Blog Kaise Likhe? Perfact Blog Post कैसे लिखते है

Blog Kaise Likhe

एक समय ऐसा था जब Blogging को अपना Business Promote करने के उद्देश्य से ही किया जाता था लेकिन अब यह खुद एक Industry बन चुका हैं। Digital Marketing और Blogging के जरिये आप काफी अच्छा पैस कमा सकते हो। Blogging में सफलता हासिल करने के लिए आपको यह बताना चाहिए कि Blog Post लिखने का सही तरीका क्या हैं। काफी सारे लोगों को इस बात का आइडिया नही हैं की Blog Kaise Likhe!

आज के समय में रोजाना काफी सारे लोग Blogging और Marketing फील्ड में आ रहे हैं। इनमें से अधिकतर लोग सफल नहीं हो पा रहे और उनके हाथ केवल मात्र निराशा लग रही है। इसका कारण यही है कि उन्हें सही तरीके से ब्लॉग लिखना नहीं आता। जो व्यक्ति सही तरीके से Blog Post लिखना नहीं जानता वह इस Field में ज्यादा समय तक नहीं टिक सकता। अगर किसी व्यक्ति को Blog Kaise Likhe का Idea ही नही हैं तो वह Blogging के फील्ड में सफल नही हो सकता।

यह भी पढ़े :

Blogging क्या हैं?

Blogging से पैसे कैसे कमाये?

आज के इस लेख में हम इसी बारे में बात करने वाले हैं। आज हम आपको Blog लिखने का सही तरीका बताने वाले हैं।

Blog Kaise Likhe? Perfact Blog Post कैसे लिखे?

Blog Kaise Likhe

जब तक आप अपने Readers को प्रभावित नही करोगे तब तक आप उनसे अधिक फ़ायदा नही उठा पाओगे। एक व्यक्ति आपके Product को तभी खरीदेगा जब आप उसे प्रभावित कर दे। अगर कोई व्यक्ति आपके Articles से प्रभावित होता हैं तो वह आपके Blog पर रोजाना आएगा और आपका Regular Reader बन जाएगा। इस तरह से आप उस से अधिक फायदा कमा पाओगे। किसी भी व्यक्ति को प्रभावित करने के लिए आपको एक Perfact Blog Post लिखना आना चाहिए।

Perfact Blog Post लिखना कोई ज्यादा कठिन बात नहीं हैं। बस, आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना है, जिनके बारे में हम आपको इस Article में बताने वाले हैं।

#1 : एक बेहतरीन Topic चुने

हमेशा एक Perfact Blog Post लिखने के लिए जरूरी हैं की आप एल बेहतरीन Topic चुने। अगर आपकी Knowledge Technology के सेक्टर में है और आप Wildlife पर आर्टिकल लिखने हो तो यह एक अच्छा Selection नही हैं।

आपको यह पता करना होगा की आपके Readers क्या पढ़ना चाहते हैं। इसके अलावा आपको हमेशा ऐसा Topic Select करना है जिसकी Demand हमेशा रहती हो। इससे आपको हर वक्त Traffic मिलता रहता हैं। Trending Topics पर लिखना अच्छा होता हैं लेकिन फिर आपको हर Trending Topic को Cover करन है क्योंकि Website के Traffic में अचानक से उछाल आने के बाद अचानक Traffic का बिल्कुल कम हो जाना सही नही होता।

आपका Blog जिस Category पर Based है उसी से जुड़े Topics पर लिखे। हमेशा ऐसे Topics Select करे जो लोगो को पसन्द आये। जरूरी नही की आप हमेशा अपने फायदे को देखकर ही पोस्ट लिखो। कभी कभार आप ऐसे पोस्ट भी लिख सकते हो जिनकी कम Demand हो लेकिन वह आपके Blog Category से जुड़े हुए हो। नए Blogs को इस Strategy से खुब फायदा होता हैं।

#2 : पूरी Research करने के बाद ही Post लिखे

जब भी आप कोई Topic Select कर लिया तो उसके बाद आपका सबसे पहला काम उस पर Research करना होता हैं। सबसे पहले आपको अपने Topic को Search Engines जैसे की Google पर Search करना होता हैं। उसके बाद आपको आपके Competitors के लिखे हुए Articles को देखना होता हैं।

हमेशा Try करे की आपका Article आपके Competitors से ज्यादा Informative, Optimized और Easy to Understand हो। अगर आपका Article आपके Competitors से बेकार होगा तो आप उससे आगे नही बाद पाओगे। आपको आपके Competitor के Article में दिए हुए Topics तो Cover करने ही है और उसके अलावा Readers को उससे जुड़े हुए जिन Questions को जानना हैं उन्हें भी Cover करना हैं।

एक बेहतरीन Article को तैयार करने के लिए आपको पता होना चाहिए की आपके Readers क्या-क्या जानना चाहते हैं। इसके लिए आप Keyword Research भी कर सकते हो। आपके आपके Topic के बारे में पूरी जानकारी पता करनी होगी और उसे समझना होगा तभी आप एक अच्छा Article लिख पाओगे। आपके Topic को अच्छे से समझने के लिए आप Professional Blogs, Books, YouTube या फिर किसी Expert का सहारा ले सकते हो।

जब आप Research करना शुरू करो तो सारी मुख्य और Informative चीजो को Note कर ले। इसके लिए आप एक Notebook या फिर Google Docs और Google Keep का सहारा ले सकते हो। (मैं Google Keep का यूज़ करता हूँ : ) इसके बाद जब आप Post लिखो तो उसे बीच-बीच में Draft करते रहे और उसमे अधिक से अधिक Topic Releted Information देते रहे। इस तरह से आप एक अधिक Informative और Proper Article तैयार कर पाओगे।

#3 एक Great Intro तैयार करे

जब भी कोई व्यक्ति आपके Blog Post पर आता हैं तो सबसे पहले वह आपका Intro ही देखता हैं। कैमरा लोग Intro में जबरदस्त Keyword Stuffing कर देते हैं को की आपके Readers के सामने आपके Blog की बेकार छवि प्रस्तुत करता हैं।

आपका Intro आपके Readers के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। आपको जितनी मेहनत पूरा Article तैयार करने में लगती है उतनी ही मेहनत एक या दो पेरेग्राफ के Intro को तैयार करने में भी लगनी चाहिए। एक बेहतरीन Intro में आप आपके Readers के सामने यह दर्शा सकते हो की इस Article में आपको आपके सबी सवालो का जवाब मिलना चाहिए।

इसके अलावा आप आपके Intro में आप जिस विषय पर आर्टिकल लिख रहे हो उसकी जरूरत के बारे में लिख सकते हो। अपने Article का Intro कुछ इस तरय से तैयार करे की लोग उस Intro की पढ़ने के बाद आपका पूरा Article पढ़े वह भी बिना एक भी Word Skip करे। इसके लिए आप अपने Intro को रोचक बनाने की कोशिश करे।

#4 SEO पर ध्यान दे

Search Engine Optimization को कुछ लोग Follow करते हैं तो कुछ नहीं! आपने कई बार सुना होगा कि Content is King लेकिन इस बात को भी ध्याब रखना होगा की SEO डिजिटल मार्केटिंग और Blogging का एक अभिन्न अंग हैं। अगर आपके लिखे हुए Article को अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंचाना है तो इसके लिए आपको Search Engine Optimization पर ध्यान देना होगा।

Search Engine Optimization का मतलब किसी आर्टिकल में एक पर एक Keyword डालना नही हैं। इससे आपके Article को Search Engines से बेन भी कोय जा सकता हैं। SEO के कड़ी सारे फेक्टर होते हैं जैसे की Keyword Research, Backlinks, Content Quality, Content Length, Meta Description, Title आदि। आपको इन सभी का ध्यान रखना होगा। तभी आपका Article Google और अन्य Search Engines में रैंक होगा।

लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा! आपको कभी भी Extra SEO नही करना हैं। SEO किसी भी वजह से आपके Article की Quality खराब ना कर दे। कई बार लोग SEO के चक्कर में Article की Quality खराब कर देते है। Search Engines भी Readers की Satisfaction को सबसे अधिक महत्व देते हैं। SEO को समझने में थोड़ा समय जरूर लगता हैं लेकिन यह आपके Blog की सफलता के लिए बेहद जरूरी हैं।

#5 Images का Use करे

आपके Article की Quality Image पर भी निर्भर करती हैं। जब आप Social Media पर अपने Blog Post की Link शेयर करते हो तो आपकी Image Show होती हैं। अगर आप एक Proper और Easy to Understand Image बनाते हो तो आपको Social Media से अच्छी Engagement मिलती हैं।

काफी सारे बड़े Creators का मानना हैं की एक Image कई Words के बराबर होती हैं। अपनी Image को Upload करते वक्त आपको Caption, Source, Alt Tags आदि बातों का भी ध्यान रखना होता हैं। हर Article में एक न एक इमेज तो होनी चाहिए। बाकी इसके अलावा जहा Image की जरुईट हो आप वह Image का Use कर सकते हो।

#6 अपने लिए नही Readers के लिए लिखे

जब तक आप यह सोचकर Blog लिखोगे की आपको इससे Profit होगा तब तक उससे पैसे कमाना मुश्किल होगा। हमेशा अपने लिए नही बल्कि अपने रीडर्स के लिए लिखें। आज के समय की Audience काफी Smart हो चुकी हैं। वह अपने कीमती समय में आपका Blog तभी पढ़ेगी जब उसमे कुछ खास होगा या फिर इससे उनका फायदा होगा।

अपने Blog को Audience के लिए रोचक तरीके से लिखे। Blog को Easy to Understand बनाने के लिए आप Sub Headings, Short Sentence, Short Paragraph, Bullet Points आदि का उपयोग करे। इसके अलावा आप जिस तरहः से बोलते है उसी तरहः से Blog लिखे। इससे Reader आपके Blog Post से Connect हो सकेगा।

यह भी पढ़े :

Summery (Blog Kaise Likhe)

उम्मीद हैं की आपको हमारा यह पोस्ट पसन्द आया होगा। इस पोस्ट में हमने Blog Kaise Likhe के विषय में जानकारी दी हैं। अगर आप अब भी इससे जुड़ा हुआ कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो Comment के माध्यम से पूछ सकते हो। इसके अलावा ऐसी अन्य रोचक Posts के लिए हनरे साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *