Website Se Paise Kaise Kamaye? अपनी वेबसाइट से पैसे कमाने के 2 तरीके

website se paise kaise kamaye

अपने इंटरनेट पे बहुत सारी पोस्ट देखि होंगी जिसमे बताया गया होता है की कैसे लोग Website बनाकर लाखों रुपये कमा रहे हैं। लेकिन अब यहाँ बात ये आती है की Website Se kaise Kamaye? तो चलिए आज सीखते हैं खुद अपनी वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए

इस बात में कोई शक नहीं हैं की तकनीकी के तेजी से प्रसारण ने लाखो नहीं बल्कि करोड़ों की रोजगार चाहिए नहीं लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं की तकनीकी और इंटरनेट की वजह से काफी सारी रोजगार पैदा भी हुए हैं। इंटरनेट के आने के बाद अधिक ग्राहकों की इच्छा से काफी सारे बड़े-बड़े व्यवसाय इंटरनेट से जुड़े और इस वजह से उन्हें तो फिर भी प्राप्त हुआ वहीं उन्हें इंटरनेट से जोड़ने और उन्हें इंटरनेट पर बनाए रखने के लिए लोगों की जरूरत पड़ी और इस वजह से काफी रोजगार पैदा हुए।

अगर देखा जाए तो अभी के समय में सबसे अधिक पैसे कमाने वाले क्षेत्र वही है जो इंटरनेट से सबसे अधिक जुड़े हैं। दुनिया की सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में भी सबसे आगे वही है जो इंटरनेट के माध्यम से अपने Business को चला रहे हैं। अगर आप चाहे तो इंटरनेट से घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि इंटरनेट से बहुत ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको अच्छी खासी इन्वेस्टमेंट के साथ एक उच्च स्तर कि शिक्षा और अपने ग्राहकों को समझने की तकनीक की जरूरत है।

Website Se Paise Kaise Kamaye?

लेकिन अगर आप चाहो तो बिना किसी इन्वेस्टमेंट के इंटरनेट की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हो! लेकिन कैसे? इंटरनेट से आसानी से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे कि Youtube Channel बनाना, Applications बनाना, Content Writing करना आदि। लेकिन इनमें से जो सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है वह Blogging है। अगर आप चाहो तो ब्लॉगिंग से करोड़ो रुपए भी कमा सकते हैं। जी हा, आपको यह सुनकर हैरानी होगी लेकिन अगर आप गूगल पर सर्च करोगे तो आपको काफी सारे सब लोग मिल जाएंगे जो लाखों कमा चुके हैं और कमा रहे हैं। लेकिन इसके लिए Smart Work की जरूरत होती हैं!

Blogging/Website से पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत के साथ इंतजार की भी जरूरत होती है। अगर आप मेहनत करके अच्छी तरह से काम करते हो तो आपको एक न एक दिन इसका फल जरुर मिलेगा लेकिन आप चाहे तो वेबसाइट बनाकर और उसे बेचकर आसानी से पैसे भी कमा सकते हो? यह सुनकर आपको हैरानी जरूर होगी लेकिन यह बिल्कुल सही हैं। आप Website बनाकर उसे बेच सकते हैं और इससे आपको काफी अच्छा खासा Profit मिल सकता हैं। आज के इस पोस्ट में हम इसी बारे में बात करने वाले हैं। So Let’s Begin!

अगर आप Website बेचकर पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते हो तो आपको सबसे पहले जानना होगा की Blogging क्या है और इससे कैसे कमाते हैं?

Apni website se paise kaise kamaye

Blogging करके वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप भी सीखना चाहते है की वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। मान लीजिए आपके पास किसी सब्जेक्ट को लेकर काफी अच्छा ज्ञान है और आप उसे लोगों को अच्छे से एक्सप्लेन कर सकते हैं। अगर आपको अपने ज्ञान को कुछ सीमित लोगों तक पहुंचाना है तो आप अपनी नॉलेज को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अगर आप थोड़े अधिक लोगों तक पहुंचना चाहते हैं तो आप एक कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं या फिर कोई स्कूल जॉइन कर सकते हैं लेकिन अगर आपको लाखों लोगों तक पहुंचना है तो उसके लिए इंटरनेट सर्वश्रेष्ठ माध्यम हैं।

इंटरनेट के जरिये हम एक Blog बना सकते हैं! अगर आप नहीं जानते कि Blog क्या होता है तो बता दे की जिस तरह से आप आपके पास एक डायरी होती हैं और उसमे आप अपनी मर्जी से कुछ भी लिख सकते हो उसी तरह से आप Blog को भी एक Online डायरी समझ सकते हो। अगर इन दोनों में कुछ फर्क है तो वह यह है कि एक जगह आपको पेन चलाना पड़ेगा और दूसरी जगह आपको टाइपिंग करनी पड़ेगी। लेकिन अगर आप केवल लिखने के अलावा कुछ अन्य बातो पर ध्यान देकर अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाते हो तो उससे पैसे भी कमा सकते हो। एक Blog को Run करना ही Blogging कहलाता हैं।

Blogging से पैसे कमाना Internet से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीको में गिना जाता हैं लेकिन यह बिल्कुल भी आसान नहीं हैं। किसी भी वेबसाइट को बनाकर और उस पर आर्टिकल लिखने से ही आपको पैसे नहीं मिलेंगे। इसके लिए आपको जमकर मेहनत करनी होती हैं। Website बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले SEO सीखना होता हैं। SEO की फुल फॉर्म Search Engine Optimization हैं। इसका मतलब हमे हमारी वेबसाइट और उसके आर्टिकल को Google व अन्य Search Engine पर Rank कराना होता हैं।

Search Engine पर Rank करने के लिए आपको बेहतरीन से बेहतरीन Content Create करना हो, Backlinks बनानी होगी, Blog का प्रोफ़ेशनल तरीके से Setup करना होगा, अपने Readers के लिए हमेशा कुछ हटकर करना होगा। यानी की कोई अगर देखा जाए तो खुद की वेबसाइट बनाकर और उसके माध्यम से Blogging करके पैसे कमाना काफी मुश्किल काम क्योंकि आर्टिकल को Rank कराना काफी मुश्किल काम है और अगर एक बार को आपके आर्टिकल रैंक होने भी लग जाते हैं तो भी इसमे काफी समय लगता हैं। अगर Average देखा जाए तो एक Website बनाने के बाद अगर आप उसमे अच्छा इन्वेस्टमेंट नहीं करते तो आपको उससे अच्छे पैसे कमाने के लिए उस पर करीब 1 से 2 साल काम करना पड़ता हैं।

लेकिन आप वेबसाइट बनाकर फटाफट पैसे भी कमा सकते हैं! पर कैसे? साधारण सा जवाब हैं, उसे बेचकर! अगर आपकी Website की डिज़ाइन अच्छी या या फिर आपकी Website पर मौजूद Content अच्छा हैं तो आप अपनी Website को अच्छी कीमत में बेच सकते हो। आइये जानते हैं इस बारे में!

Website को Sell करके वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?

अब बात करते है बिना ब्लॉग्गिंग किये Apni Website Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आपकी वेबसाइट के कॉन्टेंट में दम है तो आप अपनी वेबसाइट को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप E-Languages में अच्छे हो और बेहतरीन Website बना सकते हो तो आप Tools वगेरह की Website बनाकर उसे बेच सकते हो। आपकी वेबसाइट जितनी अधियो बेहतर होगी वह उतनी ही जल्दी और उतनी ही बेहतरीन कीमत में बिकेगी। Website बेचने के 2 मुख्य तरीके हैं।

1) Social Media के माध्यम से Website बेचे

आप चाहे तो अपनी Website को Social Media के माध्यम से आसानी से बेच सकते हैं। इसके लिए आपको आपकी Websites में Interest रखने वाले लोगो को Target करके इस तरह के Groups वगेरह Join करने होंगे जहां पर Websites वगेरह Sell होती हो। इसके बाद आपको Group में आपकी Website को लेकर ऐसा Offer पेश करना होगा जो खरीदने वाले लोगो को Attract और Satisfy कर सके। इससे आपकी Website जल्दी बिक जाएगी।

Ye bhi padhen,

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए Online Paise Kamane ke 6 Tarike

घर बैठे पैकिंग का काम करके 20,000/M पैसे कैसे कमाए?

Computer/Laptop से पैसे कैसे कमाए?

 

2) Flippa के माध्यम से Website बेचे और पैसे कमाए

 

flippa website sell karke paise kamaye

Flippa एक बेहतरीन प्लेटफार्म हैं जहाँ आप Websites खरीद और बेच सकते हो। Flippa ऑनलाइन बिजनेस खरीदने और बेचने के लिए सबसे बड़ा बाजार माना जाता हैं। आप भी Flippa के माध्यम से अपनी वेबसाइट को बेच सकते हो। Flippa पर Website बेचना बेहद ही आसान हैं! यह काम केवल 3 Steps में पूरा हो जाएगी।

Step 1 : सबसे पहले Flippa पर Account बनाए

Step 2 : अपनी Websites की Details Flippa पर Upload करे।

Step 3 : आपके पास आपकी Website को लेकर Bids आएंगी और बस अब आप आसानी से अपनी वेबसाइट को अपनी मनचाही Bid पर सेल कर सकते हो।

Flippa वेबसाइट को Sell करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म है लेकिन आपको अपनी Website को Sell करने की Opportunity के बदले Flippa आपसे कुछ Commision भी लेता हैं। लेकिन इससे आप अच्छे दामों पर Websites बेच सकते हो।

So Guys, उम्मीद हैं की हमारा पोस्ट ‘Website बनाकर पैसे कैसे कमाए‘ आपके लिए उपयोगी रहा होगा। अगर आपको इस टॉपिक से जुड़ा हुआ कोई भी प्रश्न हो तो आप हमे Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *