Rupay Kamane Ka Game – गेम खेलो पैसा जीतो

Games खेलकर रुपये कैसे कमाये - Guide

आप में से शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे Game khelo paisa jeeto पसंद नहीं होगा। हम सभी को गेम खेलना पसन्द होता हैं क्योंकि इससे न केवल मन को शांति और दिमाग को रिलैक्स मिलता हैं बल्कि हमे इसमें काफी मजा भी आता हैं। आप सभी Indoor Games में अपने Mobile में भी जरूर Games खेलते होंगे। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सारे दिन ही Paise wala Game में लगे रहते हैं लेकिन आखिर इससे फायदा क्या होता हैं? जरूर आपका जवाब होगा कुछ नहीं! लेकिन अगर मैं आपसे कहूं की आप अपने मोबाइल में Rupay Kamane Ka Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं तो शायद आपको यकीन नही होगा लेकिन यह बिल्कुल सही हैं।

आज के समय में Game khel kar paise kaise kamaye का क्रेज बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे कई सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप थोड़ी बहुत मेहनत करके आसानी से अपने घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से पैसे कमा सकते हो। यह बात भी बिल्कुल सही हैं की सभी Paise wala Game के तरीको में से 90% Scam होते हैं लेकिन कुछ असली भी हैं। अगर Rupay Kamane Ka Game की बात करे तो आपको Play Store पर कई सारे अवसि Games मिल जाएंगे जो आपको पैसे देने के दावा करेंगे लेकिन उनमे बस आपका टाइम फालतू जाएगा आज के इस पोस्ट में हम आपको ‘गेम्स खेलकर रुपये कैसे कमाये‘ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे हम 3 शानदार Games की बात करेंगे जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हो।

Game Khelo Paisa Jeeto सच या झूठ?

Game khelo paisa jeeto
Games खेलकर रुपये कैसे कमाये – Guide

आप में से काफी सारे लोगो को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। वैसे तो आपको प्ले स्टोर पर काफी सारे फर्जी Games मिलेंगे लेकिन कुछ paise wala game ऐसे भी होते हैं जो एक तरह का बिजनेस करते हैं और आप भी उन गेम्स को खेलकर उनके बिजनेस में शामिल हो जाते हो और इसके बदले में वह आपको कुछ पैसे देते हैं।

आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आएगा कि उससे उन कंपनियों को क्या फायदा जिनके द्वारा पैसे दिए जा रहे हैं तो हर कंपनी का अलग अलग तरह से फायदा होता है। कुछ कम्पनी Take and Give के Method से फायदा लेती हैं तो कुछ को Advertisement ले जरिये फायदा होता हैं। यानी कि आप किसी भी तरह के गेम को खेलकर पैसे कमाते हो तो उसमें उस गेम का भी किसी ना किसी तरीके से फायदा हो रहा होगा इसलिए आपको किसी तरह की कोई दिक्कत देने की जरूरत नहीं है।

Rupay Kamane ka Game से कैसे कमाये?

अगर आप गेम खेलने में एक्सपर्ट नहीं हो तो हो सकता है कि आप गेम्स के माध्यम से अधिक पैसा ना कमा पाएं लेकिन अगर आपको गेम्स खेलने का शौक है और आप इसके माध्यम से कुछ फायदा लेना चाहते हैं तो यह बेस्ट रहेगा। सबसे पहले तो यह बता दो कि अगर आप paise wala game खेलकर बहुत ही ज्यादा पैसे कमाने की उम्मीद रख रहे तो यह बिल्कुल गलत है क्योंकि आपको इसके लिए कुछ निश्चित राशि मिलेगी। यानी कि आप इससे कुछ पैसे तो कमा सकते हैं लेकिन करोड़पति नहीं बन सकते! लेकिन अगर एंटरटेनमेंट के बदले कुछ पैसे मिल रहे हैं तो कोई बुराई नहीं हैं। तो चलिए अब हम उन 3 गेम्स के बारे में जानते हैं जिनको खेल कर आप पैसा कमा सकते हो।

1. Bulb Smash Game

अगर आप किसी ऐसे rupay kamane ka game की तलाश में हो जिसमे आपको मजा भी आये और पैसे भी मिले तो यह गेम आपके लिए बेस्ट हैं। इस गेम में आपको Bulb Smash करने रहते हैं जिसके लिए आपको Points मिलते हैं। इन Points के जरिये आपको Rank मिलती है और कुछ निश्चित Rank तक लोगो को PayTm Cash मिलता हैं यानी की अगर आप इस गेम में रुचि लेते हो तो और अच्छे तरीके से Paise wala Game को खेलते हो तो आप इससे बढ़िया पैसा कमा सकते हो।

अपनी रैंक को बढ़ाने के लिए आप इस Paise wala Game में दिए गए Tools आदि का इस्तेमाल कर सकते हो जिससे की आपके Point बढ़े हैं। यह एक तरह से एक कंपटीशन की तरह है जिसमें आप आगे आकर पैसे कमा सकते हो। लेकिन अगर आप इस गेम को इतना अधिक नहीं खेलना चाहते तो आप इसे रेफर करके यानी कि दूसरे लोगों को ज्वाइन करा कर पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको यह Rupay kamane ka Game दूसरों को अपने कोड या लिंक से जॉइन कराना होगा। इससे आप एक फिक्स अमाउंट कमा सकते हो जिसे आप PayTm एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।

2. Loco

आप में से काफी सारे लोगो को जनरल नॉलेज के प्रश्नों में काफी रुचि होगीं। आप इससे जुड़े हुए Game khelo paisa Jeeto भी खेलते होंगे जिसमे आपको आने दिमाग का इस्तेमाल करना होता होगा। यह एक एप्लीकेशन है जिस में आपको कई सारे गेम्स खेलने को मिलते हैं और उनमें प्वाइंट कमाकर के आप पैसे जीत सकते हो। इसमें अलग अलग Games में आप अलग अलग हिसाब से जीतते हो। इसमें Question and Answer वाले Games भी मौजूद हैं जो रोजाना एक टाइम पर आते हैं और इनमें आप कुछ सवालों का जवाब देकर बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन अगर आप को इस गेम से पैसे कमाने है तो शायद कुछ गेम्स खेलने के लिए आपको इसमें पैसे देने भी पड़ सकते हैं जिससे आपको गेम खेलने के लिए टोकन मिलते हैं। Loco भारत के सबसे बड़े Online Gaming Platform में से एक हैं और इस पर अभी के समय में करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग रोजाना एक्टिव रहते हैं। इसके अलावा अगर इसकी क्वालिटी की बात करे तो इसे 4.4 रेटिंग्स प्ले स्टोर पर मिली हुई है और इसके रिव्यु भी काफी अच्छे हैं। यानी कि एक तरह से यह विश्वसनीय एप्लीकेशन है जिस Game khelo paisa Jeeto पर आप पूरा भरोसा कर सकते हैं।

Ye bhi padhen,

Online पैसे कैसे कमाए? (FREE Training)

Youtube से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में

Paisa Kamane Wala Apps (Download)-पैसे कमाने का एप्प

3. MPL (Paise wala Game)

MPL भी Loco की तरह ही एक Multi Gaming Application है जिसमे आपको लफी सारे इंटरेस्टिंग Paise Kamane Ka Game मिलेंगे। मैं यह एप्लीकेशन आपको सजेस्ट कर रहा हूं क्योंकि मैं खुद इसका उपयोग रोजाना करता हूं और इस पर गेम खेलता हूं। इस एप्लीकेशन पर मौजूद गेम्स काफी रोचक और शानदार है और साथ में बेहद आसान भी हैं। अगर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करना आज शुरू करोगे तो मुश्किल से 3 या 4 दिन में आप इसमें एक्सपर्ट बन जाओगे। इस एप्लीकेशन में किसी भी गेम को खेलकर उसकी रैंक और पॉइंट के द्वारा पैसे प्राप्त कर सकते हो।

Application में Games खेलने के लिए आपको Tokens की जरूरत होती हैं जो आप खरीद सकते हो या फिर इस एप्लीकेशन अपने दोस्तों को शेयर करके प्राप्त कर सकते हो। इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन को अपने Code के द्वारा रेफर करके हजारो रुपये आसानी से कमा सकते हो जिसे आप अपने PayTm Account में ट्रांसफर कर सकते हो।

So Guys, आज के इस पोस्ट में हमने ‘गेम्स खेलकर रुपये कैसे कमाये‘ के बारे में बात की और 3 Best Earning Games के बारे में जाना। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। भविष्य में ऐसी अन्य रोचक जानकारियों के लिए हमारे फ्री न्यूज़लेटर को जरूर सब्सक्राइब करें! साथ में इस पोस्ट को शेयर करना न भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *