Teji mandi app review in Hindi- स्टॉक में निवेश करने से पहले देखें

Teji Mandi App Review In Hindi – ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए शेयर मार्केट सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बन चुका है। शेयर मार्केट से पैसा कमाना आपके लिए तभी आसान हो पाएगा, जब आप शेयर मार्केट के हर रूल को अच्छे से जान जाएंगे। अगर आप शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको A To Z शेयर मार्केट के हर रूल को फॉलो करना होगा। वैसे तो आप शेयर मार्केट सीखने के लिए किसी भी प्लेटफॉर्म या यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर आप सेल्फ लर्नर हैं, तो आप किसी बुक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लेकिन आज हम हम आपको जिस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं, वो इन सबसे बहुत बेहतर है।

जब आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करेंगे, तो आपको प्रैक्टिस की काफी ज्यादा जरूरत होगी और इसके लिए आपको ऐसा प्लेटफॉर्म चुनना होगा, जहां आपको निवेश करने के बारे में हर एक जानकारी मिल जाए। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से उसी खास एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं, जिसका नाम है Teji Mandi App।

यहां से आप शेयर मार्केट में निवेश करना सीख जाएंगे। आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि कब शेयर खरीदना चाहिए और कब शेयर बेचने चाहिए। इसके अलावा भी आपको यहां शेयर मार्केट से संबंधित हर एक जानकारी मिलने वाली है। चलिए विस्तार से Teji Mandi App के बारे में जान लेते हैं।

Teji Mandi App Review In Hindi

 

App Name Teji Mandi App
Feature शेयर, स्टॉक या अन्य किसी सिक्योरिटी में निवेश करना चाहते हैं, तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां  आपको निवेश से संबंधित सभी गाइडलाइंस मिलेंगी और पोर्टफोलियो तैयार करने का विकल्प मिलता है।
Charges इस एप्लीकेशन में आपको तीन प्लान मिलते हैं। आप तीनों में से किसी भी प्लान का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। 999 रुपए से सब्सक्रिप्शन शुरू है।
App Language अंग्रेजी और हिंदी
Rating 4       Star

Teji Mandi App Kya hai?

Teji Mandi App एक शानदार प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपको 15 से 20 प्रकार के अलग-अलग शेयर में निवेश करने से संबंधित जानकारी मिलेगी। अगर आप कंफ्यूजन में हैं कि आपको किस कंपनी के शेयर को खरीदना चाहिए, तो यह प्लेटफॉर्म आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। यहां आपको बेहतरीन निवेश ऑप्शन तो मिलेंगे ही, इसके अलावा पोर्टफोलियो बनाने का फीचर भी मिलता है। यहां एक पोर्टफोलियो नहीं, बल्कि एक से ज्यादा पोर्टफोलियो आप बना सकते हैं।

तेजी मंदी एप्लीकेशन क्या है?

Teji Mandi App एक नई एप्लीकेशन है, जो उन ट्रेडर्स के लिए तैयार की गई है, जो मार्केट में नये हैं। नये इन्वेस्टर को शेयर मार्केट में निवेश करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्हें यही नहीं पता चल पाता कि उन्हें किस कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए और निवेश करने से पहले उन्हें किन बातों का ध्यान रखना है। तेजी मंदी एप्लीकेशन में स्टॉक, कमोडिटी और अन्य विभिन्न प्रकार के सिक्योरिटी में निवेश से संबंधित पूरी गाइडलाइंस मिलती है। यह एप्लीकेशन सुरक्षा के लिहाज से भी काफी शानदार है। इस ऐप के 10 मिलियन से भी ज्यादा यूजर हैं।

Teji Mandi Official App Link

Teji Mandi App Features in Hindi

तेजी मंदी एप्लीकेशन के बहुत सारे फायदे हैं, जो कि इस प्रकार हैं –

  • तेजी मंदी एप्लीकेशन से आप 15 से 20 पोर्टफोलियो एक साथ ही तैयार कर सकते हैं।
  • तेजी मंदी एप्लीकेशन को SEBI के द्वारा अप्रूवल प्राप्त है, इसलिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा सुरक्षित है। मार्केट में बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध हैं, लेकिन बहुत कम एप्लीकेशन ऐसे हैं, जो लीगल होते हैं।
  • तेजी मंदी एप्लीकेशन का यूजर के लिए इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है, क्योंकि इस एप्लीकेशन को इस प्रकार से यूजर फ्रेंडली बनाया गया है कि हर यूजर आसानी से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकता है।
  • मार्केट में बहुत सारी ट्रेडिंग एप्लीकेशन उपलब्ध है, लेकिन उनसे हमारा पर्सनल डाटा चोरी हो सकता है। लेकिन इस एप्लीकेशन में डाटा चोरी होने का कोई डर ही नहीं है।
  • जो भी नये इन्वेस्टर हैं, उनके लिए यह एप्लीकेशन काफी शानदार है। क्योंकि इन्वेस्टर को शुरुआत में यही पता नहीं लगता है कि उन्हें किस प्रकार से निवेश करना चाहिए और किन शेयर में निवेश करना सही रहेगा। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपको बेस्ट शेयर में निवेश का ऑप्शन मिलता है।
  • बहुत सारी ऑनलाइन एप्लीकेशन ऐसी होती हैं, जिनमें फीस और अन्य शुल्क का भुगतान हमें करना पड़ता है। लेकिन Teji Mandi App में किसी भी प्रकार के हिडेन चार्जेज नहीं लगते हैं।
  • Teji Mandi App से अगर आप कुछ एक्स्ट्रा सीखना चाहते हैं, तो आपको अपने बजट के हिसाब से सब्सक्रिप्शन चुनने का मौका भी यहां पर मिलता है।
  • Teji Mandi App में निवेश से संबंधित हर एक अपडेट आप सबसे पहले पा सकते हैं। किसी भी शेयर में कुछ भी बदलाव होता है, तो यहां आपको जानकारी मिलती रहेगी।

ये भी पढ़ें,

Univest App Review In Hindi- फायदे और Investment के टिप्स

Option Trading Kaise Sikhe? सीखें इस Educational पोस्ट में

Teji Mandi App Plan List

Teji Mandi Flagship Plan –

teji mandi app- Flagship plan review

Teji Mandi App को अगर आप खरीदना चाहते हैं, तो इसमें आपको 99 रुपए हर महीने सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी। आपका बजट है, तो आप 6 महीने या फिर 1 साल की सब्सक्रिप्शन Service को एक साथ ही भुगतान करके ले सकते हैं। इस प्लान में वार्षिक रिटर्न 38% तक हो सकता है।

Teji Mandi App के इस फ्लैगशिप प्लान में यूजर्स को कम से कम ₹35,000 तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इस प्लान में यूजर्स, लार्ज कैप कंपनियों में 72%, मीड कैप में 20% और स्मॉल कैप में 6% इन्वेस्ट कर सकते हैं

Teji Mandi Multplier प्लान –

Multiplier plan- teji mandi app review

Teji Mandi App के मल्टीबैगर प्लान में कम से कम 38,000 तक निवेश करना होगा। इस प्लान की सब्सक्रिप्शन फीस ₹299 है, यह हर महीने देनी होती है। आप अपने हिसाब से 6 महीने या 12 महीने का प्लान भी एक साथ खरीद सकते हैं इस मल्टी बैगर प्लान का लार्ज कैप में 16% निवेश, मिडकैप में 36% और स्मॉल कैप में 48% है।

Teji Mandi Edge प्लान –

teji mandi app- edge plan

इस एज प्लान की सब्सक्रिप्शन फीस ₹199 महीना है, पर यूजर्स 12 महीना के लिए भी सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। एज प्लान 38% लार्ज कैप और 62% मिड कैप में इनवेस्ट किया जाता है। इस प्लान में नियमित इन्वेसमेंट ₹27,000 तक कर सकते हैं।

Teji Mandi Review: निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको तेजी मंदी ऑनलाइन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है, यह एक नई एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल निवेश के लिए किया जा सकता है। अगर आप नये निवेशक हैं, तो आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आपके लिए ट्रेडिंग करना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और एप्लीकेशन के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्लीकेशन के रिव्यू चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *