LIC IPO Date, LIC IPO Share Price (March 2022)

LIC IPO

LIC देश की सबसे बड़ी जीवन बिमा कम्पनियो में से एक हैं जो ना केवल जीवन बिना के क्षेत्र में काम करती हैं बल्कि विभिन्न प्रकार के बीमा और अन्य कई वित्तीय सुरक्षाए नागरिको को प्रदान करती हैं। एलआईसी देश की सबसे पुरानी कम्पनियो में से एक हैं जिसकी वजह से आज इसके पास सबसे अधिक ग्राहकों का विश्वास भी हैं। जल्द ही एलआईसी का आईपीओ आने वाला हैं तो ऐसे मेंनिवेशक एलआईसी का शेयरहोल्डर बनने के लिए बेकरार हैं।

अगर आप भी एलआईसी के आईपीओ में रूचि रखते हो तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको ‘LIC IPO Date’ ‘LIC IPO Share Price’ आदि विषयो को कवर करते हुए ‘एलआईसी आईपीओ की पूरी जानकारी’ आसान भाषा में देंगे।

LIC IPO Date & LIC IPO Share Price (पूरी जानकारी)

LIC IPO date, share price

पिछले कुछ सालों में भारत में लोगों की शेयर मार्केट में दिलचस्पी काफी बढ़ चुकी है जिसका कारण शेयर मार्केट में आई तेज ग्रोथ हैं। इसके अलावा क्योंकि लोग इंटरनेट से जुड़ चुके हैं तो ऐसे में उन्हें पता चलने लगा है कि लोग किस तरह शेयर मार्केट में पैसा लगाकर काफी शानदार रिटर्न प्राप्त करते हैं जिसकी वजह से वह ग्रोथ भी कर रहे हैं। ऐसे में लोग ना केवल बाजार में लिस्टेड कंपनियों में पैसा निवेश कर रहे हैं बल्कि IPO की तरफ भी ध्यान दे रहे हैं।

किसी भी कंपनी के IPO अर्थात Initial Public Offering में निवेश करने से पहले जरूरी है कि उस कंपनी के बारे में और उसके बिजनेस मॉडल के बारे में पूरी जानकारी ले ली जाए जिससे की बाद में किसी तरह की कोई समस्या ना आये। अब क्युकी इस लेख में बात चल रही हैं LIC के IPO की तो इसमें निवेश करने से पहले आपको LIC की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

अब अगर बात की जाये LIC की तो इसका पूरा नाम Life Insurance Corporate of India हैं जिसे हिंदी में ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ भी कहा जाता है। यह सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाली एक बीमा प्रदान करने वाली कंपनी है जो वर्तमान में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में शामिल है। 64.1% प्रीमियम और 66.2% के नहीं बिजनेस प्रीमियम के मार्केट शेयर के साथ यह देश की सबसे बड़ी बीमा कम्पनी हैं।

एलआईसी की वैल्यू का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसका एयूएम 39,558,929.24 मिलियन रूपये हैं। बनी के भारत में 8 जोनल ऑफिस तो है ही सही और साथ में 2048 ब्रांच, 113 डिविजनल ऑफिस और 1554 सेटेलाइट ऑफिस भी हैं।

भारत के अलावा कंपनी फिजी, मॉरीशस, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, यूएई, क़तर, कुवैत, यूनाइटेड किंगडम जैसे कई देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाली कंपनी है और वर्तमान में एलआईसी के पूरे शहर सरकार के पास ही है। अगर बात की जाए एलआईसी आईपीओ के प्रमोटर की तो वह देश के राष्ट्रपति है जो भारतीय सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाली मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के द्वारा एलआईसी के आईपीओ को प्रमोट कर रहे हैं। वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ की साइज 65400 करोड़ तक हो सकती हैं।

LIC IPO Schedule – LIC IPO Date क्या हैं

अगर आप एलआईसी के आईपीओ में रुचि रखते हैं तो आपको LIC IPO Date अर्थात LIC Travel IPO Schedule के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे की आप सही समय पर IPO में शामिल होकर कम्पनी के शेयर को अपना बना सके। अगर बात की जाये LIC IPO Schedule की तो वह कुछ इस प्रकार हैं:

LIC IPO Date जो की अनुमानित March 2022 में आ जायेगा। LIC IPO Share Price Rs 1,693-2,962 रह सकता है।

• Launch Date : March 2022 (Expected)
• Issue Period : अभी ज्ञात नहीं
• Close Date : अभी ज्ञात नहीं
• Allotment Finalization : अभी ज्ञात नहीं
• Refund Initiation : अभी ज्ञात नहीं
• Share Credit : अभी ज्ञात नहीं
• Listing Date : अभी ज्ञात नहीं

जैसे ही LIC IPO का official date आ जायेगा हम इस पोस्ट में अपडेट कर देंगे। इसलिए आप इस पेज को bookmark करके रख सकते है डेली इसे चेक क्र सकते हैं।

LIC IPO Price Band – LIC IPO Price क्या होगी?

एलआईसी एक विश्वसनीय और बड़ी कंपनी है तो ऐसे में इसका आईपीओ को लेकर लोग काफी ज्यादा उत्साहित भी है। अगर आप भी एलआईसी के आईपीओ में बिड करने जा रहे हैं तो आपको उससे पहले एलआईसी आईपीओ के प्राइस बैंड के बारे में पता कर देना चाहिए। एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड कुछ इस प्रकार है:

• न्यूनतम लॉट साइज : अभी ज्ञात नहीं
• न्यूनतम अमाउंट : अभी ज्ञात नहीं
• अधिकतम लॉट साइज : अभी ज्ञात नहीं
• अधिकतम अमाउंट : अभी ज्ञात नहीं

LIC IPO Financials – LIC IPO की वित्तीय जानकारी

किसी भी कंपनी के इनिशियल पब्लिक आफरिंग में पैसा लगाने से पहले उसके फाइनेंशियल्स के बारे में पूरी जानकारी लेना आवश्यक होता है अन्यथा बाद में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप एलआईसी आईपीओ में बिड करने जा रहे हैं तो आपको इससे संबंधित फाइनेंशियल्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जो कुछ इस प्रकार है:

टोटल एसेट्स

31 मार्च 2019 के अनुसार: 33,663,346.17 मिलियन रूपये
31 मार्च 2020 के अनुसार: 34,141,745.74 मिलियन रूपये
31 मार्च 2021 के अनुसार: 37,464,044.68 मिलियन रूपये
30 मार्च 2021 के अनुसार: 40,434,596.70 मिलियन रूपये

टोटल रेवेन्यू

31 मार्च 2019 के अनुसार: 26,449.96 मिलियन रूपये
31 मार्च 2020 के अनुसार: 27,309.56 मिलियन रूपये
31 मार्च 2021 के अनुसार: 29,855.71 मिलियन रूपये
30 मार्च 2021 के अनुसार: 15,197.24 मिलियन रूपये

प्रॉफिट आफ्टर टैक्स

31 मार्च 2019 के अनुसार: 26,273.78 मिलियन रूपये
31 मार्च 2020 के अनुसार: 27,104.78 मिलियन रूपये
31 मार्च 2021 के अनुसार: 29,741.39 मिलियन रूपये
30 मार्च 2021 के अनुसार: 15,040.13 मिलियन रूपये

ये भी पढ़ें,
LIC IPO में निवेश करने के लिए आपको demat account ओपन करना होगा जिसे आप निचे दिए लिंक से जानकारी लेकर अपना account online ही खुलवा सकते हैं घर बैठे ही।

Share Market मात्र 100 रु से शुरू करने और Demat खाता खोलने की जानकारी

Share Market Me Invest Kaise Kare ; पूरी जानकारी हिंदी में

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ; Share Market Se Paise Kaise Kamaye

शेयर मार्केट से जुड़ी 10 बेहतरीन टिप्स  Top 10 Share Market Tips in Hindi

LIC IPO GMP – LIC IPO Gray Market Price क्या हैं?

वर्तमान समय में किसी भी IPO के आने के बाद उसकी परफॉर्मेंस का अंदाजा काफी सारे एक्सपर्ट्स उसकी ग्रे मार्केट प्राइस अर्थात जीएमपी के द्वारा लगाते हैं तो ऐसे में अगर आप भी एलआईसी की ग्रे मार्केट प्राइस के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दे कि वह कुछ इस प्रकार है:

LIC IPO Grey Market Price : अभी ज्ञात नहीं

LIC IPO Expert Reviews – LIC IPO पर एक्सपर्ट्स की राय क्या हैं?

एलआईसी एक बड़ी कंपनी है जो सरकार के अंतर्गत कार्य करती है तो ऐसे में सामान्य से बात है कि इसके आईपीओ के लिए लोगों में काफी ज्यादा उच्चारण भी देखा जा रहा है। अगर बात की जाए एलआईसी आईपीओ पर एक्सपर्ट्स की राय की तो विभिन्न एक्सपर्ट्स के द्वारा हाईवे पर विभिन्न तरह की राय दी जा रही है। अधिकतर का मानना है कि आईपीओ में निवेश करना एक बेहतरीन विकल्प है तो वहीं कुछ की राय विपरीत भी हैं।

लेकिन अगर सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाली कुछ पिछले कंपनियां जो बाजार में लिस्ट की गई थी उनकी परफॉर्मेंस को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि अधिक डिमांड की वजह से निवेशकों को एलआईसी आईपीओ में निवेश करने पर बाद में अच्छा रिटर्न मिल सकता है जो कुछ प्रतिशत से लेकर कई गुना तक हो सकता है। ऐसे में अपनी सोच से निवेशक एलआईसी आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

निष्कर्ष!

 

वर्तमान समय में पैसा कमाना जितना जरूरी हैं उतना ही जरुरी उन पैसो को सटीक रूप से निवेश करना भी जरूरी हैं जिससे की समय के साथ आपका पैसा भी आपको कमाकर दे सके। यही कारण हैं की लोग शेयर बाजार में IPO में निवेश करते हैं। LIC का IPO जल्द ही आना वाला हैं तो ऐसे में लोग इस IPO को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित भी हैं। हर कोई LIC IPO Date, Price, GMP Details आदि अर्थात एलआईसी आईपीओ की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहता हैं और यही कारण हैं की हमने यह लेख तैयार किया हैं जिसमे हमने LIC IPO की पूरी जानकारी आसान भाषा में देने की कोशिश की हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *