आप सभी लोग दुनिया के सबसे बड़े मैसेंजर एप्लीकेशन Whatsapp के बारे में जानते हो। Whatsapp एक ऐसे एप्लीकेशन है जिसे हम दिन में कम से कम 10 बार तो जरूर चेक करते होंगे और कुछ लोग तो सारे दिन व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते रहते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप Whatsapp की मदद से पैसे भी कमा सकते हो? नहीं ना, आपको यह सुनकर थोड़ा अटपटा सा जरूर लगेगा लेकिन आप व्हाट्सएप के मदद से हजारों रुपए कमा सकते हो। आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की ‘Whatsapp से पैसे कैसे कमाये‘? So Let’a Start!
Whatsapp को हम काफी ज्यादा यूज करते हैं और लगभग उसके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं। व्हाट्सएप का इस्तेमाल आप लोग किसी से बात करने में और ग्रुप चैट करने के लिए करते होंगे और व्हाट्सएप पर आपके काफी सारे Contacts और Groups भी होंगे। आप इन्ही के मदद से पैसे कमा सकोगे, लेकिन कैसे? इसके लिए वैसे तो कई तरीके हैं लेकिन आज हम इस पोस्ट में आपको तीन आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन 3 आसान तरीकों से आप कम मेहनत में ज्यादा पैसे कमा सकते हो। अगर किसी चीज की जरूरत होगी तो वह आपके व्हाट्सएप की लंबी चौड़ी कांटेक्ट लिस्ट है। सरल शब्दों में आपके व्हाट्सएप पर जितने अधिक कांटेक्ट होंगे आप उतनी ही शानदार पैसे कमा सकोगे।
Contents
Whatsapp से पैसे कमाना लीगल हैं?
अगर आप इंटरनेट के माध्यम से या फिर अपने मोबाइल के जरिए पैसे कमाते हो तो सबसे पहले आपके दिमाग में यही बात आती होगी कि क्या यह लीगल है। ऐसा होना बिल्कुल वाजिब है क्योंकि जिस चीज के बारे में हम ज्यादा नहीं जानते हो उसको लेकर संदेह हमेशा बना रहता है। अगर आप किसी गलत तरीके से व्हाट्सएप के जरिए पैसे कमा रहे हो तो वह बिल्कुल गलत होगा और इलीगल होगा लेकिन अगर आप किसी सही तरीके से पैसे कमा रहे हो तो वह लीगल ही है, बस आप के तरीकों का फर्क है कि आप सही तरीका अपनाते हो या गलत। आज के इस पोस्ट में हम आपको जिन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं वह शत-प्रतिशत लीगल है और आप निश्चित होकर उनके जरिए आराम से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिये जानते हैं उन तरीको के बारे में :
1. Affliate Marketing करके Whatsapp से पैसे कमाये
अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाने में रुचि रखते हो तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जरूर जानते होंगे। हमने कई बार देखा होगा कि कुछ लोग किसी कंपनी के प्रोडक्ट को दिखाने के लिए लगे रहते हैं। उदाहरण के लिए आप एक एलआईसी बीमा एजेंट को ले सकते हो जो एलआईसी का बीमा करवाने के लिए काफी लोगों से बात करता है और बीमा करवाता है। क्या आपने सोचा है कि इससे उसको क्या फायदा? वैसे तो आदमी से अधिकतर लोगों को यह याद होगा लेकिन फिर भी बता दूं कि इससे उनको कमीशन मिलती है। इसी तरह से किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट बेचने वाले व्यक्ति को भी उस प्रोडक्ट को बेचने के लिए कमीशन मिलती है।
इसी तरह से अगर आप ऑनलाइन सामान दिखाएं तो आपको भी शानदार कमीशन मिल सकती है। अगर आपमें लोगों को उकसाने का और किसी चीज को बेचने का टैलेंट है तो आप अपने व्हाट्सएप जरिए हजारों रुपए कमा सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट को आपके व्हाट्सएप पर उपलब्ध कांटेक्ट को या ग्रुप्स में बेचना है। जब कोई बंदा आपका बेचारे सामान खरीद लेगा तो उससे आपको कमीशन मिलेगी और यह कमीशन 12% से लेकर 15% तक हो सकती है। यानी कि अगर आप किसी 10000 के फोन को बिकवाते हो तो आपको 1200 से लेकर 1500 रुपए तक मिल जाएंगे।
अब एक बार सोचें अगर आप महीने में दस फोन भी बिक वाते हैं तो आपकी कमाई 10,000 से ऊपर हो जाएगी वह भी बिना किसी मेहनत के! बस, आपको अधिक से अधिक व्हाट्सएप कांटेक्ट और ग्रुप्स की जरूरत होगी। अगर आप सोच रहे हो कि भेजने के लिए सामान कहां से लाएंगे तो बस आपको गूगल पर आप जिस भी वेबसाइट का सामान बेचना चाहते हो उसकी Affliate सर्विस के बारे में सर्च करना है। उदाहरण के लिए Amazom Affliates और Flipkart Affliate भारत की सबसे बड़ी और अधिक विस्तृत एफिलिएट मार्केटिंग कंपनियां है जिनके जरिए लोग लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपए भी कमा रहे हैं।
2. Rozdhan App की मदद से Whatsapp से पैसे कमाये
क्योंकि यहां पर हम कम मेहनत से अधिक पैसे कमाने की बात कर रहे हैं तो अब Rozdhan Application की बारी हैं। रोजधन एप्लीकेशन के जरिए आप व्हाट्सएप से काफी आसानी से पैसे कमा सकते हो। इसके लिए सबसे पहले आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। अगर आप नीचे दी गयी Link से Download करते हो तो आपको 50rs मिलेंगे।
जैसे ही आप इसे डाउनलोड करके इस पर अकाउंट बनाओगे तो आपके सामने पैसे कमाने के ऑप्शन आएंगे जिनमें से एक ऑप्शन Share Article and Earn का होगा। हम रोज धन एप पर दिए गए आर्टिकल्स को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं। हमको किसी भी आर्टिकल के नीचे दिए गए व्हाट्सएप के आइकन पर क्लिक करना है और उसे अपने किसी दोस्त को शेयर करना है। जैसे ही हम वह आर्टिकल शेयर करेंगे वैसे ही हमें 20 Coins मिल जाएंगे। इसके बाद अगर आपका दोस्त आपका शेयर किया गया आर्टिकल पढ़ता है तो आपको 5 Coins और मिल जाते हैं।
Invite Code: 01CMOB
इसके अलावा जब भी आप अपने दोस्त को कोई आर्टिकल शेयर करते हो तो उसके पास एक लिंक और भी शेयर होती है जिस पर क्लिक करके वह रोज धन एप को डाउनलोड करता है तो आपको ₹5 मिलते हैं। इसके बाद अगर आपका दोस्त किसी और को वह एप्लीकेशन शेयर करता है तो आपको 200 Coins मिलते हैं। इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती यानी कि आप जितने अधिक लोगों को आर्टिकल वगैरह शेयर करोगे आपके उतने ही पैसे आते जाएंगे। आप अपने इन पैसों को पेटीएम अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं।
Ye bhi padhen,
Youtube से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में
Google Se Paise Kaise Kamaye? पूरी जानकारी हिंदी में
SK Advice – Online पैसे कैसे कमाए? (FREE Training)
3. Meesho App use करके Whatsapp से पैसे कमाये
यह एक तरह का रीसेलिंग एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप हजारों रुपए कमा सकते हैं। दर्शन इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप इस कंपनी के प्रोडक्ट को जैसे की ड्रेस आदि या फिर और किसी अन्य प्रोडक्ट को अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर बनाकर सेल कर सकते हो। एप्लीकेशन आपको खुद का स्टोर बना कर देगी और ऐसी एप्लीकेशन पर मौजूद किसी भी सामान को आप अपने हिसाब से प्राइस बढ़ाकर बेच सकते हो। यानी कि अगर इस एप्लीकेशन को कोई ₹600 की ड्रेस मौजूद है और आप उसे 800 में किसी और को भेज देते हो तो सारा काम कंपनी करेगी लेकिन उस सामने वाले व्यक्ति को ₹800 का पेमेंट करना होगा और ₹200 का आपका फायदा होगा।
बस आपको इतना करना है कि आपने स्टोर की लिंक या प्रोडक्ट की लिंक लोगों को शेयर करनी है और जैसे ही वह आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको आपका बढ़ाया हुआ दाम मिल जाएगा। प्रोडक्ट एक्सेप्ट करने से लेकर डिलीवरी तक सारा काम कंपनी ही करेगी। इसके अलावा इस एप्लीकेशन को आप किसी और को ज्वाइन कराते हैं तो आप उसके लिए भी कमीशन के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं।
So Guys, उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का पोस्ट ‘Whatsapp से पैसे कैसे कमाए’ पसंद आया होगा। पैसे कमाने से संबंधी अन्य रोचक जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।