अगर आप Blogging से पैसे कमाना चाहते हो या फिर अपनी Website पर अपने Products की Selling के लिए अधिक से अधिक ग्राहक प्राप्त करना चाहते हो तो Organic Traffic जरूरी हैं। काफी सारे लोग Social Media से अच्छा Traffic प्राप्त कर लेते हैं लेकिन Social Media से प्राप्त Traffic उतना फायदेमन्द नही होता जितना की Google से प्राप्त होता है। Google या किसी भी Search Engine में Website रैंक कराने के लिए आपको Off Page SEO के बारे में जानना जरूरी हैं। आपको यह पता होना चाहिए की ‘Off Page SEO क्या हैं और Off Page SEO कैसे करे‘!
अगर आप Organic Traffic का मतलब नही जनते तो बता दे की Organic Traffic का तात्पर्य Natural Traffic से हैं। Organic Traffic में आपकी Website पर उसकी Category के Readers आते हैं जिस Category की आपकी Website हैं। इससे आपको आपके Ads पर अधिक Clicks मिलते है और साथ में अगर आप Product Sell करते हो तो आपके Products में लोगो की रुचि भो होती है। क्योंकि अगर आपकी Website Technology पर है तो कोई व्यक्ति Google पर Technology के बारे में Search करेगा तभी आपकी Website पर आएगा।
काफी सारे लोगो का यह मानना हैं की Search Engines से उतना Traffic प्राप्त नही होता जितना की Social Media से होता है। यह बात एक तरहः से सही भी है और एक तरह से गलत भी हैं। क्योंकि जो News Site होती है या फिर Viral Articles वाली Site होती हाई उन्हें Social Media से अधिक Traffic प्राप्त होती हैं जैसे की Amarujala औए Aajtak आदि। लेकिन वही दूसरी तरफ जो Professional Website होती हैं जिन पर किसी विषय पर आधारित जानकरिया दी जाती है उन्हें Search Engines से ही अधिक Traffic प्राप्त होता हैं जैसे की Wikipedia!
Search Engines से Traffic कैसे प्राप्त करे?
Search Engines से Organic Traffic प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होती हैं। सभी Search Engines जैसे की Google, Yahoo, Bing आदि का उद्देश्य अपने Users की Queries का सबसे बेहतरीन जवाब देना होता हैं। इसलिए हमेशा ऐसे Content लिखे जो आपके Readers पसन्द आये। अपने लिखे हुए Article में सही तरीके से सम्पूर्ण जानकरी देने की कोशिश करे। यानी की अपने Article की Quality का ध्यान रखे।
अगर आपके Content Quality अच्छी हैं तो आपके Articles की Rank होने में अधिक समय नही लगेगा। लेकिन Search Engine में अच्छी Ranking के लिए आपको SEO (Search Engine Optimization) का ध्यान भी रखना होता हैं। Search Engine Optimization में आपको अपनी Website को कुछ इस तरह ढालना होता हैं की Search Engines आपकी Website पर मौजूद Content को समझ पाए।
Search Engine Optimization 2 तरह का होता है। इनमे से पहला होता हैं On Page SEO जिसमे हमे सारा काम हमारी Website पर से ही करना होता हैं। On Page SEO में Keywords को Set करना, URLs को Optimize करना, Site Speed को कम करना, Headings का Use करना, Meta Description और Meta Titles आदि आते हैं। लेकिन Off Page SEO में सारा काम Website के बाहर का होता हैं। अगर आप किसी भी एक तरह के SEO पर ही ध्यान देंगे तो काम नही बन पायेगा क्योंकि यह दोनों ही एक दूसरे पर निर्भर हैं। अतः दोनों ओर ध्यान देना जरूरी हैं।
इस लेख में हम Off Page SEO के बारे में बात करेंगे। इस लेख में हम जानेंगे की Off Page SEO क्या हैं और Off Page SEO कैसे करे?
Off Page SEO क्या हैं?
Off Page SEO में वह Factores आते है जो आपकी Websites को Search Engines में रैंक कराने के लिए Direct नही किये जाते। On Page SEO में हम सारा काम Website के अंदर से करते हैं जबकि Off Page SEO में हम सारा काम Website के बाहर से करते हैं। जहा एक तरफ On Page SEO में हम Website परमौजूद Content को Optmize करते है वही दूसरी तरफ Off Page SEO में हम अपनी Website की Power और Authority को बढ़ाते है ताकि Search Engines को आपके बारे में पता चले।
वैसे तो Search Engines आज के समय में Content Quality को अधिक महत्व देते हैं लेकिन कई बार ऐसे Case भी देखे जाते हैं जब हमारा Article ज्यादा Deeper, Fresh और Informative होता है लेकिन फिर भी वह Rank नही हो पाता। क्योंकि हमारी Website की उतनी Authority नही हैं। अगर Wikipedia पर कम जानकारी के साथ कोई छोटा Article भी होगा तब भी वह 1st Page पर रैंक होगा क्योंकि Wikipedia अब एक Brand बन चुका है और उसकी Authority काफी ज्यादा हैं। सरल भाषा में वह Search Engines के नज़रो में Reputed Website हैं।
Off Page SEO में हम Link Building या Brand Mention जैसे तरीको से Search Engines के सामने अपनी Website की Reputation Create करते है। एक बार जब Searcg Engines आपकी Website को Quality Full Content Provided मान लेते है तो फिर आपके सभी Article टॉप पर रैंक होना Start हो जाते हैं। जैसा की अभी Wikipedia के साथ होता हैं। तो अब आप समझ ही गए होंगे की Off Page SEO क्या हैं लेकिन यह जानना भी जरूरी हैं की Off Page SEO कैसे करे? तो चलिए जानते हैं।
Off Page SEO कैसे करे?
Off Page SEO भी Website की अच्छी Ranking के लिए उतना ही Matter करता हैं जितना की On Page SEO करता हैं। Off Page SEO में On Page SEO जितने Factors तो नही हैं लेकिन जो भी हैं, वह सभी महत्वपूर्ण हैं।
Link Building : लिंक बिल्डिंग का मतलब Backlinks बनाते हैं। अगर आप Backlinks के बारे में नही जानते तो बता दु की जब किसी अन्य Website पर हमारी Website का Link होता है तो उसे Backlinks होते हैं। Backlinks दो तरह की होती हैं :
• Dofollow Backlinks
• Nofollow Backlinks
Search Engine Ranking के लिए Dofollow Backlinks को बढ़िया माना जाता हैं। लेकिम बेवजह काफी सारी Backlinks बनाना भी आपकी Site की वैल्यू को बिगाड़ सकता हैं। केवल उन्ही Websites से Backlinks बनाये जो आपकी Website की Category की हैं। इसके अलावा आपको उन Website की Authority का ध्यान भी रखना होगा। हमेशा High Authority वाली Websites से ही Backlinks बनाये। Backlinks बनाने के लिए आप Gaust Posts, Paid Posts, Comments आदि का सहारा ले सकते हो।
Domain Authority : Domain Authority के बारे में काफी सारे नए Blogger नही जानते हैं। यह 1 – 100 तक का एक Scale होता हैं जो यह बताता हैं की आपकी साइट कितनी विश्वसनीय हैं। Domain Authority को बढ़ाने के लिए आपको High Quality लिंक्स बनानी होती हैं। इसके अलावा आपकी Website को Users जितना अधिक पसन्द करेंगे उससे भी Domain Authority बढ़ती है।
3. Social Media Promotion : जब हम कोई नई Websitse बनाते है तो उसे Social Media पर Promote करते हैं। Off Page SEO के अनुसार भी यह काम सही हैं। Social Media पर Websites की Link Share करने से उतना फायदा नही होता जितना की Backlinks बनाने से होता हैं। लेकिन यह थोड़ा Profitable तो जरूर हैं। लेकिन आपको Social Media Promotion भी एक अलग Stratagy के साथ करना होता हैं।
4. Search Engine Submission : जब आप कोई नई Website बनाते हो तो Search Engines को शुरुआत में आपकी Website ढूंढने में दिक्कत अति हैं। तो क्यों न आप ही उन्हें बता दो की अब Market में आप भी आ चुके हो। इसके लिए आप Search Engine Submission कर सकते हो। आप Google और Yahoo के Webmaster पर अपनी Website Verify करके अपना Sitemap Submit कर सकते हो।
5. Online QnA Forums : अभी के समय में Yahoo Answers और Quora जैसे के Online QnA Forums है जिनकी मदद से आप अच्छा Traffic भी प्राप्त कर सकते हो और Backlinks भी बना सकते हो। इसके लिए आपको आपके Article के विषय से जुड़े हुए प्रश्न ढूंढने है और एक Satisfaction देने वाले Answer के साथ अपनी Website या Article का Link देना हैं।
इन सभी तरीको के अलावा आप Directory Submission, Social Bookmarking, Photo Sharing, Article Submissions, Brand Mention on High Authority Websites का सहारा ले सकते हो। लेकिन सारा खेल तो Links बनाने का ही हैं।
यह भी पढ़े :
आज के इस लेख में हमने Off Page SEO के बारे में बात की। आज हमने जाना की ‘Off Page SEO क्या है और Off Page SEO कैसे करे‘? अगर आपको अब भी Off Page SEO से जुड़ा हुआ कोई सवाल हैं तो Comment के माध्यम से आप हमसे पूछ सकते हैं। ऐसी अन्य रोचक जानकारियों के लिए हमारे Free Newsletter को Subscribe करना भी ना भूले।