मोबाइल से पैसे कैसे कमाये – 7 आसान तरीके

Mobile se Paise Kaise Kamaye : पैसा सब कुछ नही होता लेकिन पैसे के बिना भी कुछ नही होता और यही कारण है की हर व्यक्ति के लिए पैसा जरूरी होता होता हैं। यही कारण है आजकल लोग पैसे कमाने के लिए Jobs के पीछे भागते है और अच्छी Job पाने के लिए हजारो व लाखो रुपये Education में खर्च करते है। लेकिन जरूरी नही की आप पैसे कमाने के लिए कोई Job या व्यापार ही करो। आज के इस तकनीकी से भरपूर जमाने में पैसे कमाने के और भी कई तरीके है। आप घर पर बैठे बैठे भी खूब पैसे कम सकते हो। इसके लिए आपको ज्यादा किसी चीज की भी जरूरत नही होगी, बस चाहिये एक Smartphone और Internet Pack , और इसकी मदद से आप काफी पैसे कम सकते हो। लेकिन कैसे? आइये जानते है इस पोस्ट में

आज के इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल से पैसे कैसे कमाये के 7 आसान तरीके बताने वाले है, जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते है। So Let’s Start.

Mobile se Paise kaise kamaye

1. अपनी Skills से मोबाइल से पैसे कमाये :

आज के समय में अगर कोई चीज आपको सबसे अधिक रोजगार दिलाती है तो वह आपकी योग्यता यानी की आपकी Skills ही होती है। आपके पास अगर किसी भी तरह की ऐसी Skills है जिसका सम्बन्ध Internet से है तो आप अपने SmartPhone की मदद से अपनी Skill की मदद से काफी पैसे आसानी से कमा सकते हो। अगर आपके पास कोई ऐसी Skill नही है जो Internet से सम्बन्धी है तो आप उन्हें सिख सकते हो। जैसे की आप Article Writing, SEO, Website Building, Programming, App Devloping आदि सिख सकते हो। इनकी मदद से आपको मोबाइल से पैसे कमाने में आसानी होगी।

इसके लिए आप यह अपना अकाउंट बनायें: https://www.fiverr.com/

fiverr se mobile se paise kaise kamaye

एक बार आप अपनी Skills में परफैक्ट बने फिर आप इसके जरिये अपने Smartphone से ही घर बैठे काफी पैसे कम सकते हो। लेकिन कैसे? सीधी सी बात है, अपनी Skills को बेचकर। आप अपने हुनर का इस्तेमाल लोगों को सर्विस देकर कर सकते हो जिसके बदले में वह आपको पैसे देंगे। अब बात आती है की हम कैसे अपने ग्राहकों को ढूंढेंगे, तो यही काम तो आपका स्मार्टफोन करेगा। आप Playstore से Fiverr, फ्रीलांसर जैसे एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हो। वहां पर आप अपनी योग्यताओं को दिखा कर साबित कर सकते हैं कि आप इस काम के योग्य हो और अगर लोगों को आपका किया गया काम पसंद आएगा तो वह आपको ऑर्डर जरूर देंगे। इस माध्यम से आज के समय में कई लोग पैसे कम रहे है।

2. ऑनलाइन समान बेच मोबाइल से पैसे कमाये :

Android Smartphone मोबाइल की मदद से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीको में एक तरीका ऑनलाइन समान बेचना भी है। इससे आप 2 तरीको से पैसे कम सकते हैं, एक तो पुराना समान बेचकर और एक नया। आइये दोनो के बारे में बात करते है। सबसे पहले तरीके की बात करे तो हम सभी के घर में काफी सारा ऐसा पुराना या फिर यूजलेस समान होता है जिसका हम कोई उपयोग नही करते है। आप में से कई लोग तो इस सामान को कबाड़े का नाम भी देते है। यह आपके घर में कम और ज्यादा हो सकता है। ऐसे समान को आप घर में सजा के रखेंगे उससे अच्छा आप उसे ऑनलाइन बेच सकते है। इसके लिए आप अपने फ़ोन में Quickr, OLX जैसे एप्प इंसटाल कर सकते है। इसको मदद से आप काफी पैसे कमा सकते है।

अब दूसरे तरीके की बात करते है जो है नया समान बेचना, अगर आप कोई बिजनेस करते है जैसे की कपड़े, कॉस्मेटिक समान, फैंसी आइटम वगेरह का तो आप अपने समान को ऑनलाइन बेचकर काफी प्रॉफिट कमा सकते है। बस आपको एक बात का ध्यान रखना है की या तो आपके समान में काफी अछि क्वालिटी हो या फिर आपके समान को सबसे सस्ते में आप ही बेच रहे हो। जैसे की अगर आपकी 199 में बेची जा रही टीशर्ट किसी अन्य वेबसाइट पर 149 में ही मिल रही है तो आपकी टीशर्ट को कोई नही खरीदेगा। अगर आप टारगेट करके का करे तो और भी शानदार रहेगा क्योंकि इससे अधिक फायदा होता है। जैसे आप अगर कोई ऐसी टीशर्त निकल रहे हो जिस पर सुपरमैन की प्रिंट हो तो आप उसे ऐसे ही लोगो को दिखाए जो उसे खरीदना पसन्द करेंगे।

इसके लिए आप Meesho App डाउनलोड कर लें जो खुद आपके लिए एक ऑनलाइन स्टोर बना कर देता है.

अगर आप सही से काम करते हो तो इस तरीके से आप हजारो ही नही लाखो भी कमा सकते हो

3. मोबाइल से Affiliate Marketing कर पैसे कमाये :

अब आप सोचेंगे Affiliate marketing कर Mobile se paise kaise kamaye? हम आप कभी किस बड़े Mall में जब समान खरीदने जाते है तो आप देखते होंगे की कुछ लोग ऐसे होते है जो आपसे पूछते है क्या खरीदना है और जब आप बताते है की यह समान खरीदना है तो वह आपको बता देते है की आपको इस दुकान पर जाना है और मेरा नाम लेना है। मैं सूरत के एक मॉल का उदाहरण देता हु जहा हर दुकान ओर साड़ीयो का ही काम है। उस मॉल में हजार से भी ज्यादा दुकाने है, जब हम वहा गए तो हमे बीच में काफी सारे ऐसे लोग मिले जो सजेशन देते है की आपको उस दुकान ओर जाना है एयर मेरा नाम लेना है। ऐसे लोगो को आप Marketer कह सकते है और इस काम को Marketing, अब आप सोच रहे है की मैं इस बात को यह क्यों बता रहा हु तो यही हमारा तीसरा तरीका है पैसे कमाने का। इसे हम Affliate Marketing कहते है।

आज के समय में काफी ऐसी वेबसाइट है जो आपको Online समान खरीदने के लियर Offer करती है, इन Websites को आप E-Commerce Sites के नाम से जानते है जिनके उदाहरण Amazon, eBay, Flipkart वगेरह है। इनसे आज के समय में काफी लोग खरीदते है। अगर आप इनके बीच का माध्यम बने तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। आपको ज्यादा कुछ नही करना है बस अगर किसी को Laptop खरीदना है तो आपको उसे Laptop खरीदवाना है कुछ टेक्निकल तरीके से, उसे उतने ही पैसे देने पड़ेंगे लेकिन आपको कमीशन मिल जाएगी। इसके लिए आपको सबसे पहले Flipkart और Amazon के Affliates पर एकाउंट बनवाना है और उस Product की Affliate Link निकालनी है जो आप बेचना चाहते हो। अब अगर कोई आपकी Link से समान खरीदेगा तो आपको 10 से 12 पार्टीशन का कमीशन आराम से मिल जाएगा। अब आप एक बार सोचिये की अगर आप महीने में 40 हजार के 3 Laptop भी बिकवाते है तो आपको घर बैठे बैतHहई 12,000 रुपये मिल जाएंगे। अगर आप इस तरह से चीजे बिकवाने में माहिर हो तो आपका फायदा लाखो तक भी हो सकता है। यह काम आप घर बैठे अपने फ़ोन से कर सकते है।

Amazon affiliate का हिस्सा बनने के लिए यहाँ रजिस्ट्रेशन करें: https://affiliate-program.amazon.in/

इसमें अकाउंट बनाने के लिए अपने PC या कंप्यूटर का इस्तेमाल करें, बाद में आप से अपने मोबाइल फ़ोन से चला पाएंगे।

4. Applications से मोबाइल से पैसे कमाये :

क्योंकि पोस्ट में हम Smartphone से पैसे कमाने की बात कर रहे है तो हम Applications को कैसे छोड़ सकते है क्योंकि आज के समय में काफी सारी ऐसी Application है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है। अगर थोड़ी मेहनत कर ले तो यह कमाई का सिलसिला हजारो तक भी जा सकता है। लेकिन कैसे? तैयार जानते है। दरअसल आज के समय में Play Store या App Store में कई सारे ऐसे Application है जो आपको पैसे कमाने का मौका देते है। इनमे से कई सारे एप्लीकेशन फर्जी है लेकिन काफी असली भी है जो सच में पैसे देते है। कुछ PayTm की मदद से पेमेंट करते है तो कुछ डायरेक्ट Bank Account में ही पैसे भेज देते है। मैं भी ऐसे कई सारे Apps का उपयोग करके पैसे कमा चुका हु, लेकिन क्योंकि मैन अधिक मेहनत नही की इसलिये मैंने उतना अधिक नही कमाया लेकिन इतना तो कमाया ही है की आप हर महीने अपनी Pocket Money से दुगना खर्चा कर सकते हो। अगर मैं आपको कुछ के नाम बताऊ तो मैने OneAd, Champcash, Taskbucks, Earn Talktime जैसे App से सबसे अधिक पैसे कमाये है।

इस ऍप्लिकेशन्स की लिस्ट और डाउनलोड लिंक यहाँ दिया गया है: Paisa Kamane Wala Apps (Download)-पैसे कमाने का एप्प

पहले के मुकाबले में यह मार्केट अब तो काफी ज्यादा विस्तृत हो चुका हे। अब अगर आप थोड़ी सी मेहनत कर ले तो काफी पैसे कमा सकते है। यह मैं इसलिए कह रहा हु क्योंकि अभी के समय में MLM कम्पनियो के Apps की मदद से लोग लाखो रुपये भी कमा रहे हैं। इनमें बस आपको लोगों को App में Register कराना होता है और अगर आप ऐसे लोगों को Register करवाते हैं जो की सही में मेहनत करते हो तो समझ लिए अब कुछ सालो तक तो आप आराम से बैठे बैठे खा सकते है। क्यों? क्योंकि अब वह लोग ही आपका काम कर देंगे। इनमे Level Income होती है यानी की अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को Join कराते है जो और लोगो को Join करवाता है तो आपको उसके भी पैसे मिलते है और फिर उसके बाद ऐसे वह भी अगर किसी और को Join करवाते है तो उसके भी पैसे मिलेंगे। हर MLM App इस तरह से कुछ लेवल रखते है, कोई 8 तो कोई 12 तो कोई 15, बस आपको यह देखना है की कौनसा App सुरक्षित होगा और कौनसा नही। इसके लिए आप उसके Reviews का सहारा ले सकते है। अगर आप इतनी मेहनत नही कर सकते तो उन Apps का सहारा ले सकते है जो केवल Games खेलने, App Download करने के ही पैसे दे देते है। इससे आपका महीने का रिचार्ज तो निकल ही जाएगा।

5. Online Paid Surveys कर मोबाइल से पैसे कमाये :

आप सभी लोग इस प्रोसैस के बारे में तो जानते ही होंगे। Surveys नाम से आप सब वाकिफ है। कई बार कई मुद्दों से जुड़े सर्वे होए है जिनमे किसी बात का पता लगाने के लिए लोगो से उनक मत जाना जाता है। एक उदाहरण यह ले लीजिये की अगर किसी को जानना है की Congress के जितने के चांस ज्यादा है या BJP के तो वह 100 लोगो से पूछेगा की कौन जीतेगा और जो मत आएंगे, उनके अनुसार वह तय कर सकेगा की लगभग कौन जीतेगा। इतने कम लोगो से कुछ ज्यादा सही परिणाम तो नही मिलते लेकिन फिर भी ठीक ठाक बाते पता चल ही जाती है। आपको शायद यकीन नही होगा लेकिन लोग ऐसे सर्वेज के लिये पैसे भी देते है, इसका सीधा से कारण यह है की अब जमाना बदल चुका है और लोग फ्री में कुछ भी का नही करते भले वह 2 मिनट निकालकर किसी मुद्दे पर राय देनी हो। उदाहरण के तौर पर अगर मैं आपसे कहु की आपको मुझे यह बताना है की आप किसे वोट देंगे, तो आप मेरी बात को टालकर अपने काम में ही ध्यान देंगे और मुझे फालतू समझेंगे लेकिन अगर मैं सवाल का जवाब देने के लिए आपको 200 रुपये दु तो आप ऐसे मौके को नही गवाएंगे। सही कहा न, इसलिए लोग सर्वेज के जरिये रिजल्ट प्राप्त करने के लिए पैसे भी देते है।

यह पैसे हमे प्रत्यक्ष रूप से नही मिलते है लेकिन अप्रत्यक्ष रूपकर से कुछ कटकर जरूर मिलते है। अब ऐसा तो नही है को कम्पनिया आपको तलाशेगी और फिर आपको आपकी राय के बदले में पैसे देगी। जो भी कंपनी आपकी राय जानना चाहती है वह अन्य कम्पनियो को पैसा देती है। आपको इन कम्पनियो को Join करना होता है। अगर आप Google पर सर्च करेंगे तो आपको खूब मिल जायेगी। जब आप इन पर Account बना लेते है तब आपको यह Task देती है। यह Task किसी भी तरह के हो सकते है जैसे की किस Product के बारे में राय देना। इसमे आपको Surf से लेकर किसी Brand की Watch तक, पर अपनी राय देनी पड़ सकती है। वैसे तो कम्पनिया कहती है की अगर आपने यूज की हो तो ही आप रे दे लेकिन आज कल हर कोई राय दे देता है जो गलत है। अब यह भी जरूरी नही की हर जगह आपसे आपका ओपिनियन ही पूछा जाए क्योंकि वह आपसे और तरह का भी का करवा सकते है जैसे की Game खिलवाना, किसी Site पर Register करवाना और इसके अलावा ऐसे कम्पनियो खुद की Website को रेफेर करने के भी पैसे देती है। यह सब काम आप अपने घर बैठे बैठे ही Mobile के जरिये आसानी से कर सकते हो और इसके जरिये बढ़िया पैसे कमा सकते हो।

6. Social Media के जरिये पैसे कमाये :

social media se mobile se paise kamaye

अगर मैं आप लोगो से पुछू की आप Social Media यानी की Facebook और Whatsapp के जरिये क्या करते है तो आप सभी के जवा अलग अलग होंगे लेकिन अगर मैं कहु की Time Waste ही करते है न, तो मैं शायद बिल्कुल सही हु। क्युकी भारत में तो अधिकतर लोग Social Media का इस्तेमाल Time Pass करने के लिए ही करते है। यह अछि बात है की Social Media के जरिये लोग अब अपने बिजनेस को भी Promot करते है लेकिन Social Media के और भी कई इस्तेमाल है जिनके बारे में आपको ध्यान भी नहीं होगा। अगर आपकी Facebook या Instagram जैसे Platforms पर अच्छी Following है और आपके साथ Whatsapp या Twitter पर काफी लोग जुड़े हुए है तो आप उन्हें अपने ग्राहक बनाकर उनके जरिये काफी पैसा कमा सकते है। बस आपके ग्राहक यानी की आपके Followers अधिक Active रहने चहिये।

इसे जरूर पढ़ लें,

Facebook से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में

Youtube से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में

लेकिन इससे पैसे कैसे कमाएंगे? बहुत आसान सवाल है। इससे पैसे कमाने के लिए एक नहीं बल्कि कई सारे तरीके हम सबसे मुख्य तरीके के बारे में हम बात कर ही चुके है जो है Affliate Marketing, आप Social Media के जरिये सामान बिकवाकर शानदार कमीशन ले सकते हो। इसके अलावा आप Sponsership Content Publish कर सकते है जिसमे आप दूसरी कम्पनी की चीजो के बारे में बता सकते है और इसके लिए आपको वह कम्पनी वाले पैसे देते है। एक और बेहतरीन तरीका यह है की सैप PPC प्रोग्राम Join करे जिसमे आपको किसी Website की Link शेयर करनी होती है और इसके बदले में आपको पैसे मिलते है। यह पैसे आपको Click के हिसाब से मिलते है जिसमे आपको जितनर अधिक क्लिक मिलते है उतने ही अधिक पैसे मिलते है।

7. URL Shortener से पैसे कमाये :

url shortener se mobile se paise kamaye

अगर आप पहली बार Mobile से इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में पढ़ रहे है तो आपने यह चीज भी पहली बार सुनी होगी। इससे आप कुछ अधिक पैसे भी नही कमा सकते लेकिन क्योंकि मैं यहाँ पर सरल तरीको से पैसे कमाने की बात कर रहा हु इसलिए यह तरीका हमारी List में जरूर होना चहिये। सबसे पहले तो मैं आपको यह बता देता हूं कि URL Shortener क्या है? URL Shortener का मतलब होता है URL यानी की Link को छोटा करने वाला Tool, इनकी मदद से आप अपनी URL को छोटा कर सकते हो जैसे की पहले Goo.gl नाम की Google की URL Shortener Website थी जिसकी मदद से आप URL को Short कर सकते थे लेकिन उससे आपको कुछ फायदा नही होता था।

लेकिन कई सारी ऐसी Websites भी है जो URL को Short करने के बदले में आपको पैसे देती है। लेकिन क्यो और कैसे? इन Websites से जब आप किसी URL को Short करते है और किसी को Share करते है तो उस व्यक्ति को Main URL पर जाने से पहले कुछ Ad देखने पड़ते है। इन Ads के लिए पैसे उस URL कम्पनी को मिलते है और इसका कुछ भाग वह हमे दे देती है। लेकिन सब बात आती है की इससे पैसे कैसे कमाएंगे। सबसे पहले तो आपको एक अच्छी सी URL Shortner कम्पनी देखनी होगी और उसके बाद उस पर Account बनाना होगा। जब आपका Account बन जाएगा उसके बाद URL को Short करके आपको उसे लोगो तक शेयर करना होगा। जितने अधिक लोग उस URL पर क्लिक करेंगे आपको उतने ही पैसे मिलेंगे। कुछ आकड़ो के अनुसार आपको भारत में 1000 क्लिक के 1$ से 5$ मिल सकते है। अब कुछ बढ़िया URL Shortner कम्पनियो के नाम बताऊ तो मेरी नज़रो में सबसे बेहतरीन Adf.ly, Stdurl.com, Shorte.st ही है।

तो दोस्तो, उम्मीद है आपको SkAdvice का यह पोस्ट पसन्द आया होगा। अगर आपको अन्य किसी तरीके के बारे में जानना हो या फिर इस पोस्ट से सम्बन्धी कोई सवाल हो तो आप बिना किसी आशंका के पूछ सकते हैं। ऐसी अन्य रोचक जानकारियों के लिए हमारे Free Newsletter को Subscribe करे और इस पोस्ट को Social Media पर शेयर करना न भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *