Ghar Baithe Typing Job से पैसे कैसे कमाये?

ghar baithe typing jobs

हर व्यक्ति पैसे कमाना चाहता हैं। पैसे कमाने के लिए Job एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। Business में आपको पैसे आने या ना आने का रिस्क रहता हैं लेकिन Job में आपको किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं रहता। Job के लिए लोगो की यह सोच हैं की आप इसमें गए बाहर जाकर Office में बैठकर काम करना होता हैं या फिर अपने Boss के कहने पर किसी अन्य तरह का काम करना होता हैं। लेकिन यह जमाना टेक्नोलॉजी का और इंटरनेट का जमाना हैं। अब आप घर बैठे हुए भी Job कर सकते हो। अगर आप अच्छी Typing जानते हो तो आप इसके जरिये भी Typing Jobs की मदद से घर बैठे हुए भी पैसे कमा सकते हो। लेकिन कैसे? आज के इस पोस्ट में हम इसी Topic पर बात करेंगे और जानेंगे की ‘घर बैठे Typing Jobs से पैसे कैसे कमाये‘? So Lets Start!

Ghar Baithe Typing Jobs के लिए Requirements :

Typing करके पैसे कमान बहुत ही आसान हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी :

1. Computer

अगर आप घर बैठे हुए टाइपिंग करके जो करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कंप्यूटर होना आवश्यक है। कंप्यूटर के माध्यम से आप टाइपिंग करके अपने Order को कम्प्लीट करने के लिए PDF तैयार कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि यह का मोबाइल से नहीं हो सकता लेकिन मोबाइल से इस काम को करने के लिए आपको काफी प्रॉबलम्स का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा Mobile से Typing Jobs करने में समय भी अधिक लगेगा। इसलिए यह जरूरी हैं की आपके पास एक Computer हो। Computer से Typing करने में आसानी रहेगी।

2. Internet Connection

Typing Jobs के लिए आपको Order इंटरनेट के माध्यम से ही रिसीव होंगे और बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप इंटरनेट का उपयोग नहीं कर सकते। इसलिए यह जरूरी है कि आपके पास Internet Connection हो। आप चाहे तो डोंगल या कनेक्टर आदि के माध्यम से अपने पर्सनल सिम कार्ड के इंटरनेट का प्रयोग भी अपने कंप्यूटर के लिए कर सकते हैं। जब आप ऑनलाइन काम कर ही रहे हो तो इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए। इसके लिए आप एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर किसी अच्छी टेलीकॉम कम्पनी की सिम इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. Typing Speed

हम यहां पर हम Typing Jobs से पैसे कमाने की बात कर रहे हैं यानी कि आपको इसमें पैसे कमाने के लिए Typing करनी होगी। अब अगर ऐसे में आपकी Typing Speed अच्छी नहीं होगी तो आपको काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और आप समय पर अपने प्रोजेक्ट भी कंप्लीट नहीं कर पाएंगे यानी कि बिना Typing Speed के Typing Jobs के बारे में सोचना बेवकूफी होगी। अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी नहीं है तो आपको दिक्कत लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप किसी भी Institute के माध्यम से अपनी Typing Speed बढ़ा सकते हैं।

4. English की अच्छी Knowledge

अगर आप टाइपिंग जॉब्स से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो तो इसके लिए आपको इंग्लिश की अच्छी नॉलेज भी होना जरूरी है क्योंकि अधिकतर लोग आपको इंग्लिश भाषा में ही Typing का काम देंगे। लेकिन अगर इंग्लिश पर आप की पकड़ अच्छी नहीं है तो आप हिंदी में भी ट्राई कर सकते हैं क्योंकि अभी के समय में हिंदी टाइपिंग के माध्यम से भी लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं लेकिन इसके लिए आपको हिंदी टाइपिंग आना जरूरी है।

So, अगर आपके पास यह सभी चीजे और Skills मौजूद हैं तो आप Typing Jobs से पैसे कमा सकते हैं!

ghar baithe typing job
Typing करके पैसे कैसे कमाये

Ghar Baithe Typing Jobs Kaise Kare:

Typing करके पैसे कमाने के लिए आप कई सारे काम कर सकते हो। इसके लिए आपको इंटरनेट पर कई तरह के काम मिल जाएंगे जिसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे। लेकिन इनमें से कुछ कम ऐसे हैं जो आसान भी है और आपको अच्छे पैसे भी दिलवा सकते हैं। हम यहां पर उन्हीं Jobs के बारे में बात करने वाले हैं

1. Data Entry

इंटरनेट का महत्व तेजी से बढ़ता जा रहा है और इंटरनेट के जरिए अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचा जा सकता है। यही कारण है कि छोटी से छोटी कंपनी भी इंटरनेट पर अपना अस्तित्व बनाने में लगी हुई है। इंटरनेट पर अपना अस्तित्व बनाने की इस भाग दौड़ में राइटर्स के लिए कई सारी Jobs पैदा हुई है जिसे हम डाटा एंट्री के नाम से जानते हैं। हर कम्पनी को Data Entry के लिए एक अच्छे Typer की जरूरत होती है जिसके पास अच्छी Typing Skills हो।

अगर आप अखबार उठा कर Jobs या Vacancies के पेज को देखोगे तो वहां भी आपको Data Entry करने वाले की Need के लिए कई Advertisement मिल जाएंगे। लेकिन आप घर बैठे हुए भी डाटा एंट्री कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Data Entry का मतलब किसी भी दस्तावेज या भौतिक फ़ाइल को Virtual बनाना होता हैं। सरल भाषा में अगर आप किसी पेपर वाले डॉक्यूमेंट को Computer में pdf में तैयार करते हो तो आप Data Entry कर रहे हो।

ये भी पढ़ें,

Gaon Me Kya Business Kare? Gaon me Konsa Business Kare?

Internet Se Paise Kaise Kamaye? 5 नए तरीके

Youtube से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में

घर बैठे पैकिंग का काम करके 20,000/M पैसे कैसे कमाए?

 

इसके लिए बस आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज और अच्छे कैसे टाइपिंग स्पीड की जरूरत है। अगर आपके पास यह दोनों है तो आप डाटा एंट्री का काम आसानी से कर सकते हैं।

Data Entry के Orders प्राप्त करने के लिए आप Fiverr जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके द्वारा आप घर बैठे Data Entry के आर्डर प्राप्त कर सकते हैं।

2. Content Writing

इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीको में से एक तरीका Content Writing भी हैं। इसकी मदद से हम आसानी से पैसे कमा सकते हैं। Content Writing में हमे दिए गए Topic पर आर्टिकल लिखना होता हैं। अगर आप अच्छा लिखते हो और आपके आर्टिकल को लोग पसन्द करते हैं तो आपके Clients आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे देने के लिए भी तैयार हो जाएंगे। अगर आप Basic Content भी लिख लेते हो तो भी आपको ठीक ठाक पैसे मिल ही जाएंगे।

Content Writing से पैसे कमाने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वह हैं Research, यानी की आप रिसर्च करने में जितना माहिर हो उतना ही अच्छा Content Write कर सकते हो। जो Topic आप को दिया जाता है आप उस पर अपने Content ने जितनी अधिक जानकारी देंगे लोग आपसे उतने ही Impress होंगे और आपको अपने लिखे गए कांटेक्ट के लिए उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे। इसलिए आपको किसी भी Topic पर रिसर्च करने की अच्छी Knowledge होनी चाहिए।

Content Writing के Orders के लिए आप Fiverr या Freelancer जैसे Platforms का सहारा ले सकते हैं। शुरुआत में आप अपनी प्राइज को कम से कम रखने का प्रयास करें क्योंकि बाद में जब लोग आपके Content को पसन्द करने लगेंगे तन आपको अपने आप अच्छी प्राइस मिलने लग जाएगी। Price कम होने से आपको ज्यादा Order मिलने की सम्भावना रहती हैं।

3. Wemedia Platforms से पैसे कमाये

अभी के समय में भारत में काफी सारे Wemedia प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध है। हिंदी मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से सबसे लोकप्रिय UC News Wemedia, NewsDog Wemedia और Wemedia.co.in हैं। इनके माध्यम से आप अपने आर्टिकल्स को काफी सारे लोगों के सामने पहुंचा सकते हैं और आपको इसके लिए अच्छे खासे पैसे भी मिलेंगे। अगर आपने न्यूज़ लिखने की कला है तो आप इन Wemedia Platforms के माध्यम से वाकई में काफी शानदार कमाई कर सकते हो।

इसके द्वारा कमाई गयी धनराशि को आप अपने Bank Account में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो। Wemedia Platform पैसे कमाने का एक शानदार तरीका हैं क्योंकि इससे आपकी Earning की कोई लिमिट नहीं रहती। यानी की आप जितना ज्यादा और जितना अच्छा लिखोगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।

So Guys, आज के इस पोस्ट में हमने आपको ‘घर बैठे Typing Jobs से पैसे कैसे कमाये‘ से जुड़ी हुई जानकारी दी हैं। उम्मीद हैं की आपको हमारा यह पोस्ट पसन्द आया होगा। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा हुआ कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते। ऐसी अन्य रोचक जानकारियों के लिए हमारे Free Newsletter को Subscribe करना भी ना भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *