Fiverr क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

Freelancing आज के समय में पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका बन चुका हैं। Freelancing कई मायनो में एक जॉब से भी बेहतर माना जाता हैं। अगर आपके पास भी कुछ ऐसी Skills है जिन्हें आप Monetize करना चाहते हो तो आपको Freelancing शुरू करनी होगी। Freelancing शुरू करने के लिए कई प्लेटफार्म मौजूद हैं और उनमे से एक हैं Fiverr! आज के इस लेख में हम Fiverr क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाते हैं (Fiverr Se Paise Kaise Kamaye) के विषय में बात करने वाले हैं।

Freelancing का काम स्टूडेंट्स के लिए Income जनरेट करने का एक अच्छा माध्यम माना जाता हैं। कुछ लोग Freelancing को मुख्य इनकम सोर्स के रूप में भी देखते है और इससे लाखो भी कमाते हैं। Freelancing में शुरुआत कम Income से होती है लेकिन धीरे धीरे एक्सपीरियंस के साथ Income भी बढ़ती जाती हैं। लेकिन क्लाइंट्स प्राप्त करने के लिए हमारे पास एक बेहतरीन Freelancing Platform होना भी जरूरी हैं। Fiverr एक ऐसा ही प्लेटफार्म हैं। इस लेख में हम Fiverr का सम्पूर्ण गाइड देने वाले हैं।

Fiverr क्या हैं? What is Fiverr in Hindi

Fiverr के बारे में ज्यादा कुछ समझाने को नहीं हैं। टेक्निकल भाषा में Fiverr Freelance Services के लिए एक Online Marketplace हैं। लेकिन अगर सरल भाषा में Fiverr को समझा जाए तो Fiverr एक ऐसा बाजार हैं जहा Digital दुनिया से जुड़े काम होते हैं। Fiverr पर दो तरह के लोग आते है एक Client और दूसरा Freelancer! Fiverr बस इन दोनों को मिलाने का एक जरिया हैं।

वैसे तो Fiverr जैसे काफी सारे Digital Platforms है लेकिन Fiverr एक लीडिंग मार्केटप्लेस है जो की विश्वसनीय भी हैं। अगर आपके पास कोई Technical और Non-Technical बेहतरीन Skills है तो Fiverr आपके लिए पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम Income Source बन सकता हैं। यानी की जिन लोगो के पास Digital Skills है उनके लिए Fiverr एक्स्ट्रा इनकम का एक अच्छा जरिया बन सकता हैं।

सरल भाषा में Fiverr को समझा जाए तो यह टेक्निकल दुनिया का एक बाजार हैं। उदाहरण के लिए मान लीजियर आपको अपने बिजनेस के लिए एक Website बनानी हैं। लेकिन आपको Website बनानी नही आती। अब आप किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढेंगे जो Website बनाना जानते हो। इसके लिए आप Fiverr पर जा सकते हो। आपको वहा पर हजारो लोग मिल जाएंगे जो आपको आपकी पसन्द के अनुसार Website बनाकर देंगे।

आप अपने Budget के अनुसार किसी भी व्यक्ति को Order दे सकते हो। वो आपका काम करेगा और आप उसे उसके काम के बदले में पैसे दोगे। अगर मैं पैसे कमाने के नजरिये से देखु तो मुझे Website बनानी आती है तो मैं Fiverr पर जाकर Freelancer के तौर पर अपना अकाउंट बना सकता हूँ। जब कोई व्यक्ति मुझसे Website बनवायेगा तो मुझे मेरे काम के बदले में पैसा भी देगा।

Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये?

एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाये?

Fiverr कैसे काम करता हैं? How Fiverr Works (Hindi)

काफी सारे लोग जानना चहटर हैं की Fiverr कैसे कामम करता हैं। दरअसल Fiverr दो तरह के लोगो के लिए हैं। एक वो जिन्हें काम करवाना होता है और एक वो जिन्हें काम करना होता है। सरल भाषा में एक ग्राहक है तो एक विक्रेता (दुकानदार)। अगर आप Graphics Desiging का काम करते हो तो आप Order Receive करने के लिए Fiverr पर Freelancer के तौर पर अकाउंट बना सकते हो।

अगर मुझे Graphics Desiging से जुदहा कोई काम करवाना है तो मैं Fiverr पर एक ग्राहक के तौर पर अकाउंट बना सकता हूँ। Fiverr का काम केवल आपको और मुझे मिलाने का हैं। यानी की Fiverr केवल बाजार का काम करता है जहा ग्राहक और विक्रेता मिलते हैं। बदले में Fiverr अपना कुछ कमीशन ले रहा हैं। यानी की ग्राहक तो उसे जो कीमत दिखेगी वह देगा लेकिन विक्रेता को थोड़ा कम मिलेगा।

यानी की Fiverr Skilled Person और Needed Person को मिलाने का काम करता है और इसके लिए कुछ कमीशन लेता हैं। काम के बाद ग्राहक आपको Ratings देता है। जिस व्यक्ति की जितनी बेहतर Ratings होती है उसके पास उतना ही ज्यादा काम आता हैं। यानी की जिसमे अधिक Skills होगी उसको उतना अधिक काम मिल जाएगा।

Fiverr से पैसे कैसे कमाते हैं? Fiverr Se Paise K

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye
Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

Fiverr पिछले कुछ सालो में Students और Jobseekers के लिए पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका बन चुका हैं। जिन लोगो के पास Photoshop, Video Editing, Music, Web Devlopment, Animation Creation, Graphics Desiging या इस तरह की कोई भी Digital Skills है उनके लिए यह पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका बन सकता हैं।

Fiverr से पैसे कमाना आपकी Skills पर Depend करता हैं। अगर आपके अंदर बेहतरीन Skills है तो आपको काम भी मिलेगा और अच्छी Earning भी होगी। Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको Step by Step आगे बढ़ना होगा।

Step 1 : Fiverr पर अकाउंट बनाये

Fiverr से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Fiverr पर अकाउंट बनाना होगा। यानी की आपका पहला स्टेप Fiverr पर एक Account Register करना होगा। Fiverr पर अकाउंट बनाने के लिए आपको अपनी Informations और Details देकर उन्हें Verify करना होगा। नया अकाउंट बनने के बाद आप काम ढूंढना शुरू कर सकते हो।

Step 2 : Seller Profile बनाये

Fiverr पर अकाउंट Register करने के बाद आपके पास 2 विकल्प होते हैं। आप एक Buyer के तौर पर अकाउंट बना सकते हो या फिर आप एक Seller (Freelancer) के तौर पर अकाउंट बना सकते हो। अगर आप Fiverr से अपनी Skills के जरिये पैसे कमाना चाहते हो तो उसके लिए आपको Seller के तौर पर अकाउंट बनाना हैं। Profile बनाते वक्त अपने एक्सपीरियंस और आपमे Work के बारे में बताये।

Step 3 : Gigs तैयार करे

अपने Skills से जुड़े हुए ग्राहकों तक पहुचने के लिए आपको Gigs तैयार करनी होगी। यह Gigs ग्राहकों को आपके साथ पोटेंशियल के बारे में बताती हैं। Gigs में आपको आपकी Services, Requirements और Price की जानकारी देनी होती हैं। Fiverr Gig को आप एक तरह से अपना Job Description समझ सकते हो। इसलिए आपको गिग्स तैयार करनी होगी। इससे Buyer खुद आपके पास आएंगे।

Step 4 : Buyers को अपने Offers सेंड करे

Fiverr पर जो लोग Buyer के रूप में अकाउंट बनाते है वह अपनी Requirements शेयर करते है। आप उन्हें अपनी Service आफर कर सकते हैं। आप एक दिन में 10 Buyers को अपनी Service आफर कर सकते हो। यह आपकी Skills और आपकी किस्मत पर डिपेंड करता हैं। हो सकता हैं की आपको पूरे 10 लोगो से काम मिल जाए या फिर हो सकता हैं की एक से भी ना मिले।

Step 5 : आर्डर रिसीव करने पर काम पूरा करके दे

जब आप Fiverr पर अपनी Gigs तैयार करोगे या फिर Buyers को अपनी Services Offer करोगे तो आपको काम मिलेगा। जब आप उनका काम पूरा कर दोगे तब आपको आपके Fiverr अकाउंट में पैसे मिल जाएंगे। एक निश्चित अमाउंट पर पहुचने के बाद इन पैसे को आप अपने Bank Account में Transfer कर सकते हो।

Fiverr से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं? How Much Money You Can Make on Fiverr?

Fiverr की एक खास बात यह हैं की आप Fiverr की मदद से जितने चाहे उतने प्रोजेक्ट ले सकते हो। यह आप पर निर्भर करता हैं की आप कितने प्रोजेक्ट्स और कितनी तेजी से पूरे करते हो। आप जितना ज्यादा Projects पूरे करोगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे। यानी की Fiverr में पैसे कमाने के कोई Limit नही हैं। काफी सारे Freelancers केवल Fiverr की मदद से ही लाखो रुपये रुपये कमा रहे हैं।

Mall91 क्या हैं? Mall91 App से पैसे कैसे कमाये?

Youtube से पैसे कैसे कमाये (बिना वीडियो अपलोड किये)

Fiverr से अधिक पैसे कमाने के तरीके – Hindi Tips to Grow on Fiverr

अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनाये : जब भी कोई Buyer आपको Order देता है तो पहले वह आपकी Profile चेक करता हैं। अगर आपकी Profile बेहतर दिखती है तो आपको ज्यादा Order मिलने के चांस हैं। इसलिए अपनी Profile को कुछ इस तरह सेट करे की Buyer को आप प्रोफेशनल लगो। Buyer को आप जितना अधिक प्रोफेशनल लगोगे वह उतनी ही तेजी से आपको आर्डर देगा।

सही प्राइस रखे : Fiverr पर आप अपने काम की कीमत $5 से तय कर सकते हो। काफी सारे लोग अपनी Price इतनी हाई सेट कर देते हैं की उन्हें Order ही नही मिलते। इसलिए अगर आप भी Fiverr से कुछ Income करना चाहते हो तो अपनी Price को ठीक रखें लोगो को आपकी Price सही लगेगी तो वह आपको अधिक काम देंगे।

Ratings बनाये रखे : Fiverr पर कोई भी कस्टमर अपना काम करवाने के बाद आपको रेटिंग दे सकता है। इससे आपकी प्रोफाइल की एक रेटिंग सेट होती हैं। आपकी प्रोफाइल की Ratings जितनी शानदार होगी वह उतने ही अधिक लोगो को दिखेगी। इसके अलावा Buyers भी हमेशा बेहतरीन Ratings वाले Sellers को ही काम देते हैं।

ग्राहक के लिए Profitable बने : Freelancing में जो लोग पुराने खिलाड़ी है उनको आसानी से काम मिल जाता है लेकिन जो बिगिनर्स होते हैं उन्हें काम मिलने में दिक्कत आती है। ऐसे में आप ग्राहक के लिए Profitable बने। आप कुछ इस तरह से काम करे की वह ग्राहक के लिए भी प्रॉफिटेबल रहे। यानी की अपने काम में क्वालिटी बनाये रखे। जब ग्राहक को आपके काम से प्रॉफिट होगा तो वह आपको भी काम देते रहेंगे।

10 Paisa Kamane Wali Sites की List : कमाए 20 हजार रुपए महीना

PayTm First Games से पैसे कैसे कमाए?

उम्मीद हैं की आपको हमारा यह लेख ‘Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए‘ पसन्द आया होगा। इस लेख में हमने Fiverr को लेकर हर प्रकार की उचित जानकारी देने का प्रयास किया हैं और Fiverr Se Paise Kaise Kamaye के विषय ओर एक संक्षिप्त गाइड दिया हैं। अगर आपको अब भी इस लेख से जुड़ा हुआ कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर बताये। ऐसी अन्य रोचक जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *