यह बात बिल्कुल सच हैं की देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही हैं। आज के समय में पैसा कमाना बहुत मुश्किल काम हो गया हैं। लेकिन जो व्यक्ति Smartness ले साथ काम करता हैं उसके लिए पैसा कमाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं हैं। इंटरनेट के विस्तार ने कई रोजगार कई हैं लेकिन कई नौकरियां पैदा भी की हैं। कोई भी बड़ी कम्पनी बिना इंटरनेट के सहायता से चल ही नहीं सकती। इंटरनेट की मदद स पैसे कमाने के कई तरीके मौजूद हैं। इसमें सबसे खास बात यह हैं की आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हो। जी हा, Paisa Kamao Without Investment ! पर कैसे? आइये जानते हैं।
Contents
Paisa Kamao Without Investment के इन 5 तरीको से
आज के इस पोस्ट में हम आपको बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने के बारे में बताने वाले हैं। आज हम आपको एक नही बल्कि 5 तरीके बताएंग जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हो।
यह 5 तरीके हैं :
- Content Writing करे
- Website/App Design करे
- WeMedia Platforms पर लिखे
- Reselling करके Paisa Kamao Without Investment
- YouTube पर Videos बनाये
हमने आपको जो ऊपर तरीके बताये हैं इनसे आप आसानी से महीने के 10,000 रुपये तक कमा सकते हो। हा, थोड़ी सी मेहनत जरूर करनी पड़ेगी पर यह कई दूसरे कामो के मुकाबले आसान हैं।
आइये बिना इन्वेस्टमेंट पैसे कमाने के 5 आसान तरीको के बारे में विस्तार से जानते हैं!
Content Writing करके Paisa Kamao Without Investment
पैसे कमाने के लिये Content Writing एक शानदार तरीका हैं। यह बात मैं इसलिए बोल रहा हूँ की मैने अपने Digital केरियर की शुरुआत में Content Writing ही की थी। उस समय मेरे लिखने का तजुर्बा उस कदर विकसित नहीं था जितना की आज हैं। लेकिन फिर भी मुझे अच्छे पैसे मिल जाया करते थे।
अगर आप थोड़ा भी अच्छा लिखते हो और लोग आपके लेखन कार्य को पसन्द करते हैं तो आप Content Writing का काम कर सकते हो। Content Writing में सफलता हासिल करने के लिए कुछ Rules होते हैं :
• कभी किसी अन्य का Content Copy मत कीजिये
• दूसरे बड़े Popular Blogs पढ़े
• अपने Clients को हमेशा अपने काम से Impress करे
• अधिक से अधिक रिसर्च करे
• उन्ही Topics पर Content लिखे जिनकी आपको अच्छी जानकारी हैं।
• SEO (Search Engine Optimization) को न भूले।
जैसा की मैंने आपको बताया की अगर आपको Research करना आता हैं तो आप Content Writing से पैसे कमा सकते हो। Content Writing में आपको मुख्यतः Topics आपके Client देते हैं। आपको उस Topic पर अच्छे से Research करनी होती हैं। जब आप उस टॉपिक से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर ले। तब उस पर लिखना शुरू करें।
ध्यान रखे की आपको उस Topic से जुड़ी कोई अधिक से अधिक जानकारी Cover करनी हैं। आपके हर एक शब्द की वैल्यू होनी चाहिए।
शुरुआत में आपको आपके लिखे गए कंटेंट की कीमत कम मिलेगी। लेकिन जैसे जैसे आपका Experience बढ़ता जाएगा वैसे वैसे ही आपकी कीमत भी बढ़ती जायेगीं अगर एक बार Client आपसे इम्प्रेस हो जाता हैं तो वह आपको अच्छी कीमत देने के लिए तैयार होता हैं।
अब अगर आपने सोच लिया हैं की आप Content Writing कर सकते हो तो आप अपना पहला Client ढूंढना शुरू कर दीजिये। इसके लिए आप सोशल मीडिया या फिर Fiverr और Freelauncer जैसे Platforms की सहायता ले सकते हो।
Content Writing के काम में कोई भी खास Investment नहीं हैं। आप Content Writing के जरिये शुरुआत में ही आसानी से 10,000 तक महीना कम सकते हो।
Website/App Design करके Paisa Kamao Without Investment
इंटरनेट और Gadgets के विस्तार के साथ ही Apps and Websites की Requirements भी बढ़ती जा रही हैं। हर दूसरा व्यक्ति अपने Business को ऑनलाइन लाना चाहते हैं भले वह कितना ही छोटा क्या न हो।
Social Media पर लोकप्रिय होने के लिए आज कल लोग क्या कुछ नहीं करते! वह चहहते हैं की उनके Businessको अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो या फिट उन्हें अधिक Fame मिले। इस वजह से Software Engineers की कमाई भी तगड़ी हैं।
अगर आपने B.Tech नहीं की हैं या फिर कोई भी Special Computer का कोर्स नहीं किया हैं तब भी एक बेसिक वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन बनाना तो आसान नहीं है। इसके लिए आप अपने आस पास के किसी Computer Center पर कोई भी Normal Course कर सकते हो।
अगर आप एक बार किसी यरह के Apps या Websites को बनाना सिख जाते हो तो आप घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते हो। अगर आपको अधिक Knowledge नहीं हैं तब भी आप रोजाना कुछ घण्टे काम करके महीने के 10 से 20 हजार तो आराम से कम ही सकते हो।
एक बार आप अच्छा काम करने लग जाओ फिर Clients आपके पास खूद आएंगे। लेकिन शुरुआत में आप Social Media या फर Fiverr जैसे Platforms की मदद से अपना Promotion कर सकते हो।
आप एक Nomal Website बनाने के लिए भी 2 से 3 हजार रुपये आसानी से ले सकते हो। मुख्यतः यह काम बिना इन्वेस्टमेंट का ही हैं। लेकिम अगर आप कुछ Invest करना चाहो तो यह और भी अच्छी बात हैं।
WeMedia Platforms पर लिखकर Paisa Kamao Without Investment
पिछले काफी समय से ऑनलाइन पैसे कमाने का एक तरीका काफी प्रचलन में हैं। यह हैं Wemedia Platforms! अगर आप थोड़ा बहुत ही अच्छा लिखना आता हैं तो आप WeMedia Platforms पर लिखकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आपको बस UC Wemedia, NewsDog Wemedia और Rozbuzz Wemedia प्लेटफॉर्म्स पर Account बनाना हैं और उन पर Regular लिखना हैं। अगर आप ज्यादा कमान चाहते हो तो हमेशा Trending News लिखने की कोशिश करे।
हमारू राय हैं की आप किसी एक ही श्रेणी पर लिखे। यानी की अगर आप Bollywood लर लिखने में अच्छे हैं तो Bollywood पर ही लिखे। इससे आपकी नॉलेज भी बढ़ती जाती हैं और उस सेक्टर के प्रोफेशनल बनते जाते हो और आपकी कमाई भी बढ़ती जाती हैं।
अगर आप WeMedia Platforms पर रेगुलर रहते हो तो महीने के 10 हजार तक कमाना कोई बड़ी बात नहीं हैं। लोग इन Platforms सर लाखो रुपए कमा रहे है, वो भी केवल कुछ घण्टे कामम करके। यह Blogging जैसे कामो के मुकाबले आसान हैं और पैसे भी मिलना जल्दी शुरू हो जाता हैं। इस काम में आपको किसी तरह के कोई खास इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं हैं।
Reselling करके Paisa Kamao Without Investment
Reselling का काम Online पैसे कमाने के सबसे आसान तरीको में से एक हैं। वैसे तो हम इस पोस्ट में महीने के 10,000 तक आसानी से कमाने की बात कर रहे हैं लेकिन Reselling के जरिये आप 50,000 तक भी कमा सकते हो।
Reselling से पैसे कमाने के लिए बस आपको किसी Reselling Platform को Join करना होगा। Meesho एक बेहतरीन Idea होगा। इसके बाद आपको इस पर उपलब्ध Product को अपनी मन चाही कीमत पर बिकवाकर अपना मनचाहा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
Delivery से लेकर Return तक सारा काम कम्पनी करती हैं। अगर आपको कुछ करना हैं तो बस यह की आपको ग्राहक ढूंढने हैं और उन्हें सामान पसन्द करवाना हैं। आपका जो भी कमीशन होगा वो Automatically आपके Account में आ जाया करेगा।
अगर आप एप Product को तेजी से sell करना चाहते हो तो Social Media या फिर OLX जैसे Platforms का सहारा लीजिये। Reselling कर काम में आपको एक भी रुपया इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं हैं।
अधिक जानकारी के लिये पढ़े : Meesho App से 20,000/M पैसे कैसे कमाए?
YouTube पर Videos बनाकर पैसे कमाए
YouTube आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा Video Streaming Platform हैं। YouTube न केवल Enertainment बल्कि Education का भी एक अच्छा साधन हैं। हर व्यक्ति की तरह में आप भी जरूर कोई न कोई टेलेंट तो होगा ही जो लोगो को Entertain करे या फिर उन्हें कुछ सिखाये। जैसे की Dance करना या Maths Solve करना।
ज्यादा कुछ नहीं तो आप Vlogs ही बना सकते हो। बस आप जो भी Content Create करो, उसमे Quality होनी चाहिये। YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube पर चैनल बनाना होगा और फिर उस पर Monetization चालू करना होगा। आपको आपके Views के अनुसार पैसे मिल जाएंगे।
ये भी पढ़े :
- Youtube से पैसे कैसे कमाये (बिना वीडियो अपलोड किये)
- PUBG से पैसे कैसे कमाए?
- OnePe App से हजारो कमाने का तरीका
उम्मीद हैं की हमारा यह लेख ‘Paisa Kamao Without Investment – 5 New Ways in Hindi‘ आपको पसन्द आया होगा। अगर आप आगे भी ऐसे ही लेख प्राप्त करते रहना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े।