How to Download Aadhar Card in Mobile [Hindi]

download aadhar card in mobile

आज से कुछ सालो पीछे जाया जाये तो भारत में ऐसी कोई भी identification नहीं थी जो होनी चाहिए थी। कोई काम स्कूल की मार्कशीट से होता था तो कोई काम राशन कार्ड से होता था। यह भी कह सकते है की हमारते पास कोई ऑप्शन ही नहीं था। ऐसे में हमें किसी ऐसी आइडेंटिफिकेशन की जरूरत थी जो देश के हर नागरिक के पास हो और उसी से सब काम हो। मोदी सरकार के आने के बाद हमारा यह काम पूरा हो गया और अब उस आइडेंटिफिकेशन का नाम ‘आधार कार्ड’ (Aadhar Card) है।

आज के समय में सारे काम आधार कार्ड से जोड़ दिए गए है। कोई भी वक्त हो आपके पास आधार कार्ड जरुर होना चाहिए। लेकिन हो सकता है की आपके पास हर समय आधारकार्ड न हो या फिर आपका आधार कार्ड खो जाये। तो ऐसे में आपको नया आधार कार्ड निकलवाना पड़ता है और अगर आपके पास कंप्यूटर होता है तो आप खुद भी निकाल सकते हो। लेकिन अगर आपको आधार कार्ड मोबाइल पर Download करना हो तो ऐसा करने में आपको दिक्क्त आती है। तो आज हम आपको इस पोस्ट में यही बताएँगे की ‘मोबाइल में आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करे’ (How to Download aadhar card in Mobile in Hindi)।

What is Aadhar Card in Hindi – आधार कार्ड क्या होता है

किसी भी चीज से जुडी कोई भी बात जानने के लिए हमें सबसे पहले तय जानना होता है की आखिर वो चीज क्या है। इसलिए हम आपको इस पोस्ट में यह बता रहे है की आधार कार्ड क्या है और यह क्यों जरूरी है।

आधार कार्ड इंडियन गवर्मेंट द्वारा हर भारतीय नागरिक के लिए लागु की गयी आइडेंटिफिकेशन है। यह 12 डिजिट की होती है। आधार कार्ड सरकार के द्वारा लागु की गयी एक विशेष योजना है जिसमे व्यक्ति से संबंधित सभी प्रकार की जानकारिया मौजूद होती है और यही कारण है की आज हर काम में आपका आधार कार्ड माँगा जाता है।

वर्तमान में भारत में पासपोर्ट, स्थायी खाता संख्या (पैन), ड्राइविंग लाइसेंस और राशन कार्ड सहित पहचान दस्तावेजों को अधिक काम में लिया जाता है लेकिन धीरे धीरे अब उनकी जगह आधार कार्ड ले रहा है। क्युकी हम सभी जानते हैं की अभी के समय में आधार कार्ड जितना सक्षम है उतना और किसी तरह का आइडेंटिफिकेशन नहीं है।

अब बात आती है की आपके पास आधार कार्ड क्यों होना चाहिए? तो चलिए जानते है इसका जवाब। एक बार को सोचिये की आप कहीं बहार जा रहे हो और फिर आपको अचानक से किसी पुलिस अफसर ने पकड़ लिया और आपके बोला की आपकी पहचान दिखाओ तो आप क्या करोगे। ऐसे में अगर आपके पास आधार कार्ड हुआ तो आप बच सकते हो।

इसके अलावा भी ऐसे कई मौके आते है जब हमे आधार कार्ड की अर्जेंट जरूरत पड़ जाती है लेकिन हमारे पास वह नहीं होता है। अब अगर हमारे हमार मोबाइल में उसकी कोई फोटो वगैरह हुई तो शायद हमारा काम हो जायेगा लेकिन अगर नहीं हुई तो आपको पता होना चाहिए की आधार कार्ड कैसे निकालते है। इसलिए आज हम आपंके लिए ‘मोबाइल में आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे’  (How to Download Aadhar Card in Mobile in Hindi) का टूटोरियल लेकर आये है।

How to Download Aadhar Card in Mobile in Hindi

मैं आपको पहले ही बता दु की आज इस ट्यूटोरियल में हम किसी भी प्रकार के App का इस्तेमाल आधार कार्ड को मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए नहीं करेंगे। हम इसे बिल्कुल उसी तरीके से करेंगे जैसे कि कंप्यूटर में करते हैं।

बस आपको एक बात ध्यान रखनी है, वह यह है की आपको अपने Smartphone में Mozilla Firefox ब्राउज़र डाउनलोड कर लेना है।

इस ब्राउज़र के अलावा शायद ही किसी अन्य ब्राउज़र में आप आधार कार्ड डाउनलोड कर पाओगे क्योंकि अन्य सभी ब्राउज़र में आपको आधार कार्ड डाउनलोड करते समय फॉर्म भरने में दिक्कत आती है। मैं इसे Chrome और अन्य कई Browsers में करके देख चुका हूं और सभी ने मुझे लगभग यही दिक्कत आयी की मैं Form को ही Proper तरीके से Fill नहीं कर पाता। आप हमारी YouTube Video में देख सकते है इस Problem को।

तो चलिए Steps की तरफ आगे बढ़ते है :

1. सबसे पहले तो आपको अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से या फिर एप स्टोर से Mozilla Firefox ब्राउजर डाउनलोड करना है और इसे Setup करना है।

2. अब आपको इस Browser में नीचे दी गयी लिंक पर जाना है :

https://eaadhar.uidai.gov.com

3. अब आपको यहाँ पर से Aadhar Card निकालने के लिए अपना मनचाहा प्रोसिस सिलेक्ट करना है। आपको यहाँ 3 प्रोसिस मिलते है : Aadhar, VID और Enrollment ID ( तीनो में लगभग एक जैसा प्रोसिस ही है )

4. अब आपको पहले बॉक्स में VID का आधार नम्बर या Enrollment ID का नम्बर Fill करना है। इसके बाद आपको आपके आधार कार्ड वाला फूल नाम डालना है। इसके बाद अगले बॉक्स में PIN Code Enter करना है। अब आपको Captcha एंटर करना है।

5. अब जो अगला ऑप्शन है उसमें आप से OTP मांगा जाएगा लेकिन अगर आपके पास TOTP है तो आप उसे भी डाल सकते है। आपको OTP या फिर TOTP एंटर करना है।

6. अब आपको एक हरे रंग का Download का बटन दिखेगा। इस ओर क्लिक करके आप आपमे आधार कार्ड का PDF Download कर सकते हो।

अब आपका आधार कार्ड लॉक मोबाइल में डाउनलोड हो गया लेकिन यह Locked आता है। इसे खोलने के लिए आपको एक कोड डालना पड़ता है।

यह कोड कुछ इस तरह बनेगा :

जैसे आपका नाम Akshat Jain है तो आपके नाम के आगे के 4 अक्षर Capital में : AKSH

अब आपके जन्म का साल जैसे की 2003 तो यह हुआ  : 2003

अब आपको इन दोनो को मिलाकर आपका Code बनाना है जो होह AKSH2003

आपके Code को एंटर करके आप अपना आधार कार्ड अनलॉक कर सकते हो और उसके बाद आप उसे यूज कर सकते हो।

तो दोस्तो, आज के इस पोस्ट में हमने जाना की मोबाइल में आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे (How to Download Aadhar Card in Mobile in Hindi)। उम्मद करता हु की इस पोस्ट से आपको कुछ न कुछ सहायता मिली होगी। इसे अन्य लोगो तक पहुचने के लिए Social Media पर Share करे, धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *