10 पैसे कमाने वाली वेबसाइट – घर बैठे कमाये 20,000 महीना

Paise Kamane Wali Website

आज के समय में हर व्यक्ति पैसा कमाना चाहता हैं। पैसे कमाने के लिए या तो आपको जॉब करनी पड़ेगी या फिर अपना बिजनेस शुरू करना। लेकिन अगर आप अभी इन दोनों के लिए ही तैयार नहीं है या फिर अभी आपकी पढ़ाई पूरी नही हुई है तो कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिनसे आप घर बैठे हुए अच्छी कमाई कर सकते हो। जी हा, कुछ ऐसी विश्वसनीय वेबसाइट्स मौजूद हैं जिन्हें आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो। इस लेख में हम 10 पैसे कमाने वाली वेबसाइट (Paise Kamane Wali Website) के बारे में बात करेंगे जिनसे आप हर महीने 20 हजार रुपये तक कमा सकते हो।

10 पैसे कमाने वाली वेबसाइट – Paise Kamane Wali Websites Ki List

Paise Kamane Wali Website
10 पैसे कमाने वाली वेबसाइट

अगर आप इंटरनेट पर ऐसी वेबसाइट के बारे में सर्च करो जिससे आप घर बैठे हुए अपने लैपटॉप या फिर अपने स्मार्टफोन पर पैसे कमा सको तो आपको ढेरों वेबसाइट मिल जाएगी। लेकिन दुख की बात यह है कि इनमें से अधिकतर वेबसाइट केवल एक फ्रॉड है जो या तो लोगों से अच्छी निगम का लालच देकर पैसे निकलवा लेती है या फिर उनसे काम करवा कर बाद में कुछ नहीं देती। लेकिन हम आज जिन 10 वेबसाइट की बात करने वाले हैं वह 100% Trusted हैं। इनमे से अधिकतर Website का उपयोग मैं खुद भी कर चुका हूँ।

1. Fiverr.com

जब भी इंटरनेट से पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बात की जाती है तो Fiverr का नाम सबसे पहले आता है। Fiverr को केवल एक वेबसाइट नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह एक पूरा प्लेटफार्म है जो Freelancers और Clients को मिलवाता हैं और बदले में कुछ कमीशन लेता हैं। Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ Digital Skills होनी चाहिए जैसे की Photography, Editing, Content Writing, Website Desiging, App Devlopment, Video Editing आदि। Fiverr पर आपको न केवल भारतीय बल्कि इंटरनेशनल क्लाइंट्स भी मिल जाएंगे।

अगर आपने किसी भी प्रकार की कोई डिजिटल स्किल्स है तो आप Fiverr पर अपना अकॉउंट बना सकते हो। Fiverr आपको आपकी Skills के लिए ग्राहक ढूंढने में मदद करता हैं। Fiverr पर करोड़ो की संख्या में ग्राहक हैं। आप खुद भी ग्राहकों के पास जाकर Approch कर सकते हो। Fiverr से पैसे कमाने के लिए बस आपको Fiverr पर जाकर As a Freelancer अकाउंट बनाना है और अपनी Skills को लेकर Gig Upload करनी हैं। इसके बाद ग्राहक आपके पास खुद आएंगे। आप उनका काम समय पर पूरा करके देंगे तो आपको आपके Fiverr अकाउंट में पैसे मिल जाएंगे।

Fiverr पर जब आप Gig Upload करते हो तो आप खुद अपनी Price सेट कर सकते हो। Fiverr पर आप किसी भी तरह के वर्क के लिए कम से कम 5 डॉलर्स ले सकते हो यानी भारतीय करंसी के हिसाब से 350 रुपये से अधिक। अगर आप चाहो तो अपनी Skills के अनुसार अधिक Price भी सेट कर सकते हो। अगर आपको Photoshop का इस्तेमाल करना भी आता हैं तो वह आपकी एक Skill है जिसका उपयोग करके आप Fiverr से पैसे कमा सकते हो। Fiverr से कमाये हुए पैसो को आप सीधे अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हो।

Fiverr क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

2. Freelancer.com

Freelancer भी Fiverr की तरह ही एक विश्वसनीय Freelancing Platform हैं। अगर आप Freelancing का मतलब माही समझते तो यह एक तरह से इंडिपेंडेंट वर्क होता है जिसमें आपके ऊपर किसी का प्रेशर नही हित या फिर कहे तो आप खुद ही अपने Boss होते हो। Freelancing के जरिये आप अपने घर बैठे हुए भी अच्छे पैसे कमा सकते हो। Freelancer.com पर जाकर आप अपनी Skills के लिए ग्राहकों को ढूंढ सकते हो। अगर आपको Content Writing या फिर Website Devlopment जैसा कोई भी काम आता हैं तो आप Freelancer.com से हर महीने 20 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हो।

Freelancer.com आज के समय में सबसे विश्वसनीय प्लेटफॉर्म्स में से एक हैं जहा पर लाखो ग्राहक मौजूद हैं। भारत के कई Freelancer Workers भी Freelancer.com से अच्छा पैसा कमा रहे हैं। Freelancer.com पर अकाउंट बनाना भी काफी आसान हैं। बस आपको कुछ Basic जानकारी देनी है और आपका अकाउंट तैयार हो जायेगा। लेकिन कोशिश करे की आपका अकाउंट क्लाइंट्स को प्रोफेशनल लगे। इससे Orders मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। आप जितने ज्यादा आर्डर पूरे करोगे उतने ही आपको पैसे मिलेंगे।

Freelancer में भी आप Fiverr की तरह अपने काम की Price खुद तय कर सकते हो। अगर आपके काम में दम होगा तो आप Freelancer से हर महीने के 20 से 30 हजार रुपए रोजाना कुछ घण्टे काम करके ही निकाल लोगे। आपका Freelancer अकाउंट जितना ज्यादा एक्टिव रहेगा आपको उतने ही ज्यादा Orders मिलेंगे। इसके अलावा अपनी Ratings को भी मेन्टेन करके रखे क्योंकि अधिकतर क्लाइंट्स Ratings देखकर ही आर्डर देते हैं।

Freelance से पैसे कैसे कमाये?

3. BharatTutors

आज के समय में हर माता-पिता चाहते हैं की उनका बच्चा अधिक से अधिक पढ़े और Skillful बने ताकि वह आने वाले समय के कॉम्पटीशन जो आसानी से फेस कर सके। शायद यही कारण हैं की पीछले कुछ सालो में Tutions और Coaching Classes की मांग बढ़ गयी हैं। कोचिंग क्लासेज के मालिको की कमाई देखकर यह साफ हो जाता हैं की यह बिजनेस भारत में तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। यहां तक की लोगो ने अब Online Tution पढ़ाना भी शुरू कर दिया हैं। साल 2020 में लगे Lockdown में Online Tution Companies ने काफी ज्यादा Growth की। BharatTutor भी एक ऐसी ही वेबसाइट हैं जिसे एक बेहतरिन ‘पैसे कमाने वाली वेबसाइट’ कहा जा सकता हैं।

अगर आपको लगता हैं की आप भी किसी विषय में माहिर हो और छात्रों को उस विषय को सीखा सकते हो तो आप भी Online Tution पढ़ाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हो। BharatTutors एक ऐसी वेबसाइट हैं जिसके जरिये आप घर बैठे हुए छात्रों को अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप से ऑनलाइन Tution पढ़कर हर महीने एक अच्छी Income जनरेट कर सकते हो। इसके लिए आपको BharatTutors की वेबसाइट bharattutors.com पे जाकर Tutor के रूप में एक अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप Website पर Tutoring Jobs ढूंढ सकते हो। अगर आपको Job और छात्र मिल जाते है तो आप घर बैठे हुए अच्छा पैसा कमा सकते हो।

4. Upwork.com

Upwork भी Freelancer और Fiverr की तरह एक Freelancing Platform हैं। Upwork पर अकाउंट बनाना बेहद ही आसान हैं। इस वेबसाइट पर आप अपनी कुछ बेसिक जानकारी देकर केवल कुछ मिनट में अकाउंट तैयार कर सकते हो। UpWork की सबसे खास बात यह है कि इस वेबसाइट पर आप अपने काम के अनुसार प्रत्येक घंटे के पैसे ले सकते हैं। अगर आप प्रत्येक घंटे के अनुसार काम नहीं करना चाहते तो आप अपने काम की एक सिक्स प्राइस सेट कर सकते हैं और अपने शेड्यूल के हिसाब से जितने ज्यादा चाहे उतनी ज्यादा उधर कंप्लीट कर सकते हैं। Fiverr और Freelancer की तरह Upwork भी आप जितने ज्यादा Product कम्प्लीट करोगे उतना ही ज्यादा कमा सकोगे।

UpWork की सबसे खास बात इसकी Activeness हैं। UpWork का नाम आज के समय में सबसे Active Freelancing Platforms हैं शामिल हैं जहा पर Freelancers और Clients की संख्या काफी ज्यादा हैं। UpWork पर अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको आपकी Ratings मेंटेन करके रखनी होती है। जब आप किसी ग्राहक के लिए काम करते हो दो वह ग्राहक आपके काम को Review करता हैं। आपकी UpWork प्रोफाइल पर जितने बेहतरीन रिव्यूज रहेंगे आपको उतना ही अधिक काम मिलेगा। UpWork पर भी आप Data Entry और Content Writing जैसे काम एक Freelancer के तौर पर करके पैसे कमा सकते हैं।

5. YouTube.com

YouTube के बारे में आप सभी जानते हो। आपने अब तक YouTube को केवल एक Online Streaming Platform के रूप में देखा होगा। लेकिन आप इस YouTube से हर महीने हजारो ही नही बल्कि लाखो रुपये भी कमा सकते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube पर एक Creater के रूप में काम करना होगा। इसके लिए आपको अपना खुद का YouTube चैनल बनना होगा। जरूरी नहीं हैं की YouTube पर आप केवल टेलेंट दिखाकर ही फेमस बनो। अगर आपके पास किसी फील्ड की अच्छी Knowledge हो तो आप उसे YouTube पर शेयर कर सकते हो।

अगर लोगो के लिए आपकी Videos रोचक या फिर Informative साबित होगा तो वह उसे देखेंगे और Share भी करेंगे। जैसे जैसे आप अच्छा Content बनाते जाओगे उस पर Views भी बढ़ते जाएंगे। इसके बाद आप न केवल YouTube Ads बल्कि Paid Sponsorship, Brand Promotion, Affiliate Marketing जैसे तरीको से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो। आपका Content जितना अच्छा होगा, वह उतना ही ज्यादा वायरल होगा। लेकिन YouTube पर Grow होने में थोड़ा समय लगता हैं जिस वजह से यह Platform हर किसी को सफलता नही देता।

6. Clinchbucks

ClinchBucks एक ऐसी वेबसाइट है जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हो। इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको किसी खास टेलेंट या फिर स्किल्स की जरूरत नही हैं। लेकिन अगर आप लोगो को यह Website Join करा सकते हो तो कुछ एक्स्ट्रा Income भी कर सकते हो। अगर यह न कर सको तब भी आप इस Website से पैसे कमा सकते हो। आप रोजाना कुछ मिनट काम करके इस वेबसाइट से एक ठीक-ठाक अमाउंट प्राप्त कर सकते हो। CliinchBucks एक Survey Website है जहा पर आपकी Surveys में भाग लेने, Form Fill करने, Apps Download करने, Ads देखने के पैसे मिलते हैं।

इस वेबसाइट से आप साधारण Questions का जवाब देकर 500 रुपये तक एक Survey में भाग लेने के कमा सकते हो। आपके Survey कम्पनियो को उनके Products और Services इम्प्रूव करने में मदद करते हैं। Clinchebucks पर आपको हर Survey या फिर किसी भी टास्क को कम्प्लीट करने के लिए Points मिलते हैं जिन्हें आप कई eCommerce Websites के Gift Cards के साथ Real Cash में कन्वर्ट कर सकते हो और आने Bank Account में Transfer कर सकते हो। अगर आप इस वेबसाइट से अधिक पैसा कमाना चाहते हो तो इसके लिए आप इस वेबसाइट को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को Refer कर सकते हो।

अगर आप किसी को अपने Refer Link या Invite Code से वेबसाइट पर Sign Up करते हैं तो इससे आपको एक फिक्स अमाउंट मिलता हैं। Refer में कोई Limit नही है यानी की आप जितने ज्यादा लोगो को Refer करोगे आपको उतने ही पैसे मिलेंगे।

7. Wemedia.co.in

Wemedia एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहा पर आप लिखकर पैसे कमा सकते हो। अगर आप लिखने में अच्छे हो और बेहतरीन Articles या फिर News Post लिख सकते हो तो आप इस Website से हर महीने के 30 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हो। Wemedia पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ बेसिक जानकारी देनी हैं। इस वेबसाइट पर आप जो Article लिखोगे अगर उसे Approval मिल जाता है तो फिर वो Rozdhan App, Rozbuzz App, Jio Browser, MI Browser जैसे Apps में दिखता हैं।

Wemedia.co.in एक बेहतर Paise Kamane Wali Website हैं जिसपर लिखे हुए आपके आर्टिकल को जितने लोग देखते हैं आपको उतने ही अधिक पैसे मिलते। अगर आपके आर्टिकल को 10 हजार लोग देखते है तो आपको 80 से 100 रुपये तक मिल जाते हैं। यानी की अगर आपके रोजाना 10 से 20 आर्टिकल लिखो और उन पर 1 लाख व्यूज आ जाए तो आप रोजाना 800 से 1000 रुपये की कमाई कर लोगे। Wemedia से कमाये हुए पैसो को आप PayTm या फिर Bank Account में Withdrawal कर सकते हो।

8. Flipkart and Amazon Affiliates

Flipkart और Amazon का नाम आप सभी ने सुना ही होगा। आप सब ने इन कम्पनियो से कई बार Products भी मंगाया होगा लेकिन क्या आप जानते हो की आप इनके Affliate प्रोग्राम का उपयोग करके हर महीने लाखो रुपये तक हर महीने कमा सकते हैं। यहा तक की कई लोग इनसे करोड़ो भी कमा रहे हैं। Flipkart और Amazon दोनो ही Affliate Marketing की सुविधा देते हैं। Affliate Marketing में इनके Affliate Portal पर अकाउंट बनाने के बाद आप साइट पर मौजूद किसी भी Product को बिकवाकर अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हो।

इसके लिए आपको इनकी Affliate Website पर जाकर अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के लिए आपको बस अपनी Email ID Verify करनी है और कुछ Basic Details देनी हैं। जब आप Portal में Login करोगे तो आपको के विकल्प मिलेंगे। आप इस पोर्टल से जिस भी प्लेट के बारे में सर्च करेंगे उसकी आपको एक स्पेशल लिंक मिलेगी। जब भी कोई व्यक्ति आपकी Link से Product खरीदेगा तो आपको इसमें कमीशन मिलेगा। यानी की आप  ज्यादा प्रोडक्ट बिक़वाओगे आपको उतनी कमीशन मिलेगी।

Affiliate Marketing in Hindi : Affliate Marketing क्या है और इससे हर महीने 50 हजार कैसे कमाये?

9. ShutterStock

ShutterStock के बारे में कई लोग पहले से जानते होंगे। यह Website Images के राइट्स खरीदती है और फिर उन्हें बेचती हैं। इसके अलावा Images Download करने के लिये भी यह लोगों से पैसे लेती हैं। ShutterStock फोटोग्राफी की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है और इसके पास लाखों की तादात में इमेजेस हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं की ShutterStock के पास इतना Content आता कहा से हैं? ShutterStocks भी सामान्य लोगो से ही Images खरीदती हैं। अगर आपके पास थोड़ी की फोटोग्राफी Skills हैं तो आप अपनी सबसे बेहतर तस्वीरों को को ShutterStock पर अपलोड कर सकते हो।

इसके लिए आपको Shutterstock की वेबसाइट पर जाकर Creater के रूप में अकाउंट बनाना होगा। तस्वीर को अपलोड करने के बस आपकी तस्वीरों की जांच की जाएगी। अगर शुरू हो जाती है तो आपको उसके बाद आपकी तस्वीर के प्रत्येक डाउनलोड के लिए पैसे मिलेंगे। यानी की अगर कोई आपकी तस्वीर खरीदता है या फिर Download करता है तो आपको उसके पैसे मिलेंगे। प्रत्येक डाउनलोड के आपको 17 रुपये तक मिलते हैं। यानी की महीने के 2000 Downloads में ही आप 34 हजार रूपये कमा लोगे।

10. DailyHunt Wemedia

DailyHunt के बारे में तो आप सभी जानते होंगे। आज के समय में DailyHunt भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले न्यूज़ एप्लीकेशंस में से एक है। लगभग सभी बड़े न्यूज़ पोर्टल जैसी अमर उजाला, इकोनॉमिक्स टाइम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया और आज तक Dailyhunt पर अपनी News प्रोवाइड करवाते हैं। अगर आप चाहे तो डेलीहंट के वी मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस पर लिख कर पैसे कमा सकता है। इसके लिए आपको DailyHunt Wemedia (dhcreator.dailyhunt.in) पर जाकर अकाउंट बनाना होगा।

DailyHunt Wemedia पर अकाउंट बनाने के लिए आपको काफी बेसिक जानकारी देनी होगी। DailyHunt Wemedia पर आपका अकाउंट अप्रूव होने के बाद आप इस पर आर्टिकल, वीडियोज, तस्वीरे आदि Upload कर सकते हैं। आपके द्वारा अपलोड किया गया कॉन्टेंट को एप्लीकेशन पर कितना अधिक लोग देखेंगे आपको उतनी ही अधिक पैसे मिलेंगे। पर्सनली मुझे भी यह वेबसाइट काफी अच्छी लगती हैं क्योंकि इससे मैं पिछले 2 महीनों में Economy News लिखकर 37,000 रुपये तक कमा चुका हैं। यह एक बेहतर और विश्वसनीय पैसे कमाने वाली वेबसाइट हैं।

यह भी पढ़े :

ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए?

Kam Paise Me Jyada Kamai : कम पैसे में ज्यादा कमाई करने के 5 तरीके

आज के इस लेख में हमने आपको जिन 10 Paise Kamane Wali Website के बारे में बताया वह सभी विश्वनीय हैं। आप इन वेबसाइट्स से 20 हजार रुपये महीना आराम से कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको Focus के साथ काम करना होगा। उम्मीद हैं आपको हमारा यह लेख पसन्द आया होगा। अगर आपको इस लेख से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल हैं तो बेझिझक होकर Comment के माध्यम से हमसे पूछिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *