Toluna Review – Toluna Survey से महीने का 10000 कैसे कमायें?

toluna review

आज के इस पोस्ट में हम आपको Toluna Survey वेबसाइट के बारे में बता रहे है, जो की एक मात्र ऐसी वेबसाइट है जो Indians को भी सर्वे देती है और पैसे भी देती है।

Toluna की वेबसाइट से मैं खुद 10000 रुपये कमाए है, और ख़ुशी की बात ये है की इसमें आपको कोई भी पैसा जेभ से नहीं लगाना पड़ता है। बस कुछ आसान से Online task जैसे की सर्वे वगेरा के छोटे छोटे फॉर्म भरने होते है, जिनमे आपको सही जानकारी देनी होती है।

साथ में Toluna की तरफ से daily lottery का ऑप्शन रहता है जहाँ पे विजेता को 10,000 रुपये मिलते है। और इसी Toluna lottery में participate किया था और Winner बना था जहा से मुझे 10,000 रुपये मिले थे।

इसमें सबसे पहले आपको registration करना होता है, registration free होती है लेकिन उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जिससे की आपको ज्यादा earning हो।

जरुरी बात: कोशिश करें, की registration वाला लिंक अपने PC या फिर Laptop पे ही खोलें और Sign Up करें, क्यों की मोबाइल फ़ोन से अगर अपने Sign Up तो उनको लगेगा आपके पास Computer या Laptop नहीं है जिस वजह से आपको अच्छे Offers नहीं मिलेंगे।

toluna survey

सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, उसके बाद निचे बताये गए अनुसार steps को follow करें।

CLICK HERE TO REGISTER YOUR ACCOUNT IN TOLUNA

  • सबसे पहले अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें।
  • उसके बाद Date of Birth और दूसरी जानकारी भरें।
  • उसके बाद आपको अपना Country, State, Area पिनकोड डालना है, लकिन यहां आपको बहुत जरुरी बात का ध्यान रखना है,

अगर आप इन शहरों के आस पास से है तो Area में इनको ही Select करें, क्यों की इन Areas में आपको Tasks बहुत मिलेंगे और Payment भी बहुत ज्यादा मिलेगा।

IMPORTANT: Bangalore, Chennai, Delhi, Hyderabad, Kolkata, Mumbai, Ahmedabad, Pune, Kanpur, Indore, Jaipur, Vadodara, Surat, Nagpur, Lucknow, Patna, Bhopal, Nashik, Aurangabad & Gandhinagar

For Example, अगर आप बिहार से है तो Patna भरें, या फिर अगर किसी दूसरे State से है तो ऊपर दिए गए पास का शहर भरें। लेकिन ध्यान रखें जो शहर आप भरेंगे PINCODE आपको वही का डालना है। मान लीजिये आपने Patna भरा और आपको पटना का Pincode नहीं मालूम है तो आप Google में ये Search कर सकते है “Patna Pincode” और कोई भी 1 पिनकोड दाल सकते है।

  • उसके बाद में आपसे आपके काम के बारे में, Shopping कैसे करते है उसके बारे में, आपकी Family की Income , Family Members की संख्या, आपकी इनकम, इन सब चीजों से Confused नहीं होना है, बस अंदाजे से भर दें।
  • अब आपको SIGN UP वाले बटन पे क्लिक कर देना है।

Register Your Account Now CLICK HERE

इसके बाद एक और सबसे जरुरी काम है की अब आपको अपना Account Activate करना है जिसके लिए आपको Toluna के तरफ से आपकी Email ID पर एक verification लिंक आएगा उस लिंक को Click करने अपना अकॉउंट verify करवा लें। अब आपका अकाउंट पूरी तरह से काम करने के लिए तैयार है।

ध्यान रखें, कई बार verification email आने में देर हो जाती है, या फिर Spam box में चली जाती है तो एक बार अपना email का spambox भी जरूर चेक कर लें।

मुबारक हो, आपका अकाउंट बन चूका है।

अब आप जब login करेंगे तो आपको आपके सामने surveys, lottery और games वगेरा का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ click करके आप पैसे कामना start कर सकते है।

हर नए Survey के लिए आपको email पे notification भी आ जाती है।

हर टास्क के लिए आपको यहां points मिलते हैं जिनसे आप Paypal के माध्यम से Bank में मंगवा सकते है या फिर, Amazon, Flipkart जैसे top वेब्सीटेस के vouchers ले कर ऑनलाइन free शॉपिंग भी कर सकते हैं।

तो उम्मीद करता हु की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *