शेयर बाजार के बारे में आप सभी जानते हैं। शेयर बाजार एक ऐसी चीज हैं जो किसी भी व्यक्ति को अमीर तो किसी को भी गरीब बना सकती है। शेयर बाजार में तभी इन्वेस्ट करना चाहिये जब आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए एक्स्ट्रा पैसे हो। लेकिन इसके लिए डीमैट अकाउंट खोलना जरूरी होता हैं। आज हम ‘शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के लिए डीमैट अकाउंट कैसे खोले‘ (Demat Account Kaise Khole?) के बारे में बात करेंगे।
शेयर बाजार थोड़ा जोखिम भर जरूर हैं लेकिन इसका मतलब यह नही हैं की आप शेयर बाजार से दूरी बनाये रखे। शेयर बाजार में काफी कम पैसो के साथ भी इंवेस्टमेंट की जा सकती हैं। अगर आप सही कम्पनियो का चुनाव करोगे और अपनी एक स्ट्रेटेजी से साथ काम करोगे तो शेयर बाजार आपकी स्थितियों और आपकी किस्मत दोनो को बदल सकता हैं। शेयर बाजार में आज के समय में कई युवा भी घर बैठे लाखो रूपये कमा रहे है। Online Trading Apps के माध्यम से कोई भी शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर सकता हैं।
शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट करना, या trading kaise kare अब पहले के मुकाबले काफी आसान हो चुका हैं। पहले व्यक्तियों को शेयर बाजार में इंवेस्ट करने के लियर पहले ब्रोकर्स को खोजना पड़ता था और फिर डीमैट अकाउंट खुलवाना होता था। लेकिन आज तकनीकी के विकास के कारण हम अपने मोबाइल से ही सारा काम कर सकते हैं। आप खिड़ घट बैठे हर आराम से अपना ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं और शेयर बाजार में पैसा इंवेस्ट करनन शुरू कर सकते हो। इस लेख में हम आपको Demat Account से जुड़ी सभी जानकारी के साथ Demat Account Kaise Khole का Full Guide भी देंगे।
डीमैट अकाउंट क्या होता हैं?
डीमैट अकाउंट वह एकाउंट होता हैं जिसे Shares और Securities को Use करने के लिए और Hold करने के लिए उपयोग किया जाता हैं। डिमैट एकाउंट की फुल फॉर्म Dematerialised Account होती हैं। डीमैट अकाउंट को खोलने का उद्देश्य Shares को खरीदना और बेचने का होता हैं। डिमैट एकाउंट शेयर्स की ट्रेडिंग को आसान बना देता है और इसकी मदद से आसानी से ऑनलाइन ट्रेडिंग भी की जा सकती हैं। डिमैट एकाउंट के जरिये फिजिकल शेयर्स को इलेक्ट्रॉनिक शेयर्स में भी बदला जाता हैं।
भारत में डीमैट अकाउंट दो Depository Organisations यानी की National Securities Depository Limited और Central Depository Services Limited के द्वारा सम्भाले जाते हैं। डीमैट अकाउंट के जरिये ही Trades से जुड़े सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सेटलमेंट किये जाते हैं। डीमैट अकाउंट का उपयोग करने के लिए इंटरनेट पासवर्ड और ट्रांसेक्शन पासवर्ड का उपयोग किया जाता हैं।
डीमैट अकाउंट को आसानी से समझने के लिए सबसे पहले Dematerialization का मतलब समझना पड़ेगा। Dematerialization एक ऐसी प्रक्रिया होती हैं जिसके द्वारा फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट्स को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में ट्रांसफर किया जाता हैं। Shares के इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म की वजह से उन्हें आसानी से मेन्टेन और एक्सेस किया जा सकता हैं। डिमैट एकाउंट ब्रोकर्स के द्वारा खुलवाया जाता हैं।
सरल भाषा में डीमैट अकाउंट को समझा जाए तो ‘डीमैट अकाउंट एक ऐसा एकाउंट होता हैं जिसके जरिये शेयर्स को आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता हैं’। यही कारण हैं की सभी Online Traders के पास डिमैट एकाउंट होता हैं या फिर कहा जाए तो डिमैट एकाउंट के बिना ऑनलाइन ट्रेडिंग हो ही नही सकती।
डीमैट अकाउंट क्यों जरूरी हैं?
काफी सारे लोग जानना चाहते हैं की शेयर खरीदने के लिए डिमैट एकाउंट ही खोलना क्यों जरूरी हैं? इसका सीधा से जवाब हैं ‘यह सरल हैं, तेज हैं और इससे ऑनलाइन ट्रेडिंग सम्भव हैं’। काफी सारे लोग शेयर बाजार में रुचि रखते हैं। कईलोग केवल शेयर बाजार में अपनी जबरदस्त और सटीक इन्वेस्टमेंट की वजह से ही अरबपति बन गए। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल Warren Buffet की सफलता के पीछे भी शेयर मार्केट का बड़ा हाथ हैं।
ऐसा नही हैं की शेयर मार्केट से हर कोई पैसे कमा सकता हैं। लेकिन अगर आप सटीक रूप से और अपनी स्ट्रेटेजी बनाकर काम करोगे तो शेयर मार्केट से पैसा कमान उतना भी मुश्किल नही हैं। इस समय विश्व की लगभग हर बड़ी कमोनी Share Market में लिस्टेड हैं। ऐसे म इन कम्पनियो के Shares का Shareholders में आदान-प्रदान होता रहता हैं। जब Shares को कम दामो में खरीदकर दाम बढ़ने ओर बेचा जाता हैं तो उसे Share Market से प्रॉफिट कमा कहते हैं।
कुछ लोग सोचते हैं की शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए लाखो-करोड़ो रुपये चाहिए होते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नही हैं। शेयर मार्केट में कुछ हजार रुपये से भी शुरुआत की जा सकती हैं। अगर आप अपने कुछ पैसो को इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो शेयर मार्केट एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। शेयर मार्केट में आप कुछ रुपयों से शुरू करके ट्रेडिंग करके भी पैसे कमा सकते हो। जरूरी नही की आप महीनों या सालो तक शेयर्स को होल्ड करके रखे क्योंकि आप चाहे टी कुछ दिनों या फिर कुछ मिनटो में भी शेयर्स को बेच सकते हैं।
इसे ही ट्रेडिंग कहा जाता हैं। पहले लोग शेयर्स को खरीदते है और फिर बेचते हैं। यह वह बार बार करते हैं और Profit कमाते हैं। कभी-कभार लॉस भी झेलना पड़ता हैं। शेयर मार्केट में कई तरह की ट्रेडिंग होती हैं जो टाइम पर आधारित होती है। आप एक मिनट में शेयर ख़रीदके अगले मिनट उसे बेच भी सकते हो। लेकिन यह काम एक डीमैट एकाउंट से ही किया जा सकता हैं। डिमैट एकाउंट के बिना तो शेयर्स को आसानी से खरीद और बेच नही सकतें Shares को होल्ड करके रखने के लिए भी Demat Account आवश्यक हैं।
डीमैट अकाउंट कैसे खोले?
डीमैट एकाउंट ओपन करना आज के समय में बेहद आसान ही गया हैं। तो घर बैठे हुए 10 मिनट में अपना डिमैट एकाउंट ओपन कर सकते हो।
इस वीडियो में लाइव स्क्रीन पर दिखाया गया है की कैसे डीमैट अकाउंट खोल सकते है इस वीडियो को पूरा देखें।
डीमैट एकाउंट खोलने की लिए आपके पास निम्न Documents होना आवश्यक हैं:
- Pan Card
- Aadhar Card
- Cancel Cheque या Bank Statement
अगर आपके पास यह सारे डाक्यूमेंट्स उपलब्ध हैं तो आप अगले 10 मिनट में आसानी से डिमैट एकाउंट खोल सकते हो। लेकिन कैसे? आइये जानते हैं।
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको किसी ब्रोकर कंपनी की तलाश करनी होती हैं। आज के समय में मार्केट में काफी सारी ब्रोकर कंपनियां मौजूद है जिनकी मदद से डिमैट अकाउंट खोला जा सकता है। लेकिन उनमें से कुछ ही कंपनियां Trusted और Supportive हैं। ऐसी ही एक कम्पनी Zerodha हैं। Zerodha परर आप आसानी से कुछ मिनटो में अपना डिमैट बनाकर Trading करना शुरू कर सकते हो।
Zerodha पर Demat/ Trading Account बनाने के लिए निम्न Steps को फॉलो करे:
- सबसे पहले आपको This Link पर क्लिक करके Zerodha की वेबसाइट पर जाना हैं।अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपसे आपका नाम,
- ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर पूछा जाएगा। इन्हें भरके Continue Sign Up के बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको अपना Password सेट करना हैं।
- पासवर्ड सेट करने के बाद आपसे आपकी PAN Card डिटेल्स मांगी जाएगी। सही तरीके से डिटेल्स भरके आगे बढ़े।
- इसके बार अगले पेज पर आपको Account के टाइप को सिलेक्ट करना होगा। इसके लिए आपको पेमेंट देना होगा। अगर आप Equity सिलेक्ट करते हो तो
- आपको 300 रुपये Pay करने होंगे और अगर आप Commodity सिलेक्ट करते हो तो आपको 200 रुपये देने होंगे। अगर आप चाहो तो दोनो की सिलेक्ट कर सकते हो। आप इनका पेमेंट UPI या Net Banking आदि तरीको के माध्यम से कर सकते हो।
- पेमेंट करने के बाद आपसे आपकी Aadhar Card की डिटेल्स पूछी जाएगी। आधार कार्ड डिटेल्स डालने के बाद आपके पास Confirmation के लिए आपके आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर एक OTP आएगा। उसे Enter करे और खुद को Verified करे।
- अगले पेज पर आपसे आपकी Bank Account से जुड़ी Information मांगी जाएगी। उसे सटीक रूप से भरे और Continue बढ़े।
- अब आपके पास आपके नम्बर पर एक OTP आएगा। अगले पेज पर आपसे OTP के साथ एक तस्वीर मांगी जायेगी। इसके लिए आपको अपने Selfie कैमरा या फिर Webcame को ऑन करके फ़ोन में OTP के साथ तस्वीर खिंच कर अपलोड करनी हैं। इसे Save करे और आगे बढ़े।
- अगले स्टेप में आपको Bank Account Proof, Current Signature, PAN, अन्य मांगे गए Documents Upload करने पड़ेंगे।
इसके बाद अगले पेज पर आपको eSign करना होगा। इसके लिए आपके आधार कार्ड से जुड़े नम्बर पर OTP भेजकर Verification किया जाएगा।
आप अपनी Sign Up प्रक्रिया पूरी कर चुके हो। अब आपको एक Demat POA फॉर्म मिलेगा। इसे भरकर आपको कम्पनी के एड्रेस पर भेजना होगा जो नीचे दिया हुआ हैं।
Zerodha, 153/154 4th Cross Dollars Colony,
Opp. Clarence Public School,
J.P Nagar 4th Phase,
Bangalore – 560078
जब आपका फॉर्म Company को मिल जाएगा तब आपका Account पूर्ण रूप से Open हो जाएगा। इसके बाद आप Trading करना शुरू कर सकते हैं।