Free PayTm Cash कैसे कमाये – 3 शानदार Apps

PayTm Cash Kaise Kamaye

PayTm अभी के समय में भारत का सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाला पेमेंट एप्लीकेशन है। पेटीएम के जरिए आप कई सारे काम कर बैठे कर सकते हैं। इसके अलावा आजकल अधिकतर दुकानों पर PayTm Cash एक्सेप्ट होता है ऐसे में अगर आप Online PayTm Cash कमा पाए तो कितना अच्छा रहेगा। यह बात शायद ही आपने आज से पहले कभी सोची होगी लेकिन बिल्कुल सच है।

अगर आप चाहे तो अपने Smartphone के माध्यम से आसानी से PayTm Cash कमा सकते हैं। आज के हम जानेंगे की ‘Free PayTm Cash कैसे कमाये‘? So Let’s Start!

Free PayTm Cash कमाने के फायदे :

 

अगर आप एक मेट्रो सिटी में रहते हो तो आप पेटीएम केस के बारे में जरूर जानते होंगे और आप इसका इस्तेमाल भी करते होंगे। PayTm भारत का सबसे बड़ा पेमेंट एप्लीकेशन है जिसके जरिए हम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं और इसके अलावा एक वॉलेट भी है जिसमें हम रिचार्ज से लेकर शॉपिंग तक काफी सारी चीजे कर सकते हैं। इसके अलावा आप पेटीएम कैश को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करके उसे असली पैसों में भी बदल सकते हो। यानी की कुल मिलाकर अगर आप PayTm Cash कमाते हो तो यह बिल्कुल असली पैसे कमाने जैसा है।

PayTm Cash Kaise Kamaye?

PayTm Cash Kaise Kamaye
फ्री PayTm Cash कैसे कमाये

इंटरनेट के माध्यम से आप काफी सारे तरीको से पैसे कमा सकते हो।इन तरीको मे कुछ ऐसे हैं जिनमे आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी तो वही कुछ तरीको में आप आसानी से पैसा कमा सकते हो।

इस पोस्ट में हम आपको Free PayTm Cash कमाने के लिए कुछ Apps के बारे में बताएंगे जिनसे आप आसानी से पैसे कमा सकोगे।

 

1. Cashboss

 

Cashboss एक Earning Application है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन Free Paytm Cash कमा सकते हैं। इस एप्लिकेशन के माध्यम से पेटीएम कैश कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। इस Application को पैसे कमाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पूरी तरह से लीगल हैं और आप इसके माध्यम से आसानी से पैसे कमा सकते हो। अगर इस एप्लीकेशन की क्वालिटी की बात की जाए तो इसे अब तक 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इसके अलावा इस Application की Play Store पर भी Ratings 4.3 हैं यानी की यह एक तरह से बहुत ही षानदार App हैं और Trusted भी हैं।

इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा और इसमें अकाउंट बनाना होगा। एकाउंट बनाने के बाद आप एप्लीकेशन में देखोगे कि आपको पैसे कमाने के अलग-अलग स्टेप्स दिए गए हैं और उनके आगे स्टेप्स को कंप्लीट करने के बाद मिलने वाले पैसों के बारे में भी बताया गया होगा। इस एप्लीकेशन में आप एप्लीकेशंस को डाउनलोड करके और उनको यूज करके पैसे कमा सकते हो। इसके अलावा इसमें कई सारे कंपटीशन और गेम्स भी होती है जिनके जरिए आप अधिक पैसे जीत सकते हो।

अगर आपको अधिक पैसे कमाने है तो आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों को Reffer कर सकते हैं। जब आपके लिंक और कोड की मदद से कोई इस एप्लीकेशन को Install करेगा तो आपको 20 से 25 रुपये मिल जाएंगे। यानी कि अगर आप केवल 4 लोग को ज्वाइन कराते हैं तो आप ₹100 कमा लेते हैं।जिसे आप PayTm में Redeem कर सकते हो।

Ye bhi padhen,

Paytm BC Agent कैसे बने ? Paytm KYC Agent बैंक कर पैसे कमाए।

पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका -5 तरीके

Paisa Kamane Wala Apps (Download)-पैसे कमाने का एप्प

2. Taskbucks

 

अगर आप अपने फोन के माध्यम से फ्री पेटीएम कैश कमाना चाहते हो तो यह सबसे शानदार ऑप्शन है। अब तक के सबसे बड़े और विश्वसनीय Earning Apps में से एक है। एप्लीकेशन काफी सालों से इंडस्ट्री में हैं और पूरी तरह से लोगों का भरोसा जीत चुका है। अगर मैं अपनी बात करू तो मैंने भी इस एप्लीकेशन की मदद से काफी सारे पैसे कमाए हैं और यही कारण है की आपको इसे सजेस्ट कर रहा हूं।

अब अगर इस एप्लीकेशन की क्वालिटी की बात की जाए तो इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और अभी इससे पैसे कमा रहे हैं। इसके अलावा इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 9 लाख से भी अधिक लोगों के द्वारा रिव्यू मिलने के बाद भी 4.4 से अधिक रेटिंग्स मिली हुई है यानी कि आप सोच सकते हैं कि आप एप्लीकेशन पूरी तरह से अविश्वसनीय है और आप इससे पैसे कमाते हो तो आप पूरी तरीके से सुरक्षित रहते हो।

अब अगर इस एप्लीकेशन के Earning Mathodes की बात करे तो आप इसमें एप्लीकेशन डाउनलोड करके, Games खेलकर, News पढ़कर, सर्वे करके रेलवे टाइमिंग देख कर पैसे कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको काफी सारे एंटरटेनमेंट और कुछ टूल्स भी मिलते हैं जो आपको काफी पसंद आएंगे। इस एप्लीकेशन की कंपनी दावा करती है कि आप इसके माध्यम से रोजाना अपना कुछ समय देकर 100 रुपए तक आसानी से कमा सकते हो।

अगर आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अधिक पैसा कमाना चाहते हो तो आप इसे भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हो। यह एप्लीकेशन रेफरिंग के 25 से लेकर 50 रुपये तक देती हैं। अगर आप इसे अपने कोड या लिंक से किसी और को ज्वाइन कराते हो तो आपको इसके लिए 25 से 50 रुपये तक मिल सकते हैं। यानी कि अगर आप इस एप्लीकेशन को रोजाना चार या पाच लोगो को भी जोइन कराते हो तो आपको 100 से 200 रूपये तक का Free PayTm Cash मिल जाएगा। इस तरह से आप इसके माध्यम से कम मेहनत में अच्छे पैसे कमा सकते हो।

3. Bulb Smash

 

अगर आप Paytm Cash kaise Kamaye सीखना चाहते है तो ये App भी अच्छा है। सभी लोगों को गेम खेलना जरूर पसंद होगा और अगर Game भी अच्छा हो तो आप उसे लंबे समय तक भी खेल सकते हो। लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि आप गेम खेलकर फ्री में पेटीएम Cash कमा सकते हो तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन यह बात बिल्कुल सही हैं क्योंकि अभी हम आपको जिस Game के बारे में बता रहे हैं उसमें बस आप एक इंटरेस्टिंग से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इस गेम में आपको PayTm Cash कमाने के लिए बस Bulb फोड़ने हैं।

दरअसल हम आपसे जिस Game की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘Bulb Smash’ हैं। इस Application में आपको लिमिटेड तोमे के अंदर अधिक से अधिक Bulb Speed में फोड़ने होते हैं। आज जितने अधिक बल्ब को स्मैश करते हो उतने ही आपके Points बढ़ते जाते हैं। इस गेम में एक रैंक बोर्ड चलता है जिसमें आप अपने प्वाइंट्स की सबसे रैंक प्राप्त करते हो और एक निश्चित Rank तक आपको पेटीएम कैश मिलता है। यानी की अगर आप Game खेलने में अच्छे हो तो आप इस Game के माध्यम से काफी पैसे कमा सकते हो।

इसके अलावा आप इस Game को अपने Code के द्वारा शेयर करके भी प्रत्येक शेयर पर ₹10 प्राप्त कर सकते हैं और क्योंकि यह गेम है तो इसे शेयर करना काफी आसान भी होगा। अगर आप गेम्स खेलने में अच्छे हो तो Rank के माध्यम से पैसे कमा सकते हो वरना आप रेफर के माध्यम से भी अच्छे पैसे कमा सकते हो। इस Application में मिले पैसों को आप PayTm में Transfer कर सकते हो।

So Guys, आज के इस पोस्ट में हमने ‘Free PayTm Cash कैसे कमाये‘ के बारे में बात की और 3 शानदार एप्लीकेशंस के बारे में जाना जिनकी मदद से हम आसानी से घर बैठे हुए ही फ्री पेटीएम कैश कमा सकते हैं। अगर आप कुछ पोस्ट से जुड़ा हुआ कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। इस पोस्ट को Social Media पर शेयर करना भी बिल्कुल न भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *