जब से भारत में Internet सस्ता हुआ तब से इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। इस वजह से लोग ऑनलाइन Profit कमाने के तरीके ढूंढने लगे हैं। ऑनलाइन पैसा कमाना भी उतना ही मुश्किल होता है जितना कि ऑफलाइन कैसे कमाना होता है लेकिन अगर कोई व्यक्ति Hard Work के साथ Smart Work भी जानता हो तो उसके लिए कुछ मुश्किल नहीं। इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक Affliate Marketing भी है। आज के इस लेख में Affliate Marketing से पैसे कमाने के तरीके (Affliate Marketing in Hindi) के बारे में ही बात करेंगे।
Affliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी व्यक्ति को किसी Product के बारे में बताकर उसे बिकवाने की कला होनी चाहिए। अगर आपके अंदर Products को बिकवाने की काबिलियत है तो आप Affliate Marketing से हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हो। Affliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको Internet पर Audience की आवश्कयता होती हैं। यानी की इसके लिए आप Facebook, Whatsapp, YouTube और अपने Blog आदि का इस्तेमाल कर सकते हो। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Affliate Marketing क्या है (Affliate Marketing in Hindi) और इससे पैसे कैसे कमाते हैं? So Let’s BEGIN!
Affiliate Marketing क्या हैं? What is Affliate Marketing in Hindi
Affliate Marketing एक ऐसी Proccess होती हैं जिसमे एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति या कम्पनी के Product को बेचकर पैसे कमाता हैं। Affliate Marketing में एक व्यक्ति पहले किसी Product का चुनाव करता हैं फिर उसके बाद उस Product को दूसरे लोगो को बेचता हैं। जब दूसरे लोग उस प्रोडक्ट को खरीदते है तो उस Product से होने वाले Profit में से उस व्यक्ति को कुछ भाग मिलता है जिसने वह Product बेचा हैं। Affliate Marketing के काम करने वाले व्यक्ति को आप दलाल कह सकते हो जो अपने Computer से ही सारा काम करता हैं।
अब अगर सरल में समझा जाए तो जब भी कोई कम्पनी किसी Product को Launch करती है तो वह उसे बिकवाने के लिए विभिन्न तरीके अपनाती हैं। कम्पनी अपने Product को बेचने के लिए Marketing करती हैं। इन्ही में से एक Marketing Affliate Marketing भी हैं। इसमे Marketers कम्पनी कर प्रोडक्ट को बिकवाते है और बदले में कम्पनी उन्हें हर Product को बिकवाने की कमीशन देती हैं।
Affliate Marketing में प्रत्येक Product पर फिक्स कमीशन होती हैं। कुछ Products और Service पर 1% कमीशन भी नही मिलती तो कुछ पर 40% तक भी मिलती हैं। अतः सही Product और सही Affliate Marketing कम्पनी का चुनाव भी Affliate Marketing में काफी मायने रखता हैं। Affliate Marketer में 3 मुख्य भाग होते हैं। इनमे से पहला भाग Seller होता है जिसके Product होते हैं। दूसरा Marketer होता है जो Product बिकवाता है और तीसरा Costumer होता है जो Product खरीदता हैं।
Affliate Marketing के क्या फायदे हैं? Benefits of Affliate Marketing in Hindi
अगर आप Internet से पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए एक नही बल्कि कई तरीके उपलब्ध हैं। इन सभी तरीको में कुछ फायदे तो कुछ नुकसान हैं। लेकिन Affliate Marketing क्यों बेहतर हैं? यह समझना जरूरी हैं। Affliate Marketing इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे सर्वश्रेष्ठ तरीको में से एक हैं, इसके एक नही बल्कि कई कारण हैं। आइये उनके बारे में जानते हैं
1. Passive Income : Affliate Marketing का सबसे बड़ा फायदा इससे होने वाली Online Income ही हैं। Affliate Marketing के जरिये कोई भी व्यक्ति एक अच्छी Income जनरेट कर सकता है, बस उसे Products बिकवाना आना चाहिये। Affliate Marketing में Earning की कोई लिमिट नही होती क्योंकि आप जितने ज्यादा Products या Service बिकवाते हो आपको उतने ही पैसे मिलते हैं। आप अधिक काम से कम्पनी को भी अधिक फायदा होता हैं। यानी की इसमे Limit का तो सवाल ही पैदा नही होता।
2. No Costumer Support : Affliate Marketing में आप अधिकतर Online ही सारा काम करते हो। ऐसे में Product और Service Selling का काम होते हुए भी आपको किसी तरह का Customer Support देने की जरूरत नही होती। Affliate Marketing में आप जिस कम्पनी के Product और Service बेच रहे हो उसी कम्पनी का Customer Support का काम भी होता हैं। वही कम्पनी Customer को Satisfication देती हैं। आपका काम तो केवल Products बिकवाने का हैं।
3. Work from Home : एफिलिएट मार्केटिंग में आपको अपना सारा काम अपने स्मार्ट डिवाइस जाने की Smartphone या फिर PC से करना होता है। ऐसे में आपको इस काम के लिए न तो कहीं बाहर जाने की जरूरत है ना ही ऑफिस में बैठकर काम करने की जरूरत है। मार्केटिंग का काम आप अपने घर पर बैठे हुए आराम से कर सकते हैं। अगर आप पहले से ही किसी काम में लगे हुए हैं तब भी आप एफिलिएट मार्केटिंग का काम करके पैसे कमा सकते हैं।
4. No Investments : एफिलिएट मार्केटिंग को आप एक तरह का बिजनेस कैसे आते हैं क्योंकि इसमें आप किसी एक व्यक्ति का प्रोडक्ट दूसरे व्यक्ति को बिकवाते हैं। प्रोडक्ट बिकवाने पर आपको कमीशन मिलती है। आप अपने मनपसंद का प्रोडक्ट को सिलेक्ट कर सकते हो यानी कि आपके ऊपर किसी भी कंपनी का कोई दबाव नहीं होता और आप खुद ही Boss होते हो। कहने का मतलब है कि एफिलिएट मार्केटिंग भी एक तरह का बिजनेस है। लेकिन इस बिजनेस पैसे कमाने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं है। लेकिन अगर आप अधिक कमाना चाहो तो आप प्रोडक्ट्स के प्रमोशन में इन्वेस्टमेंट कर सकते हो।
Affliate Marketing से हर महीने 50 हजार तक कैसे कमाये? Earn 50,000 Monthly from Affiliate Marketing in Hindi
Affliate Marketing से आप आसानी से घर बैठे हुए पैसे कमा सकते हो। लेकिन इसके लिए आपको Smart Work की जरूरत होगी। अगर आप चाहे मार्केटिंग से हर महीने ₹50000 तक आराम से कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक प्लान बना कर काम करना होगा। Affliate Marketing से पैसे कमाने के लिए कुछ Step by Step चलना होगा। Affliate Marketing से अच्छे पैसे कमाने के कुछ तरीके निम्न हैं:
Blog बनाकर Affliate Marketing से पैसे कमाये : इसके लिए सबसे पहले आपको एक Blog तैयार करना होगा। इसके बाद आपको अपने Products के चुनाव करना होगा। उन्ही Products का चुनाव करे जो अच्छी Price में अवेलेबल हो और ग्राहक जिन्हें आराम से खरीद ले।
Product के चुनाव के बाद उस Product पर एक Detailed Article लिखे। Article ओस होना चाहिए जिससे ग्राहक की रुचि Product में बढ जाएं। अपने Article में सटीक तरीके Products की लिंक दे और Article का SEO करे। इसके बाद Article को ठीक तरीके से Promote करे और जादू देखें।
YouTube पर Videos Upload करे : अपने YouTube Channel के लिए एक Affliate Account बनाये। इसके अलावा आपके पास अगर पहले से ही एफिलिएट मार्केटिंग अकाउंट है तो आप उन प्रोडक्ट का चुनाव कर ले जिस पर ऑफर चल रहा हो या फिर जो यूनिक प्रोडक्ट हो। अगर आप चाहे तो सामान्य प्रोडक्ट का चुनाव भी कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको अधिक प्रॉफिट कमाना है तो ऐसे प्रोडक्ट का चुनाव करें जो Trending में हो।
इसके बाद उस Product पर एल Detail Video बनाकर YouTube पर Upload करे। आप उस Product के उपयोग बता सकते है, उसका Review कर सकते हैं। इसके बाद Product की Link अपने Description में दे। अगर आपकी Videos पर Views नही आ रहे हैं तो आप Video Promote भी कर सकते हो। इसके बाद आप Video Marketing का जादू देखे।
Social Media से Direct Sell करे : अगर आप चाहे हो अपने Products की Link को Social Media Pages, Groups, Account आदि पर डाल सकते हैं। लेकिन इसके लिए आप पुरो तरह से स्ट्रेटेजी बनाकर काम करे। अपनी Link के साथ Product की जानकारी दीजिये और कुछ ऐसा Description डालिये जो लोगो को पसन्द आये। इससे आपकी Sells होगी।
अधिक प्रोफिट कमाने के लिए अपने Accouny का Paid Promotion करे। यानी की Link कप एक स्ट्रेटेजी के साथ Upload करे और फिर अपने Post को Promote करे। इससे आपका Post अधिक लोगो के पास पहुचेगा और अधिक Profit मिलेगा।
यह भी पढ़े :
- Blogging Tips in Hindi : यह 10 Blogging Tips आपके ब्लॉग को बना देगी बेहतर
- Blog को Rank कैसे करे : Blog रैंक कराने के 5 आसान तरीके
आज के इस लेख में हमने Affliate Marketing के बारे में बात की। आज हमने जाना की Affliate Marketing क्या होती है (Affliate Marketing in Hindi) और Affliate Marketing से पैसे कैसे कमाते हैं? अगर आपको इस लेख से जुड़ा हुआ कोई सवाल हो तो आप हमे Comment करके जरूर बताये।