इस Stock Yaari App Review में मैं आपको इस एप्प के सारे फीचर्स के साथ साथ इसकी Subscription fees कितनी है के बारे में भी बताऊंगा।
Stock Yaari App Review
Stock Yaari App एक स्टॉक मार्किट ऐप्प है जो नए लोगों को या वो वो लोग जो शेयर ढूंढ़ने में सक्षम नहीं होते है उनके लिए Stocks ढूंढ कर देता है और Levels भी देता है की शेयर को कब खरीदना है और कब बेचना है?
Stock Yaari App आपको FREE में कुछ भी नहीं देता है इसके Features को use करने के लिए आपको PAID सब्सक्रिप्शन लेना ही पड़ता है तब जा कर आप इस App को use कर पाते हैं।
Stock Yaari App क्या है?
Stock Yaari App Review: आज के वक्त में जब हर कोई शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहता है, तब सही जानकारी और सही गाइडेंस बहुत ज़रूरी हो जाता है। इंटरनेट पर कई तरह के ऐप्स मौजूद हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे हैं जो सच में काम के होते हैं। Stock Yaari ऐप भी ऐसा ही एक नाम है, जिसे काफी लोग अब इस्तेमाल कर रहे हैं।
Stock Yaari एक ऐसा मोबाइल ऐप है जो स्टॉक मार्केट की जानकारी, एनालिसिस और सिग्नल्स एक ही जगह पर देता है। खास बात ये है कि इसमें एक कम्युनिटी भी है, यानी आप दूसरों के साथ अपने विचार शेयर कर सकते हैं और उनकी राय भी पढ़ सकते हैं।
अगर आप स्टॉक मार्केट में नए हैं और नहीं जानते कहां से शुरुआत करें, तो ये ऐप आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें न सिर्फ आपको स्टॉक्स की जानकारी मिलती है बल्कि मार्केट का ट्रेंड, खबरें और तकनीकी एनालिसिस भी आसानी से मिल जाता है।
Stock Yaari App कैसे काम करता है?
इस App का इंटरफेस बहुत ही सिंपल और सीधा है। जैसे ही आप लॉगिन करते हैं, आपको अलग-अलग सेक्शन दिखते हैं।
-
ALERT सेक्शन में आपको मार्केट की ताजा अपडेट, एक्सपर्ट्स की पोस्ट और कम्युनिटी की चर्चाएं मिलती हैं।
-
Explore सेक्शन में आप अलग-अलग स्टॉक्स, सेक्टर्स, और स्क्रीनर्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
-
Custom Watchlist बनाकर आप अपने पसंदीदा स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं।
-
इसमें एक Backtesting फीचर भी है, जहां आप किसी स्ट्रेटेजी को पुराने डेटा पर चेक कर सकते हैं कि वो कितना काम करती।
-
आप price alert भी सेट कर सकते हैं – यानी किसी स्टॉक का भाव जब आपके तय किए गए लेवल तक पहुंचे तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाए।
- Premium Telegram and Whatsapp Channel for Faster updates.
StockYaari App Charges
- Basic: 349/Year (100 Alerts, No stock recommendation)
- Basic Plus: 849/Year (300 Alerts + Nifty & Bank Nifty Levels Data)
- Pro: 1,399/Year (1000 Alerts + 3 Minute Screen refresh, Screeners
- Pro Advisory: 4,999/Year (1000 Alerts + Stock Recommendation (Buy, Sell or Hold)
फ्री में यहां कुछ नहीं मिलेगा…
ये पढ़ो,
Univest App Review In Hindi- फायदे और Investment के टिप्स
Teji mandi app review in Hindi- स्टॉक में निवेश करने से पहले देखें
Waya App Review: Waya App Charges, Waya app Subscription
Univest Vs Liquide: दोनों में से कौन है सबसे बेहतर
Stock Yaari App Kaise use kare?
-
सबसे पहले Google Play Store या App Store से इसे डाउनलोड करें।
-
ऐप इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर से साइनअप करें।
-
एक बार लॉगिन हो जाए, तो होम पेज पर जाकर आप ट्रेंडिंग स्टॉक्स, मार्केट अपडेट और एक्सपर्ट्स की राय देख सकते हैं।
-
आप अपनी Watchlist बना सकते हैं और शेयर मार्केट पर होने वाली बातचीत में हिस्सा ले सकते हैं।
अगर आप सिर्फ दूसरों के भरोसे शेयर नहीं खरीदना चाहते, और खुद से सोच-समझकर फैसला लेना चाहते हैं – तो Stock Yaari जैसे ऐप्स बहुत काम आते हैं। ये न तो आपको फालतू के टिप्स देते हैं और न ही कोई गारंटी बेचते हैं।
यह सिर्फ एक प्लेटफॉर्म है जहां जानकारी, कम्युनिटी और टूल्स – सब कुछ एक जगह पर मौजूद है। नए और मिड-लेवल निवेशकों के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Stock Yaari App Review: Conclusion
Stock Yaari एक ऐसा ऐप है जो न तो ट्रेडिंग कराता है और न ही कोई ब्रोकर है। लेकिन अगर आपको बाजार को समझना है, ट्रेंड्स & Trades को पकड़ना है और जानना है कि किस स्टॉक पर लोग क्या सोच रहे हैं तो इस ऐप से बेहतर और कुछ नहीं।