Dollar Kamane Ka Tarika : रोजाना $10 तक कैसे कमाये

Dollar Kamane Ka Tarika

हर व्यक्ति अधिक से अधिक कमान चाहता हैं। अगर इंसान के पास Knowledge हो तो उसके लिये कमाने के तरीको की कोई कमी नहीं होती। आप न केवल Offline बल्कि Online Work करके भी हजारो रुपये कमा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आप Online काम करके Dollars में भी पैसा कमा सकते हैं। जी हा, भारत में रहकर भी Dollars में पैसा कमाया जा सकता हैं। आज हैं आपको Dollar Kamane Ka Tarika बताने वाले हैं।

Dream11 से अच्छा है Winzo App जिसमे आप Game खेल कर महीने का 10,000 रु तक कमा सकते हो। मैं खुद इस एप्प को पिछले 1 साल से use कर रहा हूँ।   ( यहां Click करें और Download करें। )

हर व्यक्ति चाहता हैं की वह अधिक से अधिक पैसे कमाए। काफी लोगो का सपना होता हैं की वह विदेश जाकर Dollars में पैसे कमाए। लेकिन हर कोई अपने सपने पूरे नहीं कर पाता। लेकिन अगर आप चाहे तो भारत में रहते हुए भी डॉलर्स में पैसा कमा सकते हैं! पर कैसे? इसके लिए कुछ आसान तरीके हैं जिनके बारे में आज हम जानने वाले हैं। बता दे की यह तरीके पूरी तरह से Legal भी हैं अतः आपको डरने की कोई जरूरत नहीं हैं।

डॉलर्स कमाने के 5 आसान तरीके

Dollar Kamane Ka Tarika

ऐसे काफी सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो। लेकिन हम आज यह Dollars Kamane Ka Tarika के बारे में बात कर रहे हैं तो आज हम आपको केवल वही तरीके बताएंगे जिनके जरिये आप डॉलर्स में पैसे कम सकते हो।

Google Adsense से डॉलर्स में पैसे कमाए

अगर आप लिखने में अच्छे हो तो Blogging के जरिये आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो। Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको अपने लिखे हुए लेखों को एक Blog बनाकर लोगो के सामने पेश करना होता हैं। वह लोग एक तरह से आपके ग्राहक होते हैं। Blog से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिनमी से एक हैं Google Adsense!

Google Adsense दुनिया की सबसे बड़ी Digial कम्पनियो में से एक Google की ही Advertisment कम्पनी हैं। इसके जरिये आप Google से घर बैठे Dollars में पैसे कमा सकते हैं। Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको एक Blog बनाना होता हैं। जब अप्पक Blog पर अच्छा Traffic आने लगता हैं तब आप Google Adsense के Ads अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं।

Google Adsense को सबसे बेहतरीन Ad Company मन जाता हैं। इसका Approval लेने के लिए भी आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि Adsense आपको तभी Approve देगा जब आपका Blog इस लायक होगा। सामन्यतः Adsense में आपको आपके Traffic के अनुसार पैसे मिलते हैं। यानी कि अगर आपके विजिटर्स अमेरिका से आ रहे हैं तो आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे और भारत से आ रहे हैं तो आपको कम पैसे मिलेंगे।

अगर Indian Traffic की बात करे तो आपको 1000 Views पर करीब 1 से लेकर 2 डॉलर्स तक आसानी से मिल जाते हैं। अगर आपके Blog का Content और उसकी Optimization अच्छी हैं तो आपको Indian Traffic पर भी अच्छे पैसे मिल सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए पढ़े : Blogging से पैसे कैसे कमाये? Blog कैसे बनाएं?

Fiverr के जरिये Dollar Kamane Ka Tarika

अगर आप Internet से पैसे कमाने में रुचि रखते हो तो आपने कभी न कभी Fiverr का नाम तो जरे सुना होगा। Fiverr एक बहुत बड़ा ग्लोबल Platform हैं जिसकी मदद से आप अपनी Digital Skills का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप लिखने में अच्छे हैं तो Content Writing, अगर आपकी Typing Speed अच्छी है तो Data Entry और अगर आप अच्छी तरह से किसी फ़ोटो को Edit करते हो तो Photo Editing के जरिये पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा Website Designing, App Devlopment और Video Editing और इसके जैसी अन्य Digital Skills के जरिये आप पैसे कमा सकते हो।

Fiverr में आप अपनी Skills के प्राइस खुद सेट कर सकते हो जो $5 से शुरू होती हैं। इसमें कुछ Fiverr का कमीशन होता हैं। Fiverr की मदद से कई लोग महीने के लाखो रुपये भी कमा रहे हैं। Fiverr में आप अपनी Skills की Need वाले Clients आसानी से मिल जाते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आप Content Writer हो और मुझे Content Writer की जरूरत हैं तो मैं Fiverr पर जाकर Writer ढूंढूंगा। वहा मुझे आप मिलोगे और मैं आपसे अपना Content लिखवाऊंगा। इसके बाद मैं आपको आपके काम के पैसे दूंगा। इस तरह से आप Fiverr से घर बैठे Dollars में पैसा कमा सकते हो।

UC Wemedia से डॉलर्स में पैसे कमाए

क्योंकि यहाँ पर Dollars पैसे कमाने की बात चल रही हैं तो मैं आपको उस तरीके के बारे में बताने जा रहा हु जिससे मैने 3 महीने में $1000 से भी अधिक कमाए हैं। वह तरीका हैं UC Wemedia! अगर आप अच्छे तरीके से News और Articles लिख सकते हो तो आप Wemedia जरूर जॉइन करे।

UC Wemedia की जरिये आप घर बैठे हजारो Dollars कमा सकते हैं। लेकिन तगड़े कॉम्पटीशन के चलते इस प्लेटफार्म पर पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं हैं। अगर आप अच्छा लिखते हो तो भी आप अच्छे पैसे कमा पाओगे वरना आपको अधिक Profit नहीं होगा। UC Wemedia पर एकाउंट बनाना बहुत ही आसान हैं। इसके लिए आप mp.ucweb.com पर जाकर Sign Up करे।

Sign Up के दौरान आप आपका PAN Card और Bank Details आदि तैयार रखे। वरना Account बनने दिक्कत आ सकती हैं। UC Wemedia पर आपको आपके Articles की Quality के अनुसार पैसे मिलते हैं। कुछ लोगो को 5 से 7 हजार Views के ही $1 मिल जाते हैं तो कुछ को 70 हजार Views पर भी पूरे $1 नहीं मिल पाते।

UC Wemedia की एक खास बात यह हैं की आप इसमें न केवल English बल्कि हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, कन्नड़ और इनके साथ अन्य कई भारतीय भाषाओ में लिख सकते हो। UC Wemedia पर आप Entertainment, Sports, Politics और इसके साथ कई अन्य श्रेणियों पर लिख सकते हो।

YouTube से Dollar Me Kamane Ka Tarika

आप सभी YouTube के बारे में तो जरूर जानते होंगे। यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा Online Video Streaming प्लेटफॉर्म है। इसके जरिये हम लोग Free Videos को Enjoy कर सकते हैं और अपनी Videos Upload करके अपने Talent को दुनिया के सामने ला सकते हैं।

YouTube के जरिये हमे न केवल लोकप्रियता बल्कि पैसा भी मिल सकता हैं। मैने आपको ऊपर Blog बनाकर Google Adsense के Ads लगाकर Dollar में पैसे कमाने का तरीका बताया था। आप Google Adsense के Ads अपने YouTube Videos में भी लगा सकते हो और इसके जरिये हजारो Dollars कमा सकते हो। YouTube पर भी आपको Blog की तरह ही Views के हिसाब से पैसे मिलते हैं।

अगर आपके Viewers USA और UK जैसे देशों से हैं तो आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे और भारत, पाकिस्तान व नेपाल जैसे देशों से हैं तो आपको कम पैसे मिलेंगे। YouTube पर अधिक पैसे कमाने के लिए आपको Quality Content Create करना होगा जो लोगो के किसी काम की हो या उन्हें Entertain करे। भारत में बहुत सारे Creators YouTube से हर महीने लाखो Dollars भी कमा रहे हैं।

अधिक जनकारी के लिए पढ़े :  यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing से Dollar Kamane Ka Tarika

इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीको में से एक Affliate Marketing भी हैं। Affliate Marketing में आपको किसी दूसरी कम्पनी के Product बिकवाने होते हैं जिसके लिए आपको अच्छा-खासा कमीशन मिलता हैं। अगर आपके पास कोई Network हैं या फिर किसी जगह पर अच्छी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं तो आप इससे हजारो Dollars कमा सकते हो।

Affliate Marketing से डॉलर्स पैसे कमाने के लिए आपको किसी Affliate Marketing Platform जैसे की Clickbank और Amazon Affliates जैसे प्रोग्राम को जॉइन कर सकते हैं। इसके बाद आपको इन पर उपलब्ध Products को आपको दी गयी Links के जरिये बिकवाना होगा। यानी की यदि कोई आपकी Link से Product Buy करेगा तो उसमे आपको कमीशन मिलेगी।

एक उदाहरण के लिए मान लीजिये किसी प्रोडक्ट की कीमत $100 हैं और आपको उसमे 10% कमीशन मिलती हैं। यदि आप रोजाना Social Media या फिर किसी तरीके से 10 Product भी बिकवा देते हो तो आपकी एक दिन की $100 कमीशन बन जाती हैं और एक महीने की $3000 कमीशन बनती हैं। अगर 1 Dollar को 70 रुपये का मानकर चले तो आप एक महीने में 2 लाख 10 हजार रुपये की कमाई कर लेते हो। कई Products में आपको 25% तक कमीशन भी मिल जाती हैं।

लेकिन Affliate Marketing से पैसे कमाना आसान नहीं हैं। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी और अपनी एक स्ट्रेटेजी तैयार करनी होगी जिसके जरिये आप Products को बिकवा ज़के। आप Native Ads या Social Media के जरिये उन लोगो तक पहुँचने की कोशिश करे जिन्हें आपके Product की जरूरत हैं।

Neobux से डॉलर कमाने का तरीका

NeoBux आज के समय मे भारत मे डॉलर कमाने का एक बेहतर तरीका हैं। अगर आपको यूरोपियन या फिर कहा जाए तो अमेरिकन करेंसी Dollar में पैसे कमाने है तो आप Neobux को भी ट्राय कर सकते हो। अगर आप ऑनलाइन ऐसे कमाने के तरीके के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते रहते हो तो आपको सर्वे वेबसाइट्स के बारे में तो पता ही होगा। यह वेबसाइट हमे छोटे छोटे सर्वे पूरा करने के लिए पैसे देती हैं। ऐसी ही एक वेबसाइट Neobux हैं। Neobux आज के समय मे भारत मे सबसे विश्वसनीय और High Paying Website हैं।

Neobux पर आपको छोटे छोटे टास्क पूरे करने के पैसे दिए जाते हैं। इन छोटे टास्क में Surveys यानी कि सामान्य सवालो का जवाब देना, गेम खेलना, दूसरी वेबसाइट्स पर जाकर अकाउंट बनाना, Products पर पॉजिटिव रिव्यू देना, Apps डाउनलोड करना आदि शामिल हैं। इन सभी कामों के लिए Neobux को कंपनियां पैसे देती हैं जिसमे से वह अपना कमीशन काटकर बाकी के पैसे हमे दे देती हैं। इससे Neobux भी Profit में रहती है जो कम्पनी Profit में हो उस पर भरोसा किया जा सकता हैं।

Neobux पर आप Surveys पूरे करने के अलावा भी कई काम जैसे कि इसे Refer करने आदि से पैसे कमा सकते हो। अगर आपके पास कोई ब्लॉग है या फिर आपके पास कोई ऐसा अन्य प्लेटफार्म हैं जहां पर आपको काफी सारे लोग फॉलो करते हो तो आप उन लोगों को अपने Refer Link से Neobux ज्वाइन कर आकर काफी अच्छा कमीशन कमा सकते हो। इसमे आपको प्रत्येक रेफर के लिए एक फिक्स कमीशन तो मिलेगा ही सही और साथ मे जब आपके द्वारा जॉइन कराए गए लोग Neobux पर पैसे कमाएंगे तो आपको उससे भी कुछ कमीशन मिलेगा। इस तरीके से आप Neobux से आसानी से घर बैठे हर हजारो डॉलर कमा सकते हो।

Quora से डॉलर कमाने का तरीका

अगर आप गूगल पर आए दिन किसी ने किसी प्रश्न का जवाब ढूंढते रहते हो तो आप Quora के बारे में भी जरूर जानते होंगे। Quora एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने मन में चल रहा सवाल पूछ सकता है और कोई भी व्यक्ति उन सवालों का जवाब दे सकता है। इस तरह से इस प्लेटफार्म की मदद से लाखो लोगो को अपने सवाल का जवाब मिलता है और लाखों लोगों को अन्य लोगों की हेल्प करने का मौका मिलता हैं। Quora ने हाल ही में अपना पार्टनर प्रोग्राम लांच किया है जिसके माध्यम से आप प्रश्न पूछ कर या फिर अन्य लोगों के द्वारा पूछे जयर प्रश्नों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हो।

Quora के पार्टनरशिप प्रोग्राम को हर कोई व्यक्ति ज्वाइन नहीं कर सकता। Quora खुद लोगो को इसके लिए इनविटेशन भेजती है जिसे एक्सेप्ट करने के बाद इससे पैसे कमाये जा सकते हैं। लेकिन अगर आप इस प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हो तो इसके लिए एक बेहतरीन तरीका हैं। आप Quora पर एक नया अकाउंट बनाये। आपको जिस विषय पर अधिक जानकारी है या फिर कहा जाए तो आप जिस विषय के एक्सपर्ट हो उस विषय से जुड़े हुए अधिक से अधिक प्रश्नों का जवाब दो। जब आपकी प्रश्न अन्य लोगों तक पहुंचने लिखेंगे और Quora पर आपका फेम बढ़ेगा तो आपको Quora के पार्टनरशिप प्रोग्राम का इनविटेशन मिलेगा। इसके बाद आपको आपके प्रश्नों और जवाबो की Reach के अनुसार पैसा मिलेगा।

इन्हें भी पढ़े :

Amazon से घर बैठे पैसे कैसे कमाये?

Whatsapp से पैसे कैसे कमाये?

वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए

आज के इस लेख में हमने ‘Online Dollar Kamane Ka Tarika‘ के बारे में बात की और जाना की भारत में रहकर डॉलर में पैसे कैसे कमा सकते हैं। अगर आपको इस लेख से जुड़ा हुआ कोई प्रश्न हैं तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। अगर आप आगे भी इस तरह के Online Earning से जुड़े हुए Articles पढ़ते रहना चाहते हैं तो हमारे Free Newsletter को Subscribe जरूर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *