यह बात शत प्रतिशत सही है कि अगर आप एक नौकरी करते हो तो उसमें आपका जीवन सिक्योर हो जाता है और अब आराम से बिना किसी चिंता के अपना जीवन आराम से गुजार सकते हो। अगर आपकी नौकरी अच्छी है तो आप साल में एक बार छुट्टी लेकर घूमने जा सकते हो और कुछ सालों में एक अच्छा घर और एक अच्छी गाड़ी भी ले सकते हो। यह खुशहाल जीवन होगा लेकिन अगर आपको अचानक से पैसे की जरूरत पड़ जाती है या फिर आपको कोई बड़ा काम करना होता है तो एक नौकरी करने वाले को ऐसे समय में दिक्कत आ जाती हैं। शायद यही कारण है कि Smart Work करने वाले लोग मेहनत अपने लिए ही करते हैं ना की किसी और के लिए, यानी कि वह बिजनेस करना अधिक पसंद करते हैं। लेकिन अभी के समय में बिजनेस करना कि किसी खतरे से कम नहीं हैं। अधिकतर बिजनेस काफी कम प्रॉफिट में सिमटकर रह जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ बिजनेस ऐसे भी हैं जिनमें प्रॉफिट तो अच्छा मिलता है लेकिन इन्वेस्टमेंट भी अच्छा ही करना पड़ता है। लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको Kam paise me jyada kamai wale 5 Business के बारे में बताने वाले हैं।
भले ही नौकरी करने वाले संतुष्ट जीवन जीता है लेकिन कई बार उसको उन लोगों के सामने झुकना पड़ता है जो अधिक पैसे कमा रहे हैं या फिर खुद का बिजनेस कर रहे हैं। अगर आप किसी कंपनी में बहुत ही अच्छी पोस्ट पर हैं और आपको अच्छी सैलरी भी मिल रही है तब भी आपका बॉस आ से ज्यादा ही कमा रहा है है क्योंकि आप उसके यहां पर नौकरी कर रहे हो और वह बिजनेस कर रहा है। कई बार तो हमें हमारे बॉस से नजरें मिलाने की हिम्मत भी नहीं होती है क्योंकि वह हमसे बहुत ही आगे है और अगर वह चाहे तो 1 मिनट में हमें नौकरी से निकाल सकता है। सोचिए जहां हम एक तरफ नौकरी करना सिक्योर मानकर चल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अगर हमें अचानक से नौकरी से निकाल दिया जाए तो हमारा क्या होगा? क्या आपके पास कोई दूसरा ऑप्शन है? अधिकतर लोगों के पास इन सवालों का जवाब नहीं होगा। जो लोग इन बातों को समझ जाते हैं और दुनिया को लीड करने की सोचते हैं वह लोग हमेशा बिजनेस की तरफ ही जाते हैं। लेकिन जो भी व्यक्ति बिजनेस करने की सोचता है वह हमेशा एक ऐसा बिजनेस देखता है जिसमें उसको कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा कमाई हो। आज के इस पोस्ट में भी हम 5 ऐसे ही बिजनेस के बारे में बात करने वाले हैं।
अगर आप ये सोच रहे है की Kam paise me konsa Business kare, तो हमने यह कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले ऐसे 5 Business Ideas के बारे में बताया है जिन्हे करके आप महीने का 25000 तक कमा सकते है। So Lets Start!
Contents
1. Website Designing का बिज़नेस करें
इंटरनेट का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है और आज के समय में हर व्यक्ति या फिर हर बिजनेसमैन चाहता है कि उसका बिजनेस ऑनलाइन आया फिर उसके इंटरनेट पर पहचान बने। इसके लिए वह वेबसाइट बनवाते हैं और ऐसे में Website Designers को जमकर फायदा होता है। वेबसाइट डिजाइन करने में काफी कम इन्वेस्टमेंट होती है। अगर आप एक नॉर्मल लेवल की वेबसाइट तैयार करते हो तो उसके लिए आपका खर्चा 1000 से ₹2000 तक आता है और आप उसके लिए अपने क्लाइंट से पांच से दस हजार आसानी से ले सकते हैं। अगर आप लोगों को प्रभावित करने में अच्छे हो तो आप इससे भी ज्यादा पैसे ले सकते हो।
अगर आप वेबसाइट डिजाइनिंग के बारे में अधिक नहीं जानते तो कोई दिक्कत की बात नहीं है। अगर आप शुरुआत में सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ आर्डर देखिए कर लेते हैं तो आप उन्हें दूसरे लोगो से पूरा करवाकर बीच में अच्छी-खासी कमीशन बना सकते हैं। लेकिन मेरी बात माने तो आपके लिए वेबसाइट डिजाइनिंग सीखना एक बेहतरीन ऑप्शन होगा। शुरुआत में अगर आप लोगों को वेबसाइट डिजाइनिंग करते हुए देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि यह दुनिया की सबसे मुश्किल काम में से एक है लेकिन वाकई में यह एक आसान काम हैं। आप किसी भी Technical Institute के माध्यम से Website Designing सीख सकते हैं। Website Desiging के Business में इंवेटमेंट बेहद ही कम हैं।
2. Application Development का काम करें
जिस तरह से वेबसाइट बनाने वालों की डिमांड काफी ज्यादा है उसी तरह से एप्लीकेशन बनाने वाली की डिमांड काफी ज्यादा है बल्कि देखा जाए तो Application Devlopers की डिमांड Website Designers के मुकाबले काफी ज्यादा हैं और इन्हें इसके लिए अच्छे पैड भी मिलते हैं। अगर आप एक बार एप्लीकेशन डेवलपमेंट के बारे में अच्छी नॉलेज हासिल करले तो बेसिक लेवल का एप्लीकेशन आसानी से बना सकते हैं और इसमें होने वाले इन्वेस्टमेंट हजार या फिर दो हजार रुपये ही होगी।
लेकिन आप अपने ग्राहकों से इसके लिए 10,000 से 20000 तक देने से जांच कर सकते हैं क्योंकि एप्लीकेशन बनवाने के लिए ग्राहक अच्छे पैसे दने एक लिए तैयार रहते हैं। लेकिन आपकी ग्राहक को आपकी तरफ से पूरी सर्टिफिकेशन मिलनी चाहिए ताकि वह पैसे देने में किसी भी तरह से नहीं कर रहा है और अगली बार भी आपको इस तरह का काम देने से पहले एक बार भी न सोचे। अगर आप Application Devlopment के बारे में अधिक Knowledge नहीं रखते तो आप किसी टेक्निकल इंस्टिट्यूट को जॉइन करके एप्लीकेशन बनाना सीख सकते हैं। Application बनाने के लिए कई सारे Tools भी उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप Basic Coding Knowledge के साथ भी अच्छा Application तैयार कर सकते हो।
ये भी पढ़ें,
Gaon Me Kya Business Kare? Gaon me Konsa Business Kare?
महिलाओं के लिए घरेलु काम/उद्योग 15,000 महीना कमाएं
Ghar Baithe Typing Job से पैसे कैसे कमाये?
3. Stitch Business (सिलाई का व्यवसाय)
क्योंकि हम यहां पर कम इंवेस्टमेंट में ज्यादा फायदे वाले बिजनेस की बात कर रहे हैं तो इसमें सिलाई का बिजनेस भी जरूर साबिर होना चाहिए। वैसे तो आप सिलाई के बिजनेस के नाम से ही इस Business में होने वाली इन्वेस्टमेंट के बारे में समझ ही गए होंगे लेकिन फिर भी अगर इस में होने वाली इन्वेस्टमेंट के एक बार बात की जाए तो इस बिज़नेस में आपको केवल शुरुआत में इनवेस्टमेंट करने की जरूरत है और वह इन्वेस्टमेंट भी सिलाई की मशीन और थोड़े बहुत सामान के उपकरणों में होगी जैसे की सुई और धागा अधिक जो कि काफी सस्ते आते हैं।
लेकिन इस बिजनेस में आपको थोड़ी बहुत मेहनत भी करनी होगी। सिलाई का बिजनेस एक बेहद ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है लेकिन इस बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको सिलाई करने की कला सीखनी होगी। अगर आपको सिलाई करनी आती है तो यह आपके लिए काफी अच्छी बात है लेकिन अगर आप अपनी कला को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं या फिर सिलाई करना सीखना चाहते हैं तो अपने आसपास के किसी इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर सकते हैं जो यह काम सिखाता हो। अगर क्रिएटिविटी के अधिक उदाहरण देखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब आदि Platforms का सहारा भी ले सकते हैं।
4. Laundry Service बिज़नेस स्टार्ट करें
शहरों के भागदौड़ भरे हुए जमाने में महिलाएं भी पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलती है और उनकी तरह ही जॉब पर जाती हैं। लेकिन इस स्थिति में घर के कामों के लिए समस्या उतपन्न हो जाती हैं तो ऐसे में लोग अपने समय को बचाने के लिए इन कामों को बाहरी लोगों से करवाते हैं और इसके लिए वह अच्छे खासे पैसे देने को भी तैयार होते हैं। शहरी लोगों के लिए कपड़े धोना एक भारी-भरकम काम होता है पर ऐसे में मेहनत करने वाले लोग लॉन्ड्री बिजनेस स्टार्ट करके इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
लॉन्ड्री किसी से स्टार्ट करने में आपको अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है क्योंकि शुरुआत में आप यह काम स्वयं ही कर सकते हैं। बाद में जब आपको अच्छा प्रॉफिट प्राप्त होने लग जाए तब आप इसके लिए मशीनें ले सकते हैं। अगर आप शुरुआत से ही मशीनों के द्वारा यह काम करना चाहते हैं तो आप इसके लिए ईएमआई पर मशीनें ले सकते हैं और शुरुआत में बिजनेस से प्राप्त हो रहे प्रॉफिट को बिजनेस को बढ़ाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको स्वयं अपने हाथों से कपड़े धोना मुश्किल काम नहीं लगता है तो आपके लिए यह बेहद कम इन्वेस्टमेंट वाला काम हैं।
5. Bakery Business :
शायद कुछ लोग कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा फायदा देने वाले बिजनेस के लिस्ट में बेकरी बिजनेस का नाम सुनकर थोड़े बहुत हैरान जरूर हुए होंगे लेकिन यह बात बिल्कुल सच है कि बेकरी बिजनेस पर ही कम इन्वेस्टमेंट में चालू हो सकता है और इससे आप काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो। बेकरी का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहले एक अच्छी लोकेशन पर एक अच्छी खासी दुकान की तस्वीर आई होगी लेकिन जरूरी नहीं कि आप इसके लिए इतना इन्वेस्ट करो क्योंकि आप घर पर बैठे-बैठे ही बेकरी बिजनेस कर सकते हो।
आप अपने प्रोडक्ट्स को अन्य बेकरी निर्माताओं को सप्लाई कर सकते हो अगर आपके प्रोडक्ट में क्वालिटी होगी तो शुरुआत में आपको प्रोडक्ट बेचने में थोड़ी बहुत दिक्कत आएगी लेकिन बाद में जब आपके प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी तो दुकानदार स्वयं ही आपको कांटेक्ट करेंगे। अगर आप चाहे तो स्वयं भी बेकरी प्रोडक्ट बेच सकते हैं लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते तो बेकरी प्रोडक्ट बेचने वाले दुकानदारों की इसमें कुछ कमीशन फिक्स कर सकते हैं जो उन्हें लिए भी फायदेमंद हो और आपके लिए भी। अब अगर इसमें होने वाली इन्वेस्टमेंट की बात करे तो 50 रुपये के खर्चे में बने Cake को हम 300 से 400 में आसानी से बेच सकते हैं। सभी Products का Average निकाला जाए तो आप 10 हजार की इन्वेस्टमेंट में 20 से 30 हजार आराम से कमा सकते हो।
So Guys, उम्मीद हैं की आपको हमारा यह पोस्ट ‘Kam paise me jyada kamai wale 5 Business‘ पसन्द आया होगा। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा हुआ कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बिना किसी झिझक के पूछ सकते हैं। इस तरह की उपयोगी जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए हमारे Free Newsletter को Subscribe करना ना भूलें।