Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye : समय के साथ साथ टेक्नोलॉजी की महत्वता भी काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के विस्तार से रोजगार कम तो हुए लेकिन काफी हद तक रोजगार पैदा भी हुए है। आज इंटरनेट के माध्यम सर काफी लोग रोजगार प्राप्त कर रहे है और यहाँ तक की दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनिया जैसे की Amazon, Facebook और Google भी इंटरनेट की ही देन है। Coding, Writing जैसे क्षेत्रो ने काफी तरक्की की है। अगर आप भी इस काम को सीरियसली लेते हो तो इंटरनेट से बढ़िया पैसे कमा सकते हो, वो भी घर बैठे। आज के इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे पैसे कमाने के 5 आसान तरीके बताने वाले है। तो चलिए Let’s Start.
Contents
1. अपना खुद का ऑनलाइन Blog सेटअप करे :
अगर आप उन लोगो में से एक हो जिनकी Writing Skills काफी अछि है लेकिन वह उसका उपयोग नहीं करतर है तो आपको एक Blog जरूर बनाना चाहिए। Blog एक डायरी की तरह होता है बस आप इसे Online लिखते है तो इसे Online Diary भी कह सकते है। अगर आपको किसी चीज के बारे में अछि Knowledge है जैसे Beauty, Health, Technology तो आप अपनी Knowledge को लोगो रक अपने ब्लॉग के जरिये शेयर कर सकते हो। इससे आपको काफी शानदार कमाई तो होगी ही और साथ में आना फेम भी बनेगा।
Blogging से पैसे कम इतना आसान नही है। लेकिन अगर आपके पास लिखने की कला है और लोग आपके लिखे हुए Article को पसन्द करते है तो आपके लिए Blogging से पैसे कमान अधिक मुश्किल नही होगा। मुख्य चीज आपका Quality Content होता है बाकी की चीजे तो आओ कुछ ही समय में सिख जाओगे। इसलिए अगर आपमे लिखने का टेलेंट है तो आप Blog स्टार्ट जरूर किये। Blog बनाने के बाद जब उस पर अच्छा Traffic आने लग जाएगा तो आप Affliate Marketing, Adsense, Product Selling जैसे तरीको से पैसे कम सकते हो।
2. अपना YouTube Channel Start करे :
Youtube se paise kaise kamaye? आज के समय में दुनिया में कोई भी ऐसा इंसान नही होगा जिसने YouTube का नाम नही सुना हो। काफी लोग YouTube का इस्तेमाल करते है। आप भी YouTube जरूर चलते होंगे और उसका इस्तेमाल चीजे सीखने के लिए, इंटरटेंमेंट के लिए और अन्य कई सारी चीजो के लिए करते होंगे लेकिन शायद ही आपको पता होगा की आओ YouTube के मदद से काफी सारे पैसे भी कमा सकते हो। YouTube Google का बनाया गया एक Video Streaming प्लेटफार्म है, जिस पर लोग वीडियोज डालकर पैसे कम सकते है।
अगर आपमे भी किसी तरह का कोई टैलेंट है तो आप भी आसानी से YouTube से पैसे कम सकते हो। वैसे अभी के समय में YouTube से पैसे कमान थोड़ा मुश्किल हो गया जिसका कारण है की काफिर सारे Creators यूट्यूब पर आ चुके है। लेकिन यह बात आप भी जानते हो की अगर आपमे जज्बा और टैलेंट दोनो है तो आप भी YouTube के सबसे अधिक Payment लेने वाले लोगो में शामिल हो सकते हो। जरूरी नही की आप Comedy ही करे, आप लोगो को कुछ सिखाकर, या न्यूज़ बताकर भी पैसे कम सकते है। YouTube से पैसे कमाने का सबसे शानदार तरीका Google Ads ही है जिसके लिए कुछ Terms and Conditions है और इसके अलावा भी कई तरीके है।
3. Content Writer बने और पैसे कमाए :
आपको मैंने कुछ समय पहले ही Blogging के बारे में बताया। उसमे भी लिखने का ही काम था लेकिन Content Writing में आपको Blogging के मुकाबले कम मेहनत करनी पडती है और यह पैसे कमाने का इंस्टंट तरीका भी है। इसके अलावा Content Writing में बस आपके पास लिखने की कला होनी चाहिए न की कोई टेक्नोलीजिकल नॉलेज, लेकिन अगर नॉलेज हो तो और भी अधिक कम सकते है। मैन घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीको में यह इसलिए जोड़ा है क्योंकि मैं भी Content Writer हु और घर से ही लोगो व कम्पनियो के लिए कंटेंट लिखता हु और पैसे कमाता हु।
अब बात आती है की Content लिखे कैसे? तो यह कोई ज्यादा मुश्किल काम नही है। अगर आप प्रोफेशनली कॉन्टेंट लिखना चाहते ही तो आप अपना का दिखाकर Blog और Websites वगेरह से बात कर सकते हो। इसके अलावा आप News कम्पनिया जैसे की UC News, NewsDog, Rozbuzz आदि के Wemedia प्रोग्राम पर भी काम कर सकते हो। अगर आपको Content के लिए ग्राहक चाहिए तो आपको ऐसी कई Websites मिल जाएगी जहा पर आप अपने लिखे हुए Content को बेच सकते है।
4. Fiverr जॉइन करे
अगर आप सोच रहे है की Fiverr क्या है तो मैं आपको बता दु की यह एक Market जैसा Platform है जहाँ पर आपको आपकी Skills के लिये शानदार पैसे मिल सकते है। अगर आप सच में किसी Skill के मालिक है तो Fiverr आपके लिए बेस्ट जगह है। अगर आपको इंटरनेट से जुड़ी किसी भी चीज के बारे में अछि जानकारी है जैसे की अगर आपको Website बनाना आता है, Programming करना आता है, App Development करना आता है, Animation वीडियो बनानी आती है, SEO आता है या फिर अन्य कोई ऐसा काम आया है जो आपके ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण हो सके तो आप अपनी Skills को Fiverr पर शेयर कर सकते हो।
Fiverr जॉइन करने के बाद आपको अपनी Skill को पूरी जानकारी सहित Offer के अपलोड करना होगा। लोग आपकी Skill को देखेंगे और जब उन्हें आपकी Skills में दिलचस्पी होगी वह आपको Offer को Accept करते हुए आपको आर्डर दे देंगे। समय एक फायदा यह है की आप ऊनी Price खुद तय कर सकते है। इस पर प्राइस 5$ से शुरू होती है। आओ अपने काम के आधार पर पैसे फिक्स कर सकते हो। पूरे पैसे आपको नही मिलते क्योंकि कुछ भाग Fiverr को भी जाता है लेकिन यह ग्राहक पकड़ने का एक अच्छा तरीका है।
Ye bhi padhen,
4 Paisa Kamane ka Idea (पैसा कमाने के तरीके)
Paisa Kamane Wala Apps (Download)-पैसे कमाने का एप्प
Facebook से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में
5. Social Media का फायदा उठाये :
वैसे तो आप सोशल मीडिया पर काफी समय बर्बाद करते होंगे लेकिन आप में से किसी को भी यह पता नहीं होगा कि आप सोशल मीडिया से काफी सारे पैसे कमा भी सकते हो। सोशल मीडिया के जरिये पैसे कमान काफी आसान है बस आपको चहिये एक अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग, यानी की आपके जितने अधिक फ्रेंड होंगे आप उतने ही अधिक पैसे कमा सकते हो। इसके लिए जरूरी नही की आप काफी सारे लीगो को Facebook पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजो या फिर Instagram पर फॉलोवर्स बढ़ाने के कई सारे तरीके अपनाओ।
इसके लिए सरल तरीका यह है की आ कोई Facebook पेज या इंस्टाग्राम पेज बना ले और उसमे कुछ ऐसा Content डाले जिसे लोग पसन्द करते है, इससे आपसे जफ सारे लोग जुड़ जाएंगे और यह लोग ही आपके ग्राहक होंगे। जब आपकी अच्छी खासी जनता हो जाए तब आप पैसे कमान चालू कर सकते हो। आप स्पॉन्सरशिप कर सकते हो, Affliate Marketing कर सकते हो, खुद के प्रोडक्ट Sell कर सकते हो या फिर अपने Blog आदि को प्रोमोट करके उससे पैसे कम सकते हो।
तो दोस्तो, Skadvice के इस पोस्ट में हमने आपको घर बैठे पैसे कमाने के 5 आसान तरीके बताये जिसमे आप बिना अधिक मेहनत के इंटरनेट की मदद से पैसे कम सकते है। इसके अलावा अगर आप अन्य किसी तरीके के बारे में जानकारी चाहते है Comment करे या फिर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप उसे भी पूछ सकते हो। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर करना न भूले।