Gnet Ad World Full Plan – Legal या Scam

Gnet Ad World Full Plan

आज के समय में इंटरनेट पर कई सारे ऐसी कम्पनिया है जो आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ऑफर करती है। इनमे से काफी साड़ी कम्पनिया सच्ची भी होती है जो सच में पेमेंट करती है लेकिन उनकी संख्या मुश्किल से 1% होगी क्युकी अधिकतर ऐसी ही कम्पनिया है जो पहले तो लालच देकर लोगो को आकर्षित करती है लेकीन बाद में फ्रॉड करके भाग जाती है। ऐसी कंपनियों का लक्ष्य लोगों को आकर्षित कर कर उनका पैसा लूटना होता है। मार्केट में ऐसी कंपनियां भरी पड़ी है और इस कारण हमें किसी भी कंपनी में सावधानी से इन्वेस्ट करना चाहिए।

हाल ही में मार्केट में कई सारी कंपनियां आई है और लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं की इनमें इन्वेस्ट करना सही रहेगा या फिर नहीं। इन कंपनियों में से एक नाम Gnet Ad World का भी है। लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं कि यह कंपनी इन्वेस्ट करने लायक है या नहीं और इसके प्लान क्या है? आज के इस पोस्ट में हम इसे के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि ‘Gnet World क्या है, Gnet World Full Plan क्या है और यह Legal है या Spam, और क्या यह इन्वेस्ट करने के लिए सही रहेगा?’ तो चलिए शुरू करते है।

Gnet Ad World Full Plan
Gnet Ad World Full Plan

Gnet World क्या है? What is Gnet World

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रुचि रखते हैं तो आपको MLM कंपनियों के बारे में जरूर पता होगा। यह कंपनियां आपको दूसरे लोगों को कंपनी में जोड़ने के लिए पैसे देती है। इन कंपनियों में आप जितने अधिक लोगों को जोड़ते हैं और आपका जितने अधिक लोगों का ग्रुप होता है, आपको उतने ही पैसे मिलते है। Gnet Ad World भी एक ऐसी ही MLM कम्पनी है।

अभी के समय में मार्केट में कई सारी ऐसी कंपनियां काम कर रही है जो हमें Advertisment देखने के लिए और अपने प्रोडक्ट या प्लान बिकवाने के लिए पैसे देती है। इसमें इन कंपनियों का भी फायदा होता है और हमारा भी फायदा होता है। Gnet भी एक ऐसी ही कम्पनी है।

इस कंपनी का अधिकतर काम Tourism से जुड़ा हुआ है और कंपनी दावा करती है कि वह Hotels और Tourism का बिजनेस करती है और अपने Packages को Sell करने के लिए कमोनी न आने आपको MLM के फील्ड में उतारा है। इस फील्ड के जरिए कम्पनी अपने पैकेज Sell करेगी और हम इसके जरिये पैसे कमाएंगे। Gnet का इस्तेमाल आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के जरिए कर सकता है।

आइये अब बात करते है Gnet Ad World से पसे कमाने के बारे में!

Gnet Ad World से पैसे कैसे कमाये?

सबसे पहले यह जान ले की Gnet Ad World से पैसे कमाने के लिए आपको पैसे इन्वेस्ट भी करने पड़ते है। अर्थात अगर आप इस कंपनी से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कंपनी के मेंबरशिप लेनी होगी और उसके बाद ही आप पैसा कमाना शुरू कर सकोगे।

तो अब आपको बता दें कि आपको इस कंपनी से पैसा कैसे कमाना है। दरअसल इसके 3 तरीके है –

लोगो को Plan बेचकर :

जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूं की यह कंपनी अपना अधिकतर पैसा Tourism के बिजनेस से कमाती है। इसके लिए कंपनी लोगों से पैसे लेकर उन्हें घूमने का Package देती है। आप चाहे तो आप भी इसे खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आपको पैसे कमाने है तो आप इन्हें अन्य लोगों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

एक तरह से देखा जाए तो इस काम से आप इस कंपनी के एजेंट बनेंगे और अन्य लोगों को अन्य लोगो को इन Packages को खरीदने के लिए आकर्षित करेंगे। हर व्यक्ति 1 साल में कहीं ना कहीं एक बार तो घूमने जाता ही है और कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें घूमना काफी ज्यादा पसंद होता है तो वह समय-समय पर घूमने जाते रहते हैं।

लोगों की इस रुचि को आप अपना बिजनेस बना सकते हैं। इसके लिए बस आपको उन लोगों तक पहुंचना है जो आपके प्लान में रुचि रखेंगे। आपको उन्हें अपने Plan को अच्छी तरीके से समझाना है जो यह कंपनी देगी। जैसे ही यह प्लान अन्य लोग खरीद लेते है, वैसे ही आपको उसकी कमीशन मिलती है। इसके जरिए आप की इनकम होती है।

Advertisements देखकर

अगर आप इंटरनेट से पैसा कमाने के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आपको यह पता होगा कि ऐसी कंपनी है जो आपको Ad दिखाती है और जब आप उस पर प्रतिक्रिया करते हैं तो वह आपको इसके लिए पैसे देती है। इन कंपनियों को इसका काफी लाभ होता है और आपका कुछ प्रतिशत कंपनी आपको भी दे देती है।

Gnet Ad World भी आपको यह तरीका ऑफर करती है। अर्थात अगर आप कंपनी के दिखाए गए एडवरटाइजमेंट देखते है तो आपको इसके लिए कंपनी पैसे देती है। यह कंपनी अन्य लोगों से संपर्क करती है जो अपने एडवरटाइजमेंट लोगों को दिखाना चाहते हैं और वह Advertisements आपको दिखा देती है जिसके कंपनी को पैसे मिलते हैं और उसका कुछ भाग कंपनी आपको दे देती है।

अन्य लोगो को MLM Account Join करवाकर :

हर MLM फील्ड की कम्पनी चाहती है कि उसके अधिक से अधिक Users हो ताकि उसका ज्यादा बेनिफिट हो। इसलिए कंपनियां लोगों को अन्य यूजर्स लाने के लिए पैसे देती है और आजकल तो प्रत्येक यूजर की इनकम का कमीशन भी मिलने लगाए जिससे कि अगर आप एक बार अच्छी टीम तैयार कर लो तो आप को लाइफटाइम अच्छी इनकम होती रहती है।

Gnet Ad World भी ऐसा करती है। यह आपको अन्य लोगों को ज्वाइन कराने के लिए पैसे देती है और साथ में कमीशन भी मिलता रहता है। यानी की अगर आप अन्य लोगो को भी MLM ID जॉइन कराएंगे तो आप उससे पैसा कमा सकेंगे और साथ में उनकी कमीशन भी।

तो अब आप जान चुके हो कि इससे पैसे कैसे कमाए और आप यह जानते हैं कि इस कंपनी के Packages क्या है?

Ye bhi padhen,

Chats India Full Plan Review ज्वाइन करें या नही

Gnet Ad World के पैकेजेस की जानकारी हिंदी में

आपको जानकारी के लिए बता दूं कि यह कंपनी लगभग तीन पैकेज ऑफर करती है। इनमें से पहला पैकेज है 5000 का है जिसमें आपको कंपनी को GST सहित 5900 देने होते हैं और दूसरा पैकेज है 10,000 का जिसमे GST सहित आपको 11,800 देने है और तीसरा पैकेज है 25,000 का है जिसमे GST ऐड करने के बाद आपको 29500 देने है।

इन तीनो पैकेज में आपको एक Tour और एक Account मिलता है जिसके जरिये आप पैसे कम सकते है। यानी की आपको Account बनाने के लिए इनमे से कोई एक पैकेज लेना ही पड़ेगा।

अब जानकारी के लिए बता दु की 5 हजार वाले 3 दिन और 2 रात का पैकेज मिलता है। दूसरे पैकेज यानी की 10 हजार वाले पैकेज में आपको 4 दिन और 3 रात का घूमना और ब्रेकफास्ट + 1 हजार का खाने का बिल मिल जाता है। इसके बाद जो तीसरा और सबसे Highest पैकेज है 25 हजार का तो उसमे आपको इसमे 5 दिन और 4 रात मिलती है व साथ मे 1500 किलोमीटर तक का ट्रेन का पैसा भी मिलेगा।

अगर आप एक नजर डालें तो यह पैकेज उन साधारण कंपनियों के पैकेट से काफी ज्यादा महंगे हैं जो आपको घूमने के पैकेज देती है क्योंकि 29000 रुपये में आप लगभग Thailand का पैकेज भी कर सकते है अगर Flight का खर्चा छोड़ दे। लेकिन अगर आप इस कंपनी को थोड़ा महंगा मान कर चले तो ठीक रहेगा क्योंकि कई सारी कंपनियां महंगी भी होती है और ऊपर से आपको इसमें अकाउंट भी मिलेगा जिसके जरिये आप पैसे कमा सकते हैं।

अब आता है मुख्य पड़ाव, जिसमे हम अपनी की हुई Study आपके सामने रखेंगे और जानेंगे की यह कम्पनी Fake है या Real!

Gnet Ad World is Fake or Scam ?

हम कभी भी है कंफर्म नहीं कह सकते कि कौन सी कंपनी असली है और कौन सी कंपनी नकली है जब तक कि वह कम्पनी हमारे साथ फ्रॉड नहीं कर देती। लेकिन कुछ बातों को देखकर हम संभावना लगा सकते हैं कि यह कंपनी आगे जाकर फ्रॉड निकलेगी या फिर सही से काम करेगी।

हमने जीनेट ऐड वर्ल्ड की बहुत अच्छी तरीके से स्टडी की है और हम इस नतीजे पर पहुंचे की अभी तो यह कंपनी पेमेंट दे रही है लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में यह पेमेंट देना बंद कर दे। हम यह पूर्ण विश्वास से तो नहीं कह सकते लेकिन ऐसा होने के बहुत चांस है। आइए जानते है इसके बारे में तथ्य –

Ad देखने के पैसे नहीं मिलते : ऐसी काफी सारी कंपनियां है जो आपको ऐड देखने के लिए पैसे देती है लेकिन उनमे आपको केवल Ad ही नहीं देखना रहता बल्कि उन पर प्रतिक्रिया भी देनी होती है जैसे कि अगर आप किसी एप्लीकेशन का ऐड देख रहे हो तो आपको बाय डाउनलोड भी करनी पड़ेगी और तभी आपको पैसे मिलेंगे। लेकिन यह कंपनी केवल एड देखने के ही पैसे दे रही है इसलिए इसमें कोई शक नहीं किया है तो बिना मेरा पैसे कमाने के लिए आकर्षित कर रही है।

काफी ज्यादा Payment : अभी हम यहां पर केवल ऐड देखने की बात कर रहे है तो अगर आप इस कंपनी का 29000 वाला प्लान खरीदते हो तो आपको जुसमे 50 से 60 Ad रोजाना देखने को मिलते हैं और आपको प्रत्येक ऐड के लिए 5 से 7 रुपए मिलते हैं और ऐसे में जब यह कम्पनी 250 दिन पैसे Distribute करती है तो करीब 75,000 साल का बन जाता है। आप सोचिए कौन सी ऐसी कंपनी है जो केवल 29000 रुपये आपको 75 हजार प्रत्येक साल के देगी, वो भी बिना किसी काम के। मैं आपको पहले ही बता दु की बिना किसी प्रतिक्रिया Ad देखने के इतने पैसे मिलना असम्भव सा है

प्रोफेशनल न होना : यह कंपनी लोगों को काफी पसंद आ रही है और लोग इसे जॉइन कर रहे हैं तो सीधी सी बात है कि अगर यह कंपनी असली है तो प्रोफेशनल भी होनी चाहिए। लेकिन हर आप Gnet वेबसाइट को Visit करोगे तो देखोगे की Website फर्जी है और यह तक की बिना किसी के Sponser किये कोई नॉर्मल बन्दा रजिस्टर ही नहीं कर सकता। ऊपर से जो होटल वगेरह के Ad है उन्हें देखकर कह सकते है की यह किसी प्रोफेशनल Site से उठाये हुए है और इस वेबसाइट की आधी Links भी काम नहीं करती। यानी की यह एक फर्जी Website है। अब आप एक बार उन कंपनीयो की वेबसाइट ओपन करके देखें जो काफी सालों से पेमेंट कर रही है और शत प्रतिशत Trusted है।

अब अगर इसके असली होने का प्रमाण दिया फए तो वह यह है की यह कम्पनी अभी पेमेंट कर रही है।

आखिरी बातचीत –

हम सब की बात को अच्छे तरीके से जानते हैं कि कोई भी कंपनी अगर आने वाले समय में Scam करने वाली है तो सबसे पहले वह लोगों को अपनी और आकर्षित करती है ताकि लोग उसमें पैसा लगाये। शुरुआत में जैसे सबको अच्छा पेमेंट करती है तो उन लोगों के पैसे को दूंगना या चौगुना भी करती है। लेकिन जब कंपनी को फायदा होना बंद हो जाता है या फिर कंपनी अपना टारगेट पूरा कर लेती है तो वह लोगों के साथ स्कैम करके भाग जाती है।

अगर आपने इस कंपनी के बारे में थोड़ी जानकारी निकाली है तो आप यह भी जानते होंगे कि इस कंपनी को आये ज्यादा वक्त नहीं हुआ और यह पेमेंट कर रही है। लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में यह पेमेंट करना बंद कर दे इसलिए अगर आपने अभी तक इसे ज्वाइन नहीं किया है तो सोच समझकर ज्वॉइन करें। MLM एक रिस्क भर मार्किट है। अगर आप रिस्क लेने को तैयार हैं तो आप इस कंपनी को ज्वाइन जरूर करें और मेरी माने तो उतना ही पैसा लगाए जितना खोने से आपको फर्क नहीं पड़ेगा। अब आगे आप सब समझदार है।

तो उम्मीद है की आपको SK Advice की Advice पसन्द आयी होगी। अगर अब भी आपको कोई सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर पूछ लें और अगर आप किसी अन्य कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं तो भी हमे कमेंट के माध्यम से बताये। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *