Zerodha new account opening, Check Status, Time कितना लगेगा

Zerodha Me Account Kaise Khole

Zerodha आज के समय में देश में काम करने वाले सबसे बड़े Stock Market Brokerage Platforms में से एक है, जिसका उपयोग करके लाखो लोग वर्तमान समय में Stock Market में Invest और Trade करते हैं। अगर आप Zerodha के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते और नहीं जानती कि आखिर ‘Zerodha Me Account Kaise Khole मात्र 2 मिनट में’ तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको इसकी Step by Step Full Guide देंगे और साथ ही इससे संबंधित सभी चीजों जैसे की जरूरी Documents आदि के बारे में भी बताएंगे।

  1. Zerodha new account opening
  2. Zerodha account opening status
  3. Zerodha account opening Time

Zerodha क्या हैं – पूरी जानकारी आसान भाषा में

इस लेख में हम आपको आगे बताने वाले हैं की आखिर Zerodha Me Account Kaise Khole लेकिन उससे पहले आपका यह जानना जरूरी है की आखिर Zerodha क्या है तो जानकारी के लिए बता दे की Zerodha आज के समय में भारत की सबसे बड़ी Financial Service Companies में से एक है जो NSE, BSE और MCX की Member है और लोगो को Free Equity Investments, Retail, Institutional Broking, Currencies और Commodities Trading में निवेश करने का मौका देती हैं।

अगर थोड़ी सरल भाषा में Zerodha को समझा जाए तो Zerodha एक ऐसा Platform है जिसका उपयोग करते हुए बेहद ही आसानी से कोई भी व्यक्ति Stock Market, Mutual Funds और अन्य कई तरह के निवेश विकल्पों में बेहद ही आसानी से निवेश कर सकता हैं। Zerodha एक Brokerage Platform है जिस पर Demat और Trading Account बनाकर Share Market में Investment और Trading की जा सकती हैं, वह भी बेहद ही आसानी से, अर्थात Zerodha के द्वारा Share Market और Mutual Funds जैसे विकल्पों में निवेश किया जा सकता है।

Zerodha की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा तो Zerodha के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ तो उठाया जा ही सकता है परंतु साथ में अगर आप चाहे तो Play Store या App Store से Zerodha का एक एप्प Kite by Zerodha का उपयोग करके भी Zerodha के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ प्रदान की जा सकते है। Zerodha के द्वारा Stock Market, Mutual Funds, IPOs जैसे कई निवेश विकल्पों में निवेश किया जा सकता है और अगर आपकीसाल Stretagy सही है तो आप इससे काफी मुनाफा भी कमा सकते हो।

Zerodha new account opening

  • अपने मोबाइल और लैपटॉप के ब्राउज़र में Is Link पर जाए
  • अपना मोबाइल नंबर डालकर Verify करे और Sign Up करे।
  • zerodha me account kaise khole new
  • अपना पूरा नाम और Email ID एंटर करे। ध्यान रखे कि आपका ईमेल आईडी से ठीक होना चाहिए क्योंकि आप अपने ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन ईमेल रिसीव करोगे जिसके बाद ही Zerodha पर अकाउंट खोलने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स डालनी है।
  • बैंक डिटेल्स और PAN कार्ड की डिटेल्स दर्ज करें।
  • उसके बाद आपको 200 रु की पेमेंट करनी होगी जो की Demat account opening फीस होती है।
  • अब आपको eKYC करना है जो की आप अपना AADHAR CARD का नंबर डाल कर करेंगे।
  • अब लास्ट में आपको एक 4 Digit का कोड दिखाया जायेगा जिसको अपने एक White Paper पर लिखना है और दोनों हाथ में पकड़ कर अपने फ़ोन या लैपटॉप जिससे भी अकाउंट ओपन कर रहे है उसके सामने बैठ कर कैमरा ON करना है और एक फोटो क्लिक कर देनी है। ये फोटो खुद ही आपकी अप्लीकेशन के साथ जुड़ जायेगा और फॉर्म Submit का बटन दबा दीजिये।
  • बस आपका काम हो गया है, अगले 24 घंटों में आपका Zerodha new account opening हो जायेगा और आप ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते हैं।

CLICK HERE TO OPEN YOUR ACCOUNT

Zerodha Account opening documents required

इस लेख में हम बात कर रहे है Zerodha के बारे में, जिसमें हम आपको अब तक Zerodha क्या है, Zerodha क्यों कई अन्य Stock Market Broking Platforms से बेहतर है और Zerodha पर अकाउंट खोलने के फायदा जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दे चुके है और आगे आपको यह भी बताएंगे कि आखिर Zerodha Me Account Kaise Khole लेकिन उससे पहले आपको Required Documents for Zerodha Account अर्थात जेरोधा अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज के बारे में पता होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है:

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी
  • मोबाइल नम्बर जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो
  • इनकम प्रूफ (अगर आप F&O में ट्रेड करना चाहते हो तो)

Note : इस बात का ध्यान रखें कि इन सभी दस्तावेजों को आपको डिजिटल रूप में जमा करवाना होगा क्योंकि आप Zerodha पर ऑनलाइन ही अकाउंट बनाएंगे। सरल भाषा में कहा जाए तो इन सभी दस्तावेजों का डिजिटल रूप आपके पास होना चाहिए जिसके लिये आपको इनकी स्कैन्ड प्रिंट प्राप्त करनी होगी।

Zerodha account opening status कैसे चेक करें?

आपको इस लिंक पर क्लिक करना है और जिस मोबाइल नंबर से अपना अकाउंट बनाया था उसको लिखें आपके फ़ोन पर एक otp आएगा उसको डालें और आपको अपने Zerodha account opening status पता चल जायेगा।

Zerodha account opening Time कैसे चेक करें?

Zerodha account opening में जो टाइम लगता है वो इस प्रकार है;

  • Account ओपनिंग फॉर्म भरने में ऑनलाइन 2 से 10 मिंट
  • Account activate होने में मात्र 24 घंटे

Zerodha account opening Fees

वर्तमान समय में अधिकतर स्टॉक मार्केट ब्रोकिंग प्लेटफार्म डिमैट अकाउंट मुफ्त में खोलते हैं जिससे कि लोगों की तरफ आकर्षित हो परन्तु अपनी गुणवत्ता पूर्ण सुविधाओं के लिए Zerodha लोगो से Demate Account ओपन करने का Charge लेता हैं। अगर आप यह नहीं जानते कि Zerodha Account Opening Fees क्या है तो जानकारी के लिए बता दे कि Zerodha पर अकाउंट ओपन करने के लिए आपको 200₹ की Account Opening Fees देनी होती हैं। यह Fees आप आसानी से UPI जैसे विकल्पों का उपयोग करके आसानी से Pay कर सकते हो।

CLICK HERE AND OPEN YOUR ACCOUNT

Zerodha Account Benefits – जेरोधा पर अकाउंट खोलने के फायदे

इस लेख में हम भारत के सबसे बड़े स्टॉक मार्केट ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म्स में Zerodha के बारे में बात कर रहे हैं जो सालों से Stock Market Brokerage के क्षेत्र में कम कर रहा है और लोगों को बेहतरीन Investment Facilities प्रोवाइड कर रहा हैं। बाजार में आज के समय मे कई Brokerage Platforms मौजूद है लेकिन उसके बावजूद भी Zerodha लाखो लोगो की पसंद बना हुआ है जिसका कारण है Zerodha Account Benefits अर्थात जेरोधा पर अकाउंट खोलने के फायदे! अगर आप इन फायदों के बारे में अधिक नही जानते तो बता दे कि यह कुछ इस प्रकार है:

  • Zerodha पर जब आपके पास एक Demat Account होता है तो आप बहुत ही आसानी से उसको उपयोग करके स्टॉक मार्केट से कोई भी स्टॉक खरीद या बेच पाते हैं।
  • Zerodha पर Demat Account खोलने के लिए आपको किसी तरह की कोई कटिंग कर्जी कार्यवाही नहीं करनी पड़ती अर्थात सभी काम तुरंत और आसानी से हो जाते हैं।
  • Zerodha एक डिजिटल ब्रोकिंग प्लेटफार्म है जहां आपकी सभी कम ऑनलाइन होते हैं तो ऐसे आपके पास सभी रिकॉर्ड रहते हैं और काम भी तुरंत ही हो जाते हैं।
  • Zerodha पर स्टॉक मार्केट और म्युचुअल फंड शादी में ऑनलाइन निवेश होता है तो ऐसे में आप उन कई तरह के फ़्रॉड्स से बच जाते है जो ऑफलाइन निवेश में होते हैं।
  • Zerodha वर्तमान समय मे Stock Market Investments के क्षेत्र में Investors को सबसे बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करने वाले Broking Platforms में से एक हैं।
  • Zerodha के द्वारा अपना केवल स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हो बल्कि साथ में म्युचुअल फंड्स जैसे कई अन्य निवेश विकल्पों में भी आसानी से निवेश कर सकते हो।
  • अगर आप IPO में Invest करने में रुचि रखते हो तो उसके लिए भी Zerodha काफी बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है और आप सीधे UPI के द्वारा IPO में Invest कर सकते हो।
  • अगर आप Trading करते हो तो 100 से भी ज्यादा Indicators और Drawing Tools के साथ आने वाला Zerodha का ChartIQ और TradingView आपकी काफी मदद करेगा।

ये भी पढ़ें,

Share market me paise kaise lagaye? शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाये

शेयर मार्केट से जुड़ी 10 बेहतरीन टिप्स

Share Market Me Invest Kaise Kare

Zerodha क्यों कई अन्य Brokerage Platforms से बेहतर है?

इस लेख में हम बात कर रहे है Zerodha के बारे में और आपको यह बता चुके है की Zerodha क्या है और आगे यह भी बताने वाले हैं कि Zerodha Me Account Kaise Khole मात्र 2 मिनट में, लेकिन उससे पहले आपको कई ऐसे प्रश्न है जिनके उत्तर आपको पता होना चाहिए और उन्हीं में से एक मुख्य प्रश्न यह भी कि जब आज के समय मे एक या दो नही बल्कि काफी सारे स्टॉक मार्केट ब्रोकरेज प्लेटफार्म उपलब्ध है तो फिर Zerodha का चुनाव ही क्यों करे अर्थात ‘Zerodha क्यों कई अन्य Brokerage Platforms से बेहतर है’?

अगर आपके दिमाग में यही सवाल है कि आखिर Zerodha क्यों कई अन्य Brokerage Platforms से बेहतर है तो इसका सबसे सटीक जवाब यही है कि Zerodha एक Reliable Brand है, और जब बात Investment की हो तो लोगो की सबसे पहली Preference होती है Reliability! निवेश हमेशा एक भरोसेमंद Platform के द्वारा ही किया जाता है और Zerodha वर्तमान समय मे Stock Market Brokerage के क्षेत्रों में सबसे बड़े और विश्वसनीय नामो में से एक है जो लंबे समय से Stock Market Brokerage क्षेत्र में काम कर रहा है।

ना केवल Reliability बल्कि कई अन्य ऐसे कारण भी है चलते-चलते वर्तमान समय में Zerodha देश के लाखों Investors की पसंद बना हुआ है जैसे कि Zerodha आज के समय मे सबसे Easy to Use Stock Market Platforms में से एक माना जाता है जिसका उपयोग करना बेहद ही आसान है और साथ ही यह Investors और Traders को काफी बेहतरीन User Experience प्रदान करता हैं। कोई भी व्यक्ति Zerodha का उपयोग करते हुए बेहद ही आसानी से Stock Market व अन्य निवेश विकल्पों में Invest करना शुरू कर सकता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *