पनियो को कैसे सर्च करे जो हमे Surveys में भाग लेने के पैसे देगी? यह बेहद ही आसान हैं।

Surveys में भाग लेकर पैसे कमाने के लिए कुछ बेहतरीन वेबसाइट : अगर आप Google पर इस बारे में सर्च करोगे तो आपको काफी साडी ऐसी बेहतरीन वेबसाइट मिल जाएगी जिन पर आप Survey में भाग लेकर पैसे कमा सकते हो। इनमे से कुछ बेहतरीन Sites के नाम हमने निचे मेंशन किये हैं :

1. Swagbucks
2. Toluna
3. iPanelOnline
4. Cashcrate
5. The Panel Station

यहां पर मेंशन की गयी सभी वेबसाइट ट्रस्टेड हैं जिनके जरिये आप कुछ छोटे-छोटे टास्क के ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

2. App Download करके से Internet से पैसे कमाए :

ऑनलाइन पैस कमाने के सबसे आसान तरीको में से एक ‘App Download करके पैसे कमाना’ भी है। हम अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से या फिर एप्प स्टोर से रोजाना कभी किस चीज से जुड़ा तो कभी किस चीज से जुड़ा एप्प डाउनलोड करते रहते हैं। यह एप्प किसी भी तरह जैसे की Shopping Apps, Entertainment Apps, Food Apps, Tool Apps, Study Apps या फिर Games वगैहर आदि। आपके स्मार्टफोन में ऐसे कई तरह के Applications होंगे और आप ऐसे एप्लीकेशन डाउनलोड भी करते रहते होंगे। लेकिन अगर मै आपसे सवाल करू की आपको यह Apps Download करने के बदले में कुछ मिला है तो शायद आपका जवाब ‘ना’ ही होगा। लेकिन आप इससे काफी अच्छा खासा Profit प्राप्त कर सकते हो।

कैसे ?

दरअसल यह बहुत ही आसान हैं। जिन एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड करते हो वही आपको किसी Earning App की मदद से Download करना हैं और इसके लिए आपको अच्छे-खासे पैसे मिल जायेंगे। इन अलग अलग Earning App पर आपको अलग अलग हिसाब से पैसे मिलेंगे यानि की कुछ पर ज्यादा और कुछ पर कम। तो ऐसे में आपको सबसे बेहतरिन Applications का Selection करना होगा।

इंटरनेट पर ऐसे हजारो Applications मौजूद हैं जो आपको Apps Download करने के पैसे देते हैं लेकिन उनमे से बहुत सारे फर्जी भी हैं जो आपको पेमेंट नहीं करते। ऐसे में किसी भी Application पर ट्रस्ट करना टाइम की और इंटरनेट की बर्बादी होगी। इसलिए आपको सोच समज़कर ही किसी ऍप्लिकेशन को चुनना होगा। हमने भी काफी सारी Earning एप्लीकेशन Use की है लेकिन उनमे से जो सबसे बेहतरीन थी उनके नाम आप निचे देख सकते हैं:

1. TaskBucks
2. Earn Talktime (Ett)
3. Pocket Money

3. Referring से से Internet से पैसे कमाए:

अभी के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीको में से एक Refer and Earn भी हैं। इस प्रोसैस में हमे अपने Friends या किसी भी व्यक्ति को अप्रत्यक्ष रूप से कम्पनी का Promotion करते हैं और इसके लिए हमे पैसे मिलते हैं। आपने कई बार कई साड़ी Applications में देखा होगा की उसने उस Application को Share या Refer करने का Option रहता है जिसके लिए हमे रिवॉर्ड मिलत हैं। न केवल Application बल्कि काफी सारी ऐसी Websites भी हैं जो उन्हें Refer करने के लिए हमे पैसे देती हैं। कई बार हमे इसके लिए Reward भी मिलता हैं।

अगर आप लोगो को किसी भी कम्पनी के बारे में Explain करने में माहिर हो और उन्हें कम्पनी Join करवाने की काबिलियत रखते हो तो आप Reffering के जरिये हजारो ही नहीं बल्कि लाखो रूपये भी कमा सकते हो। अभी के समय में आपको काफी सारे Apps पर Reffer and Earn का ऑप्शन मिल जायेगा और आप इनके जरिये अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी बेहतरीन Application का सिलेक्शन करे तो आप Referring के द्वारा लाखो भी कमा सकते हैं।

लेकिन Referring से Internet se paise kaise kamaye?

दरअसल अभी के समय में काफी साडी कम्पनिया ऐसी हैं जो अपने प्रमोशन के लिए लोगो को जमकर पैसे देने को तैयार हैं। कुछ कम्पनिया किसी भी एक व्यक्ति को ज्वाइन करवाने पर सीधा रिवॉर्ड देती हैं तो कुछ उस व्यक्ति के हर खर्चे जैसे की Subscription और Shopping वगेरह पर Commision देती हैं। अगर देखा जाये तो दूसरी तरह की ही कम्पनिया सबसे बेहतर हैं। इसके अलावा आजकल MLM यानि की Multi Level Marketing कम्पनिया भी काफी लोकप्रिय हैं, जिनके द्वारा आप लोगो को जोड़कर अपनी एक टीम बना ढकते हैं और हजारो-लाखो कमा सकते हैं। गूगल पर सर्च करने पर आपको हर तरह से Refer पर Reward देने वाले Apps और Websites मिल जायेगी।

Ye bhi padhen,

CSC क्या हैं? CSC Registration कैसे करे और पैसे कैसे कमाए?

Youtube से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में

Whatsapp से पैसे कैसे कमाये?

पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका -5 तरीके

 

4. Writing Skills से Internet से पैसे कमाए :

एक समय था जब लोग पढ़ने-लिखने के लिए केवल किताबो का सहारा लिया करते थर लेकिन आज जानकारियां का लम्बा-चौड़ा भाग इंटरनेट ने कवर कर लिया हैं। अभी के समय में इंटरनेट पर हर तरह के Blogs मौजूद हैं जिनमे अलग अलग तरह की जानकारियां उपलब्ध हैं। Blogs भी एक तरह की वेबसाइट ही होते हैं। अगर इंटरनेट पर हम किसी प्रोसैस या किसी चीज के बारे में सर्च करते हैं और किसी वेबसाइट पर हमे Article के माध्यम से उस प्रॉसेस या चीज के बारे में जानकारी प्रपात होती हैं तो वह Blog ही कहलाता हैं।

अगर आपको किसी फिल्ड में अच्छी Knowledge हैं तो आप भी अपना एक Blog बना सकते हैं। किसी भी Blog को चलाने की प्रोसैस को Blogging कहते हैं। Blogging इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीको में गिनी जाती हैं। अगर आप अपने Blog के द्वारा Readers को Satisfy कर रहे हैं तो एक टाइम जरूर आएगा जब आप अपने ब्लॉग से हजारो नहीं बल्कि लाखो या फिर उससे भी ज्यादा रूपये कमा पाएंगे।

लेकिन लोगो के कंप्यूटर फिल्ड में बढ़ते हुए Interest के साथ Blogging का फिल्ड भी बहुत हार्ड होता जा रहा हैं। अब आप Blogging में तभी टिक सकते हो जब आप Hard Work के साथ Smart Work भी करो। ललेकिन अगर आप Blogging नहीं भी करते छ्प तब भी Writing Skills से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे की

1. Content Writing से पैसे कमाए
2. Wemedia Platforms ज्वाइन करे
3. अपने Articles को Sell करे
4. eBooks लिखकर उन्हें Sell करे

अगर आपके अंदर लिखने का टेलेंट हैं और आप लोगो को अपने Articles से अपनी तरफ Attract कर सकते हो तो आप Writing के फील्ड में एक बार अपनी किस्मत आज़माकर जरूर देखिये। Writing Skills को Online यूज़ करने के माध्यम से आप न केवल पैसे बल्कि लोकप्रियता भी प्राप्त कर सकते हैं।

5. Virtual Assistant बनकर Online पैसे कमाए :

Computer और Internet की तरफ लोग तेजी से आकर्षित हो रहे हैं और इस वजह से Leading Industries और कम्पनियो के लिए भी Internet एक बड़ा मार्केट बन चूका हैं। हर कम्पनी इंटरनेट पर अपना प्रमोशन करती हैं। वही दूसरी तरफ कुछ कम्पनिया जैसे की Paytm, Flipkart, Amazon आदि का पूरा बिजनेस ही Internet पर आधारित रहता हैं। इन बड़ी कम्पनियो के अलावा थोड़े छोटे लेवल की Growing Compnies भी Internet पर अपने आपको सेट करने में लगी हुई हैं।

लेकिन हर किसी कम्पनी या व्यक्ति के पास अपने Social Media Account को हैंडल करने के लिए, अपने लिए Content Create करने के लिए, एडवरटाइजिंग के लिए, Marketing के लिए और भी बहुत कामो के लिए टाइम नहीं होता। तो ऐसे में Compnies आज कल कम्पनिया और काफी सारे व्यक्ति भी Virtual Assistant Hire करते हैं जो उनके Digital कामो को कर सके। Virtual Assistant अपना सभी काम घर बैठे हुए ही करते हैं। यानि की आप भी इस तरह से वर्चुअल असिस्टेंट बनकर घर बैठे Online पैसे कमा सकते है।

As a Virtual Assistant, आपको दिए जाने वाले सभी काम डिजिटल होंगे। यह सभी काम आप अपने Computer या Laptop से घर बैठे हुए कर सकते हैं। अगर कुछ उदाहरण की बात करे तो यह काम Photo Edit करने से लेकर Video Content Create करने तक, Website बनाने से लेकर Articles लिखने तक, SEO Optimization से लेकर Website Setup तक, Email चेक करने से लेकर Email Marketing तक हो सकते हैं। अगर आप इस तरह के Digital काम कर सकते हैं तो आप एक Virtual Assistant बनकट एक अच्छी Salary या फिर अपने कम के हिसाब से कमीशन प्राप्त कर सकते हो।

So Guys, उम्मीद हैं की आपको हमारा यह पोस्ट ‘इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए‘ पसन्द आया होगा। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा हुआ कोई Doubt हैं तो आप हमे Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं! इस तरह के अन्य रोचक Posts के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *