10 Paisa Kamane Wali Sites की List – कमाए 20 हजार रुपए महीना

10 Paisa Kamane Wali Sites

आज के समय में ऐसे काफी सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इनमे से कुछ तरीके ऐसे हैं जिनसे आप हजारो ही नहीं बल्कि लाखो में और शायद उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं। लेकिन उनमे आपको ज्यादा मेहनत के साथ अधिक समय खर्च करना पड़ता हैं। अगर आपके पास समय कम हैं तो आप Earning Websites की मदद ले सकते हैं। इन वेबसाइट्स से आप हर महीने घर बैठे 20 हजार तक कमा सकते हैं। आज हम आपको 10 Paisa Kamane Wali Sites के बारे में बताने वाले हैं।

आज का यह लेख काफी रोचक होने वाला हैं। आज हम आपको 10 ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे महीने के 20 हजार तक कमा सकते हैं। तो आइये जानते हैं Top 10 Earning Websites (India) के बारे में!

पैसे कमाने के लिए Top 10 Sites (Paisa Kamane Wali Sites)

10 Paisa Kamane Wali Sites

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आज के समय में सैकड़ों वेबसाइट उपलब्ध है। लेकिन इनमें से कुछ ऐसी कि जिन पर विश्वास करना मुश्किल हैं। ऐसे में हम आपको आज उन्हीं Top 10 वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जो लोकप्रिय है और विश्वास करने लायक है।

1. Fiverr

अगर आप इंटरनेट से पैसा कमाने के बारे में अक्सर पढ़ते रहते हो तो आपको Fiverr के बारे में जरूर याद होगा। Fiverr ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अब तक की सबसे बेहतरीन और बड़ी वेबसाइट में से एक है। यह कोई Survay Website नहीं हैं। इससे आप अपने Talent के जरिये लाखो कमा सकते हैं।

Fiverr की मदद से पैसे कमाना बेहद ही आसान हैं। Fiverr के जरिये आप अपनी Skills का इस्तेमाल करते हुए लाखो भी कमा सकते हो। Fiverr पर आपको लाखो ऐसे लोग मिल जाएंगे जो आपकी Skills की तलाश में  होंगे। यह Skills कुछ भी हो सकती हैं जैसे की App Development, Website Designing, Data Entry, Graphics Designing, Photo Editing, Content Writing और Video Editing आदि।

अगर आपके पास ऐसे किसी भी तरह की कोई Skill हैं तो आप Fiverr की मदद लेकर Clients को ढूंढ सकते हैं। Fiverr पर Account बनाना और इसे Use करना बेहद आसान हैं।

घर बैठे Typing करके पैसे कैसे कमाये?

2. Freelancer

भारत दुनिया के उन देशो में से एक हैं जहा सबसे अधिक Freelancers हैं। Freelancing का काम वाकई में काफी फायदेमंद होता हैं। Freelancing के काम के जरिये आप एक साधारण Job के मुकाबले काफी अधिक कमा सकते हो। अगर आप भी एक Freelancer बनना चाहते हो तो आप Freelancer.in पर एकाउंट बनाकर अपने Clients प्राप्त कर सकते हो।

इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि आपको इस पर अधिकतर Indian Clients ही मिलेंगे जिन्हें समझना आसान होता हैं। Freelancer.in की मदद से आप आसानी से हजारो कमा सकते हो।

3. ClickWorker

Clickworker एक लोकप्रिय Marketplace हैं जो भारत सहीत 130 देशो में Support करता हैं।ClickWorker आपको 30 अलग अलग भाषाओ में मिल जाएगा जिससे इसपर काम करना आसान होता हैं। इस वेबसाइट की शुरुआत 2005 में अमेरिका से हुई थी और यह आज Worldwide काम कर रही हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप इसकी मदद से विदेशी Clients भी प्राप्त कर सकते हो।

Clickworker वेबसाइट पर आप Micro Tasks की मदद से पैसे कमा सकते हो। Click Worker पर आप Content Writing, Internet Research, Tagging, Product Data Management, Survays और App Installation आदि की मदद से पैसे कमा सकते हो।

4. MicroWorkers

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Microworkers भी एक बेहतरीन प्लेटफार्म हैं। MicroWorkers वेबसाइट की मदद से आप Micro Tasks करके अच्छे पैसे कमा सकते हो। MicroWorkers पर आपको पूरी दुनिया के अलग अलग देशो के Clients मिल जाएंगे।

कुछ आकड़ो के अनुसार MicroWorkers पर करीब 1.34 मिलियन Active Workers हैं जो इस वेबसाइट के लेवल को जाहिर करता हैं। इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आप Data Entry, Product Review, Website या App Installation, Websites पर Sign Up और Log In, Content Writing, विभिन्न सोशल मीडिया Platforms पर Follow, Like और Comments आदि के माध्यम से पैसे कमा सकते हो।

इस वेबसाइट पर आप 20 Dollars होने ही आप PayPal या Payoneer Account में Withdrawal कर सकते हो।

5. Figure Eight

Paisa Kamane Wali Sites की लिस्ट में Figure Eight Website भी एक Reputed Market Place हैं जहा आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो। यह एक ऑर्गनाइजेशन हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर आधारित है। इस वेबसाइट की स्थापना 2007 में हुई थी और यह वेबसाइट मुख्य रूप से कैलिफोर्निया और US पर आधारित हैं। लेकिन यह भारत में भी Active हैं।

इस वेबसाइट पर आप कई तरह की Job करके जैसे की Categorize Social Media, Content Moderation, Audio Transcripting, Draw Boxes on Images, Business Listing Verification, Data Collection and Enhancement, Search Relevance, Image Transcription जैसे कामो से पैसे कमा सकते हो।

इस वेबसाइट से कमाए गए पैसो को आप Paypal और Payoneer Account में Transfer कर सकते हो। आप इससे 10 डॉलर का Payout भी कर सकते हो।

6. OneSpace

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए OneSpace भी एक शानदार वेबसाइट हैं। OneSpace पर आप Data Entry, Transcription, Writing end Editorial, Opinion Sharing, Market Research, Image Tagging और Translation जैसे तरीको से पैसे कम सकते हो। इस वेबसाइट पर आप रोजाना एक से दो घण्टे काम करके महीने के 20 हजार रुपये तक निकल सकते हो। इससे कमाए गए पैसो को आप PayPal में डाल सकते हो।

7. ySense

जो लोग Surveys से पैसे कमाना चाहते हैं उनके लिए ySense काफी बेहतरीन साबित हो सकती हैं। ySense के जरिये आप Paid Surveys, Cash Offers, Figure Eight Tasks और Referral जैसे तरीको से पैसे कमाए  जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको कई तरह की Micro Jobs मिल जाएंगी जिन्हें पूरा करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हो। इस वेबसाइट से कमाए गए पैसो को आप Paypal, Payoneer और Skrill आदि में Transfer कर सकते हैं।

8. Rev

पैसे कमाने के लिए Rev भी एक शानदार वेबसाइट हैं। इस वेबसाइट्स की स्थाओन साल 2010 में हुई थी। यह एक अमेरिकन कम्पनी हैं जो भारत में भी एक्टिव हैं। आकड़ो के अनुसार इस पर करीब 40,000 Freelancers काम कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर ग्राहकों की संख्या भी काफी शानदार हैं। इस वेबसाइट के क्लाइंट्स साधरण लोगो के साथ बड़ी कम्पनिया जैसे की Forbes, PCMAG, The New York Times, Business Insider आदि भी हैं। इसके जरिये आप Audio Transcript, Video Caption, Document Translation, Subtitles आदि के जरिये पैसे कमा सकते हो।

9. Spare5

इंटरनेट से Paisa Kamane Wali Sites की लिस्ट में Spare5 भी हैं। Spare5 पर आप Language Assesment, Image Annotation, Elements Isolation, Provide Keywords, Citation, Reviewing Pictures and Images आदि के जरिये पैसे कमा सकते हो। इस वेबसाइट पर आप रोजाना 1 से 2 घण्टे कामम करके हर महीने अच्छे खासे पैसे बना सकते हो।

10. Appen

भारत में रहकर इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए Appen काफी शानदार वेबसाइट हैं। यह वेबसाइट कई तरह के Online Jobs जैसे की Search Media Evaluation, Social Media Evaluation, Translation, Transcripting, Survey और Data Collection, Linguistic Specialties, Lexicon Annotation, Speech Evaluation आदि Offer करती हैं। इस वेबसाइट से कमाए गए पॉज को आप अपने Indian Bank या फिर Paypal Account में Transfer कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :

पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका – 5 तरीके

बिना इन्वेस्टमेंट पैसे कमाए : 10,000 तक महीना कमाए

आज के इस लेख में हमने 10 शानदार Paisa Kamane Wali Sites के बारे में बात की हैं। अगर आपको इस लेेेख से जुड़ा हुआ कोई सवाल हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *