आज के समय में बिजनेस करना कम लोग ही पसंद करते हैं क्योंकि आजकल की Youth अपने जीवन को सुरक्षित करने की सोच से नौकरियों की तरफ भागती है इसी वजह से सरकारी नौकरियों का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ चुका हैं। अगर सरकारी नौकरियों के मामले में कोई 10000 पोस्ट निकलती है तो उसके लिए 10 लाख लोग तैयारी करते हैं और ऐसे में अधिकतर लोगों को सही से रोजगार भी प्राप्त नहीं हो पाता। लेकिन आज भी ऐसे कुछ लोग मौजूद है जो बिजनेस करना ही श्रेष्ठ समझते हैं और यह बात काफी हद तक ठीक भी है क्योंकि बिजनेस करने वाला व्यक्ति जितना पैसा और इज्जत कमा सकता है उतना कभी भी एक नौकरी करने वाला व्यक्ति नहीं कमा सकता। लेकिन कोई भी व्यक्ति जब बिजनेस करने की सोचता है तो उसके मन में सबसे पहले सवाल उठता हैं की ‘कौनसा बिज़नेस अधिक फायदेमंद हैं‘ यानी की कौनसे Business में हमे ज्यादा Profit मिलेगा? आज का यह पोस्ट इसी पर आधारित हैं!
Contents
कौनसा बिज़नेस फायदेमंद हैं?
इस बात में कोई शक नहीं कि अगर हम मेहनत करते हैं तो हमारी अच्छी नौकरी लग जाती है और उससे हमारा भविष्य भी सुरक्षित हो जाता है लेकिन अगर हमें कुछ बड़ा करना है तो उसके लिए हमें थोड़ी बहुत रिस्क भी लेनी पड़ती है। मेरी कई बार सुनी होगी कि सफलता प्राप्त करने के लिए हमे जोखिम उठाना ही पड़ता हैं। आप चाहे कितनी भी अच्छी नौकरी करो लेकिन अगर आप किसी के यहां पर नौकरी कर रहे हो तो आप एक तरह से उसके नौकर ही हो। वहीं दूसरी तरफ अफरा बिजनेस कर रहे हो तो आप अपनी मर्जी के मालिक होते हो और हो सकता हैं की कुक लोगो को Boss भी हो। यह बात सर्वमान्य की शुरुआत में हमें मेहनत करनी होती है और उसके बाद में ही हमे सफलता मिलती हैं। भले ही नौकरियों के मुकाबले कम लेकिन बिजनेस के क्षेत्र में भी लगातार Competition बढ़ता ही जा रहा है और इसके चलते हमे हमेशा सही Business का चुनाव करना होता हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ सबसे फायदेमंद Business के बारेे में बताएंगे।
1. Stock Market बिज़नेस:
दुनिया के जितने भी सबसे बड़ी बिजनेसमैन है उनके पास किसी बड़ी कंपनी के काफी सारे Stocks होते हैं। Stocks वह चीज है जो आपको 1 मिनट में करोड़पति बना सकती हैं तो 1 मिनट में सड़क पर भी ला सकती है। लेकिम अगर आप अच्छी Study करते हैं और Market को समझने की कोशिश करते हैं तो एक दिन आप भी इसमें Perfact जरूर हो जाओगे। यह बात जरूरी नहीं है कि Stock Market में इन्वेस्ट करने के लिए आपके लिए शुरुआत में ही करोड़ो रुपये होने चाहिए। आप अपने लेवल के हिसाब से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं और जैसे जैसे आप इससे Profit प्राप्त करते जाओगे वैसे वैसे ही आप अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ा सकते हो।
Stock Market में इन्वेस्ट करना इंडिया की सबसे Profitable Businesses में से एक हैं। लेकिन यह पूरी तरह से Risk से भरा हुआ हैं। लेकिन जब आप एक बार स्टॉक मार्केट में अपना सिक्का जमा लेते हो तो उसके बाद आपको पीछे मुड़कर देखने की भी जरूरत नहीं है। शुरुआत में तो आप इस बात का ध्यान रखे की आप।हमेशा Growing कम्पनी के Stocks ही खरीदे। तेजी से Growing कम्पनी के Stocks खरीदने से बचे। इसके अलावा कभी भी अपने सारे पैसे एक कम्पनी के Stocks में ही खर्च ना करे। आप अलग अलग कम्पनियो में पैसे इन्वेस्ट करके अपने आपको सुरक्षित कर सकते हैं। हाल ही में Bitcoin का क्रेज चला था जिसने कई लोगो को करोड़पति बना दिया तो कई का करोड़ो का नुकसान भी करवा दिया। वैसे तो यह Crypto Currency थी लेकिन Stock Market भी इससे मेल खाता हैं।
2. Cab Business :
अभी के समय में Cab का बिज़नेस कितना तेजी से आगे बढ़ रहा हैं इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हो। आज के टाइम में काफी सारी कैब कंपनी है मार्केट में है और उसके अलावा टैक्सीया आदि भी सड़को पर खूब दिखती हैं। लेकिन फिर भी इनकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि वह पूरे ही नहीं हो पाती। Cab के बिज़नेस में होने वाले प्रॉफिट के बारे में अंदाजा लगाना भी कुछ खास आसान नहीं हैं। इस Business में आपको शुरुआत में इन्वेस्टमेंट करनी होगी और बाद में भी आपके साधनों के मेंटेनेंस के लिए आपको पैसे चाहिए होंगे लेकिन इससे आपकी कमाई भी काफी शानदार होगी।
इसमें आपको सबसे पहले कुछ Cars और Bikes खरीदनी होगी। आप हर साधन खुद नहीं चला सकते इसलिए कुछ Drivers भी रखने होंगे। इसके बाद आप इन्हें Uber और Ola जैसी कम्पनियो में लगाकर शानदार पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपकी कार पूरे दिन चलती रहेगी। एक अंदाजे के अनुसार Normally Car चलने पर आपके रोजाना के 1200 से 1500 रुपये बन जाएंगे। यानी की महीने के 36 हजार से लेकर 45 हजार रुपये बन जाएंगे। अब अगर आप EMI पर भी Car लेते हो तो 20 से 25 हजार की आपकी EMI आती हैं और डीजल व पेट्रोल आदि का खर्चा मिलाकर यह 25 या 30 हजार तक पड़ जाता हैं। यह हम बिल्कुल Basic लेवल की बात कर रहे हैं। यानी कि इस बिज़नेस में आपको शुरुआत से ही फायदा मिलता है और EMI कम्पनिट हो जाने के बाद आपका फायदा भी बढ़ जाता हैं।
Ye bhi padhen,
Gaon Me Kya Business Kare? Gaon me Konsa Business Kare?
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए Online Paise Kamane ke 6 Tarike
3. Clothing Business :
भले ही देश में कितने भी मंदी आए या फिर कोई कितना भी गरीब हो लेकिन कपड़े हमारी मूलभूत आवश्यकता में से एक है और आजकल तो यह फैशन भी बन चुका है। लोगों के कपड़ों से उसकी हैसियत का पता लगाया जाता हैं। यह बात बिल्कुल ही गलत है लेकिन यह एक प्रथा सी बन गयी हैं। दिवाली और राखी जैसे त्योहारों पर तो सभी नए कपड़े खरीदते ही हैं और साथ में शादियों के सीजन में भी कपड़ों की सेल अच्छी रहती है और इसके अलावा भी आए दिन कोई न कोई प्रोग्राम रहता ही है तो ऐसे में कपड़ो का बिजनेस कुछ मौकों पर High Level पर तो जाता हैं लेकिन कभी भी डाउन नहीं होता।
कपड़ों के बिजनेस में मिलने वाले प्रॉफिट की बात करें तो इसकी प्रोफाइल के बारे में अंदाजा लगाना भी मुश्किल हैं। अगर आप Trading Fashion के हिसाब से कपड़े बेचते है तो आप अपने की गई इन्वेस्टमेंट का दुगना या तीन गुना भी कमा सकते हैं। शायद यही कारण कि कपड़े का बिजनेस सबसे फायदेमंद बिजनेस में से एक है क्योंकि कपड़े अन्य Products की तरह रखे रखे खराब भी नहीं होते। अगर आप किसी फैशन में चल रही शर्ट को 250 रुपये में लाते हैं और उसकी Demand है तो आप उसे 500 से 800 में भी आसानी से बेच सकते हैं। शायद ही कारण हैं की आजकल के युवा Clothing Business की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं।
4. Content Creator बने :
अगर आपने किसी तरह का टैलेंट है तो आप उसे दुनिया के सामने दिखाइए और एक Content Creator बनिये। जब आप एक बार लोकप्रिय हो जाते हो तो आपको आपके Content के लिए लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ों रुपए भी मिलते हैं। एक समय था जब Content Create करना केवल एक रुचि हुआ करती थी लेकिन अभी के समय में यह बहुत ही तगड़ा बिजनेस बन चुका है। शायद आपको इसका Idea नहीं होता लेकिन कुछ कम्पनी Short Films से ही करोड़ो रुपये कमा लेती हैं।
अगर आप खुद Content क्रिएट नहीं कर सकते तो आप दूसरों का Content खरीद सकते हैं और उससे Business कर सकते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिये आपके पास 2 लाख का बजट हैं आपने लाख का Budget बनाकर एक Video बनवाई और उसे अपने YouTube Channel पर Upload कर दी। इस Video पर अगर 1 Milliom Views भी आ जाते हैं तो आपको इससे YouTube की तरफ से ही 25 हजार से 30 हजार रुपये प्राप्त हो जाएंगे। इतना ही Amount आपको Facebook Watch आदि प्लेटफार्म से प्राप्त हो जाएगा। इससे थोड़ा कम लेकिन एक अच्छा-खासा अमाउंट आपको News Apps जैसे की UC News, NewsDog आदि से प्राप्त हो जाएगा।
यानी कि कुल मिलाकर आपको इन Platforms पर Videos Upload करने से ही अपना Budget और कुछ Profit प्राप्त हो जाएगा। लेकिन यह आपकी Main Earning नहीं हैं। अब आप लोकप्रिय हो चुके हो और आपके काफी Followers है और Diffrent Platforms पर हजारो या लाखो Subscribers हैं। अब काफी सारी कंपनियां एडवर्टाइजमेंट के लिए आपके पास खुद आएगी और अपनी Videos में केवल एक बार उनका Promotion करने के लिए आपको बहुत अच्छे पैसे देगी। यह आपके Budget से भी 3 या 4 गुना हो सकता हैं। जैसे जैसे आपकी कंटेंट क्रिएटर कंपनी की लोकप्रियता बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे मार्केट में आप की Value भी बढ़ती जाएगी। FilterCopy, RVCJ Media जैसी कई भारतीय कम्पनिया इस तरह से Business कर रही हैं।
5. Digital Services
तकनीकी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है और बाजार में अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए हर छोटी से छोटी फर्म भी ऑनलाइन आ रही है। ऐसे में जिन लोगों के पास इंटरनेट से जुड़ा हुआ अच्छा ज्ञान और डिजिटल स्किल्स हैं उन्हें इससे बहुत फायदा हो रहा हैं। यह वाकई में एक बेहद ही शानदार Business हैं। इसमें आपको अन्य बिजनेस के मुकाबले कम लेकिन स्मार्ट वर्क करना पड़ता है। इसके अलावा इसमें Investment भी बेहद ही कम हैं।
अगर आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छे नॉलेज नहीं है तो आप थोड़े बहुत पैसे Invest करके कुछ अच्छे नॉलेज वाले लोगों को Hire कर सकते हैं या फिर खुद भी किसी Technical Institutes के माध्यम से Computer Courses कर सकते हैं। इसके बाद आप लोगों को Websites Designing, App Making, Software Development, Search Engine Optimization, Social Media Marketing जैसी Services ऑफर कर सकते हैं। इसके लिए लोग आपको हजारो और अगर आपके काम में क्वालिटी है तो लाखों रुपए तक भी देने के लिए तैयार होंगे।
So Guys, आज के इस पोस्ट में हमने ‘कौनसा बिज़नेस फायदेमंद हैं?’ जैसे सवाल का जवाब जाना और 5 सबसे फायदेमंद बिज़नेस के बारे में बात की। उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। अगर आप आने वाले समय में भी बिजनेस से जुड़ी ऐसी अन्य रोचक जानकारी प्राप्त करते रहना चाहते हैं तो हमारे Free Newsletter को Subscribe करना न भूले।