हमारा देश अब लगातार विकसित हो रहा है।।महिलाओ पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने लगी हैं। जहा एक तरफ पुरुषों को रोजगार मिलना मुश्किल हो रहा है वही दूसरी तरफ महिलाएं अब Industries में आ रही हैज और न केवल अच्छा रोजगार प्राप्त कर रही हैं बल्कि Industries को सम्भाल कर अन्य की रोजगार दे भी रही हैं। लेकिन अगर हम Normal Housewife की बात करे तो उन्हें घर के काफी काम करने होते है जो की पर्याप्त हैं। इन कामों के बीच में महिलाओं को मुश्किल से कुछ घंटे मेरी बातें हैं लेकिन अगर सोचिए इन कुछ घंटों में भी आप साधारण से कामो को या गाँव में बिज़नेस करके पैसे कमा पाए तो कैसा होगा। आज का हमारा पोस्ट इसी बारे में हैं। आज हम ‘महिलाओं के लिए घरेलु काम‘ के बारे में जानने वाले हैं।
घर बैठे पैसे कमाना सोचने में जितना आसान लगता है असलियत में उतना आसान नहीं है तो लेकिन यह हमारे द्वारा अपनाए जा रहे तरीकों पर डिपेंड करता है कि हम किस तरीके से पैसे कमा रहे हैं। मेरी नजरों में अभी के समय में घर बैठे पैसे कमाने की कई सारे तरीके हैं जिनमें से कई काफी मुश्किल है तो कुछ बेहद ही सरल है। आज हम यहां पर पैसे कमाने के लिए महिलाओं के लिए घरेलू उद्योग के बारे में बात कर रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू कामों के बारे में बताएंगे जिनके द्वारा महिलाएं घर बैठे हुए Mahila Udyog Ideas से अच्छे खासे पैसा कमा सकती है। अगर देखा जाए तो इन कामों में आपको अधिक समय देने की जरूरत नहीं है यानी कि आप आपके रेगुलर कामों में बच्चे हुए कुछ समय का प्रयोग हमारे द्वारा बताए जा रहे हैं घरेलू काम में कर सकते हैं और इससे अच्छा कैसे पैसे कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं इन Mahila udyog Ideas के बारे में!
Contents
महिलाओ के लिए 5 घरेलू काम (घरेलु उद्योग)
ऐसे काफी सारे काम है जिनके द्वारा आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं लेकिन इनसे शुरुआत में पैसे कमाने में थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना तो करना ही पड़ता है। अगर आप सोच रहे है Kam paise me konsa business kare तो यहां पर आपको महिलाओं के लिए घरेलु काम के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हो।
1. सिलाई का उद्योग :
आज से कुछ सालो पहले तक सिलाई के बिजनेस को पुरुषों का मानते थे लेकिन अब दुनिया बदल रही हैं। अभी के समय में कई महिलाएं घर बैठे सिलाई का बिजनेस करके हजारो ही नहीं लाखो रुपये भी कमा रही हैं। अगर आप चाहे तो आप भी इस बिज़नेस में उतरके हजारो रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सिलाई आना जरूरी हैं। अगर आपको सिलाई के बारे में Knowledge नहीं है तो आप आसानी से सिलाई करना सिख सकती हैं। आपको इस काम में मुश्किल से 15 दिन लगेंगे। हर शहर में ऐसा कोई न कोई Institute होता ही हैं जो इसन्तरह के घरेलू काम सिखाता हैं। अगर आपके आस पास ऐसा कोई Institute हैं तो आप वहा जाकर सिख सकते है अथवा अगर आपके पास इस तरह के Option मौजूद नहीं है तो आप YouTube के माध्यम से ही अलग अलग Tutorials के जरिये सिलाई सिख सकते हैं।
सिलाई के बिजनेस वैसे तो आसान है लेकिन इसमें अधिक सफल होने के लिये आपको अपनी Strategies बनानी होगी। सबसे पहले तो आपको आपके आस पास के पहनावे के अनुसार काम करना होगा यानी की आपके आस पास की महिलाए जिस तरह के कपड़े पहनती हैं आपको उसी तरह के कपड़े सिलना होगा। इससे आपको अधिक से अधिक काम मिलेगा। इसके अलावा शुरुआत में आपको अपनी सिलाई की कीमत कम रखनी होगी लेकिन बाद में जब आपके साथ अधिक ग्राहक जुड़ जाए और लोग आपके काम को पसंद करने लगे तो आप अपनी कीमतों को बढ़ा सकते हैं। शुरुआत में कम कीमत रखने से आपके साथ अधिक से अधिक ग्राहक जुड़ेंगे लेकिन जब उन्हें केवल आपकी सिलाई पसंद आने लगेगी तो वह आपको अधिक कीमत देने के लिए पैसा नहीं तो तैयार हो जाएगी। अगर इन्वेस्टमेंट की बात करें तो उसे लेकर बिजनेस में काफी कम इन्वेस्टमेंट है। इसके लिए तो शुरुआत में आपको एक या दो सिलाई की मशीन बनानी होगी और इसके अलावा सुई, कैंची वगैरह की छोटी सी इन्वेस्टमेंट हैं।
इसके इलावा महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम भी एक अच्छा उद्योग सिद्ध हो सकता है।
2. आचार का उद्योग :
अगर आप यह सोचते हो की आचार एक खाने की सामग्री हैं तो आप गलत हो क्योंकि यह केवल एक खाने की चीज नहीं बल्कि लोगो का शौक़ हैं। जब लोगो को किसी चीज़ का शौक होता हैं तो वह उस चीज को जरूर खरीदते हैं। सोचिये अगर आप लोगो के शौक हो ही अपना बिज़नेस बना ले तो आपके लिए कितना अच्छा रहेगा। अगर आप अचार का बिजनेस शुरू करोगे तो आप यही काम करोगे। आचार को भहार्ट के हर कौन में पसन्द किया जाता हैं अगर कुछ फर्क हैं टी वह इतना हो सकता हैं की कही निम्बू के आचार को अधिक पसन्द करते हैं तो केरी का प्रचलन है।
आचार के बिज़नेस में आपको थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट करना होगा। इसमें आपको आचार बनाने की सामग्री के साथ थोड़ा बहुत पैकिंग मेटेरियल और Advertisements पर भी खर्च करना होगा। कोशिश करे की आपके आचार में ऐसी कोई खास बात हो की अगर आपसे कोई एक बार आचार खरीद ले तो उसे उसका शौक लग जाए और फिर वह आपका Regular Costumer बन जाए। जब एक बार आपके पास कुछ ग्राहक आने लग गए फिर आपका Business बढ़ता ही जाएगा और आपके ग्राहक ही आपका Free Promotion करते रहेंगे।
3. Tiffin Center शुरू करे :
अगर आप किसी बड़ी सिटी में रहते है तो बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल आदि के संबंध पढ़ाई के लिए काफी सारे युवक और किशोर अपने गांव से शहरों की तरफ आते हैं और ऐसे में वह किसी रूम या फिर स्पेशल व्यवस्था में पढ़ाई करते हैं तो उनके लिए खाना बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। इस वजह से वह लोग अपने खाने के लिए टिफिन लगवा लेते हैं। इसके लिए वह तीन से चार हजार प्रति महीना आराम से देने को तैयार होते हैं।
वहीं दूसरी तरफ इस भागदौड़ के जमाने में कुछ अभिभावकों के लिए अपने बच्चों के लिए सुबह सुबह टिफ़िन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है तो ऐसे में वह भी टिफिन सर्विस का Use करते हैं। अगर आप चाहे तो इस पेशे को अपनाकर इससे काफी फायदा कमा सकते हैं। इसमें आपको शुरुआत में थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट जैसे की खाद्य सामग्री और Delivery Boy की Salary आदि की जरूरत होगी लेकिन यह Business बहुत ही तेजी से आगे बढ़ता हैं। अगर आपसे 50 से 100 लोग भी जुड़ जाते हैं तब भी आप माहिम का 2 से 4 लाख का काम करते हैं जिसमे से आपका 50 हजार से 1 लाख का Benefit आसानी से होता हैं। अब सोचिये अगर आप यह काम छोटे लेवल पर भी करे तो भी 15 से 20 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
4. Laundry Service शुरू करे :
अगर आप किसी बड़े शहर में रहते हो तो आप यह जानते ही होंगे की आज कल के भागदौड़ भरे जमाने में किसी को भी घर के कामों के लिए समय नहीं है और ऐसे में कपड़े धोना तो एक बहुत ही भारी काम होता है। Washing Machine ने भले ही इस काम को थोड़ा सा आसान कर दिया है लेकिन फिर भी इसमें पूरी सर्टिफिकेशन नहीं मिल पाती है और इसी वजह से लॉन्ड्री सर्विस की डिमांड बढ़ती जा रहे हैं।
अगर किसी बड़ी सोसाइटी में रहते हैं तो आप यह जानते ही होंगे कि Laundry Services डिमांड कितनी ज्यादा है जितने कि Laundry Services Available नहीं है। ऐसे में अगर आप चाहे तो यह काम अपना का काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। यह रिपोर्ट के अनुसार अगर आप केवल एक सोसाइटी कि लॉन्ड्री सर्विस भी सामान लेते हैं तो भी आप इस समय ने कि कम से कम 30000 आसानी से कमा सकते हैं और अगर आप कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर काम करें और अधिक मेहनत करे तो आप अपने Profit के बारे में सोच ही सकते हैं। Laundry Service में मेहनत तो है लेकिन Investment बेहद ही कम हैं।
ये भी पढ़ें,
Ghar Baithe Typing Job से पैसे कैसे कमाये?
Online Job Kaise Kare? Online Job करके 15000 महीना कमाएं
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 6 Tarike
Paisa Kamane Wala Apps (Download)-पैसे कमाने का एप्प
5. Candies का उद्योग शुरू करे :
Candies हर किसी को पसंद होती हैं। Pulse जैसी Market में मिलने वाली Candies का Turnover करोड़ो रूपयो का हैं लेकिन अगर आप चाहे तो इस Business से हजारो रुपये आप भी कमा सकते हो। अगर आपको Candies बनाना नहीं आती तो यह सीखना कोई अधिक मुश्किल काम नहीं है आप किसी भी फूड इंस्टिट्यूट से Candies बनाना सीख सकते हो और अगर आप के आस पास कोई Food Institute नहीं है तो फिर YouTube की मदद ले ही सकते हो।
जब एक बार आप Perfact Candies बनाना सिख जाते हो तो आप उन्हें उनकी Quality के हिसाब से आपकी निर्धारित कीमतों में बेच सकते हो। अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो तो आप अपनी बनाई हुई कैंडिस को दुकानदारों को सप्लाई कर सकते हो। शुरुआत में छोटे दुकानदारों को आप की बनाई हुई कैंडिस अच्छे दामों में ऑफर करें और बाद में जब उनकी मांग बड़े तो आप उन्हें बड़े दुकानदारों के पास भी भेज सकते हो और फिर उसके बाद Retailers के पास भेज सकते हो। Candies के अलावा आप Snakes, Chips, Fries आदि चीजे भी बनाकर इनका Business कर सकते हो।
So Guys, उम्मीद हैं की आपको हमारा यह पोस्ट ‘पैसे कमाने के लिए महिलाओ के लिए घरेलू काम‘ पसन्द आया होगा। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा हुआ कोई डाउट हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। ऐसी अन्य रोचक और उपयोगी जानकारियों के हमारे साथ जुड़े रहे और हमारे Free Newsletter को Subscribe जरूर करें।