Game Khelo Paisa Kamao : मोबाइल में गेम्स खेलकर पैसे कमाने वाले 5 एप्प्सस

Game Khelo Paisa Kamao

पिछले कुछ सालो से भारत में स्मार्टफोन तकनीकी और टेलीकॉम इंडस्ट्री में काफी सुधार आया हैं। इंटरनेट काफी सस्ता हो गया तो कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन्स भी आने लगे। यही कारण हैं की लोगो का ऑनलाइन गेमिंग की तरफ रुझान बढ़ा। PUBG और Ludo जैसे गेम्स ने लोगो का दिल जीत तो Candy Crush जैसे गेम्स भी पीछे नही रहे। अधिकतर लोग Games को एंटरटेनमेंट का एक जरिया मानते हैं लेकिन ऐसा नही हैं। अगर आप चाहो तो अपने मोबाइल में Games खेलकर पैसे भी कम सकते हो। आज के इस लेख में हम आपको ‘गेम्स खेलो पैसे कमाओ’ (Games Khelo Paise Kamao) के बारे में बताने वाले हैं।

क्या Games खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं? (Games Khelo Paise Kamao – कितना सच?)

काफी सारे लोग इस बात को नही मानेंगे की Games खेपकर पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन यह बात बिल्कुल सच हैं। दरअसल आज के समय में इंटरनेट पर पैसे कमाने के नाम पर इतने फ्रॉड होते हैं की लोगो का इंटरनेट से विश्वास उठता जा रहा हैं। लेकिन अगर तरीका सही हो तो आप Online Gaming से पैसे कमा सकते हैं। Dream11 भी एक Game ही हैं जिसकी मदद से कई लोगो ने लाखो कमाए हैं। Dream11 लोगो को पैसे देता  हैं क्योंकि वह खुद भी पैसे कमाता हैं। यानी की अगर आप सही Games या Apps का चुनाव करेंगे तो आप भी Gaming के माध्यम से पैसे कमा सकेंगे।

गेम्स खेलकर पैसे कैसे कमाते हैं? (Games Khelo Paisa Kamao – लेकिन कैसे)

आज से कुछ सालो पहले तक हमारे पास केवल कीपैड मोबाइल हुआ करते थे। समय के साथ  एंड्रॉयड स्मार्टफोन तो आए लेकिन इंटरनेट की कीमत काफी ज्यादा होने के कारण हर व्यक्ति Gaming नही करता था। केवल कुछ Offline Games ही खेले जाते थे। लेकिन जिओ के आने पर भारत में पूरी टेलीकॉम इंडस्ट्री चेंज हुई और लोग ऑनलाइन Gaming की तरफ बढ़े। भारत में करोड़ो लोगो की विभिन्न गेम्स में रुचि हैं। आज के समय में काफी सारे ऐसे गेम्स हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हो। कुछ गेम्स में आपको थोड़ा इन्वेस्ट करना होगा तो कुछ में आप फ्री में पैसे कमा सकते हो।

खैर, इस समय बाद प्ले स्टोर और एप स्टोर में काफी सारे ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है जो आपको सच में पैसे कमाने का मौका देते हैं। गेम्स की अपनी एक स्ट्रैटेजी होती है जिससे यह पैसा कमाते हैं और उसके बाद आपको अपनी कमाई का कुछ हिस्सा देते हैं। इसलिए हम आपको 10 ऐसे गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। यह सारे गेम्स विश्वसनीय है और हजारों लोग इनसे अब तक पैसे कमा चुके हैं। हम इन गेम्स की जानकारी के साथ आपको इनकी पैसे कमाने की स्ट्रेटेजी के बारे में भी बताएंगे ताकि आप भरोसा कर सको। तो चलिए बिना अधिक देरी किये शुरू करते हैं।

गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए 10 गेम्स – Game Khelo Paisa Kamao 10 Games Se

Game Khelo Paisa Kamao

आज के समय में Play Store या App Store पर ऐसे कई Apps या Games है जो आपको पैसे देने का दावा करते हैं लेकिन उनमे से कई फ्रॉड भी हैं। हम केवल उन्ही Games और Apps की बात करेंगे जो विश्वसनीय है और जिनके जरिये आप सच में घर बैठे हुए पैसा कमा सकते हो।

1. PayTm First Games

PayTm के बारे में हम सभी जानते हैं। PayTM एक भारतीय कम्पनी हैं जो मुख्यतः डिजिटल पेमेंट्स का काम करती हैं और बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करती हैं। इस समय पर PayTm को भारत की सबसे बड़ी डिजिटल कम्पनियो में से एक माना जा सकता हैं। यह कम्पनी पूरी तरह से विश्वसनीय भी हैं। PayTm ने हाल ही में PayTm First Games को लॉन्च किया हैं। यह PayTm का एक नया App हैं जिसमे यूज़र्स गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हूं।

PayTm First Games में काफी सारे बड़े और छोटे Games मौजूद हैं जिन्हें खेलकर कोई भी आसानी से पैसे  कमाया सकता हैं। PayTm इस समय अपनी इस नई सर्विस का जमकर प्रमोशन भी कर रहा हैं। Paytm First Games में हमे परफॉर्मेंस के हिसाब से पैसे मिलते हैं। Games को खेलने के लिए PayTm हमे कुछ Bonus अमाउंट फ्री में भी देता हैं। इस अमाउंट से हम गेम खेलकर अगर अच्छा परफॉर्म करते हैं तो हमे Cash और दूसरे Prizes मिलते हैं।

PayTm First Games को इस समय लाखो लोग उपयोग करते हैं। इसमे कई Games को खेलने के लिए एक अमाउंट Pay करना होता हैं, ऐसे में PayTm की कमाई होती हैं। जो अच्छा खेलता हैं उसे अमाउंट बढ़कर वापस मिलता है और जो बुरा खेलता है वो अमाउंट खो देता हैं। ऐसे में कोई भी Pro Gamer इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकता हैं। लेकिन इसमे कई सारे Free Games भी है जिन्हें खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं। इनमे PayTm एड्स दिखाकर पैसा कमाती हैं।

अगर आपको लगता हैं की आप एक अच्छे Gamer है तो आप इस App को Play Store या App Store से डाउनलोड कर सकते हो। इस App में आप अपनी PayTm ID से Log In कर सकते हो। अगर आपके पास PayTm ID नही है तो आपको PayTm डाउनलोड करके उस पर ID बनानी होगी और अपनी KYC पूरी करनी होगी। इसके बाद आप PayTm First Games के जरिये पैसे कमा सकोगे। इस App से कमाए हुए पैसो को आप Bank या PayTm में ट्रांसफर कर सकते हो।

2. Qureka

Qureka भी Paytm First Games की तरह ही एक बेहतरीन Gaming Platform हैं। Qureka इस समय Play Store पर मौजूद सबसे बेहतरीन Gaming Apps में से एक हैं जो आपको Entertainment के साथ पैसे भी देता हैं। प्ले स्टोर से Qureka को अब तक 10 लाख से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है और कम्पनी अपने App का प्रमोशन भी जमकर करा रही हैं। इस App को प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग्स मिली हुई हैं जो की काफी बेहतर हैं।

Qureka App भी पूरा Gaming Platform हैं जिसमे एक नही कई सारे Games मौजूद हैं। PayTm First Games की तरह ही Qureka में भी आपकी Games ने अच्छी परफॉर्मेंस दिखाने के लिए पैसे मिलते हैं। इस App का खास फायदा यह हैं की यह आपकी Knowledge भी बढ़ाता हैं। Qureka में कई प्रकार के Quiz और Puzzles मौजूद हैं जिनमें अच्छा Perfirm करते हुए आप घर बैठे पैसा कमा सकते हो।

Qureka की एक खास बात यह भी हैं की इस App में Exam Prep Quiz भी मिलते हैं जिनसे आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ता हैं। अगर आप किसी Exam की तैयारी कर रहे ही तो आपको इस App से पैसे के पैसे भी मिल जाएंगे और आपकी तैयारी भी हो जाएगी। इस App का भी पैसे कमाने का मुख्य तरीका Advertisements ही हैं। इस App में आपको आपकी जनरल नॉलेज के टेस्ट के लिए ही काफी अच्छे पैसे मिल रहे हैं। Qureka App को आप आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते हो।

3. Loco

Loco भी स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए घर बैठे पैसे कमाने के  लिए एक बेहतरीन Application हैं। इस App में भी कई तरह के छोटे बड़े Games मौजूद हैं जिन्हें खेलकर कोई भी व्यक्ति आसानी से पैसे कमा सकता हैं। Loco की सबसे खास बात यह हैं की यह आपको Live Game Streaming का एक प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता हैं जिससे की आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। Loco पर कई प्रकार के Quiz के साथ काफी सारे छोटे-बड़े Games भी हैं जिनमे अच्छी परफ़ॉर्मेंस देकर आप अच्छे पैसे जीत सकते हो।

बता दे की Loco पर एंड्राइड के प्ले स्टोर में 1 करोड़ से भी अधिक Downloads हैं। IOS वाले के लिए भी Loco अवेलेबल हैं। Loco पर Games खेलने के लिए आपको Coins की जरूरत होती हैं। Sign Up के दौरान आपको करीब 5000 Coins मिलते है और इसके बाद आप खुद PayTm Cash की मदद से Coins खरीद सकते हैं। इन Coins से आपको Game में एंट्री मिलेगी। अगर आप Games में अच्छा Perform करोगे तो आपको अच्छे पैसे भी मिलेंगे। Loco का मुख्य Earning Source एड्स और स्ट्रीमिंग्स हैं। इसके अलावा Loco Coins खरीदने के भी पैसे लेता हैं।

Loco इस समय भारत में सबसे बड़े Gaming Platform में से एक हैं जिसमें आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो। Loco में आपको कई सारे Casual Games मिल जाएंगे जिससे आपका एंटरटेनमेंट भी हो जाएगा और आपको थोड़े बहुत पैसे भी मिल जाएंगे। Loco App पर कई सारे बड़े स्ट्रीमर्स भी मौजूद हैं जिन्हें आप Live देख सकते है और उन्हें फॉलो करके अच्छे पैसे कमा सकते हो। Loco को भारत में करोड़ो लोग Download कर चुके हैं। Loco एंड्राइड के साथ IOS के लिए भी उपलब्ध हैं। यह एक विश्वनीय App हैं जो पिछले कई सालो से लोगो का दिल जीत रहा हैं। Loco से कमाए हुए पैसो को आप PayTm या फिर UPI के माध्यम से सीधे अपने Bank में प्राप्त कर सकते हो।

4. MiniJoy Lite

Minijoy Lite एक नया App हैं जो Internet से घर बैठे पैसे कमाने का मौका देता हैं। अपनी Quality की वजह से काफी कम समय में यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर 10 मिलीयन डाउनलोड्स पूरे कर चुका है यानी कि इसे भारत में एक रोड से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। MiniJoy के Reviews से यह साफ पता चलता है कि यह एप्लीकेशन विश्वसनीय है और पेमेंट देता हैं। MiniJoy Lite में काफी सारे Casual और High Graphics वाले Games हैं जिन्हें खेलकर आपकी रुचि भी App में बनी रहेगी और आप अच्छे पैसे भी कमा पाओगे।

इस App की सबसे खास बात यह हैं की इस App में आप अनजान लोगो के साथ Multiplayer मोड में खेल सकते हो। मल्टीप्लेयर मोड में खेलते समय आप अपने साथ खेल रहे दूसरे व्यक्ति या फिर ग्रुप से वॉइस मेसेजेस या फिर Direct App Call के माध्यम से बात भी कर सकते हो। यह चीज इस App को काफी रुचिकर बना देती हैं जिससे की लोग इसकी तरफ आकर्षित होते हैं। अगर मिनी जॉय लाइट की कमाई के मुख्य सोर्स की बात करें तो वह एडवर्टाइजमेंट और कुछ Paid Features हैं। इस App को Play Store में 4.1 स्टार्स की रेटिंग्स मिली हुई हैं यानी की यह App लोगो को खूब पसन्द आ रहा हैं।

अगर आप भी Google पर अक्सर ‘Game Khelo Paise Kamao Games’ के बारे के Search करते रहते हो तो शायद MiniJoy Lite आपकी Requirements पूरी कर सकता हैं। यह तो नही कहा जा सकता की आप इस App से Games खेलकर ही हजारो रुपये कमा लोगे लेकिन यह बात पक्की हैं की इस App से आपको जबरदस्त Entertainment मिलेगा और साथ में आपके मामूली खर्चे भी निकल जायेंगे। लेकिन अगर आप एक Pro Player हो तो हो सकता हैं की आप ज्यादा अच्छा भी कमा लो। इस App से कमाए हुए पैसो को आप PayTm में रिडीम कर सकते हो।

5. Dream11

Dream11 इस समय देश के सबसे बड़े Smartphone Apps में से एक हैं जो आपको पैसे कमाने का मौका देते हैं। Dream11 में आप पैसे कमाते नही हो बल्कि जीतते हो। यह एक लीगल गेम हैं जिसमे आप Real Sports में प्रेडिक्शन करके जबरदस्त पैसा कमा सकते हो। Dream11 से पैसे काने के लिए आपको Games की अच्छी Knowledge होनी चाहिए। Dream11 के केवल का पता इसी बात से लग जाता हैं की साल 2020 में UAE में हो रहे इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) को Dream11 स्पॉन्सर कर रहा हैं।

Dream11 एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म हैं जो आप आपके मोबाइल से क्रिकेट या फिर अन्य गेम्स के प्रेडिक्शन पर पैसे देता हैं। Dream11 में आपको कुछ पैसे देकर टीम बनानी होती है जिसमे प्लेयर्स चुनने होते हैं। अगर झपके द्वारा चुने गए Players सही खेल जाते हैं तो आपको एक अच्छा अमाउंट मिलता हैं और अगर प्लेयर्स नही खेल पाते तो आप हार जाते हो। क्योंकि इस गेम में काफी छोटे अमाउंट से खेला जाता हैं इसलिए यह सरकार की तरफ से लीगल हैं। वैसे तो इसे एक Gambling App ही कहा जाएगा लेकिन यह एक तरह से मनोरंजन हैं जिसमे आप अपनी Cricket या अन्य Sports की नॉलेज का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हो।

Google के द्वारा बनाई गयी कुछ हार्ड पॉलिसीज के कारण Dream11 इस समय Play Store पर नहीं हैं। अगर आप Dream11 से पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपको Dream11 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अगर आप चाहे तो Dream11 की वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर भी खेल सकते हैं लेकिन अगर आपके पास एक Smartphone है तो वेबसाइट से App भी Download किया जा सकता हैं। Dream11 का एप्लीकेशन Android और IOS दोनों तरह के यूज़र्स के लिए अवेलेबल हैं। अगर इसके पैसे कमाने के तरीके की बात करे तो Dream11 हमसे टीम बनाने के पैसे लेता हैं औए इससे ही इसकी कमाई होती हैं।

Note : इनमे से काफी सारे Games आपको ऑनलाइन डाउनलोड करने पड़ सकते हैं क्योंकि वह प्ले स्टोर पर नहीं हैं।

यह भी पढ़े :

Game Se Paise Kaise Kamaye? 5 गेम्स खेल कर 7000/M कमाएं

Kam Paise Me Jyada Kamai : कम पैसे में ज्यादा कमाई करने के 5 तरीके

So Guys, आज के इस लेख में हमने Game Khelo Paisa Kamao – 5 Online Games के बारे में जाना। हमारे द्वारा बताए गए सभी Games विश्वसनीय हैं जिनसे आप अच्छे पैसे कमा सकते हो। अगर आपको इस लेख से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल पूछना हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताए और इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *