Neobux India (Review) कैसे कमाएं $6 रोज (Neobux Scam है?)

neobux india review

Neobux India से पैसे कैसे कमाए? कहीं Neobux सकामता नहीं है? क्या हम सच में Neobux से प्रतिदिन का $6 तक कमा सकते है? क्या Neobux इंडिया में लीगल है?

Neobux की वो कोनसी Strategy है जिससे हम $6 यानि की $180 हर महीने कमा सकते है?

अगर आपके भी सवाल इनमे से कोई 1 या अधिक है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लें और ये मेरा वादा है की अगर अपने इसे अच्छे से समझ लिया और अपना लिया तो आप भी एक अच्छी Income कामना शुरू कर देंगे।

हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता हैं और पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका इंटरनेट भी हैं। अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आप यह जानते होंगे कि इंटरनेट पर कई सारे ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से लाखो रुपए कमा सकते हैं।

लेकिन अगर आप पहली बार इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में सुन रहे हैं तो शायद आपको यह सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। मेरे लिए भी शुरुआत में यह बात मानना मुश्किल था लेकिन आज मैं इंटरनेट से हजारों रुपये कमा रहा हु और शायद किसी जॉब से भी इतना नहीं कमा पाता।

इंटरनेट की दुनिया में फैला हुआ है और इंटरनेट से काफी सारी अलग-अलग कंपनी जुड़ी हुई है। इंटरनेट पर काफी सारी कंपनियां ऐसी भी है जिनका काफी बेहतरीन और Profitable बिजनेस प्लान रहता हैं। इनमें से कुछ कंपनियां सामान्य लोगों को भी अपने साथ जोड़कर कमाने का अवसर प्रदान करती है। लेकिन यह बात बिल्कुल सच है कि हरिता कंपनियां फर्जी होती है। वहीं एक तरफ काफी सारी कंपनियां ऐसी भी है जिनके माध्यम से आपको पैसे कमाने में काफी समय लगता है लेकिन अगर आप सही तरीके से काम करें तो रोजाना के हजारों रुपए कमा सकते हैं। आज मैं आपसे एक ऐसी कंपनी के बारे में बात करेंगे जिसकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। उस कम्पनी का नाम हैं Neobux!

neobux strategy india
Neobux से पैसे कैसे कमाये

आप सबको जानकारी के लिए बता दूं कि मैं एक Blogger हू और अपनी पूरी कमाई ऑनलाइन ही करता हू। जो लोग सोचते हैं कि ऑनलाइन पैसे कमाने काफी मुश्किल होता है उनसे मेरा बस यही कहना है कि अगर आप सही तरीके से काम करें तो आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। अपनी बात करो तो मैं महीने के हजारों रुपए कमाता हूँ और इसके लिए मैं काफी सारी कंपनीयो से जुड़ा हुआ हूँ।

अगर सच कहूं तो मैंने भी कई बार काफी सारी कंपनी से धोखा खाया है और हो सकता है कि आपके साथ ही कई कंपनी ने Fraud किया होगा लेकिन मैं इस बात को भी नकार नहीं सकता क्या मैं काफी सारी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा हूं और वह मुझे प्रॉफिट भी दे रही है। फिलहाल मेरी सबसे पसंदीदा कंपनी Neobux हैं जिसकी मदद से मैंने तो हजारों रुपए कमाए हैं और साथ में मेरे दोस्तों ने भी बिना किसी ज्यादा Knowledge के पैसे कमाये हैं। यही कारण है कि आज मैं आप सभी लोगों को इस कंपनी के बारे में बता रहा हूं ताकि आप भी इससे पैसे कमा

Neobux Review: Neobux क्या हैं?

neobux payment proof

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपको काफी सारी कंपनी मिल जाएगी लेकिन उनमें से कुछ ही कंपनियां भरोसेमंद है। ऐसी ही एक कम्पनी Neobux हैं। इस कंपनी से पैसे कमाने बहुत ही आसान हैं। अगर आप इंटरनेट से अपना First Payment लेना चाहते हो तो मैं आपको इसके लिए Neobux ही Suggest करूँगा। Neobux के साथ काम करके पैसे कमाने के लिए आपको Online Earning के थोड़े से भी Experience की जरूरत नहीं हैं। अगर आप नए हो तो भी आप Neobux से अच्छे पैसे कमा सकते हो।

अलग अलग कम्पनियो के Earning Plan अलग अलग मेथड पर आधारित होते हैं। इनमे से कुछ के प्लान वाकई में काफी प्रभावित करने वाले होते हैं जैसे की 1000 रुपये दीजिये और लाखो रुपये ले जाइये लेकिन यह सब Scam होते हैं। इसमें बस आपके हजार रुपये जाएंगे और आएगा कुछ नहीं! लेकिन कुछ कम्पनियो के प्लान वाकई में भरोसेमंद होते हैं और हम उन पर भरोसा कर सकते हैं। Neobux के Earning Plan मुख्य रूप से PTC पर आधारित हैं जो Payment तो कम करता हैं लेकिन पूरी तरह से Safe लगता हैं। (आपको यह सोचने की जरूरत नहीं है कि आपको यहा से काफी कम Earnings मिलेगी क्योंकि हम आपको ज्यादा कमाई करने के लिये एक शानदार Strategy बताएंगे, लेकिन पहले Neobux को पूरी तरह से समझना जरूरी हैं।

REGISTER YOUR ACCOUNT NOW!

NeoBux India में कैसे काम करता हैं?

मैंने ऊपर यह बात बताई की थी Neobux मुख्य रूप से एक PTC Plan पर आधारित वेबसाइट हैं। यानी की इस वेबसाइट का मुख्य Earning Source PTC ही हैं और यह उसी की मदद से हमे Pay करती हैं। अगर आप लोग नहीं जानते की PTC क्या हैं और कैसे काम करता हैं तो उसे समझना जरूरी हैं।

PTC का फुल फॉर्म ‘Paid to Click’ होता हैं यानी की इस पर आपको हर Click के हिसाब से पैसे मिलते हैं। लेकीन Click करना कहा पर हैं? Ads पर! PTC Websites में आपको Ads पर क्लिक करने के पैसे मिलते हैं। PTC का मेथड समझने के लिए एक साधारण उदाहरण टेलीविजन एडवर्टाइजमेंट का हैं। जब हम Television पर Ads देखते हैं तो उसके लिए हमे कुछ नहीं मिलता लेकिन हम TV पर इतने Shows भी तो Free में देख रहे हैं।

अगर आप DTH वालो को पैसे देते भी हैं तब भी वह पैसे उन लोगो के पास नहीं जाते जो नाटक और फिल्मे बना रहे हैं और TV पर दिखा रहे हैं। ऐसे में वह लोग हमे Advertisement दिखाते हैं। वह जिन कम्पनियो का एडवर्टाइजमेंट हमें दिखा रहे हैं वह कंपनियां उन TV Channels को अपने प्रमोशन के लिए पैसे देती है जिस पर उनके Ads आ रहे हैं। इस तरीके से ही TV Channels आदि की कमाई होती हैं।

यही तरीका PTC के माध्यम से कमाई करने वाली कम्पनिया भी अपनाती हैं। PTC पर आधारित कंपनियां भी हमें अन्य कंपनियों के एडवर्टाइजमेंट दिखाती है और वह कंपनियां हमें एडवर्टाइजमेंट दिखाने के लिए इन कंपनियों को पेमेंट करती है। इस तरह से इन कंपनियों की कमाई होती है लेकिन इनके पास Advertisement के लिए लोग आएंगे कहां से हैं? पैसों से! दरअसल यह कंपनियां जितना Payment दूसरी कम्पनियो से Advertisement दिखाने के लेती हैं उनमे से अपना कुछ भाग काटकर हमे दे देती हैं।

आगे बढ़ने से पहले एक बार इस वीडियो को जरूर देख लें जिसे देखने के बाद आप ये समझा जायेंगे की NEobux क्या है और कैसे काम करता है। इसमें मैंने पूरा LIVE दिखाया है और सिखाया है। इस देखने के बाद ही आगे का पोस्ट पढ़ें,

इस तरह से इन कंपनियों को भी अच्छा खासा फायदा हो जाता है और हमें भी बिना कोई खास काम की है घर बैठे हुए पैसे मिल जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ उन कंपनियों को भी फायदा होता है जो एडवर्टाइजमेंट के लिए पैसे दे रही हैं। यानी की यहा पर पूरा का पूरा Plan ही Profitable होता हैं। Neobux भी इसी Plan पर काम करती है और शायद इसलिए ही यह मुझे काफी भी पसन्द हैं।

Neobux क्यों इतनी भरोसेमंद हैं?

अगर आप चाहे तो इंटरनेट पर Neobux के Reviews पढ़ सकते हैं। हर कंपनी की तरह Neobux के भी आपको कुछ Negetive Reviews तो कुछ Positive Reviews मिलेंगे लेकिन शायद ही ऐसा कोई Review होगा जिसमे इस कंपनी को Fraud कहा गया हो। क्योंकि यह कंपनी पूरी तरह से विश्वसनीय हैं और पेमेंट करती है।

यह बात इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं भी Neobux से पेमेंट ले चूका हूँ और मेरे कुछ दोस्त Neobux से काफी ज्यादा बार भी Payment ले चुके हैं। आप मेरा Payment Proof आप नीचे देख सकते हैं जिससे की आपको इस कम्पनी पर यकीन हो जाएगा।

मेरा पहला पेमेंट $15 का आया था।

कई बार ऐसा होता है कि कंपनी शुरुआत में तो पेमेंट करती है लेकिन बाद में अचानक से Scam करके भाग जाती हैं। ऐसे में हर User को यह बात सताती रहती है कि यह कंपनी उनके साथ बाद में Fraud ना करदे और उनका पैसा ना डूब जाए। ऐसे में वह कम्पनियो को Join ही नहीं करते। लेकिन किसी भी कंपनी के भविष्य को समझने के लिए आपको सबसे पहले उसके Earning Plan को समझना होता हैं।

REGISTER YOUR ACCOUNT NOW!

Neobux का Earning Plan आप ऊपर समझ चुके हैं। अब हम यह भी जानते हैं कि यह कंपनी पूरे तरीके से फायदे में ही हैं और यह Users को कोई खास लालच भी नहीं देती। यह अपने Budget के हिसाब से ही काम करती हैं और हर काम के लोए इसके पास Plan हैं। यह बात आप भी जानते हो की जब किसी कंपनी को अच्छा खासा फायदा मिल रहा है तो वह Fraud नहीं कर सकती। यानी की Neobux के Fraud करने के चांस भी ना के बराबर हैं। तो फिर डर किस बात का? आइये जानते हैं इससे पैसे कमाने के तरीको के बारे में।

Neobux से पैसे कैसे कमाते हैं?

एक जरुरी बात, Neobux से पैसे कमाने के लिए आपके पास Computer या Laptop का होना जरुरी है क्यों की इसे आप मोबाइल फ़ोन पे काम नहीं कर सकते। अगर आपके पास Computer नहीं है तो आप किसी relative से मदद ले सकते है क्यों की इसमें रोजाना जो काम करना है वो सिर्फ 2 से 5 मिंट का ही होता है।

Neobux से पैसे कमाने का केवल एक ही तरीका नहीं हैं। आप इससे काफी सारे तरीको से पैसे कमा सकते हैं। कुछ से कम तो कुछ से ज्यादा, लेकिन इन सभी तरीको से पैसे कमाना बेहद ही आसान हैं :

1. Neobux Ads (सबसे जरूरी काम)

एडवर्टाइजमेंट देखना Neobux से पैसे कमाने की सबसे आसान तरीकों में से एक है। Neobux आपको हर Ad को देखने के लिए पैसे मिलते हैं। Neobux में Advertisement देखने का अमाउंट बदलता रहता हैं। लेकिन आप इसमें रोजाना 10 से 15 मिनट Ads देखकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। इस मेथड से पैसे कमाने के लिए बाद आपके पास Internet Connection अच्छा होना चाहिए। अगर आपके पास 3G और 4G इंटरनेट होगा तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

(Note : काफी बढ़िया नोटिस किया गया है Neobux के इस सेक्शन से आप Mobile के जरिये पैसे नहीं कमा पाएंगे। अतः अगर आपके पास Laptop या Computer हैं तो ज्यादा अच्छा रहेगा। लैपटॉप या कंप्यूटर में मैं आपको इसके लिए Google Chrome ही Suggest ही करता हु क्योंकि Other Browsers में आपको थोड़ी Problems हो सकती हैं।)

2. Neobux Mini Jobs

Neobux में पैसे कमाने के लिए आपको काफी सारे अलग-अलग सेक्शन मिलते हैं जिनमें से एक सेक्शन Mini Jobs भी हैं। इस सेक्शन में आपसे छोटे-मोटे काम करवाये जाएंगे जिसके लिए आपको अच्छी पेमेंट मिलेगी। अगर आपके पास थोड़ी अच्छी Skills है तो आप Mini Jobs सेक्शन के जरिए थोड़ा बहुत ऑनलाइन काम करके शानदार पैसे कमा सकते हैं। इस सेक्शन से आपको अच्छे खासे और सिंपल Tasks मिलेंगे जिन्हें कम्प्लीट करने के बाद आपको आपका पेमेंट आपके Neobux Wallet में मिल जाएगा।

3. Neobux Surveys

अभी के समय में आपको इंटरनेट पर कई सारी ऐसी कंपनी मिल जाएगी जो आपको Surveys कंप्लीट करने के लिए अच्छे खासे पैसे देने को तैयार होगी। अगर आप पहली बार पैसे कमाने के तरीके के बारे में सुन रहे हो तो बता दु की Surveys में आपको अधिकतर अपना किसी कम्पनी को लेकर Opinion देना, Reviews करना, App Download करना जैसे काम करने होते हैं। इन छोटे मोटे काम को करके या Tasks Complete करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हो। Neobux में आपको Surveys कम्पलीट करने के अच्छे पैसे मिलते हैं।

4. Neobux Games

Games खेलना सबको पसंद होता है और कुछ लोग तो सारे दिन Games में लगे रहते हैं लेकिन उससे उनका कोई फायदा नहीं होता। अगर उससे उन्हें कुछ प्रभाव पड़ता है तो वह केवल यह है कि Games खेलने से उनका समय बर्बाद होता है। अगर आप चाहे तो Games खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं। Neobux में आपको Games खेलने के बदले में अच्छे पैसे मिलेंगे। Neobux में आपको करीब 2 मिनट तक गेम खेलना होता हैं। इसमें आपको काफी सारे मजेदार Games मिलते हैं जिन्हें Play करने के बाद आपको उनके लिए पैसे मिलते हैं।

5. Neobux Offers

इस सेक्शन में आपको काफी सारे अलग अलग तरह के और अलग-अलग कंपनियों के लिए कूपन मिल जाते हैं। यानी की अगर आप अपना सारा काम ऑनलाइन करते हो जैसे की शॉपिंग करना आदि तो यह सेक्शन आपके लिए काफी Profitable साबित हो सकता हैं।

6. Neobux Referral Earnings

लगभग सभी Online Earning कंपनियों की तरह Neobux भी आपको Reffral करने के लिए पैसे देता है। इस पोस्ट में हम आपको Neobux से पैसे कमाने के लिए जो Strategy बताएंगे वह भी Referral से ही जुड़ी हुई हैं। अगर किसी अन्य कंपनी को Neobux में जॉइन कराते हो और वह इससे पैसे कमान हैं तो आपको एक निश्चित कमीशन मिलता हैं। यानी की वह जितने कमाएगा उस हिसाब से आपको भी पैसे मिलते रहेंगे।

इस Neobux Strategy से रोजाना 6$ कमाए 

Disclaimer: इस Strategy में दिखाई गयी Income Estimated है उस Income के होने या न होने के लिए ये ब्लॉग (SK Advice) जिमेवार नहीं होगा।

अगर आप Neobux जॉइन करते हो तो हो सकता हैं की आपको इससे पैसे कमाने के अन्य तरीको से ज्यादा फायदा न हो लेकिन एक तरीका ऐसा भी है जिसकी मदद से आप रोजाना कम से कम 6 से 8 Dollars तो कमा ही सकते हो। यानी की महीने के करीब 10 से 12 हजार रुपये वह भी बिना किसी खास मेहनत के।

दरअसल Neobux हमे Referral के 2 ऑप्शन देता हैं जिसमे से पहला हैं Direct Referral और दूसरा हैं Rented Referral! पहले ऑप्शन यानी की Direct Referral में आपको खुद ही अपने दोस्तो को Neobux में Invite करना हैं और आपको उनकी कमाई में से कमीशन मिलेगी। आप जितने ज्यादा लोगो को जॉइन करवाओगे आपको उतना ही ज्यादा Profit भी होगा।

लेकिन जो दूसरा तरीका हैं वह है Rented Referral! यह वाकई में एक शानदार तरीका हैं। अधिकतर लोग ज्यादा से ज्यादा लोगो जॉइन नहीं करवा पाते जिससे की वह कोई खास प्रॉफिट नहीं कमा पाते। ऐसे में यह ऑप्शन उनके लिए वाकई में बेहद ही शानदार साबित हो सकता है।

  1. Rented Referral में आप उन लोगो को अपना Refferal बना सकते हो जो विना किसी Invite और स्पॉन्सर के Neobux को जॉइन करते हो। इसके लिए आपको शुरुआत में करीब $0.20 एक व्यक्ति के देने होते हैं और वह व्यकित 30 दिन के लिए आपको कमीशन देता हैं। यानी की अगर वह 30 दिन में आपको 0.30 या 0.40 डॉलर कमीशन भी दिलवा देता हैं तो आपको बहुत Profit हो जाता हैं।
  2. अगर आप इसमें पैसे इन्वेस्ट नहीं करना चाहते तो आप शुरुआत में Neobux पर थोड़े बहुत दूसरे काम करके पैसे कमा सकते हैं। जब आपके एकाउंट में 0.6 Dollars हो जाए तब आप उससे 3 लोगो को Rent कर सकते हो। आप रोजाना इस तरह से 3-3 लोगो को 0.6 Dollars से Rent कर सकते हो और इसके लिए आपको अपने पास से कोई पैसा नहीं देना हैं। बस आपको रोजाना कुछ Minutes काम करके 0.6 Dollars की कमाई करनी हैं और उनसे Referrals को Rent करना हैं।
  3. अब अगर आपके द्वारा रेंट किया गया एक User रोजाना के 4 Ads भी देखता हैं तो उससे आपको 0.005$ मिलते हैं यानी की उन तीनो से आपको रोजाना 0.06 मिल जाएंगे। इस हिसाब से आपको 10 दिन में 0.6 मिल जायेंगे। जब आपके पास वापस 0.6 हो जाए तब आप वापस से 3 Users को और Rent कर लीजिये।
  4. अब आपके पास दो 3 Users की Team (3+3) हैं जो आपके लिए काम कर रही हैं। अब जब 6 लोग आपको Per User 0.005$ के हिसाब से भी Profit देंगे तो आपके पास करीब 5 दिन में ही 0.06 हो जाएंगे।
  5. अब आप वापस से उन 0.6 से Users को रेंट कर सकते हैं। अब आपके लिए 9 Teams (3+3+3) काम करेंगी। 9 Users मिलकर करीब 13 दिन में आपको 2.34 Dollars का प्रॉफिट देंगे। अब आप 2 Dollars इन्वेस्ट करके वापस से 10 Referral को Rent कर सकते हो। अभी आपके Account में भी 0.34$ हैं जिन्हें आप बाद में Users Rent करने के लिए Next Earning Amount के साथ Use कर सकते हैं।
  6. इस तरह से बढ़ती हुई Earnings के साथ में जब आपकी करीब 300 Users की टीम तैयार हो जाएगी तो आप Regular 6$ के आस पास की कमाई करना शुरू कर दोगे। कई बार Referrals एक्टिव नहीं रहते तोआप इतने नहीं कमा पाओगे लेकिन $3-4 तो कमाने ही लगोगे।
  7. लेकिन इसमें 3 से लेकर 4 महीने तक का समय लग सकता है, वहीं लेकिन अगर आप अपने pocket से इन्वेस्ट करके referrals rent करते है तो पहले महीने से ही कामना शुरू कर देंगे।
  8. अगर आप अपने Level Upgrade करते हो तो इससे आपको और भी जतद पैसे मिलेंगे। वही दूसरी तरफ आप खुद भी लोगो को Neobux Join करवा सकते हो जिससे की आपको और भी ज्यादा Profit मिलेगा। लेकिन इस पूरे प्रोसिस में आपको सबसे ज्यादा किसी चीज की जरूरत हैं तो वह Patience! क्योंकि Neobux में आपकी अच्छी कमाई शुरू होने में थोड़ा Time तो लगेगा लेकिन आप बाद में काफी अच्छा कमाने लग जाओगे।

अगर आप तेजी से कमाई करना चाहते हो तो आप इसमें थोड़ा बहुत इन्वेस्ट करके ज्यादा Users को रेंट कर सकते हो जिससे की आपको ज्यादा Profit होता हैं। अगर आप भी अच्छे पैसे कमाना चाहते हो तो इस कम्पनी को जरूर Join करिये! अगर आपको पहले काफी सारी कम्पनियो से सही Result नहीं मिला तो एक बार इसे भी जरूर Try करे। आइये जानते हैं इसे Join कैसे करे?

Neobux को Join कैसे करे?

Neobux उन गिनी चुनी कंपनियों में से एक है चीनी और आपको अच्छे पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप चाहो तो इन्वेस्टमेंट कर सकते हो। Neobux में Account बनाने के लिए आपको कुछ देने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि यह पूरे तरीके से Free हैं! आप नीचे दिए गए Steps को Follow करके Neobux पर आसानी से Account बना सकते हो :

Step 1 : सबसे पहले आपको नीचे दिख रहे Registration पर क्लिक करना हैं जिससे की आप सीधे Neobux की ऑफिसियल Website पर पहुच जाओगे।

REGISTER YOUR ACCOUNT NOW!

Step 2 : Neobux की वेबसाइट पर पहुचने के बाद आप ऊपर की तरफ ‘Registration’ लिखा हुआ देख सकते हो। आपको इस पर क्लिक करना हैं जिससे की आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

Step 3 : इस नए पेज पर आपकी एक Form दिखेगा जहा पर आपसे आपकी कुछ जरूरी Information मांगी जाएगी। आपको सभी Information सही भरनी हैं। इस Form को आप इस तरह से भर सकते हैं :

Username : सबसे पहले आपको अपने लिए एक Username के Selection करना हैं और उसे form में एंटर करना हैं। ध्यान रखिये की आप Username सोच समझ कर ही चुने क्योंकि यह बाद में Change नहीं होगा।

Password : अपने लिए अपने पसन्द का पर एक Secure Password Choose कर लीजिये और उसे एंटर कर दीजिये। जितना हो सके उतना Secure Password चुने क्योंकि Neobux से आप पैसे कमाने वाले हैं और ऐसा ना हो की आपके पैसे कोई और मार ले जाए।

Password Confirmation : इस सेक्शन में एक बार फिर से वही Password एंटर करे जो आपने पहले सिलकेट किया था। यह सिर्फ Confirmation के लिए हैं।

Email : अब यहा पर अपनी Email एंटर कीजिये। इस बात का ध्यान रखे की इसमें अपनी Personal Email ही दे आपके पास अभी मौजूद हो क्योंकि बाद में आपकी Email Verify की जाएगी। इसलिये Verification में किसी भी तरह की कोई Problem से बचने के लिए एक्टिव ईमेल ही दे।

Birth Year : इसमें आपको आपके Birth Year एंटर करना हैं। जैसे की अगर मेरा जन्म 1995 में हुआ हैं तो मैं यह 1995 एंटर करूँगा।

Verification Code : यह एक Captcha हैं। इसमें आप सामने Image में लिखे हुए Numbers और Alphabets को सही से एंटर करे ताकि यह गलत ना हो।

Agree T&C : अब आपको नीचे दिए गए ‘Terms and Conditions’ पर Agree करना हैं। इसके लिए सामने वाले बॉक्स में √ करे।

अब Continue के बटन पर क्लिक कर दे।

Step 4 : अब आपके सामने नया Page होगा जहा पर आपका Verification किया जाएगा। इसमें आपको 2 बॉक्स दिखेंगे। पहले Box में आपको वह Code डालना हैं जो आपके Mail (जो आपने पहले Submit की थी) पर आया हैं। दूसरे Box में आपको पहले की तरह ही Captcha Verify करना हैं।

Last Step : अब Finish Registration के Blue Button पर क्लिक करदे।

बस’ अब आपका काम पूरा हो चुका हैं! अब आप अपने Account में Login करके Neobux के फीचर्स को Enjoy कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

Ye bhi padhen,

Youtube से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में

Website Se Paise Kaise Kamaye? अपनी वेबसाइट से पैसे कमाने के 2 तरीके

Paisa Kamane Wala Apps (Download)-पैसे कमाने का एप्प

PTCShare Review in Hindi : PTCshare क्या है और पैसे कैसे कमाए?

Neobux Payment Method & Withdrawal कैसे लें?

अपने Neobux के बारे में जान लिया और सिख लिया की कैसे पैसे कमाने है और अपना अकाउंट कैसे बनाना है और अब बात आती है की इसमें जो पैसे बनेंगे या फिर अगर आपको अपने पॉकेट से पैसे लगाने है तो वो कैसे होगा?

इसकी एक अच्छी बात ये है की आपके अकाउंट में सिर्फ $2 होते ही आप उसे Withdraw कर सकते हो और Withdrawal भी तुरंत आ जाता है।

Withdrawal लेने के लिए आपके पास इनमे से कोई एक Account का होना जरूरी है,

  1. Skrill
  2. Netteler
  3. AirTm
  4. Payza

मुझे पता है 9०% लोगों के पास ये Account नहीं होंगे सच बताऊँ तो मेरे पास भी नहीं था।

लेकिन मैंने अपना अकाउंट SKRILL में बनाया जो की सिर्फ 5 मिंट में बन गया और किसी भी Verification की जरुरत नहीं होती है 40000 तक की लें दें करने के लिए।

अगर उससे jyada करना है तो आप अपना अकाउंट Aadhar और PAN देकर verify कर सकते है वो तब की बात है जब आप महीने का 40000 यहां से कमाने के लिए।

skrill neobux payment

  1. SKrill में account बनाना बहुत ही आसान काम है। Skrill.com वेबसाइट खोलें, Register पे क्लिक करें Form भरें, उसके बाद EMail Verify करें और आपका काम हो गया।
  2. जो Skrill का ईमेल होगा वही आपका अकाउंट होगा जिसे आप Neobux के पर्सनल सेटिंग में जाकर Skrill वाले Option में डाल देंगे।
  3. एक सुझाव आप अपने Skrill account में काम से काम 100 रुपये जरूर Add करें ताकि आपका Bank account Skrill से वेरीफाई हो जाये।
  4. इसके लिए आप Skrill में से UPI का option या फिर Netbanking जैसे चाहो आप Add कर सकते है। Skrill एक पेमेंट गेटवे है Paypal के जैसे।

अब आपका जब भी विथड्रावल आएगा Neobux से वो Skrill में आएगा और फिर Skrill से आपके बैंक कहते में आ जायेगा, तो है न कितना आसान और मजेदार।

Last Words :

Internet से पैसे कमाना आसान नहीं होता। केवल कुछ ही कम्पनिया ऐसी मिलती हैं जिनकी मदद से आसानी से और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। मुझे Neobux बहुत अच्छी लगी और आपको भी जरूर लगेगी। इस कम्पनी से मैन बि शुरुआत 0$ से ही की थी और अब मैं काफी अच्छा कमा रहा हु और हर महीने एक बड़े Amount में पेमेंट ले रहा हू। आप भी इस कम्पनी को जरूर Join करे क्योंकि अगर मुझे Profit मिला हैं तो आपको भी जरूर मिलेगा। अगर जरूरत हैं तो बस Patience की! इसलिए कम्पनी Join करिये और धैर्य रखिये। अगर आप आज 0.001$ कमाते हो तो एक दिन 50$ भी जरूर कमाओगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *