Rozdhan से पैसे कैसे कमाए? मैंने कमाए 18,000 कैसे? (A-Z Guide)

rozdhan app se paise kaise kamaye

इस पोस्ट में हम Rozdhan App से पैसे कैसे कमाए के बारे में बात करने वाले है। अगर आज की बात करूँ तो Rozdhan पहले कही ज्यादा अच्छा बन चूका है और पैसे कमाने के बहुत सारे नए तरीके आ चुके हैं।

Rozdhan App क्या है?

हो सकता है शायद आपने पहले भी इस App के बारे में सुना हो या Download भी किया होगा। अगर बाद में आपने Rozdhan App निकल दिया या कभी डाउनलोड ही नाह किया तो अब सही टाइम आ चूका है इसे दुबारा Download करने का और इसे समझ कर पैसे कमाने का।

DOWNLOAD ROZDHAN APP NOW

INVITE CODE: 01CMOB

आगे बढ़ने से पहले आप लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा की पोस्ट के Title में तो मैंने लिखा है की मैंने इससे 18,000 रुपये कमाए है तो इसका क्या प्रूफ है?

उसके लिए मई चाहता तो यहां पे कुछ स्क्रीनशॉट्स Add कर सकता था लेकिन मैं उसकी बजाये आपको Rozdhan Payment Proof LIVE दिखाना चाहता हु जो की आज से कुछ टाइम पहले की है जो की पूरा LIVE रिकॉर्ड करके एक वीडियो में दिखाया है और हमने अपने Youtube चैनल पे डाला है।

Rozdhan Payment Proof वाली वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपको इस बात की तसल्ली हो गयी है की आप रोजधान App से कितने पैसे कमा सकते है। तो चलिए अब बात करते है की इसमें नयी चीजें कोनसी आयी है और आप ढेर सरे पैसे कैसे कमा सकते है।

Rozdhan App Download & Registration

इसके सबसे पहले तो आपको Rojdhan App को Download करना होगा, App को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करें।

DOWNLOAD ROZDHAN APP NOW

INVITE CODE: 01CMOB

रोजधन एप्प डाउनलोड करने के बाद आपने सबसे पहले अपना अकाउंट बना लेना है अपना Mobile नंबर दाल कर और OTP को वेरीफाई करके। एप्प डाउनलोड होने के बाद आपको Enter Invite Code का ऑप्शन दिखेगा वहां पे ऊपर दिया गया Invite Code डालें जिससे आपको 50 रुपये तुरंत मिल जायेंगे।

ध्यान रखें आप यहाँ पे वही Mobile नंबर डालें जो Paytm में जुड़ा हो, इससे आपको Payment निकलने में आसानी होगी और जो भी आपकी कमाई होगी वो सीधा आपके Paytm में आ जाएगी।

अगर आप चाहो तो आप बैंक में या UPI से भी पेमेंट निकल सकते है।

Rozdhan में पैसे कैसे कमाए?

rozdhan app tasks list

अब रोजधन एप्प डाउनलोड भी हो गया और आपका अकाउंट भी बन चूका है तो अब बारी है उन Tasks के बारे में जानने की जिनसे आप रोज़ पैसे कमा सकते है। तो चलिए अब उन कामों के बारे में जान लें जो आपको Rozdhan App में करना है।

1. Daily Login Bonus

सबसे पहला काम app download करते ही तुरंत आपको 25 रुपये मिलेंगे अब आपको ‘Enter Invite Code ‘ में ये Code दाल देना है जिससे आपको 25 रुपये और मिल आजएंगे और आपके खाते में 50 रुपये हो जायेंगे। अब आपको डेली इस एप्प को चलना है उसके बदले में आपको हर रोज़ कुछ Points मिलेंगे जो की उसके अगले दिन रुपये में बदल जायेंगे।

250 Coin की कीमत 1 रुपया होता है। ये तो तो simple और बेसिक सा टास्क था जो की आपको बिना कुछ किये ही कुछ न कुछ earn करने का मौका देता है।

2. Share Articles & Earn

इस section में आपको बस कुछ आर्टिकल्स पढ़ने होते है और उनको Facebook या Whatsapp पे शेयर करना होता है, उस 1 शेयर के बदले में आपको 100 पॉइंट्स मिलते है और इन points को एकत्रित करना आसान होता है।

Complete Your Profile

वैसे तो ये one time टास्क है जहाँ आपको अपना profile edit करने के लिए 200 points मिलते है।

3. Earn Money by Walking

ये एक नयी चीज है जो की बहुत ही कमाल की है जिसमे आपको सिर्फ अप्प को ऑन करके पैदल चलना होता है जिससे आप 50 points earn करते है।

New User Tasks इसके साथ आपको कुछ New User tasks भी मिलेंगे जो की सिर्फ नए Users के लिए है जिनसे आप 500 points earn कर लेते हैं।

4. Rozdhan Refer and Earn

इस सेक्शन में आप बहुत जल्दी और ढेर सारा पैसे कमा लेते है। इसमें जब भी कोई भी content या Rozdhan एप्प को आप अपने दोस्तों के साथ SHARE करते है और वो Install कर लेते हैं तो आपको 1 refer का 8 रुपये यानि की 2000 तक के points मिल जाते है। इसके लिए आपको जयादा से ज्यादा refer करना होता है। इसके लिए आप Whatsapp या फिर Telegram के ऊपर Groups वगेरा या Facebook में पहले से बने ग्रुप्स को ज्वाइन करके वहां पे प्रमोशन करके आप ढेर सरे Refer करके से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

5. Rozdhan Other Tasks

इन सब के इलावा भी आपको Rozdhan App में बहुत सरे दूसरे task मिलेंगे जैसे की आप उनके Webmedia को ज्वाइन करके अपने Content दाल कर वहां से भी ढेर सरे पैसे कमा सकते हैं। ये सभी टास्कस आपको एप्प के अंदर “Earn Money ” वाले Tab में दिखाई देंगे।

Rozdhan Games: रोजधन में आपको एक Games का tab भी निचे दिखाई देगा जहाँ आप डेली Games प्ले कर सकते है उनको शेयर कर सकते है और पैसे कमा सकते है। इस सेक्शन में आपको ढेर साडी मज़ेदार games मिलेंगी जिनसे आप खली समय में अच्छा मनोरंजन भी कर सकते है।

Rozdhan App से पैसे कैसे निकालें?

रोजधन एप्प से पैसे निकलने के लिए आपके खाते में 200 रुपये होने चाहिए, और अगर आपके पास PAN card है तो आप उसे Link कर लें इससे आपका Tax काम कटेगा और आपको 200 के withdrawal पे 180 रुपये आपके Paytm में आ जायेंगे और 20 रुपये tax काट जाता है। अगर PAN कार्ड नहीं है तो भी आप पैसे निकल सकते है लेकिन उस टाइम आपका tax ज्यादा कटेगा और आपको 160 रुपये ही मिलेंगे।

Ye bhi padhen,

Meesho App से 20,000/M पैसे कैसे कमाए?

Paisa Kamane Wala Apps (Download)-पैसे कमाने का एप्प

मोबाइल से पैसे कैसे कमाये 7 आसान तरीके

Conclusion

मैं उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसे आप अपने दूसरे दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ता की उनको भी कुछ लाभ पहुंच सके। इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *