इंटरनेट पर अभी के समय में कई तरह के पैसे कमाने के तरीके मौजूद हैं। इन तरीको के माध्यम से आप अपने घर बैठे हुए ही थोड़ा से दिमाग लगाकर जमकर पैसे कमा सकते हो। लेकिन अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको किसी अच्छे तरीके के साथ किसी अच्छी कंपनी को अपनाना जरूरी होता है। इंटरनेट पर कई ऐसी कंपनियां हैं जो आपको पैसे देने का लालच देती है लेकिन बाद में आपको उनसे केवल धोखा मिलता है।
यही वजह हैं की हमे किसी भी कम्पनी को जॉइन करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। आज हम आपको एक कम्पनी PTCshare के बारे में बताने वाले हैं। इस पोस्ट में हम आपको PTCshare का रिव्यु (PTCshare Review in Hindi) देंगे और इससे जुड़ी हुई सभी उचित बाते बताएंगे, जैसे की PTCshare क्या हैं, यह कैसे काम करता हैं और इससे पैसे कैसे कमाते हैं? So Let’s Start!
Contents
PTCshare एक Paid to Click वेबसाइट हैं जो 14 जुलाई 2019 लॉन्च किया गया था। वैसे तो यह प्लेटफार्म आपको नया लगेगा लेकिन जानकारी के लिए बता दे की यह Paidverts और Mytrafficvalue जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा ही बनाया गया हैं। यह Paid To Click काफी सारे एडवांस फीचर्स के साथ आता हैं। इस वेबसाइट पर आप रोजाना Ads देखकर पैसे कमा सकते हो। इसके अलावा कई सारे छोटे टास्क कम्प्लीट करके आप इससे Faster Way में Earn करर सकते हो।
CLICK HERE TO CREATE YOUR ACCOUNT FREE
Ptcshare अपने द्वारा दिखाए जा रहे Ads के जरिये Revenue Generate करता है। PTCshare की वेबसाइट पर आपको कई जगह पर Ads देखने को मिलते हैं। इसके अलावा आपके Earning Platform पर जैसे की Dashboard वगेरह पर भी आपको Ads दिखने लगते हैं। इसके अलावा यूज़र्स को अधिक एड्स देखकर पैसे कमाने के लिए Pack Purchase करने पड़ते हैं।
इसके अलावा PTCshare आपको कई तरह के Subscription देता हैं जिनकी मदद से आप अपना समय बचा सकते हो, अधिक Ads Surf कर सकते हो और अधिक तेजी से पैसे कमा सकते हो। PTCshare इन Subscriptions की मदद से अच्छी कमाई करता हैं। PTCshare सोमवार से शुक्रवार तक Paid Ads distribute करता हैं। हर दिन Ads के दाम अलग-अलग हो सकते हैं। इन Ads के दाम पिछले दिन कम्पनी के द्वारा किये गए कलेक्शन पर निर्धारित होते हैं।
इस तरह से PTCshare पैसे कमाता हैं और इन पैसो में से अधिकतर हिस्सा वह अपने साथ काम करने वाले व्यक्तियों को देता हैं।यानी की सीधी सी भाषा में हम जो Ads Youtube और Facebook आदि पर बिना किसी मतलब के देखते हैं उन्हें PTCshare पर देखकर अच्छी खासी Revenue Generate कर सकते हो। PTCshare एक अच्छे मेथड को लेकर हम सबके सामने विश्वसनीय लोगो द्वारा पेश किया गया हैं जिसकी वजह से यह काफी सुरक्षित हो जाता हैं।
अगर आप किसी भी कम्पनी को पैसे कमाने के लिए जॉइन करने वाले है तो आपके मन में सिक्योरिटी से जुड़े हुए सवाल आना स्वाभाविक हैं। बहुत सारे लोग PTCshare के बारे में जानने के बाद उसे जॉइन करने के लिए सोच रहे होंगे लेकिन अधिकतर के मन में इसकी सिक्योरिटी को लेकर सवाल होंगे। कुछ लोगो को लग रहा होगा की यह एक Scam हैं तो कुछ को यह इलीगल लग रही होगी।
तो मैं आपको बता दु की PTCshare के साथ कामम करते वक्त आपको बिल्कुल भी दिक्कत लेने की जरूरत नहीं हैं। PTCshare पूरी तरह से लीगल और विश्वसनीय हैं। PTCshare को मॉडल Advertising पर बेस्ड हैं। इसके अलावा यह आपको किसी तरह का फिक्स अमाउंट देने का दावा भी नही करता। यह बेहद ही आसान तरीके से अपनी Revenue में से कुछ प्रतिशत हमें देता है। ऐसे में कंपनी को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता। जब किसी कंपनी को नुकसान नहीं होता तो वह स्पेम नहीं करती है।
अब जब हम PTCshare के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं तो अब बारी है इसे पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानने की!
अब जब की आप PTCshare के बारे में सब कुछ जान चुके हो और इसका प्लान जानने के बाद आपको यह भी भरोसा हो गया होगा की यह 100% Trusted और Legal हैं तो अब आपको यह भी जनन होगा की आप PTCshare की मदद से पैसे किन तरीको से कमा सकते हो? सबसे पहले तो आपको यह बता दु की PTCshare से पैसे कमाने का केवल एक ही नहीं बल्कि कई तरीके हैं। मैं आपको हर एक के बारे में Explanation के साथ बताने वाला हूँ।
यह PTCshare से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हैं। Paid Ads वह Ads होते हैं जिन्हें हमें पैसे कमाने के लिए रोजाना क्लिक करने और देखने की आवश्यकता होती है। हमें हमारे Account में मौजूद BAPs के हिसाब से Paid Ads मिलते हैं। अगर आप जानना चहहते हो की अपने Account में BAPs की संख्या कैसे बढ़ाये तो इसके 2 तरीके हैं! जिसमे से पहले तरीके में हमे रोजाना Active रहते हुए Ads देखने होते है वही दूसरे तरीके में हम BAPs को खरीद भी सकते हैं।
अगर आप काफी मात्रा में यानी की Bulk Level में Ads खरीदते ही तो उसमे आपको ज्यादा फायदा होता हैं। इसके हिसाब से अगर आप 1$ के Ads खरीदते हो तो आपको 2360 BAPs मिलते हैं जिसकी कीमत करीब 1.18 Dollars होती हैं।यानी की सरल भाषा में 118% रुपये कमाते हो। यानी की आप जितना अधिक Ads खरीदोगे उतने ही ज्यादा आपको BAPs मिलेंगे और उतना ही ज्यादा आप कमा पाओगे। अगर आप Ads नहीं खरीदना चाहते तो आपके पास पहला तरीका भी हैं जिसमे बस आपको Active रहते हुए Ads देखने हैं।
CREATE YOUR ACOCUNT START EARNING
PTCshare द्वारा दिया जा रहा पैसे कमाने का एक रोचक तरीका हैं जो की एक Jackpot की तरह हैं। इसमे आपका Luck आपका साथ देता हैं। इस गेम में आपको Grid पर किक करके 4 Seconds तक एड देखना होता हैं और अगर आप Lucky होते हो तो आपको कुछ पैसे या BAPs मिलते हैं।
यह PTCshare में पैसे कमाने का एक आसान तरीका हैं।इसमे आप बिना Ads देखे पैसे कमा सकते हो। इसके लिए बस आपको कुछ Short and Simple Tasks कंप्लीट करने होते हैं और उसके आपको अच्छे पैसे मिलते हैं। इसके अलावा आप इस ऑप्शन में Survays को पूरा करके भी पैसे कमा सकते हो।
ये भी जरूर पढ़ें,
Youtube से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में
घर बैठे पैकिंग का काम करके 20,000/M पैसे कैसे कमाए?
Rupay Kamane Ka Game; गेम खेलो पैसा जीतो
Meesho Review: Meesho App से 20,000/M पैसे कैसे कमाए?
PTCshare के द्वारा प्रदान किये गए पैसे कमाने के तरीको में से Games भी एक हैं। इस ऑप्शन में आपको BAPs कमाने का मौका मिलता हैं लेकिन यह थोड़ा Risk वाला मामला भी हैं क्योंकि Games खेलने के लिए आपपको BAPs में इन्वेस्ट करना होता हैं और उसके बाद अगर आप जीतते हो तो वह डबल हो जाते हैं और अगर हारते हो तो आप उन BAPs को खो देते हो।
So Guys, आज के इस पोस्ट में हमने PTCshare के बारे में जाना। इसकी मदद से आप घर बैठे हुए अच्छे पैसे कमा सकते हो। अगर आप अधिक कमाना चाहते हो तो आप इसमे इन्वेस्ट कर सकते हो। इस पोस्ट में हमने PTCshare से जुड़े हुए अधिक से अधिक सवालो का जवाब देने की कोशिश की हैं लेकिन अगर आपको इससे जुड़ी हुई कोई भी समस्या हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते हो।