जियो के आने के बाद भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री का माहौल पूरी तरह से बदल गया हैं। अब भारत इंटरनेट के उपयोग करने के मामले में कई देशो से आगे निकल चुका हैं। अक्सर हम इंटरनेट का उपयोग सोशल मीडिया के उपयोग या फिर एंटरटेनमेंट की लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की ऑनलाइन गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हो। अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए हैं। इस लेख में हम ‘ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाये‘ (Online Game Se Paise Kaise Kamaye) के विषय पर बात करेंगे।
काफी सारे लोग सोचते हैं की जो App या Games पैसे देने का वादा करते हैं वो Fraud या Scam होते हैं। काफी सारे ऐसे केस देखे गए हैं जिसमे करोड़ो रुपये कमाने के नाम पर Apps लोगो का पैसा लूटकर भाग गए। लेकिन कुछ ऐसे विश्वसनीय Apps और Games भी मौजुद हैं जिनसे आप घर बैठे ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हो। हम आपको Online Paise Kamane Wale Games Ki List देंगे जिसमे आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में पता चलेगा जिनसे आप घर बैठे हुए सच में ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हो।
Contents
ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाये? (Online Games Se Paise Kaise Kamaye)
ऑनलाइन गेमिंग से पैसे कमाना सुनने में जितना आसान लगता हैं असल में उतना हैं नहीं। अगर आप ऑनलाइन गेमिंग से पैसे कमान चहहते हैं तो उसके लिए आपको Games में अच्छी परफॉर्मेंस दिखानी होगी। यानी की आपको एक Pro Gamer बनना होगा। अगर आप एक Pro Gamer हो तो आपके लिए गेम खेलकर पैसे कमाना आसान रहेगा। लेकिन अगर आप Games खेलने में ज्यादा अच्छे नही हो तो हो सकता हैं की Games खेलने में केवल आपका समय खराब हो।
इस समय पर प्ले स्टोर या एप्प स्टोर पर ऐसे कई Apps मौजूद है जो आपको Games खेलने के लिए पैसे देने का दावा करेंगे लेकिन उनमे से सभी Apps असली नहीं हैं। हम इस लेख में कुछ ऐसे असली Apps और Games की बात करेंगे जिनसे आप घर बैठे हुए पैसे कमा सकते हो। मैं ये तो नही कहूंगा की आप इन Apps या Games से करोड़पति बन जाओगे लेकिन हमे जिन Games को खेलकर कुछ नही मिक्ता उससे तो अच्छा हैं की हम ऐसे गेम्स खेले जिससे की थोड़े बहुत पैसे निकल जाए।
तो चलिए जानते हैं उन 5 एप्प्स और वेबसाइट के बारे में जिनसे आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हो।
1. PayTm First Games
PayTm First Games जे बारे में भले ही अपने पहली बार सुना होगा लेकिन PayTm के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। PayTm First Games भी PayTm के द्वारा शुरू की गयी एक वेबसाइट और App हैं जहा पर कोई भी PayTm यूजर अपना अकाउंट बनाकर Games खेल सकता है और पैसे कमा सकता हैं। PayTm First Games एक विश्वसनीय App हैं क्योंकि यह एक प्रॉपर बिजनेस प्लान के साथ PayTm के द्वारा चलाई जा रही वेबसाइट हैं।
PayTm First Games का App आपको Play Store में नही मिलेगा। क्योंकि यह App गैंबलिंग की श्रेणी में आता हैं इसलिए आपको इसे PayTm First Games की आधिकारिक वेबसाइट PaytmFirstGames.com से ही डाउनलोड करना होगा। PayTm First Games के App में आपको एक नही बल्कि कई सारे Games मिलेंगे जिन्हें खेलकर आप अच्छे पैसे बना सकते हो। इस App में आपको Games में एंट्री लेने के लिए कुछ अमाउंट देना होगा। अगर आप अच्छा खेलते तो हो आपको वह अमाउंट बढ़कर वापस मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए पढ़े : PayTm First Games से पैसे कैसे कमाए?
2. Loco
Loco भी PayTm First Games की तरह एक ऐसा App हैं जहा पर आप Online Games खेलर्क अच्छा पैसा कमा सकते हो। Loco App प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध हैं। Loco एप्प पर आपको कईसारे गामीस मिल जाएंगे जिन्हें खेलकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हो। Loco App को भारत में 1 करोड़ से भी अधिक लोग उपयोग करते है। Play Store पर इस App को 3.9 की रेटिंग्स मिली हुई हैं जो की इसे विश्वनीय साबित करने के लिए काफी हैं।
Loco App से पैसे कमाने के लिए आपको बस यह एप्प डाउनलोड करना हैं और इसपर अकाउंट बनाना हैं। इसके बाद आप Games खेलने शुरू कर सकते हैं। आपको Games खेलने के पॉइंट्स मिलेंगे जिन्हें आप Real Money के रूप में PayTm या UPI के जरिये Withdraw कर सकते हैं। अगर आप कुछ Extra Income करना चाहते हैं तो इस App को Refer कर सकते हो। यह App प्रत्येक Download पर एक अच्छा अमाउंट देता हैं। इस App में आप दूसरे Gamers की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हो।
3. MPL (Mobile Premium League)
MPL भी PayTm First Games की तरह एक भरोसेमंद App हैं जिसके जरिये आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हो। MPL का पूरा नाम Mobile Premium League हैं। MPL अब तक कई बड़े तमन्ना भाटिया आदि से अपना Advertisement करवा चुकी है जिससे की यह तो साफ हैं की यह एक बड़ी और विश्वसनीय कम्पनी हैं। MPL में भी हमे Games खेलने के लिए कुछ पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन अगर हम Games में अच्छा Perform करते हैं तो हमे वह अमाउंट बढ़कर वापस मिलता हैं। MPL में आप Dream11 की तरफ Sports Prediction से भी अच्छा खासा कमा सकते हैं।
MPL (Mobile Premium League) में काफी सारे ऐसे गेम्स भी उपलब्ध है जिन्हें आप फ्री में खेल सकते हो और उनसे भी आपको एक अच्छा अमाउंट मिलता है। एमपीएल से कमाए गए पैसों को आप पेटीएम या फिर किसी भी अन्य डिजिटल वॉलेट अथवा अपने Bank Account में ट्रांफसेर कर सकते हो। MPL App भी गैंबलिंग की श्रेणी में आता है जिसकी वजह से इसे प्ले स्टोर से हटा दिया गया लेकिन आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हो। बता दे की इस App को भी भारत में लाखो लोग उपयोग कर रहे है और इससे पैसे भी कमा रहे हैं।
4. BrainBaazi
अगर आप ऐसे गेम खेलना पसंद करते हो जिनसे आपकी जनरल नॉलेज बढ़े तो BrainBaazi आपके लिए काफी बेहतरीन App साबित हो सकता है। बता दें कि BrainBaazi एप्प Times Internet Limited के द्वारा बनाया गया हैं। Times Internet Limited काफी सारी।नामी कम्पनिया जैसे की Times of India, नवभारत टाइम्स, इकोनॉमिक्स टाइम्स जैसे कम्पनियो की मालिक हैं। यानी की BrainBaazi एप्प पूरी तरह से विश्वनीय हैं। Brainbaazi App पर कमाया हुआ पैसा PayTM Wallet में ट्रांसफर किया जा सकता हैं।
BrainBaazi App को आप Play स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। App में अकाउंट बनाने के बाद से ही आप Money Earn करना शुरू कर सकते हो। इस App में आपसे आपके सामान्य ज्ञान को विकसित करने के लिए कुछ सवाल पूछे जाएंगे और आप जितने अच्छे और सटीक जवाब दोगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे। इस App के Reviews देखकर यह कहा जा सकता हैं की BrainBaazi App वकाई में एक अच्छा App हैं जिससे की आपकी Knowledge भी बढ़ेगी और आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकोगे।
5. Rummy Circle
अगर आपको तीन पत्ती जैसे गेम्स खेलने का शौक हैं तो आपके लिए Rummy Circel एक परफैक्ट गेम हैं। RummyCircel को पिछले कुछ समय में भारत में काफी ज्यादा डाउनलोड किया गया है। RummyCircle एक Online Rummy Platform हैं जो आपको कई अन्य लोगो के साथ Rummy खेलने का मौका देता हैं। Rummy Circle को आप अन्य लोगो को Refer करके 500 रूपये तक कमा सकते हो।
Rummy Circle को जॉइन करने पर रजिस्ट्रेशन बोनस के रूप में आपको ₹2000 मिलते हैं जिन्हें आप गेम खेलने में खर्च कर सकते हो। अगर आप अच्छा गेम खेलते हो तो आपको पैसे बढ़कर मिलते हैं। इस App को आप प्ले स्टोर और रमी सर्कल की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो। RummyCircle से कमाये हुए पैसो को तो अपने Bank में सीधे ट्रांसफर कर सकते हो। अगर आप यह नही करना चाहते तो PayTm के जरिये अपने पैसे प्राप्त कर सकते हो।
यह भी पढ़े :
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए : Online Paise Kamane ke 6 Tarike
Instagram से पैसे कैसे कमाए : पूरी जानकारी हिंदी में
म्यूचुअल फंड में पैसा कितने साल बाद निकाल सकते है?
So Guys, उम्मीद हैं की ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसे कमाने पर आधारित हमारा यह लेख आपको पसन्द आया होगा। इस लेख में हमने ‘ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए‘ (Online Game Se Paise Kaise Kamaye) के विषय पर बात की। अगर आपको अब भी इस लेख से जुड़ा हुआ कोई सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हो।