Ghar baithe Job without Investment से 10000 महीना कैसे कमाए?

Ghar baithe Job without Investment online

कॉम्पटीशन से भरे इस जमाने में हर कोई पैसे कमान चाहता हैं। पहले के समय के मुताबिक पैसों का महत्व अब काफी बढ़ चुका हैं। दुनिया में कई तरह के Attraction आ चुके हैं और अब लोग जरूरी चीजो से ज्यादा ऐसे चीजों की तरफ अधिक आकर्षित हैं जो काम की कम और दिखावे की ज्यादा हैं। यह बात सर्वमान्य हैं की पैसे से सब कुछ नहीं होता लेकिन इस बात को भी कोई इग्नोर नहीं कर सकता की पैसे के बिना भी कुछ नहीं होता। अब उन लोगो की संख्या कम होती जा रही हैं जो निश्चित धन कमाना चाहते हो क्योंकि हर कोई बिना किसी Limit के पैसे कमाना चाहता हैं। लेकिन पैसे कमाना इतना आसान नहीं हैं। आज के इस पोस्ट में हम पैसे कमाने से जुड़ी ही बात करेंगे और जानेंगे की ‘Ghar baithe Job without Investment करके पैसे कैसे कमाये’?

कुछ लोगो का मानना हैं की आप घर बैठे पैसे नहीं कमा सकता यानी की अगर आपको पैसे कमाना हैं तो ऑफिस में जाकर काम करना ही पड़ेगा या फिर घर से बाहर निकलकर मेहनत करनी ही पड़ेगी। इसके अलावा लोगो की यह भी सोच बनी हुई हैं की बिना इन्वेस्टमेंट के पपैसे कमाना नामुमकिन हैं। लेकिन सच तो यह हैं की यह सभी बाते पूरी तरह से गलत हैं। अगर आप चाहो तो Ghar baithe Job without Investment के हजारो रुपये कमा सकते हो या फिर ज्यादा भी! वैसे यह बात गलत नहीं हैं की ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करनी होती हैं। लेकिन कुछ Jobs ऐसे भी हैं जिन्हें आप घर बैठकर कर सकते हैं और उनमे इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं होती। आज हम ऐसे ही कुछ Jobs के बारे में बताएंगे जिन्हें आप घर बैठे करके अच्छे पैसे कमा सकते हो।

Ghar baithe Job without Investment (5 तरीके)

 

Ghar baithe Job without Investment

बिना इंवेस्टमेंट पैसे कमाना उतना भी मुश्किल नहीं होता जितना की लोग सोचते हैं। अभी के समय में ऐसे कई सारे तरीके हैं जिनमें लोग बिना एक भी रुपये इन्वेस्ट किये पैसे कमा सकते हैं। हम आपको ऐसे ही 5 शानदार तरीके बताने जा रहे हैं :

1. घर बैठे Blogging करे

अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाने में दिलचस्पी रखते हो तो Blogging का नाम आप सभी ने जरूर सुना होगा। Blogging की मदद से आप सभी हजारो रुपये कमा सकते हो। Blogging से पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि इसमें आपको काफी मेहनत करेगी लेकिन अगर आप लगातार सीखते रहे और Smart Work करे तो आप एक दिन Blogging से हजारो ही नहीं बल्कि लाखो रुपये भी कमा सकते हो। Blogging से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छे Writing Skills होना जरूरी हैं। अगर आप अपने लिखे हुए Articles से लोगो को प्रभावित कर सकते हो तो आप Blogging से आसानी से पैसे जरूर कमा सकते हो।

Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको Writing Skills के साथ अच्छी Research करना भी आना चाहिए। अगर आप अच्छी Research करना नही जानते तो आपको Blogging में दिक्कत जरूर आ सकती हैं। अगर आप Blogging के बारे में नहीं जानते तो बता दे की Blogging में आपको एक Online Blog बनाना होता हैं और ऐसा Content Upload करना होता हैं जो लोगो के लिए Useful हो या लोगो को पसन्द हो। इससे आपके Blog पर Visitors आते है जो की एक तरह से आपके ग्राहक होते हैं। इनकी मदद से आप कई तरीको जैसे की Ads, Affliate Marketing, eBook Selling आदि से पैसे कमा सकते हैं।

2. घर बैठे YouTube करे 

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो YouTube के बारे में न जानता हो। YouTube गूगल का ही एक Platform हैं जिसे हम Online Streaming Service भी कह सकते हैं। YouTube पर करोड़ो Videos उपलब्ध हैं जो Education, Technology, Health और Entertainment जैसे कई Topics से रिलेटेड होते हैं। ऐसे में जिन लोगो को जिस तरह की वीडियो पसंद होती हैं वह उस तरह की Video देखते हैं। अगर आप भी किसी YouTube Channel को फॉलो करते हैं तो कभी न कभी यह बात आपके दिमागी में जरुर आयी होगी की यह इतनी मेहनत करते क्यों हैं और इसमें इन्हें क्या मिलता हैं।

बहुत ही कम लोग होंगे जो फ्री में इतनी मेहनत करेंगे और फिर वीडियोस को बनाने में भी खर्चा आता हैं। दरअसल YouTube पर जो भी Quality Content Upload करता है और उसका Channel YouTube की Guidelines को फॉलो करता हैं तो वह YouTube Advertisement यानी की Google Adsense के माध्यम से पैसे कमाता हैं। लेकिन YouTube से पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं जैसे की Paid Promotion, Sponsored Video, Affiliate Marketing और Referral Commision आदि। अगर आप Quality Content Create करो जो लोगो को पसन्द आये तो आप YouTube से हजारो ही नहीं बल्कि लाखो रुपये कमा सकते हो और फिर ऊपर से लोकप्रियता प्राप्त होती हैं वो अलग।

3. Affiliate Marketing घर बैठे

अगर आप लोगो को किसी Product प्रभावित करके और उन्हें उस Product के बारे में Explain करके Product बिकवा सकते हो तो आपके पास पैसे कमाने के लिए हजारो Opportunity है। बिना Investment के पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीको में से एक Affiliate Marketing भी हैं। Affiliate Marketing को समझना इतना भी आसान नहीं हैं क्योंकि सभी कम्पनियो के Terms and Conditions अलग होते हैं लेकिन सरल भाषा में कहा जाए तो Affiliate Marketing में आपको किसी अन्य के Product बिकवाने पर एक निश्चित कमीशन मिलती हैं।

कभी कभार यह कमीशन 10 से 15 प्रतिशत तक हो सकती हैं तो कभी कभार 5 से 6 प्रतिशत तक। लेकिन आप जितने अधिक Sells करते हो आपकी उतनी ही अधिक कमाई होती हैं। कई सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे Amazon और Flipkart भी एफिलिएट मार्केटिंग सर्विस प्रोवाइड करती है। आपको इनकी Terms and Conditions को Accept करना पड़ता हैं और इसके बाद आप इनकी Affiliate Service से आप पैसे कमान शुरू कर सकते हो। अगर आप सोच रहे है Kam paise me jyada kamai वाले बिज़नेस तो आप इसे पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें,

Ghar Baithe Mobile Job se 10,000 Kamane ke 5 Tarike

Ghar Baithe Typing Job से पैसे कैसे कमाये?

घर बैठे पैकिंग का काम करके 20,000/M पैसे कैसे कमाए?

Gaon Me Kya Business Kare? Gaon me Konsa Business Kare?

4. Reselling Job करे

Reselling शुरुआत में इतनी लोकप्रिय नहीं थी लेकिन अभी के समय में कुछ ऐसी कंपनियां जैसे की Meesho आदि Market में आयी और इन्होंने Reselling के बिजनेस का एक अलग ही Level सेट कर दिया। अभी के समय में Reselling से कई सारे लोग लाखो रुपये कमा रहे हैं। कई लोग Reselling को Affiliate Marketing का हिस्सा मानते लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि इन दोनों में जमीन आसमान का फर्क है।

Reselling से पैसे कमान Affiliate से पैसे कमाने से ज्यादा आसान होता हैं। अधिकतर Case में Reselling में आपकी कोई फिक्स कमीशन नहीं होती। आप 100 रुपये के Product को 600 में बेचकर 500 भी कमा सकता हो। इसके अलावा सारा काम भी आप ही के नाम से होता हैं जिससे की ग्राहक को आप पर भरोसा बना हुआ रहता हैं। अगर आप Reselling से पैसे कमाना शुरू करना चाहते हो तो Meesho App एक शानदार तरीका हैं।

5. घर बैठे Website Designing Job करे

इंटरनेट का लगातार विस्तार होता जा रहा है। अब हर Business Internet पर आ रहा हैं। लोग Internet का Use करना तो जानते हैं लेकिन Internet को बनाना यानी की Websites आदि बनाना नहीं जानते। ऐसे में जिन लोगो को इसकी Knowledge हैं वह हजारो लाखो रोये कमा रहे हैं। अगर आप भी चाहे तो Website Designing से पैसे कमा सकते हैं।

कुछ लोग वेबसाइट बनाना एक मुश्किल काम समझते हैं लेकिन अलग अलग तरह की Websites अलग अलग तरीको से बनती हैं। अगर आप एक Blog बनाना चाहते हो तो आपको किसी Special Skills की जरूरत नहीं हैं लेकिन अगर आप एक प्रॉफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपको HTLM और CSS जैसी Language की जरूरत होगी। अगर आप चाहे तो किसी Technical Institute के माध्यम से इन्हें सिख सकते हैं वरना YouTube और Internet पर अब इनके Free Course भी उपलब्ध हैं। एक बार जब आप सिख जाए तब आप Fiverr जैसी Websites की मदद से Website बनाने और Design करके के Orders प्राप्त कर सकते हैं।

So Guys, आज के इस पोस्ट में हमने ‘घर बैठे Jobs without Investment करके पैसे कैसे कमाये‘ के टॉपिक पर बात की। उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बताये गए बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने के तरीके पसन्द आये होंगे। ऐसी ही अन्य रोचक जानकारियों के लिए हमारे Free Newsletter को Subscribe करिये और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *