तेजी से आगे बढ़ते हुए जमाने में इंटरनेट का उपयोग करना सामान्य बात हो गई है। हम लोग हर रोज किसी न किसी काम के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं। अपने से काफी सारे लोग ऐसे हुए तो इंटरनेट पर कुछ उपयोगी काम करते हैं तो काफी सारे लोग ऐसे होंगे जिनके लिए इंटरनेट एंटरटेनमेंट का माध्यम है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इंटरनेट के माध्यम Online Paisa Kamane ki Website से आप काफी सारे पैसे भी कमा सकते हैं? अगर नही तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है।
वैसे तो हम हमारी वेबसाइट पर इंटरनेट से पैसे कमाने की जानकारियां देते रहते हैं लेकिन आज का यह पोस्ट इसलिए खास है क्योंकि आज हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए 5 शानदार Online Paisa Kamane ki Websites के बारे में बताने जा रहे हैं। आज आपको जिन वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं उनसे पैसे कमाना आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। अगर आप थोड़ी भी मेहनत करेंगे तो हमारी बताई गयी 5 Online Paise Kamane ki Website से आसानी से पैसे कमा सकेंगे।

Contents
आख़िर यह Online Paisa Kamane ki Websites ही क्यों?
अगर आप इंटरनेट पर सर्च करोगे तो आपको हजारों ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जिनके माध्यम से आप आसानी से पैसे कमा सकोगे। लेकिन जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि यह कलयुग है और आपको आज के समय में विश्वसनीय लोगों से ज्यादा फ्रॉड मिलते हैं। अगर आप किसी वेबसाइट पर लंबे समय तक मेहनत करें और आख़िर में वह आपको पेमेंट नहीं दे या फिर फ्रॉड करके भाग जाए तो यह आपके लिए बहुत बुरा होगा।
अगर आपको इससे बचना है तो आपको हमेशा किसी भी वेबसाइट या प्रोग्राम को चुनने के लिए उसको परखना होगा। इसी प्रकार हम भी आपको हमारे द्वारा परखी गई कुछ वेबसाइट के बारे में बताएंगे, जो आपके साथ हमेशा रहेगी। So Lets Start!
5 Best Online Paisa Kamane ki Websites
हम आपको यह पर जिन वेबसाइट्स के बारे में बता रहे है वो पूरी तरह से विश्वसनीय है क्योंकि हम खुद इन्हें try कर चुके है और उनसे पैसे कमा चुके है। तो बेफिक्र रहिए, और आगे पढ़िए!
Shorte.st Website से पैसे कमाएं
अगर आप इंटरनेट से Online Paisa Kamane ki Website में रुचि रखते हो और आए दिन गूगल पर इसके बारे में सर्च करते रहते हो तो आपने इस वेबसाइट का नाम जरूर सुना होगा। यह एक लिंक शोर्टनर वेबसाइट है यानी कि आप इस वेबसाइट के द्वारा किसी भी प्रकार की लिंक किया फिर यूआरएल को शोर्ट कर सकते हो। सरल भाषा में कहूं तो इस वेबसाइट का काम किसी भी यूआरएल को छोटा करना है। लेकिन अगर आप चाहे तो इस सीधे से काम के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं।
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा। जब आपका अकाउंट इस वेबसाइट पर बन जाएगा तब आप इस पर किसी भी लिंक या फिर यूआरएल को छोटा कर सकोगे। आप की छोटे की गई Url पर जितने भी लोग आते हैं उन्हें एक एडवर्टाइजमेंट देखता है और इसी के आपको पैसे मिलते हैं। यानी कि जितने अधिक लोग आपकी छोटी की गई यूआरएल पर आते हैं आपको उतने ही अधिक पैसे मिलते हैं। इसके अलावा आप रेफरल प्रोग्राम आदि के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं।
Clixsense वेबसाइट से पैसे कमाएं
इंटरनेट से Online Paisa Kamane ki Website का सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक सर्वे कंप्लीट करना भी होता है। दरअसल कई सारी कंपनियां ऐसी होती है जो आपको सर्वे कंपलीट करने के पैसे देती है। इन कंपनियों को यह पैसे उन कंपनियों से मिलते हैं जो सर्वे करवाती है और इन पैसों में से यह कंपनियां अपना कुछ भाग रखकर बाकी के हमें देती है। ऐसी ही एक कंपनी Clixsense भी हैं। कैसे कमाए गए पैसे आपको डॉलर में मिलेंगे जिन्हें आप अपने Paypal अकाउंट में रिडीम करके बाद में बैंक अकाउंट में डाल सकते हैं।
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा और पूरी जानकारी देने के बाद में इसके दिए गए टास्क कंप्लीट करने होंगे। आपको हर टास्क कंप्लीट करने के लिए पैसे मिलेंगे और अगर आप अधिक कमाना चाहते हो तो आप इसे और लोगों को रेफर कर सकते हो जिससे कि आपको उनकी कमाई में से भी कमीशन मिलेगा।
Fiverr वेबसाइट से पैसे कमाएं
जब बात पैसे कमाने की होगी रही है तो यह बात हम सब जानते हैं कि हमारी स्किल्स से अधिक पैसा हमें और कोई काम नहीं दे सकता। हो सकता है की आपकी स्किल्स किसी ऑफलाइन काम में अधिक अच्छी होगी लेकिन अगर आप अच्छे इंटरनेट यूजर हो तो आप सही सारे ऑनलाइन Skills माहिर होंगे। जैसे कि उदाहरण के लिए फोटो एडिटिंग करना भी एक स्किल ही है। यानी अगर आप अच्छी फोटो एडिट करते हैं तो आप इसके माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन कैसे? यह तो Fiverr का काम हैं।
इस पर अकाउंट बनाने के बाद आप अपनी Skills के बारे में लोगों को बता सकते हैं और अगर लोगों को आपका काम और उसके लिए Price पसन्द आती है तो वह आपको Order देते है और Order कम्प्लीट करने के बाद आपको पैसे मिल जाते हैं। इसके पैसों को आप Bank में या Paypal आदि में Transfer करवा सकते हो।
Ye bhi padhen,
Paise Kamane Wala Game (Top 5)
Youtube से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में
OLX वेबसाइट से पैसे कमाएं
आपने से काफी सारे लोग Olx का नाम सुनकर हैरान होंगे लेकिन ओएलएक्स भी पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम है। ओएलएक्स पर पुराना सामान बेचना जरूरी नहीं है क्योंकि अगर आपके पास कोई नया प्रोडक्ट है या फिर आपकी किसी चीज की शॉप है तो आप ओएलएक्स के माध्यम से उसे प्रमोट कर सकते हो। जैसे कि अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट काफी ज्यादा क्वांटिटी में है जैसे कि कोई टीशर्ट आदि तो आप उसे और OLX के माध्यम से बेच सकते हो।
इसके माध्यम से पैसे कमाने का फायदा यह है कि आपको इसमें ऑनलाइन काम कम ऑफलाइन काम अधिक करना रहता है या नहीं की रिस्क कम रहती है। सामने वाले व्यक्ति आपको पैसे भी ऑफलाइन ही देता है। एक तरह से यह आपके लिए फ्री प्रमोशन का माध्यम हो जाता है।
Freelancer वेबसाइट से पैसे कमाएं
अगर आप लिखने में अच्छे हो और किसी एक टॉपिक या फिर मल्टी टॉपिक पर लिख सकते हो तो आपको फ्री लांचर पर एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। लेखकों के लिए पैसे कमाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है। इसके जरिये आप लिखकर पैसे कमा सकते होम दरअसल इस Freelancer पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद बताना है की आप क्या लिख सकते हो, क्या दाम है और कितनी देर में कंटेंट प्रोवाइड करोगे! जब आप यह सब सबमिट कर दोगे तो आपका डेटा अन्य लोग के पास जाएगा।
अगर उन्हें आपका आफर पसन्द आता है तो वह आपको आर्डर देने जिन्हें पूरा करने आप पैसे कमा सकते हो। जैसे-जैसे आप इसमें प्रोफेशनल होते जाओगे वैसे ही आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी। अगर आपमे लिखने का टैलेंट है तो आपको यह जरूर जॉइन करना चाहिए।
So Guys, आज के इस पोस्ट में हमने 5 सबसे बेहतरीन Online Paisa Kamane ki Websites की बात की। उम्मीद हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आप ऐसे अन्य जानकारियां प्राप्त करते रहना चाहते है तो हमरव साथ जुड़े रहे। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले।