आज के समय में हम सभी के पास Android Mobile होता हैं। अधिकतर लोग मोबाइल का उपयोग Calls और Social Media के लिए ही करते हैं। अगर आप चाहे तो अपने खाली समय को प्रोडक्टिव बनाकर अपने Smartphone से ही अच्छी खासी इनकम जनरेट की जा सकती हैं। आज के इस लेख में हम एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2020 (Android Mobile Se Paise Kaise Kamaye) के विषय पर बात करेंगे।
कोरोना वायरस के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन ने हमे यह तो सीखा हो दिया हैं की Work From Home सबसे बेहतर हैं। Office World ऐसे कई सारे Online काम हैं जिनके जरिये आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इन कामो के लिए आपकी कोई Special Setup जैसे की PC या Laptop की जरूरत नहीं हैं। आप कही पर भी अपने Android मोबाइल की मदद से इन्हें कर सकते हो। आज के इस लेख में हम इसी विषय में बात करेंगे। तो चलिए Android Mobile Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानते हैं।
Contents
- 1 क्या सच में Android Mobile से पैसे कमाए जा सकते हैं?
- 2 एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? Android Mobile Se Paise Kaise Kamaye
- 2.1 एंड्राइड मोबाइल से Blogging करके पैसे कमाए
- 2.2 एंड्राइड मोबाइल से YouTube से पैसे कमाए (Android Mobile Se Paise Kaise Kamaye)
- 2.3 एंड्राइड मोबाइल से Freelancing करके पैसे कमाए
- 2.4 Android मोबाइल से Mobile Photography करे
- 2.5 एंड्राइड मोबाइल से Wemedia Platforms पर लिखे
- 2.6 एंड्राइड मोबाइल में Earning Apps से पैसे कमाए
क्या सच में Android Mobile से पैसे कमाए जा सकते हैं?
आज के समय में Internet पर इतने ज्यादा Scam होने लगे हैं की लोगो का Online कामो से भरोसा ही उठता जा रहा हैं। Scammers लोगो को रातो रात करोड़पति बनाने के सपने दिखाते है और कोर्स के बहाने पैसे लूट लेते हैं। Internet पर कई सारे Fraud तरीके और कम्पनिया हैं। लेकिन आप सही तरीको का चुनाव करे तो सच में Android Mobile से अच्छे पैसे कमा सकते हो।
मैंने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो मेरे पास केवल एक Android Mobile ही था। मैंने अपनी Online Earnings की शुरुआत Android Phone से ही की थी और जैसे जैसे पैसे आते गए मैं Upgrade करता गया। इसलिए मैं यह बात दावे से कह सकता हूँ की Android Mobile से 100% पैसे कमाए जा सकते हैं। बस, आपको किसी कम्पनी के झांसे में नही फसना और सही काम करने हैं।
एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? Android Mobile Se Paise Kaise Kamaye
Android Mobile हम सभी के पास होता हैं। अम्बानी जी कृपा से अब भारत में Internet भी काफी सस्ता हैं। ऐसे में Internet से कमाई करने का क्रेज काफी बढा हैं। अगर आप चाहो तो आप भी इस रेस में दौड़कर पैसे कमा सकते हो। Android Mobile से पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि कई तरीके हैं। मैं यहा केवल उन्ही तरीको के बारे में बात करूँगा जिनसे मैं पैसे कमा चुका हूँ।
एंड्राइड मोबाइल से Blogging करके पैसे कमाए
Blogging इंटरनेट से पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका हैं। Blogging में आप एक ऑनलाइन ब्लॉग बनाते हो और वह पर Articles और Content डालते हो। जब लोग आपके Content को पढ़ते है तो उसके लिए आपको पैसे मिलते हैं। Blogging को इंटरनेट से पैसे कमाने के Stable तरीको में गिना जाता हैं लेकिन इसमे मेहनत और समय दोनों लगती हैं।
Blogging क्या हैं?
Blogging में आप एक वेबसाइट बनाते हो जहा आप किसी विषय पर Articles डालते हो। वह आर्टिकल दुनिया में बैठा कोई भी व्यक्ति इंटरनेट से पढ़ सकता हैं। जब आपके ब्लॉग पर अच्छे विजिटर्स आने लगते है तब आप Blog से पैसे कमाने लगते हो।
Blogging से पैसे कैसे कमाते हैं?
Blog सेटअप करने के बाद जब उस पर अच्छा Traffic आने लगता हैं तब आपकी कमाई शुरू हो जाती हैं। Blogging से पैसे कमाने के एक नही बल्कि कई तरीके हैं। Blogging से आप Google Adsense, Affliate Marketing, Sponsored Post, Paid Backlinks, eBooks, Paid Promotions, Own Product Promotion जैसे तरीको से मोटा पैसा निकाल सकते हो।
Android Mobile से Blogging कैसे करे?
काफी सारे लोगो का यह मानना हैं की Blogging करने के लिए आपको पूरा Setup चाहिए होता हैं। यानी की अगर आपको एक Blog बनाना हैं तो उसके लियर पहले लैपटॉप लाना होगा और अपना पूरा Setup तैयार करना होगा। लेकिन ऐसा नहीं हैं। मैंने खुद ने अपना पहला Blog एंड्राइड स्मार्टफोन से बनाया था और उससे पैसे भी कमाए थे।
एंड्राइड स्मार्टफोन से ब्लॉग बनाने और मैनेज करने में कुछ छोटी Problems जरूर आती है लेकिन धीरे धीरे आप उन्हें हेंडल करना सिख जाते हो। एंड्राइड मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए आप विभिन्न Apps जैसे की Puffine Browser, Google Docs जैसे Apps का इस्तेमाल कर सकते हो।
Blogging क्या है और 2020 में Blogging कैसे करे
Blogging से पैसे कैसे कमाये? Blog कैसे बनाएं?
एंड्राइड मोबाइल से YouTube से पैसे कमाए (Android Mobile Se Paise Kaise Kamaye)
अगर आपके पास Android Smartphone है और आप उससे अच्छे पैसे कमाना चाहते हो तो YouTube भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। YouTube ने कई लोगो की जिंदगी बदली है और उनकी लिस्ट में आप भी शामिल हो सकते हो। YouTube से पैसे कमाने के बारे में तो आप सब ही जानते हो लेकिन YouTube से पैसे कमाने का एक ही तरीका नहीं हैं।
YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं?
YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना हैं की आप किस तरह की बेहतर Videos बना सकते हो जो लोगो को पसन्द आये। जब आप डिसाइड कर लो उसके बाद अपना Channel बना लो। इसके बाद आपको अपने YouTube Channels पर वीडियोज डालनी हैं। जब आप अपने यूट्यूब चेनल की वीडियोज को लोग देखेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे।
YouTube से पैसे कैसे मिलते हैं?
जब YouTube Channel पर Upload की हुई Video पर Views आने लगते हैं तो तो आप अपने चैनल का Monetization ओन कर सकते हो। इससे आपकी Videos की शुरुआत में और उसके बीच में कुछ Ads दिखाए जाएंगे जिसके पैसे आपको मिलेंगे। इसके अलावा आप अपनी Videos में Brands का प्रमोशन करके, वीडियोज को स्पॉन्सर करके या फिर Affliate Marketing से प्रोडक्ट्स Sell करके भी पैसे कमा सकते हैं।
क्या एंड्राइड मोबाइल से YouTube से पैसे कमाना सम्भव हैं?
काफी सारे लोगो को यह सोच बनी हुई हैं की अगर YouTube से पैसे कमाने हैं तो DSLR, महंगा लैपटॉप, टीम वगेरह सब चाहिए होगा। लेकिन ऐसा कुछ नही हैं। काफी सारे ऐसे YouTubers हैं जिन्होंने केवल Smartphone के बलबूते पर ही Millions सब्सक्राइबर्स तक कर लिए हैं। Android Smartphones में आजकल हमे जबरदस्त कैमरा तो मिल ही जाता हैं। इसके अलावा Editing के लिए आप किसी बेहतर Paid App का उपयोग कर सकते हो।
Youtube से पैसे कैसे कमाये (बिना वीडियो अपलोड किये)
एंड्राइड मोबाइल से Freelancing करके पैसे कमाए
Freelancing के बारे में काफी सारे लोग नही जानते होंगे। लेकिन यह आज कल स्टूडेंट्स के लिए पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका बन चुका हैं। Freelancing का काम करने के लिए आपको कोई बहुत ज्यादा सेटअप जमन की जरूरत नहीं हैं। आप बस अपने Smartphone की मदद से ही Freelancing से अच्छे पैसे कम सकते हो।
Freelancing क्या होता हैं?
Freelancing का मतलब अपनी Skills को Productive बनाकर उनसे पैसे कमाना हैं। यानी की अगर आप अपने स्मार्टफोन से Editing कर सकते हो तो आप उससे अच्छे पैसे कमा सकते हो। अगर आप Content Writing कर सकते हो तो आप उससे भी पैसे कमा सकते हो। अगर आपको Data Entry करना, Website बनाना आदि काम आते हैं तो आप अपने Smartphone से Freelancing करके अच्छे पैसे कमा सकते हो।
Freelancing से पैसे कैसे कमाया सकते हैं?
Freelancing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Skills के लिए क्लाइंट्स हासिल करने होंगे। जैसे की अगर आप Content Writing करते हो तो आपको वो Clients ढूंढने होंगे जिन्हें Articles की जरूरत हैं। इसके लिये आप Fiverr, Freelancer जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हो। जब आप अपने Clients का काम पूरा करके उन्हें भेजोगे तो वह आपको पैसे भेज देंगे।
क्या एंड्राइड मोबाइल से Freelancing सम्भव हैं?
Android दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक हैं। एंड्राइड फ़ोन के लिए आपको आज के समय में हर तरह के Apps मिल जाते हैं। चाहे बात Photo Editing Apps की हो या फिर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की, सब कुछ Play Store पर मिल जाएगा। इसके अलावा आप सभी फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स को तो Browser से एक्सेस कर ही सकते हो। ऐसे में आपको Android Mobile से पैसे कमाने में कोई दिक्कत नही आएगी।
Android मोबाइल से Mobile Photography करे
अगर आपके पास Android स्मार्टफोन है और आप अपने स्मार्टफोन से बेहतरीन तस्वीरे क्लिक कर सकते हो तो आप इससे अच्छे पैसे भी कमा सकते हो। पिछले कुछ समय में Mobile Photography का क्रेज काफी ज्यादा बढा हैं। अगर आप Photography में अच्छे है तो आप अपने Photos को Sell करके काफी अच्छी Income जनरेट कर सकते हो।
Android Mobile से तस्वीरे Sell करने के लिए आप निम्न Apps का इस्तेमाल कर सकते हो:
• 500px
• Agora Images
• Bylined
• Dreamstime
• EyeEm
• Foap
• Scoopshot
• Shutterstock Contributor
एंड्राइड मोबाइल से Wemedia Platforms पर लिखे
आप सभी को UC News, Dailyhunt, Rozbuzz जैसे News App के बारे में तो पता ही होगा। इन Apps पर आपको दुनिया भर की News मिल जाती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की इन्हें लिखता कौन हैं? दरअसल इन्हें हम जैसे लोग ही लिखते है और उन्हें इसके बदले में पैसे भी मिलते हैं। अगर आपकी Writing Skills अच्छी हैं तो आप भी इन Wemedia Platforms पर न्यूज़ लिखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
अधिकतर Wemedia प्लेटफॉर्म्स जैसे की Rozbuzz Wemedia का Android App प्ले स्टोर में उपलब्ध हैं। इसके अलावा आप Uc News Wemedia, DailyHunt Wemedia, NewsDog Wemedia (जो शायद अभी बन्द हैं) पर अपने Android फ़ोन में Google Chrome Browser के डेस्कटॉप मोड़ को ऑन करके लिख सकते हो।
एंड्राइड मोबाइल में Earning Apps से पैसे कमाए
अगर आपके पास Android फ़ोन है और आप उससे आसानी से बिना किसी खास Skills के लिए पैसे कमान चाहते हो तो Earning Apps सबसे बेहतर विकल्प हैं। प्ले स्टोर पर ऐसे काफी सारे Apps उपलब्ध हैं जो आपके छोटे छोटे टास्क जैसे की Game खेलना, Apps डाउनलोड करना, Ads देखना आदि तरीको के पैसे देते हैं। इन Apps से आप ज्यादा तो नही लेकिन थोड़ा बहुत तो कमा ही सकते हो।
इनमे से अधिकतर एप्लीकेशन Refer and Share का विकल्प देते हैं। इसमे आप अपने Apps को दूसरे लोगो को अपने Code के साथ Refer करके काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। इनमे से काफी सारे एप्लीकेशन MLM (Multi Level Marketing) पर काम करते है जिसमें आप अगर एक बार अपनी Active Team बना लो तो बाद में आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो।
Play Store पर मौजूद कुछ बेहतरीन Earning Apps :
• Mall91
• TaskBucks
• Pocket Money
• Champcash
• Google Opinion Rewards
Android Mobile से पैसे कमाने का लिए सबसे बेहतरीन Earning Apps
उम्मीद हैं की आपको Android Mobile Se Paise Kaise Kamaye के विषय पर आधारित हमारा यह लेख पसन्द आया होगा। इस लेख में हमने Android Mobile Se Paise Kamane Ke 5 Tarike के बारे में बात की जिनका उपयोग करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हो। अगर आपको इस लेख से जुड़ा हुआ कोई सवाल हैं तो Comment करके जरूर बताये।