आज हम इस पोस्ट मे Paisa Kamane ka Idea के बारे में पढ़ेंगे और सीखेंगे ऐसे तरीके जिनको अपनाकर आप बहुत अच्छी कमाई कर पाएँगे!
किसी के जीवन में पैसा कितना अहम् है यानि मायने रखता है इसका अंदाजा आप आज कल के इस बुरे जमाने में पैसे की जरूरत की वजह से हो रहे घोर और खतरनाक अपराधो की वृद्धि को देखकर लगा सकते हो। लेकिन अपराध या नियमो का उलंघन करके पैसा कमाना बिलकुल अछि बात नहीं है। क्योंकि ऐसा पैसा कोई काम का नहीं होता, जिससे समाज में हमारी इज्जत बिगड़े….। पैसा कमाने के लिए हमे मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि मेहनत के पैसे से आगे बढ़ने में जो गर्व और इज्जत है वो ऐसी किसी एनी चीज़ में नही….।
Contents
Paisa Kamane ke Ideas
दोस्तों, आज मै आपको इस पोस्ट यानि Article में ऐसे ही 5 Paisa Kamane ka Idea बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हो, हो सकता है ये Article शायद कुछ लोगो के काम आ जाये. अगर ऐसा होता है तो यह Article यानि पोस्ट बिलकुल बेकार नहीं जायेगा। तो चलिए बिना समय गवाते हुए आगे बढ़ते हैं।
1. Internet की Marketing करके पैसे कमाए
घर पर बैठे बैठे पैसा कमाने के लिए वो भी इंटरनेट से Internet Marketing से Best Option हो ही नहीं सकता। Internet Matketing के जरिये आप बहुत बढ़िया पैसे कमा सकते हो। अगर आप यह सोच रहे हो की आपको इसमें मेहनत नहीं करनि पड़ेगी तो मैं आपको पहले ही बता दू की आपको इसमें मेहनत तो जी भर के करनी पड़ेगी।
लेकिन मैं यह जरूय कह देता हु की अगर आप एक बार बढ़िया और अछि मेहनत करेंगे तो परिणाम भी आपको अच्छे ही मिलेंगे या फिर मैं यह भी कह सकता हु की परिणाम बहुत ही अच्छे मिलेंगे। मैं खुद को देख के भी कह सकता हु की अगर आप शुरू में थोड़ी सी मेहनत करो तो Internet Marketing से अछि Income प्राप्त कर सकते हो, बहुत अच्छे पैसे। इंटरनेट मार्केटिंग से कई लोग करोड़ो रूपये भी प्राप्त क्र रहे है जिसके उदाहरण के लिए आप बड़े बड़े Blogs को और उनकी Income Report को देख सकते हो।
Internet Marketing से भारत में भी लोग अच्छा पैसा कमाने लगे है। Internet Marketing में बहुत साड़ी चीज़े है आती है जिनमे ही हम Affliates Marketing को भी गिन सकते है। क्योंकि Affliates Marketing भी Internet Marketing का ही एक हिस्सा है। Internet Marketing के लिए आपको सबसे पहले आपके Marketing के Product के -हिसाब से लोगो को ढूंढना होगा ऐसा करने के लिए आप आसानी से Social Media जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp आदि का भरपूर आनंद उठा सकते है।
2. Internet पर खुद के Product बेचकर पैसे कमाए
Internet के माध्यम से आज कल सामन बेचना बहुत ही आसान हो गया है, इसके लिए हम कई चीज़े अपना सकते है। बस हमें अपना कोई ऐसा प्रोडक्ट तैयार करना है या मंगाना है जिसे लोग खरीदने में रूचि रखे। यानि लोगो को वो चीज़ पसंद आनी चाहिए। अगर लोगो को वह पसंद आएगी तो वह लोग उसे खरीदेंगे, और आपको इसके अच्छे पैसे मिल जायेंगे।
यह पैसा कमाने के आसान तरीको में से दूसरा तरीका है। आप चाहे तो किसी और E-Commerce वेबसाइट जैसे PayTm Mall, Amazon आदि से इनके भिन्न भिन्न तरीको से कांटेक्ट करके अपना प्रोडक्ट इन साइट्स पे दाल सकते हो या आप इसके लिए खुद की E-Commerce Website भी बना सकते हो। जिनके पास बेचने की वस्तु नहीं है वो कोशिश करे की वह कही सस्ती वस्तुए ख़रीदे और फिर उन्हें इंटरनेट पर बेचे।
आप इन चीज़ों को सस्ते दामो पर खरीद के थोड़े महंगे दामो में बेच सकते हो, पर ध्यान रखे की कीमत सस्ती ही हो तभी लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे वर्ना आपके प्रोडक्ट को कोई नहीं खरीदेगा, क्योंकि कोई नहीं चाहेगा की वह किसी 100 रूपये की वस्तु को 1000 रूपये में ख़रीदे। दोस्तों अगर आप Product Selling की A,B, C,D समज़ गए तो समजो की आप लाखो का प्रॉफिट कमा सकते है।
3. Multi level मार्केटिंग करके पैसे कमाए
Multi level Marketing से मतलब MLM से है। Multi Level मार्केटिंग करके आप बहुत ही बढ़िया पैसे कमा सकते हो यानी इससे बहुत ही बढ़िया और अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। इसमें पैसा कमाना थोडा आसान भी है बस आपको शुरू में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। यानि आपको इसमें Join कराने के लिए लोग ढूंढने होंगे जो इसमें Interested हो।
इसमें आपको कोई भी Multi Level Marketing Company में हिस्सा लेकर यानि जुड़कर किसी एक व्यक्ति को ज्वाइन कराना है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा, फिर वह व्यक्ति किस और व्यक्ति को जोइन करायेगा तो आपको उसका भी कुछ भाग कमीशन मिलेगा, यानि की आप इसमें जितने ज्यादा लोग जोड़ोगे, उतनी ही आपकी इसमें कमाई होगी। ऐसे में अगर आप इसमें जोड़ने लायक लोग ढूंढ लेते हो जो काम कर सके तो समज़ लो आपकी 10 से 12 महीने के बाद तो एक फिक्स आमदनी आने लग जायेगी जो शायद लाखो में हो।
ये भी पढ़े :
Youtube से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में
Facebook से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में
4. Social Media Marketing से पैसे कमाए
Social Media का इस्तेमाल आज की तारीख में बड़ो से लेकर बच्चे तक भी करते है यानि सोशल मीडिया अब बहुत ही आगे बढ़ चूका है। सोशल मीडिया के द्वारा किसी भी चीज़ को प्रोवाइड करना बहुत ही आसान हो चूका है। कई बार लोग सोशल मीडिया पर Product आदि प्रोमोट करके या फिर उन्हें बेचके लाखो रूपये तक कमा लेते है, लेकिन हमे पता ही नहीं चलता।
आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा सकते है। आपको इसके लिए Affliate Marketing Join करनी है जिसके लिए आप Amazon Associates, Flipkart Affliates आदि Join कर सकते है। जिसमे आपको इनके Product को बेचने का पैसा मिलता है। ऐसा करने से आप बहुत बढ़िया कमीशन पा सकते हो। कई साइट्स तो 50 प्रतिशत से भी अधिक कमीशन देती है।
सोशल मीडिया पर आपको Facebook सबसे अधिक सुविधा देगा। क्योंकि Facebook पर आप दुनिया भर के Groups, Page आदि ज्वाइन करके या Like करके अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है। ऐसे में आपको अधिक से अधिक ग्राहक यानि Buyers मिलते है और आप अधिक से अधिक पैसे कमा पाते हो।
5. OLX से सस्ते में Product खरीदकर महंगे में बेचे
अगर आप इंटरनेट का काफी उपयोग करते हो तो आपको OLX के बारे में तो पता ही होगा। OLX का उपयोग अधिकतर लोग अपने पुराने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए या फिर इस्तेमाल किये हुए प्रोडक्ट खरीदने के लिए करते हैं। लेकिन शायद ही किसी को इसी बात का अंदाजा होगा कि आप OLX के जरिये अच्छा बिज़नेस भी कर सकते हैं।
दरअसल आप OLX से कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदकर उन्हें महंगे में बेच सकते हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट्स की रीसेल वैल्यू का अंदाजा है तो आप उन प्रोडक्ट को OLXपर ग्राहकों से सस्ते से सस्ते में खरीदने की कोशिश करें और उन्हें अच्छी कीमत में बेचे। अगर आप एक स्टूडेंट हो और किसी दूसरे शहर में रहकर पढ़ाई कर रहे हो तो यह पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया बन सकता है। आज शहर से कम कीमत में प्रोडक्ट लेकर अपने गांव या फिर अपने दूसरे शहर में जाकर उसकी अच्छी रीसेल वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं।
OLX से सस्ते में प्रोडक्ट्स खरीदकर महंगे में बेचना एक बेहतरीन Business हो सकता हैं। मैंने खुद इस तरह से ओएलएक्स काफी पैसे कमाए हैं। अगर मैं अपने एक्सपीरियंस शेयर करूं तो मैं अधिकतर किसी एक दिन जैसे कि शनिवार की रात को OLX पर काफी सारे Smartphones देखता हैं। ग्राहकों से उन्हें खरीदने के बारे में बात करता हैं। अगर ग्राहक कम कीमत में मान जाते थे तो उन्हें बिल समेत अगले दिन खरीद लेता था और कुछ दिनों बाद उन्हें OLX पर ही बेहतर कोमत में बेच देता था।
एक बार OLX पर मैंने ऐसा एडवर्टाइजमेंट देखा जिसमें ग्राहक अपने एक स्मार्टफोन को बेचना चाहता था जिसकी डिस्प्ले और बैटरी खराब थी। स्मार्टफोन की मार्केट प्राइस लगभग 12,000 थी और वह कुछ ही महीने पुराना था। मैंने वह स्मार्टफोन ग्राहक से मात्र 1500 रुपये में खरीदा और अपनी तरफ से उसमे 2000 रुपये लगाए और वह स्मार्टफोन बेहतर कंडीशन में आ गया। उसके बाद मैंने उस स्मार्टफोन को OLX पर ही 8000 रुपये में बेचा। यानी कि मैंने 3500 रुपये की इंवेस्टमेंट पर 5500 रुपये का प्रॉफिट प्राप्त किया। आप भी अपनी नॉलेज के हिसाब से इस बिजनेस से अच्छे पैसे कमा सकते हो। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप सही प्रोडक्ट नहीं सुन पाए तो आपको घाटा भी हो सकता है।
6. Reselling का बिजनेस शुरू करे
Reselling का बिजनेस आज के समय के सबसे Profitable Business में से एक है जो आप घर बैठे हुए अपने मोबाइल के माध्यम से कर सकते हो। मेरे सर्विसिंग के बिजनेस में आपको बस प्रोडक्ट्स के लिए ग्राहक घूमने होते हैं और उन्हें प्रोडक्ट बिकवाना होता है। अगर आप 200 रुपये के प्रोडक्ट्स को 500 रुपये में बिकवा देते हो तो आप 300 का प्रॉफिट कमाते हो।
इस समय Play Store पर कई Reselling Apps उपलब्ध हैं। एक ऐसा ही एप्प Meesho हैं। Meesho में आपको काफी सारे Products मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी मनचाही Price में बिकवाकर बेहतरीन Profit प्राप्त कर सकते हो। Meesho और Reselling के बारे में अधिक गहराई से जानने के लिए नीचे सुझाई गयी पोस्ट पढ़े।
यह भी पढ़े : Meesho Review: Meesho App से 20,000/M पैसे कैसे कमाए?
अगर आप चाहो तो Digital Marketing Institute खोल कर भी ऑनलाइन लोगों को डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग देकर भी पैसे कमा सकते हैं। ये बिज़नेस भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
पैसे कमाने का आईडिया – कुछ नए आइडिया
नए और अनोखे पैसे कमाने का आईडिया एक अद्भुत तरीका हो सकता है पैसे कमाने का। यहां कुछ ऐसे आइडियाज हैं जो आपके लिए नया और रोमांचक साबित हो सकते हैं:
- नई तकनीकों का उपयोग:
- किसी नई तकनीक का उपयोग करके नए उत्पाद या सेवाएं विकसित करें, जो लोगों को आकर्षित कर सकती हैं। यह तकनीक जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ब्लॉकचेन, IOT, आदि हो सकती हैं।
- Social Media प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग:
- अगर आपके पास सामाजिक मीडिया में अच्छी फॉलोइंग है, तो आप उसे बिजनेस या विपणि के लिए उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि स्पॉन्सर ट्वीट्स, एफिलिएट मार्केटिंग, आदि।
- Recycled Products का उपयोग:
- पुनर्चक्रित उत्पादों या सामग्रियों से बनाए गए उत्पादों की बाजार में आपूर्ति करें। इसमें तकनीकी योगदान का उपयोग करके और पुन: उपयोग किए जा सकने वाले उत्पादों की शुरुआत करने का विचार करें।
- Local Problems Solution:
- अपने स्थानीय समुदाय में हो रही समस्याओं का समाधान करने के लिए उत्पाद या सेवा प्रदान करें।
- ऑनलाइन Tuition or Courses:
- अगर आप किसी विषय में विशेषज्ञता रखते हैं, तो आप ऑनलाइन पाठ्यक्रम बना सकते हैं या ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर सकते हैं।
- आधुनिक Skills:
- आप नई आधुनिक कला या अनूठे सांस्कृतिक उत्पाद बनाने का प्रयास कर सकते हैं और उन्हें बाजार में प्रस्तुत कर सकते हैं।
दोस्तों, मैं उम्मीद करता हु की आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट ‘6 Paisa Kamane ka Ideas’ बहुत पसंद आया होव और आप इसके अंदर के लगभग सभी तरीके समज़ गए होंगे.. अगर आप इसे पसंद करते है तो कृपया सोशल मीडिया पर इसे अपने मित्रो के साथ शेयर करे ताकि वह भी ऐसे अनोखे ज्ञान का भण्डार भर सके और अगर आप आगे भी ऐसी ही पोस्ट पढ़ना चाहते है तो हमारे Newsletter को Join कीजिये…