Share Market मात्र 100 रु से शुरू करने और Demat खाता खोलने की जानकारी

demat account kaise khole

क्या आप जानते है की आप शेयर मार्किट में मात्र 100 रु की पूंजी से भी शुरुआत कर सकते है। लेकिन, उसके लिए सबसे पहले आपको अपना Demat और Trading अकाउंट खोलना पड़ेगा।

आपको ये जान कर ख़ुशी होगी की अब आप FREE में भी अपना Demat & Trading Account खोल सकते है। वहीं, अभी भी कुछ Discount brokers थोड़े से पैसे लेते हैं अकाउंट खोलने के लिए जो की 200 से 300 रु के आसपास रहता है।

तो अब आपको की Discount Broker के साथ अपना Demat Account खुलवाना चाहिए ये बहुत जरुरी बात है। कुछ Brokers अपनी सर्विस फीस यानि की Brokerage ज्यादा या fixed चार्ज करते है जो की आपके लिए नुक्सान की बात हो सकती है क्योकि आपको यह थोड़े पैसों के साथ शुरुआत करनी है,और अगर अपने गलती से भी महंगे ब्रोकर के साथ अपना अकाउंट खुलवा लिया तो आपको अपने PROFIT से ज्यादा Brokerage ही देनी पद सकती है।

किस Discount Broker के साथ Demat Account खोलें?

तो आखिर वो कोनसे ब्रोकर है जिनके साथ आप अपना Share Market में Trading करने के लिए खाता खुलवा सकते हैं?

मैं यहां आपको 3 Discount brokers बताने जा रहा हु जिनमे से आप किसी भी ब्रोकर के साथ अकाउंट खुलवा सकते हैं क्यों की इन तीनो में मेरा खुद का Demat और trading अकाउंट है और इन तीनो की सर्विस भी बहुत अच्छी है और brokerage भी बहुत काम है, जिस वजह से मान लो आप 100 रु से भी ट्रेडिंग शुरू करते हैं तो आप को प्रॉफिट होगा क्यों की 100 रु पे ब्रोकरेज आपको सिर्फ ०.०३% देना होगा जो की 3 पैसे बनेगा।

वो डिस्काउंट Brokers है;

  1. Upstox – Click Here to Open Account (Account opening FREE)
  2. Zerodha – Click Here to Open Account (200 Rs. account opening charges)
  3. Angel Broking – Click Here to Open Account (Free for Now)

अभी तो आप 1 ब्रोकर के साथ अकाउंट खुलवा लें, लेकिन बाद में कम से कम 2 ब्रोकर के साथ अपना अकाउंट रखें ताकि 1 अकाउंट में आप अपनी practice करते रहें और दूसरे में अपनी investment को रखें या shares को खरीद कर रखे।

बहुत जरुरी बात

सबसे पहले आप हमें हमारे प्राइवेट telegram चैनल पे ज्वाइन करें बिलकुल Free में जहाँ पे हम आपको FREE में stock market की training और गाइड्स देते है। हमारे साथ Telegram पे जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को फॉलो करे।

https://t.me/skadvice

(Or search ‘skadvice’ on Telegram and Join us)

अगर आपके फ़ोन में Telegram एप्प नहीं है तो आप उसे Playstore से डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *