आज के समय में Internet से पैसा कमाना काफी आम बात हो गया हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैज जो Internet से हर महीने लाखो ही नही बल्कि करोड़ो कमा रहे हैं। Internet से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन और Stable तरीको की लिस्ट में Blogging सबसे आगे हैं। Blogging में सफल होने के लिए आपकी Hard Work के साथ Smart Work करना जरूरी हैं। अगर आप Blogging में सफल होना चाहते हैं तो आपको Blogging Tips in Hindi के बारे में पता होना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपकी 10 Best Blogging Tips in Hindi के बारे में बताएंगे।
Contents
- 1 Blogging Tips क्यों जरूरी हैं?
- 2 10 Best Blogging Tips in Hindi – Blog को बेहतर बनाने के लिए 10 बेहतरीन Blogging Tips
- 2.0.1 1. Blogging को लेकर Passionate बने
- 2.0.2 2. Strategy बनाकर Blogging करे
- 2.0.3 3. High Quality Backlinks बनाये
- 2.0.4 4. Social Media Pages तैयार करे
- 2.0.5 5. Search Engine Optimization पर ध्यान दे
- 2.0.6 6. किसी एक Niche पर ही Focus करे
- 2.0.7 7. दूसरे Blogs पर Gaust Post करे
- 2.0.8 8. हमेशा Readers के Comments का जवाब दे
- 2.0.9 9. एक Effective Title तैयार करे
- 2.0.10 10. हमेशा Unique Content लिखे
Blogging Tips क्यों जरूरी हैं?
आज के समय में हर फील्ड की तरह Blogging में भी काफी तगड़ा कॉम्पटीशन हैं। अगर आप चाहे तो Simply रोजाना एक अच्छा Article Publish करके भी Blogging में सफलता हासिल कर सकते हैं। लेकिन इससे Success होने में कितना समय लग जाए यह किसी को पता नहीं। यह कारण हैं की Blogging या फिर किसी भी अन्य फील्ड में Hard Work के साथ Smart Work भी काफी जरूरी होता हैं।
अगर आप भी Blogging को लेकर सीरियस हैं और Blogging में Success हासिल करना चाहते हो तो आपको Blogging Tips in Hindi को फॉलो करना चाहिए।
यह भी पढ़े :
10 Best Blogging Tips in Hindi – Blog को बेहतर बनाने के लिए 10 बेहतरीन Blogging Tips
वैसे तो ऐसी काफी सारी Tips हैं जो आपके Blog को एक अलग लेवल तक ले जा सकती हैं। लेकिन इनमें से कुछ सबसे मुख्य हैं। आज के इस लेख में हम आपको उन्ही 10 Best Blogging Tips बारे में बताने वाले हैं जो सबसे मुख्य हैं।
1. Blogging को लेकर Passionate बने
Blogging भी एक तरह से व्यवसाय की तरह ही हैं। अगर तो Blogging को लेकर सीरियस नही बनोगे तो आप इसमे सफ़क्त हासिल नही कर पाओगे। काफी सारे लोग एक साथ अलग-अलग Blog पर काम करते हैं। शुरुआत में आप केवल एक ही Blog पर काम करे। आपका पहला Blog उसी Category में बनाये जिसमे आपको रुचि हो। Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको Blogging की लेकर Passionate बनना होगा। हमेशा उसी विषय पर Article लिखे जिसमे आप Expert हो और जिसकी अप्प पूरी जानकारी रखते हो।
2. Strategy बनाकर Blogging करे
काफी सारे Newbie Blogger बिना किसी Strategy के ही Blogging शुरू कर देते हैं। आखिरकार जब उन्हें Blogging से कुछ नही मिलता तो 3 से 6 महीने में ही वह Blogging को एक बेकार फील्ड बताते हुए इसे बन्द कर देते हैं। इसलिए कोई भी Blog शुरू करने से पहले एक स्ट्रेटेजी बना लीजिये की आपको इस Blog ओर किस तरह के Article लिखने है, उन्हें कैसे Rank कराना हैं, Blog का Promotion कैसे करना है आदि। आपको इस तरह की सभी बातो का ध्यान रखते हुए पहले से ही अपने Blog के लिए एक Plan तैयार करना होगा। जब आपका Plan Ready हो तभी अपना Blog बनाये।
3. High Quality Backlinks बनाये
भले ही आपका Blog किसी भी तरह का ही लेकिन उसके लिए Backlinks आवश्यक होती हैं। Backlinks के जरिये आपके Blog की Search Engines में रैंक होने में मदद मिलती हैं। Backlinks के जरिये Search Engine की नज़र में आपके Blog की Reputation बढ़ती हैं। इस तरह से आपको Search Engines से अधिक Organic Traffic प्राप्त होता हैं। High Quality Backlinks का मतलब Dofollow Backlinks से हैं जो आपकी Blog कैटेगिरी से जुड़े हुए दूसरे Blogs से प्राप्त होती हैं। इससे आपको आसानी से Higher Ranking मिलती हैं।
4. Social Media Pages तैयार करे
आपने काफी सारे लोगो को यह कहते हुए सुना होगा की Social Media से Blog पर अधिक Traffic नही आता। यह बात बिल्कुल गलत हैं क्योंकि काफी सारे Blogs ओर Social Media से हजारो का Traffic आता हैं। Social Media से Traffic प्राप्त करने के लिए आपको सभी Social Media Platforms पर अपने Blog का Page बनाना होगा। उस ओर Links के अलावा भी Apke Blog जे कैटेगिरी से जुड़ा हुआ Content जैसे की Photos और Videos को Share करे। इससे आपके Pages की Engage Rate बढ़ेगी।
5. Search Engine Optimization पर ध्यान दे
अगर आप Blogging में सफलता प्राप्त करना चाहते हो तो बिना Search Engine Optimization कीह हो ही नही सकता। Google से आने वाला Traffic Organic होता है जिससे हमे ज्यादा Earning होती हैं। यही कारण हैं की आज-कल News Sites भी Search Engine Optimization पर ध्यान देने लगी हैं। आपको भी Google जैसे Search Engine से अच्छा Traffic प्राप्त करन के लिए अपने Blog को Search Engines के अनुसार Optmized करना होगा। इसके लियर आप एक Fast और SEO Friendly Theme को सिलेक्ट करे और साथ में SEO के साथ Content लिखे।
6. किसी एक Niche पर ही Focus करे
अभी के समय में काफी सारे Bloggers अपने एक ही Blog ओर कई तरह के Post डाल रहे हैं। कोई Post Festival पर आधारित होता है तो कोई Technology पर! लेकिन Search Engine Optimization और आपके Blog के Regular Readers के अनुसार यह ठीक नही होता। अगर आप एक ही Blog पर अलग-अलग Niche पर Article लिखोगे तो इससे आपके Blog की Reputation कम होगी। इसलिए शुरुआत में केवल एक ही Niche पर Articles लिखे। आप पहले ही यह Fix कर ले की आपको कौनसे Niche पर Articles लिखने हैं क्योंकि बाद में अधिक Traffic वाले दूसरे Niche के Articles अपने Blog पर ना डाले। एक ही Niche ओर काम करने से आपका Blog प्रोफ़ेशनल बनेगा।
7. दूसरे Blogs पर Gaust Post करे
Gaust Posting के जरिये आप अपने नए Blog को अन्य लोगो तक पहुचा सकते हो। जब आप किसी Popular Blog पर Gaust Post करते हो तो इससे उस Blog के Readers आपके Blog के बारे में जानने लगते हैं। अगर आपका Gaust Post अच्छा होता है तो लोग आपकी वेबसाइट को भी विजिट करते हैं। इससे आपका Traffic और Backlinks मिलने से Ranking में Benefits तो होता ही है और साथ में आपके Blog की Reputation भी बढ़ जाती हैं।
8. हमेशा Readers के Comments का जवाब दे
जब भी आपके Readers आपका लिखा हुआ Article पढ़ते है तो उनके मन में कुछ सवाल जरूर पैदा होता हैं। वह उन्हें Comments के माध्यम से पूछते हैं। ऐसे में आपको हमेशा उनके सवाल का Reply देकर उन्हें संतुष्ट करना होता है। इससे आप उन लोगो की नज़र में अपनी Reputation और भी बढा लेते हो तो और वह आपके Regular Readers बन जाते हैं। Comments का जवाब देना SEO के अनुसार भी बेहतर माना गया हैं।
9. एक Effective Title तैयार करे
जब भी कोई व्यक्ति Social Media या फिर Google पर आपके Article का Title देखता है तो उसे आपके Article के बारे में अंदाजा हो जाता हैं। ऐसे में आप हमेशा लोगो को आकर्षित करने वाला Title ही Use करे। इससे लोग Google से भी आपके Article पर ज्यादा आएंगे और आपकी Ranking बढ़ती जाएगी। इसके अलावा एक बेहतरीन Title के माध्यम से आप सोशल मीडिया से भी अच्छा Traffic प्राप्त कर सकते हो।
10. हमेशा Unique Content लिखे
अगर आप Blogging में सफलता हासिल करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अन्य लोगो से बेहतर लिखना होगा। अपना हमेशा सुना होगा ‘Content is King’! यह बात बिल्कुल सही हैं। आपके Article लोगो को तब ही पसन्द आएंगे जब आपका Article Unique और Informative होगा। अपने Article को हमेशा दुसरो के द्वारा लिखे गए Articles से अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करे। इससे Search Engines में भी आपको अच्छी Ranking मिले।
यह भी पढ़े :
- Professional Blog Kaise Banaye? Step by Step पूरी जानकारी हिंदी मे
- Dollar Kamane Ka Tarika : रोजाना $10 तक कैसे कमाये
इस लेख में हमने आपको कुछ Blogging Tips के बारे में बात की। इन Blogging Tips in Hindi को Follow करके आप अपने Blog को एक अलग Level पर ले जा सकते हो। इससे आपकर Blog का Organic Traffic बढ़ेगा और आपको ज्यादा अच्छी Earning होगी।