Add Guru और Dream India Dream Plan क्या है – Scam या Legal?

आज के समय में कई सारी ऐसी कंपनियां मार्केट में उपलब्ध है जो हमे घर बैठे बैठे पैसे कमाने की सुविधा उपलब्ध कराती है। इस तरह से पैसे कमाने के लिए हमें बस कुछ Task कम्प्लीट करने होते हैं। इन Tasks को कमोलित करने के लिए कम्पनियां हमे ठीक-ठाक पैसे दे देती है। यह अच्छी बात है की ऐसी कई सारी कम्पनिया मौजूद है जो काफी समय से का कर रही है और बराबर पेमेंट भी कर रही है लेकिन यह दुख ही बात है की पेमेंट करने वाली कम्पनियों की संख्या 100 में से 5 भी नहीं है। यानी की अधिकतर कंपनियां Fraud और Scam है। इनमे से ज्यादातर शुरुआत में तो लोगो को उकसाने के लिए पेमेंट देती है लेकिन बाद में Scam कर के और लूट के भाग जाती है।

रोजाना नई-नई कंपनियां सामने आ रही है और ऐसे में यह सोच पाना भी मुश्किल हो गया है कि कौन सी कंपनी लीगल है और कौन सी कंपनी आगे जाकर स्कैम करेगी। यह बात कंपनी ही जानती है कि वह Fraud करेगी या सही से काम करेगी। हम तो केवल कुछ बातों को मद्देनजर रखते हुए संभव नहीं लगा सकते हैं कि यह कंपनी काम करेगी या फिर पैसे कमा कर स्कैम करके भाग जाएगी। हाल ही में 2 कंपनियां काफी ज्यादा सुर्खियों में है जितमे से एक है Add Guru और दूसरी है Dream India Dream, इन दोनो कम्पनियों का नाम अभी काफी चल रहा है। YouTube और Social Media पर दोनो के जमकर प्रचार हो रहै। अब MLM में रुचि रखने वाले लोग जानना चाहते है की आखिर यह Add Guru और Dream India Dream क्या है और यह कैसे काम करती है, इनसे पैसे कैसे कमाते है आदि।

तो आइये पहले बात करते है कम्पनियो के बारे में-

Dream India Dream and Add Guru Truth

Add Guru क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?

Add Guru एक ऐसी वेबसाइट है जो हमें Ads देखने के पैसे देती है। इस वेबसाइट को जॉइन करने के लिए हमें शुरुआत में ₹2000 देने पड़ते हैं और उसके बाद हम इस वेबसाइट से पैसे कमाना चालू कर सकते हैं। वेबसाइट पर जॉइन करने के बाद हमें रोजाना कुल 10 Ads जाते हैं और इन Ads को देखने के लिए हमे ₹35 मिलते हैं यानी कि हम इस वेबसाइट के प्लान में ₹2000 देकर साल के करीब ₹10000 से ज्यादा कमा सकते हैं। यानी कि अपने पैसों का 5 गुना कर सकते हैं।

इसके अलावा दूसरी तरफ देखा जाए तो इस वेबसाइट के जरिए आप लोगो को Plan रेफर करके भी करीब ₹600 डायरेक्ट और उसके बाद लेवल इनकम भी कर सकते हो। यानी कि अगर आप केवल 100 लोगों को भी साल में जॉइन करा देते हो तो आप कुल मिलाकर ₹60000 कमा लेते हो और फिर ऊपर से आपको ऐड देखने के 10000 भी मिल जाते हैं तो आप कंपनी को ₹2000 देकर ₹70000 कमा लेते हो।

आइये अब जानते है Dream India Dream के बारे में

Dream India Dream क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है?

यह कंपनी बहु लगभग Add Guru की तरह ही काम करती है। Dream India Dream में आपको Join होने के लिए सबसे पहले 2600 रुपये देने होते है। इसमे जॉइन करने के बाद आप करीब 8 तरीको से पैसे कमा सकते हो। आप इसमे रोजाना खुद Self Click करते 30 रुपये तो कमा ही सकते और साथ में अपनी बनाई गयी टीम भी जब Ads ओर क्लिक करेगी तो आपको पैसा मिलेगा। यानी की आपकी जितनी बड़ी टीम होगी आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।

इसके अलावा यह कम्पनी के MLM प्लान होने के नाते लोगो को जॉइन कराने की भी पैसे देती है। मजे की बात यह है की इसका Refer Amount काफी ज्यादा है जो की करीब 1000 रुपये तक है। शुरुआत में आपको 500 मिलेंगे लेकिन धीरे धीरे यह 1000 तक पहुच जाएंगे और फिर आपके जॉइन कराए गए लोग भी दुसरो को जॉइन कराएंगे तो उसके भी आपको पैसे मिलेंगे। यानी की यह कम्पनी Level Income को भी सपोर्ट कर रही है।

Ye bhi padhen,

Gnet Ad World Full Plan ; Legal या Scam

Add Guru Vs Dream India Dream SCAM or Legal?

 

अब आखिरकार बात आती है यह कम्पनियां असली है या लीगल, तो मैंने शुरुआत में भी यही कहा था की यह बात केवल खुद कंपनियां ही जानती है कि वह आने वाले टाइम में Scam करेगी या फिर टिकी रहेगी और अपना काम करती रहेगी। हम तो केवल संभावना जता सकते हैं कि क्या होने वाला है। लेकिन 90% तक सम्भावना सही निकलती है अगर थोड़ा दिमाग लगाकर देखा जाए तो, वही हमने किया है। हमने अच्छे से दोनो कम्पनियों की Study की है और फिर हमारे सामने जो रिजल्ट आये वह हम आपको बता रहे है।

आपने यूट्यूब पर इस कंपनी के बारे में कई सारे ऐसे वीडियोस देखे होंगे जिन्हें देखकर आपका इसे जॉइन करने का मन किया होगा। आपको बता दें कि वह सारे यूट्यूब पर कंपनी से पैसा लगते हैं और फिर कंपनी का प्रचार करते हैं। इससे ही लोग कम्पनी की तरफ आकर्षित होते है, लेकिन असलियत उन Videos से काफी अलग होती है जो काफी कम लोग बताते है, और मुझे यह कहते हुए गर्व है की मैं भी उनमे से एक हु। आप हमारी इस टॉपिक ओर बनाई गयी वीडियो नीचे देख सकते है –

अगर मैं आपसे आने Review की बात करू तो मुझे तो पक्का विश्वास है की यह कम्पनीया आने वाले समय में Scam करेंगी और लोगो के साथ Fraud करके भाग जाएगी जिसके कई दृश्य तो अभी से ही देखने को मिल रहे है। अगर देखा जाए तो यह कम्पनियां हमे 2 हजार रुपये लेकर काफी ज्यादा पैसे दे रही है। जैसे की Refer में ही 600 और 1000 रुपये और फिर केवल 10 Ads देखने के ही 30 से 35, वही दूसरी तरफ Level Income जैसी और भी कई यरह से Incomes, अब आप ही सोचिये क्या यह केवल 2000 में Possible है।

हम सभी इतने समझदार तो है कि यह जान सकते हैं कि इससे कंपनी को नुकसान ही हो रहा है। अब कुछ लोग कहेंगे कि कंपनी की इनकम एडवर्टाइजमेंट के जरिए होती है और कंपनी भी यही कहती है। दोस्तो, अब मैं आपको एक बात बिल्कुल साधारण तरीके से बता दु की कभी भी Adsense इस तरह से पैसे नहीं बाटता। यह बिल्कुल भी Possible नहीं है।

पहले के समय में एक बार को ऐसी कम्पनियां चल भी सकती थी जब Adsense और Admob के Rules इतने स्ट्रिक्ट नही थे। उस Time पर यह कम्पनियां बार बार Sellers से नए Account खरीद लेती थी और उस पर आपसे Click करवाकर पैसे कमा सकती थी। लेकिन अब एडसेंस बिल्कुल भी यह Allow नहीं करता और हाथों हाथ ऐसी कम्पनियों को Block मारता है।

अगर एक बार को मान भी ले की Adsense इस कम्पनी को Block नहीं मार रहा तो भी Adsense और Admob इंडिया में करीब एक Ad क्लिक के 1 या 2 रुपये ही देती है, तो इस हिसाब से भी कम्पनी Loss में जा रही है। अब आपको एक बात और बता दु की हर Ad पर क्लिक करने से Adsense या Admob भी उड़ जाता हौ यानी की 100 में से केवल 4 से 7 या 8 तक ही क्लिक होने चाहिए, इसे CTR कहते है जो ज्यादा Clicks ओर बढ़ जाती है और फिर Account उड़ जाता है। यानी की जो यह कम्पनी बोल रही है की हम Ad Click के माध्यम से पैसे कमाते है तो वह तो गलत है।

अब दूसरी बात यह है की जब Ad Click के माध्यम से ही पैसे कमा रहे है तो फिर रजिस्ट्रेशन के लिए 2000 है 2600 रुपये क्यो मांग रहे है? इसकी तो कोई जरूरत ही नहीं है।

अब अगर कम्पनी के पक्ष में सबूत देखा फए तो यह केवल इकलौता सबूत है की कम्पनी अभी पेमेंट कर रही है। यह बात आप सब लोग भी जानते हैं कि शुरुआत में लोगों को आकर्षित करने के लिए पेमेंट करना ही पड़ता है, तभी लोग आकर्षित होते है और आपके साथ काम करते है। अभी जो यह कंपनी पेमेंट कर रही है वह हमारे दिए हुए 2 हजार से ही कर रही है उसे इधर उधर एडजस्ट करके। जब कम्पनी Loss में जाना शुरू हो जाएगी तब वह पेमेंट देना बन्द कर देगी और फिर लोग Join करते जाएंगे 2 हजार देकर और एक दिन कम्पनी Scam करके भाग जाएगी।

अब आपसे यही निवेदन है की अगर आप इस कम्पनी को Join करते है तो अपने Risk पर करे क्योंकि अगर आपके पास पैसा है तो आप Risk ले सकते है और अगर नहीं तो इसमे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है।

तो दोस्तो, उम्मीद है की आपको Sk Advice की यह Advice पसन्द आयी होगी। अगर आपको अभी भी इस पोस्ट से जुड़ा हुआ कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इस पोस्ट को Social Media पर शेयर करना भी न भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *