Telegram Se Paise Kaise Kamaye – टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके

Telegram Se Paise Kaise Kamaye

वर्तमान समय में हम रोजाना काफी सारे एप्प्स का उपयोग करते हैं जिनमें से काफी सारे एप्प्स मेजेसिंग एप्प्स भी होते हैं। भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले मैसेजिंग एप्स में से एक Telegram (टेलीग्राम) भी हैं। आप रोजाना कई बार टेलीग्राम का उपयोग करते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आप टेलीग्राम के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं। जी हाँ, इस लेख में हम आपको ‘टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरिके’ (Telegram Se Paise Kaise Kamaye) बताने वाले हैं जिनके द्वारा आप घर बैठे हुए टेलीग्राम से पैसे कमा पाओगे।

Telegram App क्या हैं?

वैसे अगर आप यह लेख पढ़ रहे हैं तो आपको पता होगा कि टेलीग्राम क्या है लेकिन अगर आप नहीं जानते कि चलेगा क्या है तो जानकारी के लिए बता दे की Telegram भी Whatsapp की तरह ही एक मेसेजिंग एप्प हैं। लेकिन व्हाट्सएप के मुकाबले टेलीग्राम काफी ज्यादा टीचर देता है और साथ ही इस एप्लीकेशन में व्हाट्सएप के मुकाबले लिमिटेशंस भी काफी कम है जिसकी वजह से यह लोगों को काफी पसंद आता है। कई लोगो के अनुसार Telegram अन्य मेसेजिंग एप्प जैसे की Whatsapp आदि के मुकाबले अधिक सिक्योर भी हैं।

क्या Telegram से पैसे कमा सकते हैं?

काफी सारे लोगों को लगता है कि टेलीग्राम केवल एक मेसेजिंग एप्प है और इसका मैसजिंग के अलावा और कोई उपयोग नहीं है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हैं। टेलीग्राम एक मेसेजिंग एप्प से बढ़कर हैं। टेलीग्राम पर हम चैनल बना सकते है जिसमे सैकड़ो और हजारो ही नहीं बल्कि लाखो लोग जुड़ सकते हैं। इसके अलावा इसमें बड़े बड़े ग्रुप्स बनाये जा सकते है जिसमे हजारो लोगो को जोड़ा जा सकता हैं। यानि की टेलीग्राम पर ऑडियंस बनाई जा सकती है और जहा ऑडियंस होती है वह पैसे भी कमाए जा सकते हैं।

Telegram Se Paise Kaise Kamaye

Telegram Se Paise Kaise Kamaye

जैसा की हमने आपको बताया की जहा ऑडियंस होती है वहां पैसे कमाने के तरिके भी होते है, तो क्युकी टेलीग्राम पर ऑडियंस से बनाई जा सकती है तो आप टेलीग्राम से भी अच्छे पैसे कमा सकते हो! लेकिन कैसे? इसके एक नहीं बल्कि कई तरीके मौजूद हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

अपना Telegram Channel बनाये:

अगर आप टेलीग्राम से पैसा कमाना चाह रहे हो और आप चाहते हो कि आप टेलीग्राम से अच्छा पैसा कमा सको तो इसके लिए सबसे बेहतरीन तरीका अपना टेलीग्राम चैनल बनाकर उसे प्रमोट करना है। टेलीग्राम चैनल के बारे में एक विशेष बात यह है कि आप इस पर जितने चाहे उतने सब्सक्राइब कर दे सकते हो यानी कि इसकी कोई लिमिट नहीं है। जैसे जैसे आपकी टेलीग्राम चैनल पर लोग ज्वाइन होंगे, वैसे ही आपकी इनकम भी बढ़ेगी।

दरअसल टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने के लिए आपको इसे प्रमोट करना होगा जिससे कि लोग आपका टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें और जब एक बार आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छे कार्ड संख्या में लोग जुड़ जायेंगे तो आप अपने टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाना शुरू कर सकेंगे। वर्तमान में टेलीग्राम पर ऐसे हजारोंचैनल मौजूद हैं जिनके मालिक लाखो में कमा रहे हैं। क्युकी उनके पास ऑडियंस है तो उनके पास पैसा भी हैं।

लेकिन अगर आपने कह दिया मुझे कल बना दिया और उस पर अच्छी खासी संख्या में सब्सक्राइबर हो भी गए तो आप उससे पैसा कमाओगे कैसे? दरअसल इसके एक नहीं बल्कि कई तरीके हैं। आप अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके, एफ्लीएट मार्केटिंग के द्वारा, एप्प्स को रेफेर करके, स्पॉन्सरशिप, ब्रांड या प्रोडक्ट का प्रमोशन जैसे तरीको से अपने टेलीग्राम से आसानी से अच्छे पैसे कमा पाओगे।

Deals Channel ज्वाइन करे:

टेलीग्राम पर वर्तमान में लाखों चैनल मौजूद है जो काफी ज्यादा होती है जिनमें से काफी सारे चैनल डील्स चैनल भी हैं। अगर आप नहीं जानते की Telegram Deals Channel क्या होते है तो जानकारी के लिए बता दे की टेलीग्राम पर ऐसे हजारों चैनल मौजूद है जो इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइट्स पर चल रही शानदार डील्स के बारे में आपको बताते हैं तो ऐसे में आप इन डील्स चैनल को ज्वाइन करके भी पैसा कमा सकते हो।

अब सवाल आता है की डील्स चैनल ज्वाइन करके शानदार डील्स के बारे में पता तो किया जा सकता है लेकिन आखिर इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? दरअसल इंटरनेट पर इसे काफी सारे सोशल मीडिया ग्रुप उपलब्ध है जिनमें लोग सस्ते में प्रोडक्ट खरीदने के लिए ऑफर मांगते हैं और इसके लिए वह ऑफर देने वाले लोगों को कमीशन भी देते हैं तो ऐसे में आप उन लोगो को उनकी डिमांड के अनुसार बेहतरीन डील दिलवाकर अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Affiliate Marketing पर एफ्लीएट मार्केटिंग करे:

अगर आप टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए (Telegram Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में जानना चाहते हो तो इसके एक नहीं बल्कि कई तरीके मौजूद थे जिनमें से एक शानदार तरीका एफ्लीएट मार्केटिंग भी हैं। एफ्लीएट मार्केटिंग के द्वारा कोई भी व्यक्ति घर बैठे हुए आसानी से पैसे कमा सकता है वो भी कम नहीं, बल्कि लाखो में! बशर्ते उसे प्रोडक्ट बेचना आना चाहिए। टेलीग्राम पर करोड़ो लोग मौजूद है तो ऐसे में वह एफ्लीएट से पैसा कमाया जा सकता हैं।

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते जानकारी के लिए बता दे की एफ्लीएट मार्केटिंग में आपको दूसरी कम्पनियो का प्रोडक्ट बिकवाना होता हैं। एफ्लीएट मार्केटिंग में आप कोई एफ्लीएट प्रोग्राम जैसे की Amazon Affiliate Program ज्वाइन करके साइट पर मौजूद प्रोडक्ट को अपनी एफ्लीएट लिंक से बिकवाते हो तो आपको कमीशन मिलता हैं। टेलीग्राम पर हजारो ग्रुप्स और चैनल्स मौजूद है जहा प्रोडक्ट्स को प्रमोट किया जा सकता हैं।

Youtube से पैसे कैसे कमाये (बिना वीडियो अपलोड किये)

PDF Kaise Banate Hai Mobile Me

5 बेहतरीन घर बैठे रोजगार के तरीके Ghar Baithe Rojgar Ke Tarike

Refer and Earn के द्वारा पैसे कमाए:

जैसा कि आपको पता है कि टेलीग्राम पर हजारों ही नहीं बल्कि करोड़ों की तादात में लोग मौजूद है और इनमें से अधिकतर लोग एक्टिव भी है तो ऐसे में आप टेलीग्राम पर रेफर एंड अर्न प्रोग्राम्स के द्वारा भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। क्युकी टेलीग्राम पर एक अच्छी ऑडियंस है तो आप उस ऑडियंस तक वह एप्लीकेशन और प्रोग्राम पहुंचा सकते हैं जो आपको लोगों को ज्वाइन करवाने के लिए पैसे देते हैं जिससे आप अच्छी कमीशन बना पाओगे।

प्ले स्टोर पर वर्तमान समय में हजारों एप्लीकेशन है जो आपको प्रत्येक रेफर के 10 से 200 या और भी ज्यादा रूपये तक देते है तो ऐसे में अगर आप इन एप्लीकेशंस को टेलीग्राम चैनल या फिर टेलीग्राम ग्रुप शादी में प्रमोट करते हैं तो आपको अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है। अगर आप किसी ऐसे एप्प को चुन लेते है जो आपको 50 रूपये प्रत्येक रेफर दे तो मात्र 10 लोगो को ही एप्प डाउनलोड करवाने पर आप 500 रूपये बना लोगे।

Link Shortner Websites का उपयोग करे:

क्युकी टेलीग्राम पर एक अच्छी खासी ऑडियंस मौजूद है तो कई ऐसे तरिके हैं जिनके द्वारा इस मैसिव ऑडियंस का फायदा उठाकर पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर आप Telegram Se Paise Kaise Kamaye या फिर टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो एक शानदार तरीका Link Shortner Websites भी हैं जिनके द्वारा आप Telegram से घर बैठे हुए अच्छा पैसा कमा पाओगे।

अगर आप नहीं जानते की Link Shortner Websites क्या होती हैं तो जानकारी के लिए बता दे की Link Shortner Websites एक प्रकार का टूल होती है जो वेबसाइट्स की लिंक को छोटा करके उन्हें आसान बना देती हैं। लेकिन कई वेब्सीटाइटस लिंक शार्ट करके पैसा कमाने का मौका भी देती हैं। इन वेबसाइट से शॉर्ट की हुई लिंक को आप टेलीग्राम पर शेयर करके उन पर ट्रैफिक ला सकते है और प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Telegram Services बेचना शुरू करे

अगर आप एक अच्छे खाते समय से टेलीग्राम का उपयोग कर रहे हैं और टेलीग्राम से जुड़े हुए फीचर्स जैसे कि टेलीग्राम बोट्स, टेलीग्राम स्टीकर्स और टेलीग्राम चैनल्स को अच्छी तरह से समझ चुके है तो आप Telegram से जुडी हुई सेवाओं को बेचकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हो। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दे की आप टेलीग्राम बोट्स और स्टीकर बनाकर बेच सकते हो और दुसरो के चैनल को मैनेज कर सकते हो।

अगर आप टेलीग्राम बोट एल्गोरिदम को अच्छी तरह से समझते हो उससे जुड़ी हुई ऐसे सुविधाएं लोगों को प्रदान कर सकते हो जो हम के काम आए तो काफी सारे टेलीग्राम चैनल्स और टेलीग्राम पर एक्टिव बिजनेस आपके बोट्स को खरीदकर आपको उनके लिए अच्छा पैसा देंगे। इसी तरह से आप Telegram Stickers भी बेच सकते हो। साथ ही आप बड़े Channels के Owners को कांटेक्ट करके उनसे चैनल मैनेज का काम मांगकर पैसे कमा सकते हो।

Private Telegram Channel बनाए

अगर आपके पास कोई वैल्युबल चीज या नॉलेज है जिसके लिए लोग आपको पैसा देने के लिए तैयार हो तो आप आसानी से प्राइवेट चैनल बनाकर लोगो से चैनल में जुड़ने के लिए पैसा ले सकते हो। इस तरह से आपकी एक कम्युनिटी बिल्ड होगी और हर महीने आप सब्सक्रिप्शन के तौर पर लोगो से अच्छा पैसा ले पाओगे। यह Telegram से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीको में से एक हैं।

निष्कर्ष!

जैसा की हम सभी भली भांति जानते हैं की Telegram वर्तमान समय में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले एप्प्स की लिस्ट में आता है जिसमे करोड़ो लोग जुड़े हुए है। इससे आज के समय में काफी सारे लोग एक अच्छा अमाउंट कमा रहे है लेकिन कई लोग यह नहीं जानते की टेलीग्राम से पैसा कैसे कमाते हैं। यही कारण हैं की हमने यह लेख लिखा है जिसमे ‘टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके‘ (Telegram Se Paise Kaise Kamaye) बताए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *