Professional Blog Kaise Banaye? Step by Step पूरी जानकारी हिंदी में

Blog Kaise Banaye Full Guide in Hindi

इंटरनेट से पैसे कमाने और अपना नाम बनाने के बेहतरीन तरीकों में से एक Blogging भी हैं। Blogging से पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं है लेकिन अगर आप प्रोफेशनल तरीके से काम करें तो आप इससे लकूर को भी कमा सकते हैं। प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक सामान्य ब्लॉगर में यही अंतर होता है कि Professional Blogger पूरे प्लान के साथ काम करता हैं। अगर आप भी जानना चाहता हो की Professional Blog Kaise Banaye? तो यह लेख आपके लिए ही हैं।

अगर आप Blogging के माध्यम से अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़े बहुत पैसे इन्वेस्ट भी करते होंगे। Blogging से पैसे कमाने का सारा खेल आपके Blog की Quality पर निर्भर करता है। एक Quality वाला प्रोफेशनल Blog बनाने के लिए आपको थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी। इसके लिए आपको एक Hosting लेनी होगी और एक Domain भी खरीदना होगा। इस लेख में हम आपको प्रोफेशनल Blog Kaise Banaye के बारे में Full Hindi Guide देने वाले हैं।

Professional Blog बनाना क्यों जरूरी हैं?

अगर आप यह सोच रहे हैं कि बिना इन्वेस्टमेंट के Blogging से पैसा नहीं कमाया जा सकता तो यह एक गलत अवधारणा हैं। आप Blogger या फिर किसी भी अन्य Platform पर Free Blog बनाकर उससे भी पैसे कमा सकते हो लेकिन एक प्रोफेशनल Blog बनाने के कई फायदे होते हैं, जिनमे से कुछ मुख्य फायदे निम्न हैं:

1. Visitor’s Trust : Blogging से पैसे कमाने के लिए आपके Blog पर अच्छा और क्वालिटी ट्रैफिक होना चाहिए। इसके लिए आपके Visitors को आप पर विश्वास होना चाहिये। लेकिन अगर आप फ्री ब्लॉग बनाकर उस पर काम करते हैं तो आपके और आपके विजिटर के बीच में दस्त कैसी हो सकते हैं।

अगर आप एक Free Blog बनाकर ‘Blogging से पैसे कैसे कमाए’ के बारे में लिखेंगे तो आपके Blog को पढ़ने वाले को यही लगेगा की यह आर्टिकल फेक हैं। अगर आपका Blog प्रोफेशनल होता है तो Reader भी आप पर Trust करता हैं।

2. Search Engine Ranking : अभी के टाइम पर काफी सारे ऐसे Free Blogs हैं जो सर्च इंजन से अच्छा टॉपिक प्राप्त कर रहे हैं। लेकिन फिर भी जब आप किसी Keyword को Search करते हैं तो आपको अधिकतर 1st Page पर प्रोफेशनल Blogs ही मिलेंगे।

वैसे तो Search Engine के लिए आपके Content की Quality सबसे ज्यादा Matter करती हैं लेकिन एक प्रोफेशनल Blog किसी Free Blog से जल्दी रैंक होता हैं। आप यह बात खुद किसी भी Keyword को Google या Yaahoo आदि सर्च इंजन पर सर्च करके देख सकते हो।

3. Adsense Approval : वैसे तो अधिकतर बड़े Bloggers की इनकम का सोर्स Affliate Marketing या Own Products Selling हैं। लेकिन शुरुआत में किसी Blog से पैसे कमाने के लिए Adsense सबसे बेहतरीन तरीका होता हैं। अगर आप चाहे तो आपके Free Blog पर भी Adsense Approval ले सकते हैं लेकिन Free Blog पर Adsense Approval मिलना काफी मुश्किल होता हैं।

लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल Blog बनाकर उस पर कुछ क्वालिटी Content भी लिखते हो तब भी आपको Google Adsense से आसानी से Approval मिल जाता हैं। उसके बाद आप Adsense से आसानी से पैसे कमा सकते हो।

ये भी पढ़े :

Google Se Paise Kaise Kamaye? पूरी जानकारी हिंदी में

Blogging से पैसे कैसे कमाये?

इनके अलावा भी ऐसे काफी सारे फायदे हैं जो Professional Blog से होते हैं, एक Free Blog से नहीं! तो चलिए अब जानते हैं की Professional Blog बनाने में कितना खर्चा आ सकता हैं?

Proffessional Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं?

यह आपके ऊपर आधारित होता हैं की आप कितना इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो। अगर आप चाहो तो लाखो रुपये भी इन्वेस्ट कर सकते हो और चाहो तो 2 हजार से कम में भी अपना काम शुरू कर सकते हो।

अगर आप एक Begginer ही तो मैं आपको शुरुआत में कम Invest करने की Advice दूंगा। जब आपको Profit होने लगे तब आप अपना Budget बना सकते हो। एक प्रोफेशनल Blog बनाने के लिए WordPress सबसे बेहतरीन Option मानता हूँ। अधिकतर Professional Blog WordPress पर ही होते हैं।

WordPress पर सबसे पहले आपको एक Domain खरीदना होगा और उसके बाद एक Hosting! इसके अलावा अगर आप Themes और Plugins में पैसे खर्च करना चाहे तो कर सकते है लेकिन शुरुआत में Free Themes और Plugins से आसानी से काम निकल जाता हैं।

भारत में एक Domain की Price करीब 700 रुपये होती हैं। लेकिन अगर आप शुरुआत में Coupons वगेरह के साथ Try करे तो आपको Domain और भी सस्ता पड़ जाएगा।

अब बात आती हैं Hosting की! भारत में अभी काफी सारी Hostings कम्पनिया हैं जो आपको सस्ते में बेहतरीन Hosting प्रोवाइड करती हैं। आपको 200 Rupees Per Month में भी अच्छी Hosting मिल जाती हैं। इसके लिए आप Hostinger, Hostgator और Bluehost जैसी Hosting Websites ओर विजिट कर सकते हो।

अगर आप इससे भी सस्ती Hosting चाहते हो तो आप HostLelo और HostKarle जैसी Indian Hosting Provider से Shared Hosting ले सकते हो। इन पर आपको 100 रुपये से भी कम में Hosting मिल जाती है और इन Websites का Customer Support भी अच्छा रहता हैं।

यानी की प्रोफेशनल ब्लॉग की शुरुआत में अगर आप कम से कम इन्वेस्टमेंट करना चाहो तो 2500 रुपये के अंदर ही आपका एक साल का काम हो जाएगा। अतः अगर आप आप सोच रहे हो की प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने में काफी ज्यादा पैसे खर्च होते हैं तो ऐसा नहीं हैं।

ये भी पढ़े :

Internet Se Paise Kaise Kamaye? 5 नए तरीके

Youtube से पैसे कैसे कमाये (बिना वीडियो अपलोड किये)

Proffessional Blog Kaise Banaye? WordPress पर प्रोफेशनल Blog बनाये?

Blog Kaise Banaye Full Guide in Hindi

वैसे तो Platforms है जहां पर आप आसानी से Professional Blog बना सकते हैं लेकिन इनमें से सबसे बेहतरीन WordPress को ही माना जाता हैं। WordPress पर काफी सारे Large Traffic वाले Blog भी Exist करते हैं। न केवल Blog बल्कि काफी सारी बड़ी eCommerce कम्पनिया और यहा तक की Social Media Platforms व कई कम्पनियो की Official Website भी WordPress पर ही होती हैं।

अतः WordPress एक प्रोफेशनल Blog बनाने के लिए एक बेहतरीन Platform होगा। इस पोस्ट में हम आपको WordPress पर Blog बनाने के बारे में Step By Step डिटेल बताने वाले हैं।

WordPress पर प्रोफेशनल Blog बनाने की प्रोसैस 3 Steps में पूरी होती हैं :

1. Domain खरीदना
2. Hosting खरीदना
3. Blog Setup करना

आइये इन Steps के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Step 1 : Blog के लिए Domain खरीदे (Blog Kaise Banaye)

WordPress पर Blog बनाने के लिए Domain खरीदना जरूरी हैं। अगर आप चाहे तो Free Domains का इस्तेनल कर सकते हैं लेकिन फिर उसमे प्रोफेशनल वाली बात नहीं रहती। अतः आप Godaddy या Bigrock की मदद से Domains खरीद सकते हो। अगर मैं आपकी पसन्द की बात कर तो मुझे Domains के मामले।में हमेशा Bigrock ही बेहतर लगा हैं।

BigRock से Domain खरीदने के लिए आपको कुछ साधारण से Steps Follow करने होंगे। इन Steps की जानकारी नीचे दी गयी हैं:

Blog kaise banaye

सबसे पहले आपको BigRock की Indian Website यानी की Bigrock.in को ओपन करना हैं। ध्याब रहे की आप Bigrock.com open ना करे क्योंकि उस पर से domain ख़रीदने का प्रोसेस अलग हैं।

Blog Kaise Banaye

वेबसाइट open होने के बाद आपको search करने का option दिखेगा। जहा पर आप अपने पसन्दीदा domain name को search कर सकते हैं। अगर वह available हुआ तो वह आपके सामने आ जाएगा। मैं आपको advice दूंगा की आपके blog के topic से releted domain name ही select करे।

Blog Kaise Banaye

अगर आपका domain नाम available होगा तो वह आपके सामने diffrent types के names के साथ जैसे  की .com, .in, .co और .org आदि के साथ आ जाएगा। जब आप इनमे से किसी domain को final कर लो तो सामने दिख रहे ‘add’ के बटन पर क्लिक कर दे। इसके बाद आपके सामने एक checkout का बटन आएगा। उस पर क्लिक कर दे।

checkout के बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया  पेज होगा। जहा पर यह बताया जाएगा की आपको total कितना पेमेंट करना हैं। यहां पर आपके domain के साथ कुछ दूसरी services भी ऐड की गयी हैं और उनके पैसे भी आपको देने होंगे। लेकिन अगर आप इन services को नही चाहते तो उन्हें cut कर दे जिससे आपका payment amount भी कम हो जायेगा। इसके बाद proceed to payment के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Blog Kaise Banate Hai?

अब एक नया पेज open होगा sign in का, अगर आपका big rock पर पहले से account हैं तो sign in कर दे। अगर account नहीं है तो create an account कर option के जरिये account बना ले। अपनी सभी information सही दे ताकि बाद में कोई problem ना आ जाए।

Sign In करने के बाद आपको Domain का Payment करना होगा। इस Domain का Payment आप काफी सारे तरीको जैसे की Net Banking, Credit Card, Dabit Card, PayTm आदि के माध्यम से कर सकते हो। Payment करने के बाद अब यह domain आपका हो चुका हैं। इस domain को manage करने के लिए आपको manage.bigrock.in पर जाना होगा। वहा जाकर आप अपनी bigrock की email id और password के जरिये Sign In कर सकते हो।

Step 2 : Blog के लिए Hosting खरीदे (Blog Kaise Banaye)

WordPress पर बिना Hosting खरीदे ब्लॉग नही बनाया जा सकता। अगर आपको WordPress पर प्रोफेशनल Blog बनाना हैं तो आपको एक अच्छी Hosting भी खरीदनी होगी। एक अच्छी Hosting खरीदने के लिए आपको एक अच्छी कम्पनी का चुनाव करना पड़गा। मैं आपको Blue Host का Hostinger को use करने की सलाह ही दूंगा।

फिलहाल हम यहां पर Hostinger India से Hosting खरीदने के बारे में जानने वाले हैं। इसके लिए आपको कुछ साधारण से Steps follow करने होंगे।

Blog Kaise Banaye

सबसे पहले आपको Hostinger की आधिकारिक वेबसाइट Hostinger.in पर जाना होगा। उसके बाद आपको website के homepage पर ही अलग अलग तरह के plans दिखेंगे। इन plans के साथ unki price भी दी हुई हैं। आप अपनी सुविधा के हिसाब से Plan का चयन कर सकते हो। आपको जो Plan पसन्द आ जेर उस Plan के पर दिख रहे Add to Cart के option पर क्लिक कर दे।

Blog Kaise Banaye

Add to Cart पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया Page open होगा। इस page पर आपको आपकी Hosting के लिए Payment करना हैं। ध्यान रखे की आप जितने लम्बे समय के लिए एक साथ payment करेंगे आपको hosting plan उतना ही सस्ता पड़ेगा। इसके अलावा एक खास बात यह भी हैं की 12 महीने से अधिक के plan पर आपको एक domain भी free मिलेगा। जब आप अपने plan को सिलेक्ट कर लो, तब Checkout पर क्लिक कर दो। Blog kaise banaye

अब अगले page में Sign in का ऑप्शन आएगा। इस Page पर आपको Sign In करना होगा। अगर  आपके Hostinger पर पहले से account बना रखा हैं तो Sign In कर ले और अगर अपने अब तक Account नहीं बनाया तो Sign Up के option के जरिये Account बना ले।

इसके बाद आप अपने पसन्दीदा Mathode से Payment कर सकते हैं। अब आप अपनी Hosting पर अपनी WordPress Website को भी आसानी से Use कर सकते हो।

Step 3 : अपना Blog Setup करना (Blog Kaise Banaye)

अब जब अपने अपनी Website और Hosting खरीद ही ली हैं तो आपको आखिर में अपना Blog Setup करना हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको आपकी Hosting के द्वारा दिए गए Server Names को Domain Manager में जाकर Add करना होगा। अगर आपका Domain BigRock द्वारा खरीदा गया हैं तो आप Manage.Bigrock.in पर जाकर अपना Domain Manage कर सकते हो।

जब आपका Domain आपकी Hosting से Connect हो फए उसके बाद आप अपनी Hosting पर WordPress Install कर सकते हो। इसके लिए बस आपको कुछ साधारण से Steps follow करने होंगे। अगर आपका Account किसी दूसरे Hosting Provider पर हैं तो आपके Instructions अलग हो सकते हैं। हम आपको यहा पर Hostinger के बारे में बताने वाले हैं।

Blog Kaise Banaye Hindi Me

सबसे पहले आपको Hostinger.in/cpanel पर जाना हैं और अपने Email व Password के जरिये Log In करना हैं।

Blog Kaise Banaye in Hindi

इसके बाद आपको Hosting के सेक्शन में आपकी Website के नाम के आगे दिए हुए Manage के Icon पर क्लिक करना हैं।

Blog kaise banaye full guide

इसके बाद आपको Website सेक्शन के अंदर दिए हुए Auto Installer के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

Blog kaise banate hai

इसके बाद आपको कई तरह के Content Management Systems के बारे में बताया जाएगा। इसमे से पहला ऑप्शन WordPress का ही हैं। आप उस पर क्लिक कर दे।

wordpress par blog kaise banaye

इसके बाद आपके सामने एक Pop Up Widow open होगी। इस Window में आपको आपके WordPress Website की Details को भरना हैं जैसे  की उसका Username, Password और Language वगेरह क्या होगी। यह सारी चीजे ध्यान से भरे। इसके बाद Install के बटन पर क्लिक कर दे।

Wordpress Blog Kaise Banaye

अब आपका WordPress का Installation पूरा हो चुका है। आपके सामने अब एक नया Page आ जाएगा। जहा पर आपकी WordPress Website की Information आएगी। इसमे आपकी Website की URL और Details वगेरह Show होगी। वही पर आपको WordPress का एक छोटा से Icon भी Show होगा। आप उस पर क्लिक करके अपने WordPress Panel पर जा सकते हैं और अपनी Website को Customize कर सकते है।

Blog kaise banaye in hindi

आपका WordPress Panel कुछ इस तरह का होगा। अब आप अपनी Website पर कोई भी अच्छी सी Theme सिलेक्ट करके और Pages बनाकर Articles लिखना शुरू कर सकते हो। WordPress से जुड़े हुए हर यरह के Guide आपको Internet पर मिल जाएंगे। अब आप एक प्रोफेशनल Blog के मालिक हो। अब आपके लिखे हुए Articles भी प्रोफेशनल लगेंगे।

यह भी पढ़े :

Amazon से पैसे कैसे कमाये?

Whatsapp से पैसे कैसे कमाये?

उम्मीद हैं की हमारे यह लेख WordPress पर प्रोफेशनल Blog Kaise Banaye आपको जरूर पसन्द आया होगा। अगर आपको अब भी Professional Blog Kaise Banaye से जुड़ा हुआ कोई प्रश्न हैं तो आप हमे Comment के माध्यम से पूछ सकते हो। धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *