आज के समय में हर व्यक्ति तेजी से अमीर बनना चाहता हैं। अमीर बनना कोई आसान बात नही है। इसके लिए मेहनत में दिन रात एक करनी पड़ती हैं। नौकरी करके व्यक्ति अपने हालातो को बेहतर तो बना सकता है लेकिन अमीर नही बन सकता हैं। अमीर बनने के लिए उसे बिजनेस करना पड़ता हैं। Business में सफल होने के लियर न केवल Hard Work बल्कि Smart Work भी चाहिए होता हैं। अभी एक समय में मार्केट में काफी सारे बिजनेस प्लान है और उन्ही में से एक वेस्टीज बिजनेस प्लान (Vestige Business Plan in Hindi) भी हैं।
बिजनेस में सफल होने के लिए आपको हमेशा एक सही बिजनेस प्लान चुनना होता है जो Trusted और Profitable हो। इस समय पर Google पर सर्च करने पर आपको काफी सारे बिजनेस प्लान मिल जाएंगे। लेकिन इनमे से 90 प्रतिशत तक Fake रहते है जो केवल लोगो को लूटने का काम करते हैं। लेकिन कुछ Plans ऐसे भी होते है जिसमे कम्पनी एक स्ट्रेटेजी के साथ काम करती हैं। इस तरह के Plan में कम्पनी को भी Profit मिलता है और आपको भी Profit मिलता हैं। पिछले कुछ समय से Vestige Business Plan भी काफी लोकप्रिय हो रहा हैं।
हमसे कई लोगो ने Vestige Business Plan से जुड़े हुए कई सवाल जवाब किये है। इस लेख में हम इस Plan से जुड़ी सारी जानकारी आपको देंगे। इसके अलावा यह भी की Vestige Business Plan क्या है – Fake या Real’? तो चलिए शुरू करते हैं।
What is Vestige Business Plan in Hindi
वेस्टीज का बिजनेस प्लान Network Marketing पर आधारित हैं। अगर आपको वेस्टीज को समझना हैं तो सबसे पहले आपको Network मार्केटिंग को समझना होगा। Network Marketing में हम किसी एक कम्पनी के साथ मिलकर काम करते हैं। लेकिन वो कम्पनी हमारी Boss नही होती और ना ही उस कम्पनी का हमारे ऊपर कोई दबाव नही होता हैं। Network Marketing में हम जब कम्पनी को अन्य लोगो को Join कराते है तो उसका कमीशन मिलता हैं।
जब कम्पनी को हमारे कराए हुए लोगो से Profit मिलता है तो उसमे से वह कुछ भाग हमे भी देती है क्योंकि उन लोगो को हमने ही कम्पनी में Join कराया था। Network Marketing में हमे न केवल हमारे द्वारा Join कराए लोगो के लिए बल्कि उन लोगो के द्वारा जो लोग Join करवा रहे है उनका भी कमीशन मिलता हैं। इस तरह से हमे एक Level तक Profit मिलता है। कुछ कमोनी 15 Level तक भी होती है तो कुछ कम्पनी 3 Level तक।
यानी की आप जिन लोगो को कम्पनी शामिल करते हो तो उससे भी आपको Profit होता है और वह लोग जिन लोगो को Join करवाते है उससे भी आपको Profit होता हैं। आपके द्वारा Join कराए गए लोगो के द्वय Join कराए गयर लोग Level 2 पर हैं। Level 2 जिन लोगो को Join करवाता है उससे भी आपको पैसे मिलते हैं। वह लोग Level 3 में शामिल होते है। इसके बाद Level 3 जिन लोगो को Join करवाता है वो Level 4 में होते है और इससे भी आपको पैसे मिलते हैं। हर कम्पनी में इस तरह से कई Level हो सकते है।
यानी की यह एक बेहद ही Profitable Business बन चुका हैं। अगर आप शुरुआत के कुछ महीने मेहनत करके कुछ Active लोगो को भी Join करवा देते हो तो उससे भी आपको काफी तगड़ी Income मिलती हैं। इसके अलावा खास बात यह है की Network Marketing में जब एक बार आपकी एक अच्छी Team तैयार कर लेते हो तो आपको Lifetime अच्छी कमाई होती है। अभी के समय में ऐसी कई कम्पनिया है जो अपनी Profit स्ट्रेटेजी के साथ Network Marketing में भी हैं। इससे ने केवल उन कम्पनियो को Profit होता है बल्कि कम्पनी से जुड़े हुए Marketers को भी Profit होता हैं।
Vestige अभी के समय में भारत की सबसे बड़ी Network Marketing कम्पनियो में से एक हैं। Vestige का मुख्य प्लान ग्राहकों को Daily Use के Products बेचना हैं। Vestige का कहना हैं की वो ग्राहकों के कम कीमत पर Daily Use के Products उपलब्ध करवाती हैं। यानी की जो Products बाजार में जाकर खरीदते है उन्ही Products को अगर Vestige से खरे तो Profit मिलता हैं। Vestige किसी 100 रुपये के चीज को ग्राहकों को 80 रुपये में देती हैं।
Vestige एक Indian कम्पनी हैं जो विदेशी Brands को Promote नही करती। Vestige ग्राहकों को Direct Factory से Products पहुचाती हैं। इस तरह से बीच में आने वाले न जाने कितने विभिन्न स्तर के होलसेलर और रिटेलर्स के पैसे बचते हैं। इससे Vestige को काफी प्रॉफिट होता हैं। इसी Profit में से अपना भाग निकालकर Vestige को बाकी का पैसा ग्राहकों को Discount और Network Marketing के रूप में देता हैं। यही वेस्टीज का बिजनेस Plan हैं।
वेस्टीज का कहना हैं की यदि कोई कम्पनी किसी Product को बनाने में 40 रुपये की लागत लगती है तो वह Product ग्राहकों को करीब 100 रुपये में मिलता हैं। क्योंकि इस बीच वह प्रोडक्ट्स कई लोगो तक होकर गुजरता है और इन सभी का उस प्रोडक्ट में कुछ न कुछ कमीशन होता है। इस तरह से Product ग्राहकों को लागत के मुकाबले काफी अधिक लागत में मिलता हैं। लेकिन वेस्टीज ग्राहकों को Products सीधा कम्पनी से पहुचाता है जिस वजह से वेस्टीज को काफी प्रॉफिट होता है। इस तरह से वेस्टीज ग्राहकों को Discount और Network Marketing में पैसे दे पाता हैं।
Vestige से पैसे कैसे कमाते हैं?
वेस्टीज का बिजनेस प्लान (Vestige Business Plan in Hindi) तो हमने आपको बता दिया। लेकिन यह जानना भी जरुए हैं की वेस्टीज की मदद से कमाई कैसे करते हैं। वेस्टीज मुख्य रूप से एक रिटेलर कम्पनी हैं। हम वेस्टीज को Join करके जब उससे Product खरीदते है तो वेस्टीज को Profit होता हैं। इसमें किसी तरह की कोई इन्वेस्टमेंट नही है क्योंकि हम केवल वही प्रोडक्ट्स खरीदते है जो हमारे काम के हैं।
लेकिन अगर हम अन्य लोगो को यानी की हमारे मित्रो और रिस्तेदारो को Vestige Join करवाते है और जब वो Products खरीदते है तो उससे भी हमे Profit होता हैं। इसके बाद जब हमारे द्वारा Join करवाये गए लोग किसी अन्य को Join करवाते है तो उससे भी हमे Profit होता हैं। यह Network Marketing हैं जिसके बारे में मैं आपको पहले ही बता चुका हु। यानी की वेस्टीज से पैसे कमाने के लिए आपको लोगो को वेस्टीज के बारे में सब कुछ ध्यान से समझाकर उन्हें Join करवाना होगा।
इसके बाद में वह लोग अन्य को Join कराएंगे और नए Join हुए लोग अन्य को। इस तरह से आपकी Team लगातार बढ़ती रहेगी और आपकी कमाई भी बढ़ती रहेगी। लेकिन आपको कमाई तभी होती है जब आपकी Team के मेम्बर्स Vestige से Products खरीदते रहते हैं। वेस्टीज से महीने में केवल 3 हजार तक का प्रोडक्ट खरीदना ही काफी रहता हैं। यानी की अगर आप में लोगो को Join कराने की कबिलियत है तो आप आसानी से घर बैठे हजारो ही नही बल्कि लाखो रूपये भी कमा सकते हो।
यह भी पढ़े :
Digital Marketing in Hindi : डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं? पूरी जानकारी
Vestige Business Plan – Scam or Real?
Vestige के बारे में अगर आप Internet पर चेक करोगे तो आपको Mixed Reviews मिलेंगे। Vestige के बारे में लोग काफी कुछ कह रहे हैं। कुछ लोग इसे सबसे बेहतरीन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे फर्जी बता रहे हैं। लेकिन अब हम आपको Vestige के बारे में कुछ बाते बताने जा रहे हैं।
Vestige ने आधिकारिक तौर पर दावा किया हैं की कम्पनी ISO और IDSA जैसी संस्थाओं से मान्यता प्राप्त हैं। अगर इस कमोनी के बारे में मिलने वाले Negetive Reviews की बात की जाए तो अधिकतर Reviews में यह ही कहा गया हैं की कम्पनी के अधिकतर प्रोडक्ट जरूरत से ज्यादा ही महंगे हैं। इस बात से हम भी पूरी तरह से Agree करते हैं लेकिन कंपनी में कई ऐसे प्रोडक्ट भी मौजूद है जो Value for Money हैं।
कंपनी आपको इस बात के लिए फोर्स नहीं कर रही थी आप कंपनी के Overpriced Products ही खरीदो। कंपनी को पैसे कमाने हैं इसलिए कंपनी कई तरह की स्ट्रैटेजी अपना आती है और Overprised Products भी इसमें से एक है। लेकिन अगर आप कम्पनी के Overprised Products को नही ख़रीदना चाहते तो कम्पनी में काफी सारे Value for Money Products भी हैं। आप इन Products को खरीद सकते हैं।
इसके अलावा जो दुसरी बात हैं वह Payments की हैं। काफी सारे लोग कम्पनी से लाखो का Payouts ले रहे हैं। लेकिन कुछ लोग कम्पनी से खास नही कमा पा रहे हैं। इसका सीधा से Formula है अगर आप कम्पनी को Profit देते हो तो कम्पनी आपको Profit देगी। यानी की आपको कम्पनी से पैसे लेने के लिए अधिक से अधिक लोग कम्पनी में Join करवाने होंगे। आपके द्वारा Join करवाये गए लोग जब कम्पनी से Product खरीदेंगे तब ही कंपनी को प्रॉफिट होगा और कंपनी आपको आपका कमीशन देगी।
यानी की Vestige से पैसे कमाने के लिए आपको Hard Work तो जमकर करना पड़ेगा। आपको कम्पनी से पैसे तभी मिलेंगे जब कम्पनी को आपसे Profit होगा। यानी की आपको अधिक से अधिक लोगो को Join करवाना होगा और उन सभी को कम्पनी से Products खरीदने होंगे। आप जिन लोगो को कम्पनी में Join करवा रहे हैं जो उन लोगो को कम्पनी के बारे में ठीक से समझाए। यानी की अगर आपको पैसा कमाना हैं तो आपकी आपको Team को सम्भालना भी आना चाहिए। खैर, अभी तक इस कम्पनी ने जो Performance दी है उसके हिसाब से कम्पनी को Scam नही कहा जा सकता।
लेकिन किसी भी कम्पनी को Join करने से पहले आप उस कम्पनी के बारे में अच्छे से Research कर ले और तभी उस कम्पनी में मेहनत करे। क्योंकि Network Marketing का क्षेत्र Fraud कम्पनियो से भरा पड़ा हैं।
यह भी पढ़े:
Mall91 क्या हैं? Mall91 App से पैसे कैसे कमाये?
Facebook से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी हिंदी में
आज के इस लेख में हमने नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी वेस्टीज के बिजनेस प्लान के बारे में जाना। अगर आपको वेस्टीज के बिजनेस प्लान (Vestige Business Plan in Hindi) से जुड़ा हुआ कोई सवाल हैं तो आप हमसे Comments में पूछ सकते हो। अगर आपको यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे Social Media पर शेयर करे और ऐसे अन्य Articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।