Meesho Review 2019: Meesho App से 20,000/M पैसे कैसे कमाए?

Meesho App Review: तेजी से आगे बढ़ते हुए जमाने में इंटरनेट से पैसे कमाने का प्रचलन भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बात में कोई शक नहीं कि इंटरनेट पर अपनी खुद की सर्विस प्रोवाइड करना पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका है और वहीं कई सारे ऐसे तरीके भी है जिनमें हम बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं। अगर इन तरीकों की बात करें तो ब्लॉगिंग, यूट्यूब और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे तरीके सबसे आगे हैं। लेकिन कुछ सालों से एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे कमाने के तरीके भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है।

अभी के समय में कई सारे ऐसे विश्वसनीय एप्लीकेशन है जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हो। अगर आप किसी अच्छे Earning एप्लीकेशन की जानकारी प्राप्त करके उसके साथ काम करना शुरू करोगे तो आपको काफी अच्छा खासा फायदा हो सकता है। प्ले स्टोर पर सर्च करने पर आपको काफी Paisa Kamane Wale Apps मिल जाएंगे जो आपको पैसे कमाने का अवसर प्रदान करेंगे लेकिन इनमें से अधिकतर फर्जी होते हैं। इसके अलावा अन्य एप्लीकेशन में आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करना उस फॉर्म फिल करने होंगे जिनके आपको पैसे भी कम मिलते हैं।

लेकिन अगर आप किसी एप्लीकेशन के माध्यम से अच्छा पैसा कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी और इसके बदले में आपको पैसे भी काफी शानदार मिलेंगे। आज के इस पोस्ट में हम एक Reselling Application की बात करने वाले हैं जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे पैसे कम सकते हो। यह एप्लीकेशन कुछ नहीं बल्कि आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड पर चल रहा Meesho App हैं! आज के इस पोस्ट में हम इस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और इसका Review (Meesho App Review in Hindi) करेंगे।

Meesho Review: मीशो एप्प क्या है?

 

Meesho App Review
Meesho App क्या हैं?

अभी के समय में आप अगर इंटरनेट से पैसे कमाने चाहते हो तो इसके लिए सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक अपने खुद के प्रोडक्ट बेचना होता है। या फिर आप अन्य के प्रोडक्ट बेच कर उसमें कमीशन कमा सकते हैं। अगर आप खुद का स्टोर खोलना चाहते हो तो उसके लिए आपको कचरा इन्वेस्ट करना पड़ता है चाहे आपको से ऑनलाइन खोले या फिर ऑफलाइन! अगर चाहो तो एफिलिएट मार्केटिंग से भी प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हो लेकिन इसमें आपको उतना फायदा नहीं मिलता जितना कि आपका खुद के स्टोर में मिलेगा।

लेकिन अगर आप खुद का ऑनलाइन स्टोर खोलते हो तो इसमें आपका से ज्यादा बजट लगेगा जैसे कि आपको इसके लिए एडवर्टाइजमेंट आदि के लिए भी पैसा चाहिए होगा और आपके पास प्रोडक्ट के लिए भी काफी ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी होना चाहिए। अगर इन सबके बाद भी आपका स्टोर लोकप्रिय नहीं होता है तो यह आपके लिए घाटे का सौदा साबित होगा। लेकिन सोचिए अगर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना ऑनलाइन स्टोर खोल पाए और प्रोडक्ट बेच पाए तो यह कितना अच्छा रहेगा।

इस काम को Reselling कहते हैं जो आजकल काफी ज्यादा प्रचलन में हैं। Reselling के लिए आपको खुद का स्टोर नहीं खोलना होता बल्कि आप किसी अन्य कंपनी के द्वारा अपना स्टोर खोलते हो जिसके लिए आपको किसी भी तरह के पैसे नहीं देने पड़ते और आपको प्रोडक्ट भी कंपनी द्वारा ही मिलते हैं। यानी जब भी आपके स्टोर से कोई व्यक्ति किसी भी तरह का सामान खरीदना है तो वह कंपनी उसे वह सामान डिलीवर करती है और आपको उसमें फायदा मिलता है। यह तरीका एफिलिएट मार्केटिंग से मिलता-जुलता है लेकिन उससे बेहतरीन है।

DOWNLOAD MEESHO APP NOW

Reselling के लिए अभी के समय में आपको कई सारे प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे लेकिन इनमें से सबसे बेहतरीन की लिस्ट में Meesho सबसे आगे हैं। Meesho एप आपको काफी सपोर्ट मिलता है और इसके चलते आपको इसके साथ काम करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है।

Meesho App कैसे काम करता है सिखने के लिए इस Video को पूरा देखें, इसमें पूरा LIVE सिखाया गया है और कैसे करना है दिखाया गया है।

क्या Meesho App भरोसेमंद हैं?

अक्सर जब भी हम लोग कैसे कंपनी के साथ मिलकर काम करते हैं तो हमारे दिमाग में यह सवाल रहता है की यह कंपनी साथ काम करने लायक है या फिर नहीं। क्योंकि अगर हम किसी अविश्वसनीय ने कंपनी के साथ मिलकर काम करते हैं तो बाद में हमें धोखा भी मिल सकता है। इस पोस्ट में हम Meesho App की बात कर रहे हैं जो अभी काफी ज्यादा प्रचलन में हैं।

सबसे पहले इसके प्ले स्टोर Rating को देखते हैं जो कि काफी अच्छी है। प्ले स्टोर पर Meesho की Ratings करीब 4.5 Stars हैं जो की वाकई काफी ज्यादा अच्छी हैं। किसी भी तरह की फर्जी एप्लीकेशन को इतनी अच्छी रेटिंग से नहीं मिल सकती और उसके बाद इस एप्लीकेशन पर विश्वास करने का कारण इसके यूजर्स हैं। अगर आप एप्लीकेशन पर दिए गए रिव्यूज पढ़ोगे तो आपको भी पता लग जाएगा की Meesho पूरी तरह से भरोसेमंद है और इसके अलावा भारत में 1 करोड़ से ज्यादा लोग यूज़ कर रहे हैं। मैं खुद भी इस एप्लीकेशन को यूज करता हु और कह सकता हूँ की यह विश्वसनीय हैं।

Meesho App Review in Hindi

यह बात आप जान चुके हैं कि Meesho App Reselling के मेथड पर आधारित हैं। Reselling के मेथड पर आधारित काफी सारी कंपनियां और एप्लीकेशन आपको मार्केट में मिल जाएंगे लेकिन सबसे बेहतरीन की बात ही अलग होती। Meesho App अभी के समय में भारत का सबसे बढ़ा और बेहतरीन Reselling Platform हैं जिस पर 1 करोड़ से भी ज्यादा Resellers काम कर रहे हैं।

अगर आपको इंटरनेट से पैसे कमाने की ज्यादा नॉलेज नहीं है या फिर आप कोई टेक्निकल एक्सपर्ट नहीं है तब भी आप इस एप्लिकेशन के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन अपने Resellers को काफी अच्छी सर्विस प्रदान करती है और आपको अपने स्टोर के लिए पूरी तरह से टेक्निकल सपोर्ट भी मिलता हैं। इसके अलावा Meesho पर उपलब्ध Products भी कस्टमर को पूरी तरह Satisfy से करते हैं। अगर मैं आपको अपनी तरह से इस एप्लीकेशन के बारे में कुछ बताओ तो यह एप्लीकेशन वाकई में बेहद बेहतरीन है। इसमे आपको Fast Payment मिलता हैं जो एक Plus Point हैं।

Ye bhi Padhen,

घर बैठे पैकिंग का काम करके 20,000/M पैसे कैसे कमाए?

Rupay Kamane Ka Game ; गेम खेलो पैसा जीतो

5 Best Online Paisa Kamane ki Website

Meesho App से पैसे कैसे कमाए?

Meesho से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करके साइन अप करना होगा। इसके बाद आप अपना खुद का स्टोर आसानी से क्रिएट कर सकते हो। आपको इस एप्लीकेशन में कई तरह के प्रोडक्ट देखने को मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने स्टोर में ऐड कर सकते हैं।

REGISTER NOW IN MEESHO

इन प्रोडक्ट पर आप अपने हिसाब से मार्जन ऐड कर सकते हो जैसे की अगर अगर कोई प्रोडक्ट 250 रुपये का हैं और अगर आप उसमें 100 रुपये का मार्जन ऐड करते हो तो वह आपके कस्टमर को 350 में मिलेगा। इसमे आपको आपके 100 रुपये मिल जाएंगे और आपके कस्टमर को वह प्रोडक्ट आपके कस्टमर को डिलीवर हो जाएगा। इसके अलावा आपका कस्टमर पेमेंट ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकता हैं।

आपके स्टोर पर जितने का प्रोडक्ट हैं उतने की ही बिलिंग कस्टमर को मिलेगी। यानी की सारा काम आपके अनुसार होगा वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के। आगे आप मार्केटिंग में अच्छे हो तो आप Meesho की मदद से घर बैठे काफी सारे पैसे कमा सकते हो।

तो दोस्तो, उम्मीद हैं आपको हमारा Meesho App पर आधारित यह Review पसन्द आया होगा। आप Meesho App के जरिये सच में अच्छे पैसे कमा सकते हो। अगर आपको इस एप्लीकेशन से जुड़ा हुआ अन्य कोई सवाल है या फिर आपको इससे जुड़ी हुई कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। ऐसी अन्य जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और हमारे Free Email Subscription का फायदा उठाये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *