इंटरनेट एक ऐसा अविष्कार है जिसने जिंदगी बहुत आसान कर दी है |इंटरनेट सिर्फ जानकारी के लिए नहीं बल्कि पैसे कमाने का ज़रिया भी है | आज की महंगाई भरी जिंदगी में पैसे की कीमत बढ़ती जा रही है और इसलिए कमाने के ज़रिया भी बढ़ रहे है | उस में से एक सबसे आसान तरीका है गूगल जो सबसे बड़ा सर्च इंजन है | किसी भी तरह की information प्राप्त करने के लिए गूगल का इस्तेमाल होता है पर बहुत कम लोग जानते है की इसके द्वारा पैसे भी कमाए जा सकते है |
गूगल का इस्तेमाल करना सबको आता है और इसलिए इससे पैसे कमाने के लिए किसी विशेष कोर्स की ज़रुरत नहीं है |सबसे बड़ी बात ये है की इसके लिए किसी को भी बहार कंपनी में जाने की ज़रुरत नहीं है| घर बैठे ही सभी उम्र के लोग गूगल को अपने कमाने का ज़रिया बना सकते है |जिन के पास कंप्यूटर और इंटरनेट है उनके लिए गूगल बहुत से विकल्प लाया है पैसे कमाने के लिए |
Contents
Google से पैसे कैसे कमाए?
ब्लॉगिंग के बारे में सभी ने सुना होगा क्योंकि हम जो भी गूगल पे जानकारी के लिए पढ़ते है वो किसी ना किसी ने लिखा होता है | ठीक उसी तरह यदि आपको लिखने का शौक है तो अपनी इस शौक को पैसे कमाने का एक ज़रिया बनाये | ये फ्री सर्विस और इसका मतलब के ब्लॉगर को कुछ भी इन्वेस्ट करना नहीं है और ये एक सशक्त मंच है जिसके द्वारा पैसे कमाए जा सकते है | यहां सीखें ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए।
Blogger बन कर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए
ब्लोग्गेर्स गूगल की मदद से फ्री ब्लॉग बना सकते है जिसमें किसी भी विषय पर आर्टिल्स लिखा जा सके | गूगल फ्री ब्लॉग बनाने का विकल्प देता है और ये बिलकुल वेबसाइट की तरह होता है परन्तु इसमें पैसे खर्च करने की ज़रुरत नहीं है | एक बार आपने ब्लॉग बना दिए तो ये आप ही हे जो अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक ला सके और इसलिए आपको आकर्षित और उपयोगी ब्लॉग लिखने होंगे | ब्लोग्स और आर्टिकल को अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर दीजिये और जितने लोग उसे पढ़ेंगे उतना आपके फोल्लोवेर्स बढ़ते जायें गे |जब आपको लगे के आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक है तो उसमे adsense लागू करे जिस से गूगल की ad दिखाई देगी | ये भी गूगल की ही एक सर्विस है जिसके द्वारा पैसे कमाए जा सकते है |
- Blogger.com एक ऐसी साइट है जिस पर फ्री में ब्लॉग बनाये जा सकते है और इसलिए सबसे पहले आप अपना ब्लॉग बनाये |
- ब्लॉग डोमेन का बहुत महत्त्व है इसलिये अपने डोमेन का चयन करते समय फोल्लोवेर्स, विषय , इत्यादि को ध्यान में रखे |
- ब्लॉग बनाने के लिए अगला स्टैप है टेम्पलेट जो आकर्षित होना चाहिए | ब्लोग्गेर्स को सेटिंग के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए ताकि वो ब्लॉग को अच्छी तरह से प्रदर्शित कर सके |
- अब आता है सबसे मुख्य काम जो है ब्लॉग या आर्टिकल लिखना और उसे पब्लिश करना |
- अपने ब्लॉग की रैंकिंग और ट्रैफिक बढ़ने के लिए SEO का इस्तेमाल कीजिये जिससे आपके फोल्लोवेर बढ़ सके |
- प्रमोशन करना बहुत ज़रुरी है ताकि लोगों को आपके ब्लॉग के बारे में पता चले और उसके लिए social मीडिया का इस्तेमाल कीजिये | प्रमोशन से ही आप लोगों तक पहुंच सकते है और अपने ब्लॉग के लिए दर्शक बढ़ा सकते है |
- जब आपको लगे के लोग आपके ब्लॉग में रूचि ले रहे है तब उस में Google adsense को लागू करे |इसके इस्तेमाल से लोगों को गूगल की ad दिखाई जाएगी और जितने लोग ad देखेंगे या उस पर क्लिक करेंगे उसके अनुसार ब्लॉगर को पैसे मिलेंगे |
- इस तरह से अपने लिखने के शौक से आप पैसे कमा सकते है और साथ ही अपने लिए एक अच्छा मुकाम पा सकते है | गूगल की इस सर्विस से पैसे तो मिलें गे ही साथ ही नाम भी हो जायेगा और ये सब आप घर बैठ कर ही कर सकते है बिना पैसे इन्वेस्ट किये |
Youtuber बन कर
आज सभी लोग youtube पे विडियो देखना पसंद करते है और इसकी मांग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है | पर बहुत काम लोग जानते है की youtube सिर्फ विडियो देखने के लिए नहीं बल्कि पैसे कमाने का भी एक आसान ज़रिया है | जब लोग गूगल से पैसे कमाने का सोचते है तो सबसे पहले youtube का ही नाम आता है | आज सभी अपने आप को प्रसिद्ध करना चाहते है और youtube एक ऐसे मंच है जहाँ नाम और पैसे दोनों कमा सकते है |
इसके लिए आप को विडियो बनाए होते है जो आप अपने चैनल पे दाल सके | आपको ऐसे विडियो बनाने है जो आपके followers और viewers बढ़ा सके जिससे आपकी आमदनी बढ़ सके | आज youtube पे गेमिंग विडियो , vlogs , how-to -do,म्यूजिक विडियो बहुत प्रसिद्ध है इसलिए आपको भी ऐसा विडियो बनाना है जो लोगो को आकर्षित कर सके | जब आपके viewers बढ़ जाये तब आप उसमे गूगल ad ऐप्लाई कर सकते है | इससे जितने लोग ad देखें गे या उस पर क्लीक करेंगे उतने पैसे मिल सकते है| नीचे दिए गए स्टैप को फॉलो करे youtube से पैसे कमाने के लिए
- सबसे पहले काम है अपने खुद का एक youtube channel बनाना जहाँ आप अपने विडियो अप लोड करेंगे |
- हमेशा viewers के हिसाब से सोचे इसलिए छोटा और अद्वितीय नाम रखे अपने चैनल के लिए | इससे लोगो को आपका चैनल याद रखने में आसानी रहेगी और वो उससे जुड़े रहेंगे |
- अच्छा सा विडियो बनाये और उसे एक उपयुक्त शीर्षक दीजिये और अपने चैनल पे अप लोड कर दीजिये | विडियो के लिए keyword , description और tag का भी इस्तेमाल करे इससे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा |
- प्रमोशन बहुत ज़रुरी है इसलिए आप social media का इस्तेमाल करके अपने चैनल और विडियो को प्रमोट कीजिये |इससे आपको ज्यादा viewers मिलेंगे और followers भी बढ़ जायेंगे| आप अपने विडियो के अंत में आपके चैनल को subscribe करने के लिए भी बोले |
- जब आपको लगे के subscription और followers बढ़ गए तब आप विडियो में गूगल adsense का इस्तेमाल कर सकते है |
- इससे आप के विडियो में गूगल मोनतीज़ेशन हो जाएगा और आपका चैनल गूगल के विज्ञापन करेगा जिसके द्वारा आपको पैसे मिलेंगे |
- आपके विडियो को जितने लोग देखेंगे उतने ही विज्ञापन को भी देखेंगे और उस हिसाब से आपको पैसे भी मिलेंगे | गूगल की ऐसी बहुत सी scheme है जिसको youtube विडियो पे लागू करने से पैसे कमाए जा सकते है | Youtube se paise kaise kamaye की पूरी जानकारी यहां दी गयी है।
Mobile Apps से कमाए
आज सभी लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है और सभी के मोबाइल में बहुत सारी app होती है | ज्यादातर सभी app में ad आती है जिसके द्वारा developer को पैसे मिलते है |आपको एक अच्छी सी app के बारे में सोचना होगा जो लोगो को अच्छी लगे और वे उसे डाउनलोड करे | जैसे youtube और blogging में गूगल adsense से पैसे मिलते है उसी तरह app में से भी मिल सकते है | Ye bhi padhen, 4 Paisa Kamane ka Idea (पैसा कमाने के तरीके)
Apps से पैसे कैसे कमाए?
- सबसे पहले आप अपना playstore पे एक अकाउंट लीजिये या अपने किसी दोस्त के अकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते है |
- आपको अपनी app के installation बढ़ाने के लिए एक अच्छी सी और unique app क्रिएट करनी होगी |
- App में admob adds लगायें जिससे app के बीच में ads दिखाई देगी और आप इस तरह गूगल से पैसे कमा सकते है |
- Social media प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अपनी app को प्रमोट कीजिये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे इनस्टॉल करे |
Google adsense से पैसे कमाए
गूगल से पैसे कमाने के लिए इससे अच्छा और कोई तरीका नहीं है | यदि आप youtube विडियो या ब्लोग्स से द्वारा पैसे कमाने चाहते है तो भी आपको adsense की ही ज़रुरत पड़ेगी |आज कल लोग ज्यादातर अपना समय इंटरनेट पे व्यतीत करते है इसलिए इंटरनेट भी एक स्रोत है विज्ञापन के लिए| गूगल adsense इंटरनेट पे विज्ञापन दिखता है और काफी लोग इसके द्वारा पैसे कमाते है |
गूगल adsense का इस्तेमाल ब्लोग्स , विडियो, apps और यहाँ तक की वेबसाइट में भी होता है जिसके द्वारा visitors का ad दिखाई जाये |गूगल के कई सारी टेक्निक्स है जैसे ad देखना , उस पर क्लीक करना ,वगैरह जिसके द्वारा पैसे कमाए जा सकते है |
Google adsense पर apply कैसे करे
- https://www.google.co.in/adsense/start ये गूगल adsense की वेबसाइट है जहाँ आपको जाकर signup करना होगा |यहाँ आपको सारी information भरनी है और next पर क्लिक करना जिससे आपका email id क्रिएट करना है |
- अब आपके सामने एक नया फॉर्म आएगा जहाँ आपको आपकी वेबसाइट की विवरण भरनी है जैसे की वेबसाइट का नाम और उसकी language |ये सब विवरण भरने के बाद Save and Continue बटन पर क्लीक करे |
- ये सब करने के बाद आपके सामने adsense का फौर्म आएगा जहाँ आपको फौर्म पे पूछी गई इनफ्रामेंशन भरनी है |जब आप submit पे क्लीक करेंगे तो अपने adsense में ऐप्लाई कर दिया होगा |
- अपने रजिस्टर्ड ईमेल पे गूगल adsense में से मेल आएगा और वह आपको start now पे क्लीक करना होगा |ये करने पे आपको एक unique कोड मिलेगा
- जो आपको वेबसाइट के हैडर में इस्तेमाल करना होगा |
- २ या ३ दिन में गूगल आपकी वेबसाइट का review करेगा और आपके मेल पे approval का मेल भी आ जायेगा |
बस आप आपकी वेबसाइट में ad दिखाई जायेंगे जिस पर क्लीक करने से आपको पैसे मिलेंगे | Google adsense का मिनिमम payout 100$ है और जब आपके adsense अकाउंट में इतनी रकम जमा हो जाएगा तो गूगल आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र कर देगा |
जिनके पास वेबसाइट है वो इस तरह से गूगल के द्वारा आसानी से पैसे कमा सकते है |
Google Opinion rewards से पैसे कमाए
कभी अपने सोचा है की आपको अपना opinion देने के लिए भी पैसे मिल सकते है | हाँ, गूगल की मदद से आपको opinion देने पे गूगल rewards के तौर पे rewards देता है | ये एक ऐसी इनकम हो सकती है जहाँ आपको सिर्फ अपनी राय देनी है और उसके बदले में अपने अकाउंट में रिवॉर्ड क्रेडिट करवाना है|
Google opinion Rewards नाम से playstore पे app है जिसे आपको डाउनलोड करनी है | इस app में तरह तरह के सर्वे question होते है जिसका आपको answer देना होता है टाइम लिमिट के अंदर | गूगल के तरफ से हर एक सर्वे के लिए $1 मिलता है |गूगल आपको नोटिफिकेशन भी भेजता है जब कोई नए सर्वे आते है ताकि आप answer दे के पैसे कमा सके|
जब आपके अकाउंट में अच्छे रिवॉर्ड हो जाये तब आप उसे गूगल प्ले स्टोर से मूवी,गेम खरीदने में इस्तेमाल कर सकते है |इस तरीके से आप अपने शोक पूरे करने के लिए गूगल से पैसे कमा सके है|
Google adwords से कमाए
ये भी गूगल का ही एक टूल है और ये इंटरनेट पे विज्ञापन के लिए काम आता है |आपको अपने उत्पाद का प्रमोशन करने के लिए keyword researching tool की ज़रुरत पड़ती है और ये एडवर्डभी वैसा ही टूल हैं |
आज इंटरनेट का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं प्रमोशन करने के लिए और आप अपनी बिक्री बढ़ाने चाहते है तो गूगल adword का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद रहेगा |ये बात सही है की आपको ऑनलाइन अपने उत्पादों का विज्ञापन करने के लिए गूगल को कुछ पे करना पड़ता है |इससे आपको गूगल को सारी सर्विस का लाभ मिलेगा और आपका profit भी बढ़ जायेगा |
गूगल adwords से पैसे कैसे कमाए
आपको सबसे पहले अपना account create करना होगा गूगल adword पर और ये account फ्री में बन सकता है |
आपको keywords ढूंढ ने होंगे जिस पर आपके प्रोडेक्ट का विज्ञापन हो सके |
फिर adwords के मदद से ads run कीजिये और इस तरह गूगल के द्वारा ऑनलाइन अपने प्रोडेक्ट को बेच कर पैसे कमा सकते है |
Search engine evaluator बन कर पैसे कमाए
किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग Search engine के द्वारा होती है और गूगल उसके लिए algorithm का इस्तेमाल करता है |पर ये जो results आते है वो पूरी तरह से सही नहीं होते और इसके लिए इंसान की जरुरत होती है जो error free रिज़ल्ट लाये | जो इस तरह की जॉब के लिए ऐप्लाई करते है उन्हें घर बैठ कर ही काम करना होता है | ये भी एक ज़रिया है जिसके द्वारा पैसे कमा जा सकते है |
गूगल का Search engine evaluator बनना आसान काम नहीं है पर जो इसे कर सकता है वो गूगल द्वारा अच्छे पैसे कमा सकता है|
Google News Publishing से पैसे कमाए
आज बहुत से लोग है जो गूगल न्यूज को विजिट करते है और इससे वेबसिएट पे बहुत ट्रैफिक बढ़ जाता है |यदि आप ऐसी न्यूज ले के आये जो पब्लिक को आकर्षित करे और उसे गूगल न्यूज़ में पब्लिश कर दिया जाये तो आप भी उस शेयर के हक़दार है | ये भी एक अच्छा तरीका है जिसके द्वारा आप गूगल से पैसे कमा सकते है|
आज ऐसे बहुत से लोग है जो ऑनलाइन काम करके खूब पैसे कमा रहे है | जो लोग अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते है बिना किसी निवेश के उनके लिए ये बहुत अच्छा तरीका है |गूगल से पैसे कमाने के बहुत से जरिये ऊपर बताये गए है जिसका आप इस्तेमाल कर हर रोज घर बैठे पैसे कमा सकते है| तो बिना किसी देरी के आज से ही शुरू कीजिये अपनी इनकम बढ़ाने के ये तरीके गूगल की मदद से और अपने आप को वित्तीय स्थिर कीजिये|